Kanya Sumangala Yojana का शुभारम्भ UP के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की कन्याओ के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए किया गया है। योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर पढाई तक का पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से वितीय मदद के रूप में दिया जायेग। [www.mksy.up.gov.in]
Kanya Sumangala Yojana Kya Hai?
कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के माध्यम से प्रदेश की कन्याओ के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए किया गया है | इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर पढाई तक का पूरा खर्च सरकार के माध्यम से वितीय मदद के रूप में दिया जायेगा | इस कन्या सुमंगला योजना 2022 के अंतर्ग्रत एक परिवार की 2 बेटियों को ही फायेदा प्राप्त होगा | यूपी सरकार ने प्रदेश के नागरिको को कन्याओ के प्रति जागरूक करने के लिए यह एक सम्पूर्ण योजना बनायीं है |
UP Kanya Sumangala Yojana 2022-23
प्रदेश सरकार के माध्यम से इस योजना के अंतर्ग्रत पुत्रियों को 15 हजार रूपये की कुल धनराशी दे दी जाएगी और पुत्रियों को प्राप्त होने वाली कुल धनराशी 6 आसान किश्तों में देनी पड़ेगी | इस कन्या सुमंगला योजना 2022 के तहत कन्याओ के परिवार की सालाना आमदनी ज्यादा से ज्यादा 3 लाख या इससे कम होनी चाहिए | यूपी सरकार के माध्यम से इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ रूपये रखा है | तो दोस्तों आज अपने इस लेख के द्वारा इस Kanya Sumangala 2021 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे निवेदन तरीका ,योग्यता ,कागजात इत्यादि अतःहमारे इस लेख को अच्छे से पढ़े |
9.91 lakh लडकियों को अब तक पहुच चूका इस योजना का फायेदा
जैसे कि आप सारे नागरिक जानते हैं यूपी सरकार के माध्यम से Kanya Sumangala Yojana को 1 April 2019 को शुरू किया था। Kanya Sumangala Yojana के द्वारा राज्य की पुत्रियों को 15 वर्ष की अवधि में Rs.15 हजार की धनराशी दी जाएगी। यह धनराशी किस्तों में मिलेगी। last किस्त की धनराशी पुत्री को तब दी मिलेगी जब वह ग्रेजुएशन या फिर Diploma कोर्स में प्रवेश लेगी । Kanya Sumangala Yojana के तहत अब तक 9.91 लाख लाभंदित कन्याओ को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के द्वारा फायदा की धनराशी ट्रान्सफर की गई है। इस बात की सुचना यूपी सरकार के माध्यम से 12 September 2021 को दी गई। इसके सिवा मिशन शक्ति अभियान के तहत 1.55 लाख नई योग्य लडकियों का रजिस्ट्रेशन Kanya Sumangala Yojana के तहत कर दिया गया है।
Key Highlights of Kanya Sumangala Yojana 2022-23
परियोजना का नाम | कन्या सुमंगला योजना |
किसने द्वारा लॉन्च हुई | यूपी सरकार |
लाभार्थी | यूपी के नागरिक |
लास्य | यूपी की कन्याओ को उच्च शिक्षा देना तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाना। |
ऑफिसियल वेबसाइट | mksy.up.gov.in |
वर्ष | 2022 |
वितीय सहायता | ₹15000 |
किस्ते | 6 |
बजट | 1200 करोड़ रुपए |
URISE Portal Online Registration
9.36 लाख कन्याओ बनी लाभार्थी
राज्य की बालिको के परिवार को वितीय मदद देने के लिए, राज्य में समान लिंग अनुपात संस्थापित करने के लिए, कन्याओं के स्वास्थ्य और शिक्षा का ध्यान रखने के लिए और कन्याओं के प्रति ऋणात्मक सोच को दूर करने के लिए वर्ष 2019 में kanya sumangala yojana शुरुआत की गई थी । kanya sumangala yojana के तहत अब तक कुल 9.36 लाख कन्याओ को लाभ मिल चूका है kanya sumangala yojana के द्वारा कन्याओ को 6 किस्तों में वितीय मदद दी जाती है। प्रथम किस्त ₹2000 की होगी जो कन्या के लिए जन्म के वक्त दी जाती है। दूजी किस्त 1 साल के टीका करण के पश्चात दी जाती है जो कि ₹1000 होगी ।
क्लास 1 में addmission लेने पर तीसरी किस्त दी ट्रान्सफर की जाती है जो की ₹2000 होगी । क्लास 6 में addmission लेने पर चौथी किस्त ट्रान्सफर होती है जो कि ₹2000 होगी । पांचवी किस्त क्लास 9 में addmission लेने पर मिलती है जो कि ₹3000 होगी । छटी किस्त Diploma कोर्स में addmission लेने पर मिलती है जो कि ₹5000 होगी ।
मिशन शक्ति मुहिम के द्वारा किया जाएगा परियोजना का प्रचार प्रसार
kanya sumangala yojana के तहत किस्त की धनराशी लाभार्थी के खाते में PFMS के द्वारा ट्रान्सफर की जाती है। kanya sumangala yojana का फायेदा सिर्फ यूपी के स्थाई वासी ही ले सकते हैं। kanya sumangala yojana का फायेदा पाने के लिए परिवार की सालाना आमदनी ₹300000 या उससे कम होनी चाहिए एवं परिवार में ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे होने चाहिए। जुलाई-अगस्त 2021 में एक विशेष अभियान का संचालन किया गया है जिसके द्वारा योग्य कन्याओ का चयन किया गया है एवं कन्याओ को लाभवंती किया गया है। इसके अलावा मिशन शक्ति के पिछले चरणों तथा आने वाले चरणों में भी kanya sumangala yojana का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
अगस्त माह के हर एक 15 दिवस के अंतराल पर सवालंबन कैंप भी आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों के द्वारा kanya sumangala yojana के तहत निवेदन किया जा सकेगा। राज्य के अनेक जनप्रतिनिधि तथा अनेक विभाग का सहयोग kanya sumangala yojana का प्रचार प्रसार करने में लिया जाएगा।
Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana जनवरी अपडेट
जैसे कि आप सारे नागरिक जानते हैं कन्या सुमंगला योजना के तहत कन्या विद्यार्थियो को शिक्षा पाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। kanya sumangala yojana के तहत कक्षा 1 में दाखिला लेने वाली कन्या विद्यार्थियो को ₹2000 रुपए प्रदान किए जाते हैं।
कक्षा 6 में दाखिला लेने वाली कन्या विद्यार्थियो को भी ₹2000 प्रदान किए जाते हैं। कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली कन्या विद्यार्थियो को ₹ 3000 एवं कक्षा 10वीं और 12वीं पास करने के पश्चात कन्या विद्यार्थियो को ₹3000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। इसके पश्चात स्नातक या 2 वर्षीय अथवा इससे ज्यादा के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने वाली कन्या विद्यार्थियो को ₹5000 की वितीय मदद दी जाती है।
अब सरकार के माध्यम से लखनऊ की प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाली 15000 कन्या विद्यार्थियो को kanya sumangala yojana का फायेदा पहुंचाया जाएगा। चयन तरीका सरकार के माध्यम से शुरू कर दी गई है। यह चयन तरीका स्कूल के द्वारा की जाएगी।
- Mukhya Mantri kanya sumangala yojana 2022 के द्वारा स्कूल की छात्राओ को वितीय मदद देकर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित कर रहे है ।
- kanya sumangala yojana के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए जिला अफसर भी कोशिश करेंगे। इस वक्त सरकार के माध्यम से अप्पर प्राइमरी एवं प्राइमरी की कन्या विद्यार्थियो को चिन्हित किया जा रहा है और इसके लिए सारे संस्थानों में आदेश भेज दिए गए हैं। चयन तरीका होने के पश्चात सारे चिन्हित कन्या विद्यार्थियो की डिटेल ऑनलाइन फीड करी जाएगी।
- फरवरी 2021 तक लगभग 15000 कन्या विद्यार्थियो का चयन किया जाएगा। जिसमें 8000 छात्राएं प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी की होंगी। 5000 छात्राएं मध्यमिक शिक्षा की होंगी एवं 2000 हजार छात्राएं उच्च शिक्षा की होंगी।
Kanya Sumangala Yojana 16000 बेटियों को पहुंचेगा लाभ
जैसे कि आप सारे नागरिक जानते हैं कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों के जन्म पर योग्य लाभार्थियों को उनके जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक ₹15000 की धनराशी दी जाती है। यह धनराशी 6 किस्तों में दी जाती है। kanya sumangala yojana के तहत 2021-22 में 16000 बेटियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। kanya sumangala yojana के तहत सत्यापन का कार्य चल रहा है। सत्यापन होने के पश्चात जल्द से जल्द प्रोत्साहन धनराशी बेटियों के खाते में पहुंचाई जाएगी। अब तक कन्या सुमंगला योजना के तहत कुल 27000 निवेदन मिल चुके हैं। इन 27000 आवेदनों में से 7000 आवेदकों को फायेदा प्रदान किया जा चुका है। जबकि 2100 से ज्यादा निवेदन लंबित है। 2019-20 में Kanya Sumangala Yojana के तहत 7000 बेटियों को फायेदा पहुंचाया गया, 2020-21 में 16000 बेटियों को kanya sumangala yojana के तहत लाभवांती किया गया।
kanya sumangala yojana के तहत अभी तक कुल 27000 निवेदन मिले हैं इन 27000 अर्जियाँ में से 11 हजार अर्जियाँ अयोग्य हैं और 2100 निवेदन अनेक विभागों में अवलंबित है। सरकार के माध्यम से इन अवलंबित आवेदनों को तुरंत निस्तारिए करने का आदेश दिया गया है। SDM औरई के यहां 352, भदोही में 376, ज्ञानपुर में 704, DIOS कार्यालय में 345, BSA कार्यालय में 16, प्रोबेशन कार्यालय में 14, ब्लॉक अभोली में 235, औराई में 612, भदोही में 224, ज्ञानपुर में 207 और डीघ में 316 निवेदन लंबित है।
कन्या सुमंगला योजना डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT)
Kanya Sumangala Yojana को यूपी सरकार ने राज्य की कन्याओ को उच्च शिक्षा देने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शुरू किया है। kanya sumangala yojana के तहत कन्याओ को ₹15000 की वितीय मदद दी जाती है। जिसके लिए सरकार ने 1200 करोड़ रुपए का बजट निकाला है। कन्या सुमंगला योजना बेटियों को लेकर नकारात्मक सोच को दूर करने में भी मददगार साबित होगी तथा उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित भी करेगी। कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभ की धनराशी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा दी जाती है।
Mukhya Mantri kanya sumangala yojana के अंतर्ग्रत जागरूकता कार्य
यूपी सरकार के माध्यम से kanya sumangala yojana के तहत योग्य कन्याओं को फायेदा पहुंचाने के लिए एक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्ग्रत प्रदेश के नागरिको को कन्याओ के प्रति जागरूक किया जायेगा। kanya sumangala yojana के ज़रिये भ्रूण हत्या को रोका जायेगा ,बाल विवाह की प्रथा को भी रोका जायेगा। कन्या के जन्म से होने वाली नकारात्मक सोच को इस जागरूक अभियान के द्वारा सकारात्मक सोच में विकसित किया जायेगा। कन्या सुमंगला योजना के तहत प्रदेश की योग्य कन्याओ को छः श्रेणियों के वितीय मदद दी जाएगी। kanya sumangala yojana के अंतर्ग्रत इस साल कुल 6647 निवेदन स्वीकृत किये गए है।
Uttar Pradesh Kanya Sumangala Scheme 2022
Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana के कार्यन्वयन से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की धारणा स्थिर होगी तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को भी मजबूती मिलेगी | kanya sumangala yojana के अंतर्ग्रत निवेदन करने वाले लाभार्थियों के परिवार में ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे को ही लाभ मिलेगा | अगर किसी औरत को द्वितीय प्रसव में जुड़वाँ नवजात होते है तो तीसरी संतान के रूप में कन्या को भी फायेदा मिलेगा और अगर दुसरे प्रसव से दो जुड़वाँ कन्याओ होती है तो ऐसी परिस्थिति में सिर्फ तीनो कन्याओ को फायेदा अनुमान्य होगा |
Objective of Mukhya Mantri kanya sumangala yojana 2022
UP Government के माध्यम से प्रदेश की बालिकाओं को उच्च शिक्षा देने और उनके भविष्य को उज्वल बनाने के लिए kanya sumangala yojana को आरंभ किया गया है |इस Mukhya Mantri kanya sumangala yojana के अंतर्ग्रत प्रदेश की बालिकाओं को स्वलम्बी बनाने के लिए वितीय मदद दी और समान लैंगिक अनुपात संस्थापित करना |kanya sumangala yojana के अंतर्गत समाज में भ्रूण हत्या को समाप्त करना और जनसमुदाय में कन्याओ के प्रति स्वीकारात्मक सोच को विकसित करना |
कन्या सुमंगला योजना online apply 2022-23
kanya sumangala yojana के तहत यूपी सरकार ने Online Apply की तरीका को अनुमति दे दी है प्रदेश के जो अभिलाषी लाभार्थी kanya sumangala yojana के तहत अपनी बेटी के लिए निवेदन करना चाहते है तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.mksy.up.gov.in को ओपन करके ऑनलाइन निवेदन कर सकते है | Mukhya Mantri kanya sumangala yojana के अंतर्ग्रत सरकार की ओर से मिलने वाली कुल 15 हजार रूपये की धनराशी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी इस लिए निवेदक के पास अपना बैंक खाता होना जरुरी है यह धनराशी P.F.M.S के द्वारा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की कुल 6 किश्ते
स्तर के प्रकार | दी जाने वाली धनराशी |
स्तर 1 – कन्या के 1 April 2019 या इसके पश्चात जन्म होने पर और Mukhya Mantri kanya sumangala yojana के अंतर्गत कन्या के लिए निवेदन जन्म से लेकर 6 महीने के भीतर करना होगा | 2000 रूपये की धनराशी दी जाएगी| |
स्तर 2 – बालिका के एक साल के तक के पूर्ण टीका करण के पश्चात | 1000 रूपये की धनराशी दी जाएगी | |
स्तर 3 – बालिका के क्लास 1 में प्रवेश लेने पर | 2000 रूपये की धनराशी दी जाएगी | |
स्तर 4 – बालिका के क्लास 6 में प्रवेश लेने पर | 2000 रूपये की धनराशी दी जाएगी | |
स्तर 5 – इसके पश्चात class 9 में प्रवेश लेने के पश्चात | 3000 रूपये की धनराशी दी जाएगी |
स्तर 6 – 10 /12 class पास करके शैक्षणिक सत्र के समय Graduate Degree या minimum दो साल का Diploma में दाखिला लेने पर | 5000 रूपये की धनराशी दी जाएगी | |
Mukhya Mantri kanya sumangala yojana के फायदा
- Mukhya Mantri kanya sumangala yojana 2022 एक ऐसी पहल है जो कन्याओ के उन्नति के लिए खास रूप से काम करती है और उनकी सामाजिक सुरक्षा भी निश्चित करती है।
- यह योजना प्रदेश में कन्याओ की सुरक्षा और संरक्षण, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित सारी बाधाओं को समाप्त करने के लक्ष्य से लागू की गई है।
- Mukhya Mantri kanya sumangala yojana के तहत लाभार्थी के परिवार की सालाना आमदनी ज्यादा से ज्यादा 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए तभी वह Mukhya Mantri kanya sumangala yojana का फायेदा उठा सकते है ।
- कन्या सुमंगला योजना के तहत एक परिवार की ज्यादा से ज्यादा दो कन्याओ को kanya sumangala yojana के अंतर्ग्रत फायेदा प्रदान किया जाएगा। अगर प्रदेश की कोई स्त्री की दूसरी डिलीवरी के वक्त दो जुड़वा नवजात को जनमा देती है तो तीसरी कन्या भी पात्र योजना के योग्य होगी ।
- kanya sumangala yojana का फायेदा उठाने के लिए निवेदक सबसे पहले kanya sumangala yojana के अंतर्ग्रत ऑनलाइन निवेदन करना होगा ।आप नागरिक घर बैठे इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन निवेदन कर सकते है ।
Kanya Sumangala Yojana 2022 के प्रमुख तथ्य
- कन्या सुमंगला योजना के तहत कन्या के जन्म से लेकर पढाई तक का 15 हजार रूपये का पूरा खर्च सरकार के माध्यम से वितीय मदद के रूप में दे दिया जायेगा |
- कन्या सुमंगला योजना 2022 के अंतर्ग्रत कन्या के परिवार की सालाना आमदनी 3,00,000/- या उससे कम होनी चाहिए |
- प्रदेश सरकार के माध्यम से kanya sumangala yojana का कुल बजट 1200 रूपये ठहराया गया है |
- यदि यूपी के किसी परिवार ने असहाय कन्या को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक सन्तानों और अनेक रूप में गोद ली गयी सन्तानों को सम्मिलित करते हुए ज्यादा से ज्यादा 2 कन्याओं kanya sumangala yojana की लाभार्थी होंगी |
- kanya sumangala yojana 2022 के अंतर्ग्रत परिवार की ज्यादा से ज्यादा 2 कन्याओ को ही योग्य माना जायेगा |
कन्या सुमंगला योजना पात्रता
- निवेदक यूपी का स्थायी रहवासी होना जरूरी है।
- निवेदक के परिवार की सालाना आमदनी 3 लाख रूपये या फिर उससे कम हो ।
- अगर किसी परिवार ने असहाय बालिकाओं को गोद लिया है तो ज्यादा से ज्यादा गोद ली हुई दो बालिकाओं kanya sumangala yojana का फायेदा उठा सकती हैं एवं इसी के साथ उस परिवार की दो और बालिकाओं kanya sumangala yojana का फायेदा उठा सकते हो। इस तरह उस परिवार में 4 बालिकाओं kanya sumangala yojana का फायेदा उठा पाएंगी।
- kanya sumangala yojana का फायेदा ज्यादा से ज्यादा एक परिवार की दो कन्या ही ले सकती है ।
- अगर परिवार में दो से ज्यादा संतानें हैं तो उस परिवार को kanya sumangala yojana 2022 का फायेदा नहीं किया जाएगा।
- अगर किसी स्त्री की जुड़वा पुत्रियाँ हैं तो उन जुड़वा पुत्रियों को भी kanya sumangala yojana का अलग-अलग फायेदा मिलेगा। इस परिस्थिति में एक परिवार की तीन पुत्रियाँ फायेदा उठा सकती हैं दो जुड़वा पुत्रियाँ और एक और बेटी।
Kanya Sumangala Yojana Documents Required in Hindi
- राशन कार्ड
- आमदनी प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
- अगर पुत्री गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन निवेदन करे ?
यूपी के जो परिवार अपनी पुत्री को इस MKSY के अंतर्ग्रत फायेदा प्राप्त करने के लिए निवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए प्रणालियाँ का पालन करें और परियोजना का फायेदा उठाये |
- सर्वप्रथम आप कन्या सुमंगला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
- Official Website को ओपन करने के पश्चात Home Page खुलेगा
- होम पेज खुलने के पश्चात आप Citizen Service Portal के विकल्प पर क्लिक करे |
- आप्शन को क्लिक करने के पश्चात अगला पेज खुलेगा और अगला पेज खुलने के बाद पंजीकरण के विकल्प को क्लिक करे |
- पंजीकरण पर क्लिक करने से पहले आप नियम देखे के निचे आप सहमत हु के बॉक्स पर tick कर दे और सबमिट कर दे |
- सबमिट करने के बाद आप पंजीकरण फॉर्म में मांगी सारी जानकारी जैसे आवेदक का नाम और पता ,मोबाइल नंबर ,माता का नाम और पिता का नाम , आधार नंबर इत्यादि भरके सबमिट करे
- जानकारी को सबमिट करने आपके मोबाइल पर otp प्राप्त होगा otp डालके सबमिट कर दे |
- उसके पश्चात आपका पंजीकरण हो गया पंजीकरण होते ही आपको लॉग इन क्रेडेंशियल प्राप्त हो जायेंगे |
- Login Credential प्राप्त होने के बाद क्रेडेंशियल की मदद से Portal पर Login कर ले |
- Login करने के पश्चात आपको कन्या सुमंगला योजना फॉर्म मिलेगा | इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई बेटी से सम्बंधित जानकारी सबमिट करनी होगी और सारे कागजातों को पोर्टल पर अपलोड करे और उसके पश्चात अंत में Submit के बटन को क्लिक करे |
- इस प्रकार आप mukhyamantri kanya utthan yojana के अंतर्गत अपनी पुत्री हेतु निवेदन फॉर्म जानकारी भर सकते है|
कन्या सुमंगला योजना ऑफलाइन निवेदन करने का तरीका ?
- प्रदेश के जो नागरिक ऑनलाइन निवेदन नहीं कर पा रहे है तो वह ऑफलाइन सुविधा की मदद से भी निवेदन कर सकते है ऑफलाइन निवेदन करने का पूरा तरीका हमने नीचे दिया हुआ है आप इसे विवरणपूर्वक पढ़े और परियोजना का फायेदा उठाये ।
- प्रथम आप उपरोक्त संस्थान से मुफ्त ले सकते है । निवेदन फॉर्म पाने के पश्चात आप फार्म में मांगी गयी सारी सूचनाओ को भरना होगा । सारी सूचनाये भरने के पश्चात आपको निवेदन फार्म के साथ अपने सारे आवश्यक कागजात को upload करे ।
- इसके पश्चात आपको अपना निवेदन फार्म खंड विकास अफसर (विकास खंड अफसर), SDM, परिवीक्षा अफसर, उप प्रमुख परिवीक्षा अफसर इत्यादि के संस्थान में सबमिट करे ।
- संसथान में सबमिट करने के पश्चात भरे गए निवेदनो को सम्बन्धी अफसर के माध्यम से जिला प्रोबेशन अफसर (DPO) को भेजा जाएगा। DPO सारी जानकारी को ऑनलाइन भरेगा और इन ऑफ़लाइन उपयोगों की आगे की तरीका ऑनलाइन मोड में किया जायेगा ।
- इस प्रकार आप ऑफलाइन निवेदन कर पाएंगे ।
अपनी Login Id खोजने का तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के बाद New Features / Report के तहत Find your Login Id के विकल्प को क्लिक करे ।
- उसके पश्चात एक और नया पेज खुलेगा ।
- नया पेज खुलने के पश्चात् आप मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डाले ।
- मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद वेरीफाई मोबाइल नंबर के लिंक को क्लिक करे ।
- जब आप आप वेरीफाई मोबाइल नंबर को लिंक को क्लिक करेंगे login ID आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगी ।
कन्या सुमंगला योजना से संबंधी अपना ओपिनियन देने की तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के बाद योर ऑपिनियन के विकल्प को क्लिक करे ।
- योर ऑपिनियन के विकल्प को क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा और उसमे आप ओपिनियन दे सकेंगे ।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की मार्गदर्शक देखने की तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के बाद कन्या सुमंगला योजना मार्गदर्शिका के विकल्प को क्लिक करे ।
- मार्गदर्शक के आप्शन को क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा ।
- नए पेज पर पीडीएफ फॉर्मेट में कन्या सुमंगला योजना की मार्गदर्शिका खुलेगा ।
- अगर आप मार्गदर्शिका Download करना चाहते हैं तो Download के विकल्प को क्लिक करे ।
Survey में भाग लेने की तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के बाद सर्वे के विकल्प को क्लिक करे ।
- सर्वे के विकल्प को क्लिक करने के बाद सर्वे फॉर्म खुलेगा ।
- सर्वे form में मांगी गई सारी जानकारी आपको सबमिट करनी होगी ।
- सबमिट करने के पश्चात सबमिट के बटन को क्लिक करे ।
- सबमिट करते ही आप आप सर्वे में हिस्सा ले सकेंगे ।
Civil Manual Download करने की तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के Help Documents के टैब को क्लिक करे ।
- Help Documents के टैब को क्लिक करने के आप Civil Manual के लिंक को क्लिक करे।
- सिविल मैनुअल के लिंक को क्लिक करने के बाद सिविल मैनुअल खुलेगा ।
- Civil Manual खुलने के बाद Download करके प्रिंटआउट ले ले ।
New Citizen Registration Guide download करने की तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के बाद New Features/Report के Section के टैब को क्लिक करे ।
- फीचर्स/रिपोर्ट के सेक्शन के टैब को क्लिक करने के बाद आप New Citizen Registration Guide download के लिंक को क्लिक करे ।
- Guide download के लिंक को क्लिक के बाद नागरिक पंजीकरण के लिए मार्गदर्शिका पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा ।
- मार्गदर्शिका पीडीएफ फॉर्मेट खुलने के बाद डाउनलोड के विकल्प को क्लिक करे ।
- इस तरह New Citizen Registration Guide डाउनलोड होकर आपके डिवाइस में आ जाएगी ।
सारे जिलों की Application सूचि देखने का तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के बाद New Feature/Report के Section के टैब को क्लिक करे ।
- नए फीचर्स/रिपोर्ट के सेक्शन के टैब अब आपको सभी जिला निवेदन list के आप्शन को क्लिक करे ।
- जिला निवेदन list के आप्शन को क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा ।
- नए पेज पर निचे लिखी सारी सुचना सबमिट करनी होगी ।
- फाइनेंशियल ईयर
- क्वार्टर
- डिवीजन
- सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट के बटन को क्लिक करे ।
- Application सूचि से जुडी सारी सूचनाये आपके सामने आ जाएँगी ।
Officer Login करने की तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज खुलने के बाद Officer Login को क्लिक करे ।
- Officer Login को क्लिक करने के पश्चात न्यू पेज खुलेगा
- खुलने के बाद आप ऑफिसर रोल और जिले का चुनाव करे ।
- चुनाव करने के बाद पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करे ।
- सबमिट करने के बाद आप इस तरह Officer Login कर सकेंगे ।
Office manual download करने का तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज खुलने के बाद Help Docments के टैब को क्लिक करे ।
- टैब को क्लिक करने के बाद Office manual के लिंक को क्लिक करे ।
- Office manual के लिंक को क्लिक करने के पश्चात Office manual खुल जायेगा ।
Circular Download करने की तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के बाद सर्कुलर के लिंक को क्लिक करे ।
- सर्कुलर के लिंक को क्लिक करने के बाद सर्कुलर खुलेगा ।
- सर्कुलर खुलने के बाद अगर Download करना चाहते हैं तो Download के आप्शन को क्लिक करे
- Download के आप्शन को क्लिक करने के बाद Circular Download हो जाएगा।
Feedback Listing देखने का तरीका
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के बाद रिएक्शन के लिंक को क्लिक करे ।
- रिएक्शन के लिंक को क्लिक करने के बाद Feedback Listing खुल जाएगी ।
कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर
- सबसे पहले महिला और बाल विकास विभाग यूपी की Official Website पर जाये ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के पश्चात Contact Us के Option को क्लिक करे |
- क्लिक करने के बाद पूर्ण Contact Details खुल जाएगी।
3 thoughts on “Kanya Sumangala Yojana 2022-23 : Registration, Status Check”