Rajasthan Free Mobile Yojana 2022: फ्री मोबाइल  सूची में नाम चेक करे

Rajasthan Free Mobile Yojana 2022 Online Status | Rajasthan Free Mobile Yojana List में नाम किस प्रकार देखें | राजस्थान फ्री मोबाइल सूची Pdf Download District Wise

Rajasthan Free Mobile Yojana 2022

आप नागरिक जानते ही होंगे कि राजस्थान गवर्नमेंट अपने प्रदेश की 1.35 करोड़ चिरंजीवी लोगों की स्त्री मुखिया एवं जनाधार कार्ड होल्डर औरतों को Rajasthan Free Mobile Yojana द्वारा  मोबाइल फोन देने जा रही है । यह मोबाइल फोन तुरंत ही October 2022 के आखिर में देने आरंभ कर दिए जाएंगे । इस वर्ष इस सूची द्वारा  30 लाख औरतों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे एवं शेष बची औरतों को अगले 2 वर्षों तक स्मार्टफोन बांटने का कार्य कर दिया जायेगा । इसके लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  राजस्थान फ्री मोबाइल  योजना सूची प्रचलित कर दी जाएगी  । जिन सभी औरतों का नाम इस सूची में होगा उनको इस योजना के अंतर्गत बिल्कुल निमूल्य मोबाइल (Smart Phone) मिलेंगे ।‌

यदि आप सभी Rajasthan Free Mobile Yojana List में अपना नाम देखना चाहती हैं तो आप हम सभी का यह आर्टिकल जरूर पढ़िए । क्योंकि हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल द्वारा  इस सूची में नाम चेक करने की बहुत ही आसान प्रोसेस बता रहे हैं । जिसके द्वारा  आप यह पता लगा सकती हैं कि‌ इस सूची में आपका नाम है या फिर नहीं ।

फ्री मोबाइल योजना राजस्थान सूची

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से  Rajasthan Free Mobile Yojana List द्वारा  राजस्थान की 1.35 करोड़ चिरंजीवी लोगों की स्त्री मुखिया एवं जनाधार कार्ड होल्डर औरतों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे । यह स्मार्टफोन‌ (Mobile) लाभार्थी औरतों को बिल्कुल निमूल्य दिए जाएंगे उनमें 3 वर्ष के लिए निमूल्य इंटरनेट सेवा, कॉलिंग एवं मैसेज की सहूलियत दे दी जाएगी । इस सूची द्वारा  सबसे पहले स्टेज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुफ्त में मोबाइल दिए जाएंगे । जिसके पश्चात अन्य लाभार्थियों को मोबाइल आबंटन करने की प्रोसेस कर दी जाएगी  ।

राजस्थान फ्री मोबाइल  योजना सूची के अंतर्गत औरतों को अपना नाम सम्मिलित देने के लिए कोई भी प्रकार का कोई पंजीकरण नहीं करवाना होगा । क्योंकि इस सूची में गवर्नमेंट के माध्यम से  खुद ही चिरंजीवी योजना की योग्य औरतों एवं जनाधार कार्ड होल्डर औरतों का नाम सम्मिलित कर दिया जायेगा । प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  इस सूची द्वारा  योग्य औरतों को लाभान्वित देने के लिए 1200  करोड़ रुपए व्यव कर दिए जाएंगे

Rajasthan Free Mobile Yojana List Features

आर्टिकल का विषय राजस्थान फ्री मोबाइल  योजना सूची
प्रचलित कर दी जाएगी राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से
लाभार्थी चिरंजीवी योजना के अंतर्गत सम्मिलित एवं जनाधार कार्ड होल्डर महिलाएं
मकसद मुफ्त में मोबाइल देकर औरतों को डिजिटल बनाना
वर्ष 2022
योजना का तरह प्रदेश गवर्नमेंट योजना
सूची देखने की प्रोसेस Online
अधिकृत वेबपेज़ rajasthan.gov.in

Rajasthan Free Laptop Yojana

राजस्थान फ्री मोबाइल  योजना सूची द्वारा  तुरंत ही आरंभ होगा मोबाइलों का आबंटन

इस सूची द्वारा  October 2022 के अंत में लाभार्थी औरतों को मोबाइल वितरित कर दिए जाएंगे । कुछ सूत्रों के मुताबिक मोबाइलों का आबंटन देने के लिए पांच-पांच पंचायतों के क्लस्टर बनाए जाएंगे । जिसके सिवाय लाभार्थी औरतों को इन मोबाइलों में आने वाली परेशानियों के निवारण देने के लिए हर 5-6 क्लस्टर पर सपोर्ट सिस्टम बनाए जाएंगे जहां पर मोबाइल रिपेयर व रिप्लेस किए जा पाए । प्रथम  राजस्थान फ्री मोबाइल  योजना सूची 2022 द्वारा  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता औरतों निमूल्य मोबाइल वितरित कर दिए जाएंगे । जिसके पश्चात इसी साल 30 लाख योग्य औरतों को मोबाइल दिए जाएंगे । यह मोबाइल 5 इंच डिस्प्ले टच वाले होंगे उनमें 32 GB स्टोरेज की योग्यता होगी । इन मोबाइलों में प्रदेश गवर्नमेंट की अनेक फ्लेगशिप परियोजनाओं के ऐप इनबिल्ट होंगे । मौजूदा वक्त में प्रदेश गवर्नमेंट की 28 फ्लेगशिप योजनाएं हैं ।

राजस्थान फ्री मोबाइल  योजना सूची के फायदा

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से राजस्थान फ्री मोबाइल  योजना सूची का फायदा 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी लोगों की स्त्री मुखिया एवं जनाधार कार्ड होल्डर औरतों को देंगे ।
  • इस योजना द्वारा योग्य औरतों को निमूल्य स्मार्टफोन दिए जाएंगे उनमें 3 वर्ष तक प्रतिमाह 5gb डाटा की सहूलियत, लोकल एवं एसटीडी कॉलिंग की सहूलियत एवं असीमित मोबाइल सिम की सहूलियत दे दी जाएगी ।
  • गवर्नमेंट के माध्यम से इस सूची का फायदा देने का करने का प्रमुख उद्देश्य औरतों को स्मार्टफोन देकर उन सभी तक गवर्नमेंट के माध्यम से  संचालित की जाने वाली परियोजनाओं और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है ।
  • राजस्थान फ्री मोबाइल योजना सूची का फायदा लेने के लिए योग्य औरतों को कोई भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन करने या फिर करवाने की आवशयकता नहीं है । क्योंकि गवर्नमेंट के माध्यम से  खुद  ही इस सूची योग्य लाभार्थी औरतों का नाम जोड़ जाएगा ।
  • इन मोबाइलों में प्रदेश गवर्नमेंट की अनेक फ्लेगशिप परियोजनाओं के ऐप इनबिल्ट होंगे । मौजूदा वक्त में प्रदेश गवर्नमेंट की 28 फ्लेगशिप योजनाएं हैं ।

Rajasthan Free Mobile Yojana List मे अपना नाम चेक करने की प्रोसेस

हम आप सभी को नीचे Rajasthan Free Mobile Yojana List में आपका नाम सम्मिलित होगा या फिर नहीं यह देखने की प्रोसेस बता रहे हैं । आप सभी को नीचे दी गई प्रोसेस को पालन करके यह देखना होगा कि चिरंजीवी योजना के अंतर्गत आपका नाम सम्मिलित है या फिर नहीं । यदि आपका नाम इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित होगा तो आप सभी को नाम Rajasthan Free Mobile Yojana List में भी सम्मिलित कर दिया  जाएगा ।

  • प्रथम आप सभी को Rajasthan Free Mobile Yojana List की Official Website पर जाना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का Home Page खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को पंजीकरण की हालात खोजें के ऑप्शन को दबा दे ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज Open होकर आ जाएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को जन आधार नंबर सबमिट करके Search के ऑप्शन को दबा दे ।
  • जैसे ही आप सर्च के बटन दबायेंगे आप सभी को आपके पिता का नाम, आपका नाम, एलिजिबिलिटी स्टेटस इत्यादि डिस्प्ले पर दिखाई देगा ।
  • अगर आपके एलिजिबिलिटी स्टेटस के तहत Yes लिखा है  आप सभी को राजस्थान फ्री मोबाइल  योजना सूची में सम्मिलित कर दिया  जाएगा ।

1 thought on “Rajasthan Free Mobile Yojana 2022: फ्री मोबाइल  सूची में नाम चेक करे”

Leave a Comment