URISE Portal Online Registration 2022-23 [urise.up.gov.in]

“URISE Portal Online Registration” At urise.up.gov.in Portal, यूपी यू राइज पोर्टल लॉग इन किस प्रकार करें और यू राइज पोर्टल एप्लीकेशन फॉर्म व योग्यता और फायदा

जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी वक्त-वक्त पर शिक्षा का प्रसार देने के लिए प्रकार-प्रकार की योजनाएं शुरू करते रहते हैं । इस बार यूपी गवर्नमेंट ने यू राइस पोर्टल लॉन्च कर दिया है । अब हम आपको इस आर्टिकल द्वारा  यू राइज पोर्टल से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है । जैसे कि URISE Portal क्या है?, जिसके फायदा, मकसद, निवेदन प्रोसेस, खूबियाँ, हेल्पलाइन नंबर इत्यादि । तो दोस्तो अगर आप यूपी URISE Portal से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना हासिल करना चाहते हैं तो आप से आवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ।

UP URISE Portal

यू राइज पोर्टल यूपी के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन देने के लिए शुरू कर दिया गया है । इस पोर्टल द्वारा  प्रदेश में व्यवसायिक, तकनीकी शिक्षा और कौशल प्रसार से जुड़े विद्यार्थी-छात्राओं को शिक्षा, करियर काउंसलिंग और रोजगार हासिल करने में सहायता कर दी जाएगी  । यह सहायता यू राइज पोर्टल द्वारा  कर दी जाएगी  । वह समस्त विद्यार्थी जो व्यवसायिक और तकनीकी शिक्षा हासिल कर रहे हैं उनको इस पोर्टल का फायदा मिल पाएगा । यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बोला कि इस पोर्टल से तक़रीबन 2 लाख छात्रों को फायदा पहुंचेगा । URISE Portal का पूर्ण नाम यूनिफाइड रिइमैजिनड इन्नोवेशन फॉर स्टूडेंट एंपावरमेंट टूल है । इस पोर्टल को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के माध्यम से  प्रस्तुत कर दिया गया है जो कि प्राविधिक और शिक्षा महकमा, श्रम और रोजगार महकमा, जाँच सेवायोजन और कौशल प्रसार मिशन से मिलकर बनाया गया है ।

यूराइज पोर्टल पर मुहैया सुविधाएं

  • Registration
  • Dashboard
  • eContent
  • attendance
  • Online Courses
  • Performance
  • Grievances
  • Fees
  • Digi Locker
  • Feedback

Key Highlights Of UP URISE Portal

लेख का नाम URISE Portal
किस ने लांच कर दिया यूपी गवर्नमेंट
लाभार्थी यूपी के विद्यार्थी
मकसद विद्यार्थी छात्राओं को अनेक सुविधाएं देना ।
ऑफिसियल वेबपेज़ urise.up.gov.in
वर्ष 2022

UP Rojgar Mela Registration

यू-राइज पोर्टल का मकसद

यूपी यू राइज पोर्टल का प्रमुख मकसद समस्त व्यवसायिक, तकनीकी और कौशल प्रसार की शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को शिक्षा और करियर काउंसलिंग द्वारा  मार्गदर्शन करना है । इस पोर्टल द्वारा  उसके पश्चात यूपी के विद्यार्थी ऑनलाइन कोर्सेज द्वारा  अपना कौशल प्रसार कर सकेंगे । इस पोर्टल पर इकॉन्टेंट की सहूलियत भी मुहैया है जिसमें विद्यार्थी जब चाहे तब इकॉन्टेंट सहूलियत का फायदा उठा पाएंगे । इस पोर्टल से विद्यार्थियों की शैक्षिक पात्रता भी बढ़ेगी और उन सभी के कौशल का भी प्रसार होगा ।

यू-राइज पोर्टल सेवाएं

रजिस्ट्रेशन

  • प्रदेश के वह समस्त विद्यार्थी जो कौशल, आईटीआई यह पॉलिटेक्निक में शिक्षा हासिल कर रहे हैं वह इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे । रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थी इस पोर्टल पर आजीवन सदस्य बना रह सकेगा । इस पोर्टल द्वारा  विद्यार्थी को नौकरी ट्रेनिंग के लिए कोर्स पूर्ण करने के बाद विद्यार्थी को नौकरी से सम्बंधित सूचना एवं सेवाएं प्रदान की जाती हैं ।

डैशबोर्ड

  • इस पोर्टल पर कोर्स, मूल्य,  ई उपकरण, डीजी लॉकर इत्यादि का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आश्रित अनुकूलित डैशबोर्ड मुहैया है ।

ई कॉन्टेंट

  • पोर्टल पर विशेषज्ञों के माध्यम से  सर्वश्रेष्ठ इन कक्षा व्याख्यान, ट्यूटोरियल, प्रश्न बैंक, ऑनलाइन प्रमाण कोर्स एवं विवेचन मुहैया है ।

अटेंडेंस

  • अध्यापकों के माध्यम से  विद्यार्थियों की कक्षा प्रैक्टिकल, प्रशिक्षण सेशन, वर्कशॉप, सेमिनार इत्यादि में उपहालात सबमिट देने के लिए अटेंडेंस की सहूलियत पोर्टल पर मुहैया है । विद्यार्थियों के माध्यम से  भी अपनी अटेंडेंस की सूचना पोर्टल पर देखी जा सकती है ।

ऑनलाइन कोर्सेज

  • कोविड-19 जैसी हालातयों में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो जिसके लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  पोर्टल पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम मुहैया कराया गया है । इस पाठ्यक्रम द्वारा  विद्यार्थी अपनी पढ़ाई स्कूल बंद होने की हालात में भी प्रचलित रख पाएंगे ।

परफॉर्मेंस

  • विद्यार्थी के माता-पिता के माध्यम से  जंगल व्यू द्वारा  एकेडमिक कैरियर के प्रदर्शन की निगरानी की जा सकती है । जिसके सिवाय नौकरी सत्यापन के मकसद से संगठन भी जंगल व्यू द्वारा  विद्यार्थियों से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे ।

ग्रीवेंस

  • विद्यार्थियों को प्रतिष्ठानों, अध्यापकों, एडमिनिस्ट्रेशन या फिर तत्पश्चात फीस, हॉस्टल इत्यादि से जुड़ी कोई भी तरह की कंप्लेंट सबमिट देने के लिए एक ग्रीवेंस रिड्रेसल मेकैनिज्म भी पोर्टल पर मुहैया कर दिया गया है । इस ग्रीवेंस रिड्रेसल मेकैनिज्म द्वारा  विद्यार्थी किसी भी समस्या आने पर इस बात की सूचना प्रशासन तक पहुंचा पाएंगे ।

ऑनलाइन फीस भुगतान

  • विद्यार्थी अपनी ट्यूशन, इम्तिहान, स्क्रूटिनी इत्यादि की फीस ऑनलाइन पोर्टल द्वारा  डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग चालान इत्यादि द्वारा  सबमिट कर पाएंगे ।

डिजिलॉकर

  • डिजी लॉकर द्वारा  विद्यार्थियों के अकादमिक रिकार्ड जैसे कि डिप्लोमा, प्रमाणपत्र, अंकतालिका इत्यादि संग्रह की जाती है । डीजी लॉकर में रखे गए दस्तावेजों को मूल कागज़ात के रूप में स्वीकार होता है । सत्यापन के लिए विद्यार्थियों को भौतिक रूप से अपने कागज़ात ले जाने की आवशयकता नहीं है । डिजी लॉकर पर मुहैया कागज़ात ही मूल कागज़ात के रूप में उपयोग किए जा पाएंगे ।

फीडबैक

  • विद्यार्थियों के माध्यम से  पोर्टल पर फीडबैक भी दिया जा सकेगा । जिसमें कि प्रशासन को अपनी सेवाओं को अच्छी बनाने में सहायता हासिल होगी ।

यू राइज पोर्टल के फायदा और खूबियाँ

  • इस पोर्टल यूपी के व्यवसायिक और तकनीकी शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों का करियर काउंसलिंग और शिक्षा द्वारा मार्गदर्शन देना है ।
  • इस पोर्टल द्वारा विद्यार्थियों का कौशल प्रसार होगा ।
  • यह पोर्टल यूपी के तक़रीबन 2 लाख विद्यार्थियों को लाभवंति करेगा ।
  • URISE का पूर्ण नाम यूनिफाइड रिइमैजिनड इनोवेशन फॉर स्टूडेंट एंपावरमेंट टूल है ।
  • उत्तर प्रदेश URISE Portalका परिचालन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी, प्राविधिक और शिक्षा महकमा, श्रम और रोजगार महकमा, जाँच सेवायोजन और कौशल प्रसार मिशन के माध्यम से  करा जा रहा है ।
  • इस पोर्टल पर इकॉन्टेंट, ईलाइब्रेरी, वेबीनार, डिजिटल मूल्यांकन, इंटर्नशिप, ऑनलाइन इम्तिहान, रोजगार जुड़ी वीडियो उपकरण और ऑनलाइन कोर्सेज की सहूलियत भी मुहैया है ।
  • इस पोर्टल द्वारा युवाओं का सशक्तिकरण होगा एवं उनका भविष्य अच्छी बनेगा ।

URISE Portal Online Registration करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को URISE Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ urise.up.gov.in पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • अगर आप स्टूडेंट है तो स्टूडेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा एवं अगर आप यूजर है तो यूजर के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • उसके पश्चात आप सबके सामने आपकी स्क्रीन सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा ।
  • आपके इस फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा ।
  • आप सभी को इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह तुम्हारी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सफलतापूर्वक हो जाएगी ।

लोगिन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात अगर आप स्टूडेंट है तो आप सभी को स्टूडेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा एवं अगर आप यूजर हैं तो आप सभी को यूजर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने लॉगइनफॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को इस लॉगइन फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना भरनी होगी ।
  • उसके बाद आप सबको को login के बटन को क्लिक करना पड़ेगा ।

ऑनलाइन फीस भुगतान करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यूं राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को फीस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आप सभी को If you’re already registered click hereके ब्लू लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • उसके बाद आप सबको को login के बटन को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपने भुगतान की कैटेगरी का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को समस्त डिटेल्स को भरना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को फीस की पेमेंट करना होगा ।

यू राइज पोर्टल एडमिन लॉगइन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूराइज की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को एडमिनिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को खाते टाइप का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को यूजरनेम और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • इस तरह आप एडमिन लॉगइन कर पाएंगे ।

रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यूराइज की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने नीचे लिखे विकल्प खुल कर आएंगे ।
    • Student
    • User
  • आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने पंजीकरण पेज खोलकर आएगा ।
  • आप सभी को इस पेज पर Organization, Enrollment Number, Roll Number, Date of Birth, Email ID, Mobile Number इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • उसके बाद आप सबको को रजिस्टर के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।

एंटी रैगिंग शिकायत फॉर्म भरने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूराइज की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को एंटी रैगिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को शिकायत फ़ाइल बाय, यूराइज आईडी, विक्टिम स्टूडेंट नेम, एड्रेस, ईयर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, रैगिंग डिटेल्स, डिस्क्रिप्शन इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को अटैचमेंट अपलोड करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को डिस्क्लेमर पर टिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सबको को दर्ज के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह आप एंटी रैगिंग शिकायत फॉर्म भर पाएंगे ।

हेल्प डेस्क से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यू राइस पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को हेल्प डेस्क के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद तुम्हारी डिस्प्ले पर एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा ।
  • इस डायलॉग बॉक्स में आप हेल्पडेस्क से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे ।

यू राइज पोर्टल इंस्टीट्यूट से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यू राइस पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को इंस्टिट्यूट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को ऑर्गेनाइजेशन डिस्ट्रिक्ट और इंस्टिट्यूट टाइप का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इंस्टीट्यूट से सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

यू राइज पोर्टल सर्विसेज से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यू राइस पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सर्विस से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे ।

Syllabus देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यू राइस पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को सिलेबस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को अपने सेक्टर का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को व्यू सिलेबस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • सिलेबस से सम्बंधित सूचना आपके कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

यू राइज पोर्टल ग्रीवांस सबमिट करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को URISE Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को एड के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा इसमें आप अपना ग्रेवंस कर पाएंगे ।

Online Courses देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को URISE Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को ऑनलाइन कोर्सेज के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • समस्त वीडियो लेक्चर आखिरी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होंगे ।
  • आप सर्च बॉक्स में वीडियो लेक्चर सर्च कर पाएंगे ।

यू राइज E-CONTENT देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को URISE Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को ई कंटेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • समस्त इकॉन्टेंट आप की कंप्यूटर डिस्प्ले पर होंगे ।
  • आप सर्च बॉक्स में इकॉन्टेंट का टाइटल डालकर सर्च कर पाएंगे ।

इंडस्ट्रियल प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट और इंडस्ट्रियल प्रशिक्षण सेंटर की सूची देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूं राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को इंस्टिट्यूट के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को इंडस्ट्रियल प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को सूची ऑफ आईटीआई पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसी आप इस लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने समस्त इंस्टिट्यूट की सूची खुल कर आ जाएगी ।
  • आप सर्च बॉक्स में कोई भी इंस्टिट्यूट का नाम डाल पाएंगे ।
  • उसके पश्चात आप व्यू डिटेल्स पर क्लिक करके जिस इंस्टिट्यूट से जुड़ी सूचना हासिल कर पाएंगे ।

डिजी लॉकर देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूं राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को डिजी लॉकर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आप सभी को If you’re already registered click here के ब्लू लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • उसके बाद आप सबको को login के बटन को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • डिजी लॉकर तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर खुलेगा ।
  • विद्यार्थी इसमें खुद से जुड़े समस्त कागज़ात जैसे की सर्टिफिकेट, डिग्री, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि देख सकेगा ।

परफॉर्मेंस से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूं राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को परफॉर्मेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद अब आप सभी को If you’re already registered click here के ब्लू लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • परफॉर्मेंस से सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

अटेंडेंस सबमिट करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूं राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को अटेंडेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात अब आप सभी को If you’re already registered click here के ब्लू लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा ।
  • आप सभी को इस पेज पर पूछी गई समस्त सूचना भरनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप अपनी अटेंडेंस सबमिट कर पाएंगे ।

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा सेक्टर की सूची देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूं राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को इंस्टीट्यूट के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को पॉलिटेक्निक डिप्लोमा सेंटर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिससे आप सभी को सूची ऑफ पॉलिटेक्निक्स के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने समस्त इंस्टीट्यूट की लिस्ट‌ खुलेगी ।
  • आप सर्च बॉक्स में कोई भी इंस्टिट्यूट का नाम डाल पाएंगे ।
  • उसके पश्चात आप व्यू डिटेल्स पर क्लिक करके जिस इंस्टिट्यूट से जुड़ी सूचना हासिल कर पाएंगे ।

स्किल प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट की लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूं राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को इंस्टीट्यूट के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को स्किल प्रशिक्षण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा ।
  • आप सभी को उसके पश्चात सूची ऑफ स्किल प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने समस्त इंस्टिट्यूट की लिस्ट‌ खुलेगी ।
  • आप सर्च बॉक्स में कोई भी इंस्टिट्यूट का नाम डाल पाएंगे ।
  • उसके पश्चात आप व्यू डिटेल्स पर क्लिक करके जिस इंस्टिट्यूट से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे ।

पॉलिटेक्निक री इवेल्यूशन/ स्क्रूटनी परिणाम देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यु राइज की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को पॉलिटेक्निक री इवोल्यूशन/स्क्रूटनी परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिससे आप सभी को परिणाम टाइप का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को इनरोलमेंट नंबर सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को शो परिणाम के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

सर्कुलर देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यु राइज की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को सर्कुलर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने सर्कुलर की लिस्ट‌ को लेकर आ जाएगी ।
  • आप अपनी जरुरत के हिसाब से लिंक पर क्लिक करके सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे ।

अपने कालेज  से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यु राइज की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को नो योर कालेज  के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिससे कालेज की लिस्ट‌ होगी ।
  • आप व्यू डीटेल्स पर क्लिक करके कालेज से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे ।

डैशबोर्ड देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यु राइज की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
  • इस पेज पर डैशबोर्ड से जुड़ी समस्त सूचना मुहैया होगी ।
  • आप सम्बंधित सूचना इस पेज द्वारा देख पाएंगे ।

फीडबैक देने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को URISE Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • उसके पश्चात आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना भरनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।

कांटेक्ट विवरण देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यू राइस पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को कॉन्टेक्ट अस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
  • इस पेज पर आप कांटेक्ट विवरण देख पाएंगे ।

Contact Information

हमने अपनी इस आर्टिकल द्वारा  आप सभी को यु राइज पोर्टल से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है । अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप ईमेल लिखकर या फिर तत्पश्चात हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट करके अपनी परेशानी का निवारण कर पाएंगे । ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर कुछ इस तरह है ।

  • Helpline Number- 8090491594, 8604356415, 0522-2336851
  • Email Id- uriseup2020@gmail.com

4 thoughts on “URISE Portal Online Registration 2022-23 [urise.up.gov.in]”

Leave a Comment