UP Rojgar Mela Registration 2022, download Application Form & User Manual | UP Rojgar Mela सेवायोजन रजिस्ट्रेशन, sewayojan.up.nic.in Online Registration.
UP Rojgar Mela Registration 2022
बेरोजगार नागरिकों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से निरंतर प्रयास होता है । जिसके लिए गवर्नमेंट अनेक तरह की योजनाओं का परिचालन करते हैं । अभी अभी यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से उत्तर प्रदेश रोजगार मेला योजना लांच कर दी गई है । UP Rojgar Mela Registration 2022 द्वारा employers और job seekers को एक मंच पर आह्वान कर दिया जायेगा । जिसमें कि employers कर्मचारियों की प्राप्ति कर सकें और स्टाफ रोजगार हासिल कर सकें । इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी को Uttar Pradesh रोजगार मेला से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना से अवगत करवा दिया जायेगा । जिसके सिवाय आप सभी को UP Rojgar Mela रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस भी बताई जाएगी । तो आइए जानते हैं किस प्रकार उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022 में भाग ले ।
यूपी रोजगार मेला 2022
इस योजना के तहत प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों के माध्यम से अनेक बहुराष्ट्रीय एवं प्राइवेट एरिया के भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया करने का प्रयास कर रहे है | यूपी रोजगार मेला 2022 के तहत लखनऊ ,अलीगढ़ ,इलाहपश्चात ,बिजनौर ,मिर्ज़ापुर ,झांसी इत्यादि अन्य जनपद की निजी कम्पनियाँ भाग ले रही है और यूपी के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए सेवायोजन कार्यालय अनेक जिलों के तकरीबन 70 ,000 से ज्यादा खली स्थानों की नियुक्ति के लिए रोजगार मेले का प्रबंध करा जा रहा है | प्रदेश के सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से बेरोज़गार अभ्यर्थियों और नियोजको को एक ही जगह पर आह्वान कर के UP Rojgar Mela Registration 2022 को आयोजित कर दिया गया है |
लखनऊ में आयोजित कर दिया जायेगा यूपी रोजगार मेला
27 जून 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, अलीगंज लखनऊ में मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का प्रबंध UP रोजगार मेला योजना के तहत कर दिया जायेगा । इस मेले में 51 company भाग लेंगी । वह अभ्यर्थी जो सिर्फ high school आसपास है वह भी इस रोजगार मेले द्वारा रोजगार की प्राप्ति कर पाएंगे । जिसके सिवाय ITI और Diploma आसपास अभ्यर्थियों को भी इस रोजगार मेले से रोजगार के प्रसंग प्रदान कर दिए जाएंगे ।
वह अभ्यार्थी जिन्होंने कौशल विकास प्रशिक्षण हासिल कर दिया है उन्हें भी रोजगार मेले द्वारा रोजगार प्रदान कर दिया जायेगा । भाग लेने वाली 51 company में वेतन ₹10000 से ₹ 25000 तक है । समस्त इच्छुक अभ्यार्थी 27 जून 2022 को सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेले में भाग ले पाएंगे । अभ्यर्थियों को अपने साथ-साथ दो bio data की प्रति और अकादमिक पात्रता/तकनीकी पात्रता की छाया प्रति और Aadhaar card की छाया प्रति संग्रह करके लानी होगी ।
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला संक्षिप्त टिप्पणी
परियोजना का नाम | यूपी रोजगार मेला |
महकमा | सेवायोजन महकमा यूपी |
निवेदन आरम्भ की तारीख | निवेदन आरभ्भ है |
लाभीर्थी | शिक्षित युवा बेरोजगार |
योजना का लक्ष्य | वित्तीय मदद एवं रोजगार के प्रसंग देना |
योजना का वर्ग | प्रदेश गवर्नमेंट की योजना |
अधिकृत वेबसाइड | http://sewayojan.up.nic.in |
NREGA UP Job Card List 2022-23
नोएडा में कर दिया जायेगा दो दिवसीय रोजगार मेले का प्रबंध
नोएडा के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए यूपी में स्थित नोएडा के सेक्टर 33 शिल्प हाट में 13 नवम्बर 2021 और 14 नवम्बर 2021 को रोजगार मेले का प्रबंध कर दिया जायेगा । यह रोजगार मेला नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के माध्यम से आयोजित कर दिया जायेगा । वे समस्त लोग जो इस रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं वह 13 और 14 नवम्बर 2021 को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक निवेदन कर पाएंगे । इस मेले में आने वाले समस्त नागरिकों को अपना बायोडाटा और अकादमिक पात्रता से जुड़ी कागज़ात भी लेकर आने होंगे ।
- समस्त रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को उनकी पात्रता के देखते हुए रोजगार मुहैया करवा दिया जायेगा । इस मेले द्वारा गवर्नमेंट सार्वजनिक और प्राइवेट एरिया में अनेक भर्तियां की जाएंगी । जिसके सिवाय कुछ महकमा और कंपनी ऑन द स्पॉट नौकरी भी देंगे ।
- इस मेले का प्रबंध उन सभी किसान भाइयों के विरोध को मध्य नजर रखते हुए कर दिया गया है जिनकी भूमि का अधिग्रहण कर दिया गया था । किसान भाइयों के माध्यम से यह कंप्लेंट की जा रही थी उनकी जमीनों पर बड़े-बड़े व्यवसाय लगाए गए हैं परन्तु वहां पर स्थित युवाओं को रोजगार नहीं हासिल हो रहे हैं । इस मेले का मकसद समस्त इच्छुक नागरिकों को नौकरी देना है ।
1278 स्थानों के लिए मांगे गए निवेदन
सेवायोजन पोर्टल द्वारा महात्मा गांधी NREGA योजना के तहत 1278 स्थानों पर नियुक्ति कर दी जाएगी । यह प्रोसेस 9 August 2021 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी । इस पोर्टल पर पहले आओ पहले पाओ के बेस पर नौकरी प्रदान कर दी जाएगी । प्रत्येक पद के सापेक्ष 3 अभ्यर्थियों का निवेदन इस योजना के तहत भेजा जाएगा । इसके लिए आयुक्त ग्रामीण विकास अवधेश कुमार तिवारी के माध्यम से निर्देशक जानकारी और जनसंपर्क महकमा को एक पत्र लिखा गया है ।
जितने निवेदक चाहे अपनी योग्यता के मुताबिक इस योजना के तहत निवेदन कर पाएंगे । प्रदेश गवर्नमेंट के नियमों के मुताबिक आवेदकों का चयन कर दिया जायेगा । इस योजना के तहत लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, देवीपाटन, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, मुरादापश्चात, सहारनपुर और मेरठ के 74 जिलों से निवेदन मांगे गए हैं ।
1278 स्थानों के लिए मांगे गए निवेदन के लिए वेतन और न्यूनतम शैक्षिक पात्रता
सेवायोजन पोर्टल द्वारा 4 स्थानों के लिए भी गवर्नमेंट के माध्यम से निवेदन मांगे गए हैं । यह पद एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर और टेक्निकल असिस्टेंट है । एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर के 191, असिस्टेंट अकाउंटेंट के 197, कंप्यूटर ऑपरेटर के 116 और टेक्निकल असिस्टेंट के 774 पद खाली है ।
गवर्नमेंट के माध्यम से एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर की न्यूनतम अकादमिक पात्रता स्नातकोत्तर रखी गई है । इसके लिए एमबीए, एमसीए, एमएसडब्ल्यू, बीटेक और बी ई डिग्री वाले नागरिकों को प्राथमिकता दे दी जाएगी । एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर का वेतन ₹28000 हर महीने होगा । खाते ऑफिसर के लिए न्यूनतम अकादमिक पात्रता बीकॉम रखी गई है ।
खाते ऑफिसर का वेतन ₹11200 प्रति महीने होगा । कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए न्यूनतम पात्रता ओ स्तर रखी गई है । कंप्यूटर ऑपरेटर को भी ₹11200 हर महीने का तनख्वाह दी जाएगी । टेक्निकल असिस्टेंट के लिए न्यूनतम अकादमिक पात्रता हाईस्कूल के साथ-साथ सिविल, मैकेनिकल अथवा इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में डिप्लोमा निश्चित कर दिया गया है । टेक्निकल असिस्टेंट को भी ₹11200 प्रति महीने का तनख्वाह दी जाएगी ।
यूपी रोजगार मेला का शुभारंभ
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अनेक नागरिकों ने अपनी नौकरी खो दी है एवं अनेक सारे नियोक्ता भी ऐसे हैं जिनके आसपास कार्य करवाने के लिए स्टाफ मुहैया नहीं है । यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से ऐसे समस्त नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश रोजगार मेले का प्रबंध करा जा रहा है । यह मेला 31 May 2021 से 10 June 2021 तक आयोजित किए जाएगा । यह मेला पूर्ण प्रकार से ऑनलाइन आयोजित कर दिया जायेगा । रोजगार मेले को आयोजित करवाने की जिम्मेदारी प्रदेश के सेवायोजन कार्यालय की होगी । इस रोजगार मेले द्वारा बेरोजगार नागरिकों को रोजगार हासिल होगा और नियोजित भी अपनी आवश्यकतानुसार कर्मचारियों का चयन कर पाएंगे ।
रोजगार योजना का फायदा उठाने के लिए समस्त लाभार्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा । इस योजना के तहत चयन प्रोसेस सबसे पहले आओ सबसे पहले पाओ के बेस पर कर दी जाएगी । चयन कृत कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन साक्षरता का प्रबंध कर दिया जायेगा । इस बात की सूचना स्टाफ को ईमेल द्वारा प्रदान कर दी जाएगी । जिसके बाद चयन कृत अभ्यर्थी की लिस्ट सेवायोजन अधिकारी को प्रदान कर दी जाएगी । सेवायोजन अधिकारी के माध्यम से इस लिस्ट को पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया जायेगा ।
अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निमूल्य कोचिंग
सेवायोजन महकमा के माध्यम से अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी इम्तिहान की कोचिंग निमूल्य प्रदान कर दी जाएगी । यह सहूलियत उन सभी समस्त अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रदान कर दी जाएगी जिनकी वित्तीय हालात कमजोर है । यह कोचिंग हासिल देने के लिए आप सभी को लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 20 March 2021 तक निवेदन करना होगा ।
निवेदन के बाद समस्त अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों का 23 March 2021 को साक्षात्कार कर दिया जायेगा और 24 March 2021 को पिछड़े वर्ग के छात्रों का साक्षात्कार कर दिया जायेगा । कोचिंग प्रदान देने के लिए शिक्षकों की तैनाती भी की गई है । वह समस्त विद्यार्थी जो कोचिंग हासिल करने चाहते हैं वह सेवायोजन महकमा के लालबाग एरिया में कमरा नंबर आठ में कांटेक्ट कर पाएंगे । यह कोचिंग इंटर आसपास 18 से 35 साल तक के वित्तीय रूप से कमजोर विद्यार्थी हासिल कर पाएंगे । जिसके सिवाय विद्यार्थियों को ₹200 का स्टाइपेंड भी प्रदान कर दिया जायेगा जिसमें कि वह स्टेशनरी खरीद पाएं । कोचिंग में तकरीबन 60 सीटें होंगी ।
सेवायोजन महकमा के माध्यम से काउंसलिंग सहूलियत
सेवायोजन महकमा के माध्यम से करियर काउंसलिंग की सहूलियत भी प्रदान की जा रही है । इसके लिए पॉलिटेक्निक, इंटर कालेज एवं महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग प्रदान की ।जा रही है । इस करियर काउंसलिंग में समस्त युवाओं को कैरियर से जुड़ी चुनाव देने के लिए सूचना प्रदान कर दी जाएगी । इसी के साथ-साथ पंजीयन एवं नौकरी पाने की संभावनाओं की सूचना भी प्रदान कर दी जाएगी । कोरोना संक्रमण के समय यह शिविर ऑनलाइन लगाया जा रहा था परन्तु उसके पश्चात शिविर को ऑफलाइन भी लगाया जा रहा है । लखनऊ के समस्त प्रतिष्ठानों के माध्यम से यह शिविर लगाया जाएगा ।
यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2022
सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित किये गए यूपी रोजगार मेले में अपनी आवश्यकता मुताबिक प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थियों को चुन सकते है इस योजना के तहत बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी देने के लिए अनेक बहुराष्ट्रीय और प्राइवेट एरिया की कंपनियों में अनेक स्थानों पर नियुक्ति कर दी जाएगी | जो इच्छुक लाभार्थी UP Rojgar Mela Registration 2022 के तहत अलग अलग कंपनियों के अनेक पर नौकरी पाना चाहते है तो वह सेवायोजन महकमा की ऑफिसियल वेबपेज़ पर पंजीकरण कर सकते है और रोजगार मेला का हिस्सा बन सकते है एवं नौकरी पाने के प्रसंग का फायदा उठा सकते है |
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022
इस योजना के तहत यूपी में रह रहे बेरोजगार युवाओ के लिए प्रदेश गवर्नमेंट ने यह एक गोल्डन opportunity दी है । आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी इत्यादित्यनाथ जी की गवर्नमेंट ने यूपी के तकरीबन 36 जिलों में रोजगार मेला लगाया है । जहाँ के लिए आप ऑनलाइन निवेदन कर सकते है । प्रदेश गवर्नमेंट यूपी के ऐसे विद्यार्थियों को चुनेगी जो पात्र और योजना के उसूल के मुताबिक योग्य हो । उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022 के अंतर्गत भाग लेकर प्रदेश के बेरोजगार युवा रोजगार आराम से हासिल कर सकते है ।
यूपी रोजगार मेला 2022 का मकसद
उत्तर प्रदेश के जो नागरिक उच्च शिक्षा हासिल करने के पश्चात भी बेरोजगार रहे जाते है उनको कही नौकरी नहीं मिल पाती उन सभी समस्त बेरोजगार युवाओ को रोजगार मेले के तहत शेक्षित पात्रता ,कौशल और तजुरबा के मुताबिक रोजगार देना |और स्वयंनिर्भर बनाना | यूपी रोजगार मेला 2022 के ज़रिये प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को नौकरी देकर रोज़गार के अनुपात में वृद्धि करना और और बेरोजगारी को कम करना एवं युवाओ को सशक्त बनाना |
उत्तर प्रदेश सेवायोजन रजिस्ट्रेशन 2022
प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022 में भाग लेना चाहते है वह नागरिक अपने जनपद के मुताबिक भाग ले सकते है एवं अपनी इच्छानुसार प्रतिष्ठान/कम्पनी में नौकरी पाने का प्रसंग हासिल कर सकते है | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 के तहत बेरोजगार अभ्यर्थी के समान ही नियोजक भी उक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपने प्रतिष्ठान और कंपनियों के खाली स्थानों को सेवायोजन महकमा की अधिकृत वेबपेज़ पर अपलोड कर सकते हे |
इस योजना के तहत रोजगार पाने के लिए निवेदन करने वाले उम्मीदवार को कोई मूल्य नहीं प्रदान करना होगा |प्रदेश के इच्छुक लाभार्थियों को नौकरी पाने के लिए प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से बनाए गयी अधिकृत वेबपेज़ पर पजीकरण करवाया है |उन सभी लाभार्थियों की योग्यता के बेस पर उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022 की अधिजानकारी वक्त वक्त पर प्राप्त हो जाएगी |
यूपी रोजगार मेला 2022 के प्रमुख वास्तविकता
- बेरोजगार युवाओ की शेक्षित पात्रता 10 वी,12 वी ,बी ए,बी कॉम ,बी एससी ,एम कॉम इत्यादि होनी चाहिए |
- यूपी रोजगार मेला 2022 के अंतर्गत कोई उम्र सीमा निश्चित नहीं की गयी है |
- निवेदक उत्तर प्रदेश प्रदेश का नियमित रहवासी होना चाहिए |
- उम्मीदवार किसी रोजगार से जुड़ा नहीं होना चाहिए और वह नागरिक इस योजना में सम्मिलित नहीं हो सकते है |
UP Rojgar Mela 2022 के लिए दस्तावेज़
- बेस कार्ड
- पहचान पत्र
- पते का सबूत
- पात्रता के दस्तावेज़
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
यूपी रोजगार मेला 2022 के लिए निवेदन किस प्रकार करें?
प्रदेश के जो बेरोजगार उम्मीदवार इस योजना का फायदा उठाने के लिए UP Rojgar Mela Registration 2022 पंजीकरण करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके का पालन करिए |
- सर्वसबसे पहले आप सभी को सेवायोजन महकमा की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा |
- ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाने के पश्चात रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के पश्चात् रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |
- तत्पश्चात फॉर्म में समस्त सूचना जैसे अपनी केटेगरी(नौकरी खोजने वाला या फिर नियोजक चुने ,अपना Name ,Mobile Number,User ID, Paasword (8 अंको का ) , Email ID इत्यादि भर दे |
- निवेदक को अपना पासवर्ड बनाना होगा एवं तत्पश्चात Submit के बटन पर क्लिक कर दे|
- उत्तीर्ण रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करिए लोगिन मे उपयोगकर्ता वर्ग ,आईडी ,बनाया गया पासवर्ड भरे एवं प्रवेश करिए पर क्लिक कर दे |
- लॉग इन होने के पश्चात अपने समस्त मूल विवरण ,शेक्षित पात्रता सूचना और तजुरबा विवरण भरे | तत्पश्चात अपनी प्रोफ़ाइल को पूर्ण करिए एवं तत्पश्चात प्रोफ़ाइल को पूर्ण करने के पश्चात आप सभी को नौकरी की अधिजानकारी मिलनी आरम्भ हो जाएगी |
- तुम्हारी शैक्षिक पात्रता के मुताबिक, कौशल एवं तजुरबा को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है ।
- इस नौकरी अधिजानकारी के बेस पर आप सरलता से रोजगार मेला 2022 के लिए निवेदन कर सकते है |
यूपी रोजगार मेला Portal पर लॉगइन करने की प्रोसेस
- सर्वसबसे पहले आप सभी को रोजगार संगम की ऑफिसियल वेबपेज़ sewayojan.up.nic.in पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल कर आ पाएगा ।
- होम पेज पर आप सभी को लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आ पाएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को कैटेगरी का चयन करना होगा जो की कुछ इस तरह है ।
- जॉब सीकर
- एंपलॉयर
- डिपार्टमेंटल ऑफिसर
- सेवा मित्रा
- एडमिन
- उसके पश्चात आप सभी को User ID, Paasword और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
न्यू खाते बनाने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को रोजगार संगम की ऑफिसियल वेबपेज़ sewayojan.up.nic.in पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल कर आ पाएगा ।
- होम पेज पर आप सभी को नया खाते के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आ पाएगा
- आप को आपका Mobile Number, Name, Email ID, User ID, Paasword इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप न्यू खाते बना सकेंगे ।
सरकार जॉब सर्च किस प्रकार करें ?
- Firstly आप सभी को योजना की Official Website sewayojan.up.nic.in पर जाना पड़ेगा ।
- Official Website पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- आप सभी को Government Job का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को पूछो गयी समस्त सूचना जैसे महकमा ,जिले , नियुक्ति तरह , नियुक्ति समूह , पद का तरह , सभी पद इत्यादि का चयन करना होगा ।
- समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने समस्त सरकार जॉब आ जाएगी ।
निजी जॉब सर्च किस प्रकार करें ?
- At First आप सभी को योजना की Official Website पर जाना पड़ेगा ।
- Official Website पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- आप सभी को Private Job का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
- सभी को पूछो गयी समस्त सूचना जैसे वेतन सीमा, सेक्टर , जनपद , शैक्षित पात्रता इत्यादि का चयन करना होगा ।
- समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- After that आपके सामने समस्त निजी जॉब आ जाएगी ।
Contact Details for UP Rojgar Mela Registration 2022
- Email ID : sewayojan.up@gov.in
- Phone: 0522-2638995
91-7839454211 - Official Website: http://sewayojan.up.nic.in
2 thoughts on “UP Rojgar Mela Registration 2022 [sewayojan.up.nic.in]”