UP Internship Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | UP Internship Yojana आवेदन फॉर्म एवं UP Internship Yojana ऑनलाइन निवेदन व लॉग इन किस प्रकार करें और आवेदन स्टेटस किस प्रकार देखे
Uttar Pradesh Internship Scheme की उद्घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के माध्यम से गोरखपुर विश्वविद्यालय में श्रम एवं रोजगार विनिमय महकमा के माध्यम से आयोजित एक नौकरी मेले को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के युवाओ को फायदा पहुंचाने के लिए की गयी है । इस योजना के तहत इंटरशिप करने वाले युवाओ को प्रतिमाह 2500 रूपये की राशि वित्तीय मदद के रूप में प्रदान (Providing financial assistance of Rs 2500 per month to Intership youth ) कर दी जाएगी । उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत यूपी के 10 वी ,12 वी एवं स्नातक करने वाले नोजवानो को अनेक तकनीकी प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों (10, 12 and more graduates will be connected to various technical institutes and industries.) से जोड़ा जायेगा ।
UP Internship Scheme
इस योजना के अंतर्गत यूपी के प्रशिक्षण करने वाले युवाओ को दी जाने वाली 2500 रूपये की राशि में से 1500 रूपये की राशि केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से दे दी जाएगी बाकि 1000 रूपये की राशि प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से दे दी जाएगी । योगी आदित्यनाथ ने उद्घोषणा की है । कि उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप 2 वक्त के फ्रेम के लिए आयोजित कर दी जाएगी जिससे 6 महीने का ट्रेनिंग कोर्स एवं अन्य में 1 साल का ट्रेनिंग कोर्स सम्मिलित है ।प्रशिक्षण के पूर्ण होने के पश्चात प्रतियेक विद्यार्थी को अपनी योग्यता एवं कौशल के मुताबिक प्लेसमेंट प्रदान (प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रत्येक छात्र को उनकी प्रतिभा और कौशल के अनुसार प्लेसमेंट दिया जाएगा) कर दिया जाएगा । इसमें तकरीबन 5,00,000 विद्यार्थियों को नौकरी के प्रसंग प्रदान किये जायेगे ।
यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2022 Apply
प्रदेश के जो इंटर्नशिप करने वाले युवा इस योजना का फायदा उठाना चाहते है तो उनको यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2022 के अंतर्गत निवेदन करना होगा । जिसके सिवाय, उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट प्रदेश के प्रतियेक तहसील में एक आईटीआई एवं कौशल प्रसार केंद्र खोलेंगे जो युवाओं को कौशल प्रसार के लिए एक मंच दे सकेगा । मुख्यमंत्री का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमा में 20 प्रतिशत लड़कियों को अनिवार्य रूप से नियुक्ति कर दिया जायेगा । इससे लड़कियां प्रदेश की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकेंगी । इस UP Internship Yojana का मकसद यूपी की बढ़ती बेरोजगारी को कम करना होगा ।
Uttar Pradesh Internship Scheme के प्रमुख वास्तविकता
परियोजना का नाम | UP Internship Yojana |
इनके माध्यम से आरंभ की गयी | मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के माध्यम से |
वित्तीय राशि | 2500 रूपये |
लाभार्थी | प्रदेश के 10 वी ,12 वी एवं स्नातक करने वाले युवा |
मकसद | बेरोजगार युवाओं को रोजगार के प्रसंग देना |
इंटर्नशिप समय | 6 महीने या फिर 1 वर्ष |
लाभार्थियों की संख्या | 5,00,000 |
URISE Portal Online Registration
UP Internship Yojana के फायदा
- इस योजना के अंतर्गत यूपी में 6 महीने एवं वर्ष भर की इंटर्नशिप करने वाले प्रतियेक नौजवान को मानदेय के तौर पर प्रतिमाह 2500 रुपये देंगे ।
- UP Internship Yojanaके तहत युवाओ की इंटर्नशिप पूर्ण होने के पश्चात रोजगार के प्रसंग भी प्रदान किये जायेगे ।
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश को जो नागरिक इंटर्नशिप कर रहे है वह फायदा उठा सकेंगे ।
- इंटर्नशीप के अंतर्गत 10वीं, 12वीं एवं स्नातक करने वाले नौजवानों को अनेक तकनीकी प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों से जोड़ा जाएगा ।
- प्रदेश गवर्नमेंट ने तकरीबन 5 लाख विद्यार्थी और छात्राओं को इस योजना के साथ-साथ मिलाकर फायदा देने का निर्णय दिया है ।
- इस योजना के तहत क्लास 10 वीं, 12 वीं विद्यालयों के समस्त विद्यार्थी एवं कॉलेजों से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले योग्य होंगे ।
UP Internship Yojana 2022 के दस्तावेज़ (योग्यता )
- निवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी रहवासी होना चाहिए ।
- निवेदक क्लास 10 वीं, 12 वीं या फिर ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई का विद्यार्थी होना चाहिए
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट आकार फोटो
- पते का सबूत
- बैंक अकाउंट विवरण
- पैन कार्ड (अगर मुहैया हो)
- समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र
Uttar Pradesh Internship Scheme 2022 निवेदन किस प्रकार करें?
- प्रदेश के इच्छुक लाभार्थी जनपद के निकटतम रोजगार कार्यालय में जाकर भी अपना नामांकन कर पाएंगे ।
- निवेदक को रोजगार महकमा के ऑफिसियल पोर्टल sewayojan.up.nic.in यूपी पर जाना पड़ेगा ।
- ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा।
- इस वेबपेज पर “Uttar Pradesh Internship Scheme 2021” नाम के कीवर्ड की खोज करिए । आप सभी को कीवर्ड दिखाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा । जिसके पश्चात आप सभी को मूल विवरण यानी नाम, वर्ग / कोर्स, माता-पिता का नाम, मेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि भरना होगा । समस्त सूचना भरकर निवेदन फॉर्म को पूर्ण करना होगा एवं उनके माध्यम से किए जा रहे कोर्स के बारे में विवरण भरना होगा ।
- एवं तत्पश्चात आप सभी को अपने साथ-साथ प्रस्तुत दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपने आसपास रखें । दस्तावेजों की स्कैन कॉपी निवेदन पत्र में अपलोड करनी होगी । जिसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- फाइनल दर्ज करने से पहले, कृपया अपने निवेदन फॉर्म की रिव्यू करिए ।
Contact Us
Director,
Suchna Bhawan, Park Road
Department of Information & Public Relations
Lucknow – 226001
Email : upinformation@nic.in