उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना ऑनलाइन पंजीकरण एवं UP Mathrubhumi Yojana फायदा व कार्यान्वित प्रोसेस और योग्यता और महत्त्वपूर्ण कागज़ात
ग्रामीण इलाकों का प्रसार देने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से अनेक तरह की परियोजनाओं का शुरू होता है । गवर्नमेंट के माध्यम से भारत के लोगों को भी ग्रामीण इलाकों के प्रसार में अपना सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित होता है । यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से भी ग्रामीण इलाकों का प्रसार देने के लिए एक नवीन योजना का शुभारंभ कर दिया गया है । जिसका नाम UP Mathrubhumi Yojana है । इस योजना द्वारा ग्रामीण इलाकों का इन्फ्राट्रक्चरल प्रसार गवर्नमेंट और लोगों के सहयोग से कर दिया जायेगा । अब हम आपको अपने इस आर्टिकल द्वारा इस योजना से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है । जैसे इस योजना का मकसद, फायदा, खूबियाँ, योग्यता, महत्त्वपूर्ण कागज़ात, निवेदन प्रोसेस, ऑनलाइन पंजीकरण, कार्यान्वित प्रोसेस इत्यादि ।
Uttar Pradesh Mathrubhumi Yojana
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से मातृभूमि योजना का शुभारंभ कर दिया गया है । इस योजना द्वारा गांवों में होने वाले अवस्थापना प्रसार के अनेक कार्यों में लोगों को सीधे-सीधे हिस्सेदारी प्रदान कर दी जाएगी । इस योजना के तहत योजना में होने वाली केवल लागत का 50 प्रतिशत व्यव गवर्नमेंट के माध्यम से वहन कर दिया जायेगा और शेष 50 प्रतिशत इच्छुक लोग की तरफ से प्रदान कर दिया जायेगा । इसके बदले में परिपरियोजना का नाम सहयोगी व्यक्ति की इच्छा मुताबिक रखा जाएगा । इस योजना द्वारा जुड़ी व्यक्ति योजना पर होने वाला आधा व्यव वाहन करके योजना का पूर्ण श्रेय हासिल कर सकेगा । UP Mathrubhumi Yojana की औपचारिक शुरुआत के लिए ग्रामीण प्रसार एवं पंचायती राज महकमा को कार्ययोजना तैयार करने के आदेश यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से दिए गए हैं । यह योजना को शुरू करने की उद्घोषणा 15 September 2021 को कर दी गई है ।
पंचायत सहायकों को कर दिया जायेगा नियोजित
यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से UP Mathrubhumi Yojana का शुभारंभ जन भागीदारी द्वारा गांवों का प्रसार करने के मकसद से कर दिया गया है । यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से इस योजना में सहयोग करने वाले लोगों से संभाषण के लिए पंचायत सहायकों को नियोजित करने का भी निर्णय दिया गया है । उत्तर प्रदेश Mathrubhumi Yojana से सम्बंधित सूचना पंचायत सहायकों के माध्यम से प्रशासन को भी प्रदान कर दी जाएगी । प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से पंचायत सहायकों की भर्ती प्रथम बार कर दी गई है । समस्त पंचायत सहायकों को ज्यादा ₹10000 की पेमेंट गवर्नमेंट एवं दानदाता के माध्यम से दी जाने वाली पैसे से कर दिया जायेगा ।
कर दिया जायेगा UP Mathrubhumi का निर्माण
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के तहत UP Mathrubhumi सोसाइटी का भी निर्माण कर दिया जायेगा । इस सोसाइटी के निर्माण करने के बाद प्रदेश और जनपद लेवल पर बैंक अकाउंट भी खोले जाएंगे । गवर्नमेंट के माध्यम से इन खातों द्वारा जरुरी पैसे भी मुहैया करवाई जाएगी । इन खातों में पैसे सबमिट करने की तारीख के 30 दिन के भीतर प्रमुख प्रसार अधिकारी को प्रोजेक्ट आरंभ करने की परमिशन प्रदान करनी होगी । जिसके सिवाय समस्त प्रसार कार्यो की प्रतिवेदन प्रमुख प्रसार अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रदान कर दी जाएगी । जिसके सिवाय इस योजना के परिचालन के लिए प्रोजेक्ट प्रबंधन यूनिट भी बनाए जाएंगे । इन प्रोजेक्ट प्रबंधन यूनिट के माध्यम से योजना का मोबाइल और बनाया जाएगा । अगर इस योजना से जुड़ी किसी भी परेशानी आती है तो इस हालात में कॉल सेंटर पर कांटेक्ट करके अपनी परेशानी का समाधान कर दिया जा सकेगा ।
Key Highlights Of यूपी मातृभूमि योजना 2022
परियोजना का नाम | UP Mathrubhumi Yojana |
किसने शुरू की | यूपी गवर्नमेंट |
लाभार्थी | यूपी के लोग |
मकसद | ग्रामीण इलाकों का प्रसार करना |
ऑफिसियल वेबपेज़ | तुरंत लॉन्च कर दी जाएगी |
वर्ष | 2022 |
प्रदेश | यूपी |
निवेदन का तरह | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
UP Mathrubhumi Yojana की उद्घोषणा
इस योजना की उद्घोषणा मुख्यमंत्री जी के माध्यम से गवर्नमेंट आवास 5 कालिदास मार्ग से 15 September 2021 को एक वर्चुअल कार्यक्रम का प्रबंध कर दिया गया जिससे मुख्यमंत्री जी के माध्यम से इस योजना को शुरू करने की उद्घोषणा कर दी गई । इस कार्यक्रम द्वारा मुख्यमंत्री जी के माध्यम से यह भी सूचना प्रदान कर दी गई है कि गवर्नमेंट गांवों के सामाजिक प्रसार के लिए लगातार कार्यरत है । UP Mathrubhumi Yojana इसी बात को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी गई है । इस योजना द्वारा गांवों में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, पुस्तकालय, स्टेडियम, व्यामशाला, ओपन जिम, पशु नस्ल संशोधन केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन इत्यादि की स्थापना की जा पाएगी । जिसके सिवाय स्मार्ट विलेज का निर्माण देने के लिए सीसीटीवी लगवाने, सोलर लाइट, सीवरेज के लिए एसटीपी प्लांट लगवाने में लोगों की भागीदारी होगी ।
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना का मकसद
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2022 का प्रमुख मकसद प्रदेश के ग्रामीण इलाकों का प्रसार करना है । इस योजना द्वारा गांवों में होने वाले अवस्थापना प्रसार के अनेक कार्यों में लोगों को सीधे-सीधे हिस्सेदारी प्रदान कर दी जाएगी । इन योजनाओं का 50 प्रतिशत व्यव गवर्नमेंट के माध्यम से वहन कर दिया जायेगा और 50 प्रतिशत व्यव लोग की तरफ से प्रदान कर दिया जायेगा । जिसके बदले में परिपरियोजना का नाम सहयोगी व्यक्ति की इच्छा के मुताबिक रखा जाएगा । इस योजना द्वारा लोग प्रसार कार्यों में वित्त मदद प्रदान देने के लिए प्रोत्साहित होंगे । जिसके सिवाय UP Mathrubhumi Yojana गांवों का प्रसार करने में भी प्रभावशाली सिद्ध होगी ।
यूपी मातृभूमि योजना 2022 के फायदा और खूबियाँ
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से UP Mathrubhumi Yojana का शुभारंभ कर दिया गया है ।
- इस योजना द्वारा गांवों में होने वाले अवस्थापना प्रसार के अनेक कार्यों में लोगों को सीधे-सीधे हिस्सेदारी प्रदान कर दी जाएगी ।
- योजना पर होने वाला केवल लागत का 50 प्रतिशत व्यव गवर्नमेंट के माध्यम से वहन कर दिया जायेगा और शेष 50 प्रतिशत व्यव लोग की तरफ से प्रदान कर दिया जायेगा ।
- इसके बदले में परिपरियोजना का नाम सहयोगी व्यक्ति की इच्छा मुताबिक रखा जाएगा ।
- जिसमें कि जुड़ी व्यक्ति योजना पर होने वाला आधा व्यव वाहन करके योजना का पूर्ण श्रेय हासिल कर सकेगा ।
- इस योजना की औपचारिक शुरुआत के लिए ग्रामीण प्रसार एवं पंचायती राज महकमा को कार्ययोजना तैयार करने के आदेश भी गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदान कर दिए गए हैं ।
- इस योजना को शुरू करने की उद्घोषणा 15 September 2021 को कर दी गई है ।
- मुख्यमंत्री जी ने गवर्नमेंट आवास 5 कालिदास मार्ग पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का प्रबंध कर दिया था ।
- इस कार्यक्रम द्वारा मुख्यमंत्री जी के माध्यम से यह भी सूचना प्रदान कर दी गई कि गवर्नमेंट गांवों में सामाजिक प्रसार के लिए लगातार कार्यरत है ।
- इस योजना द्वारा गांवों में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, पुस्तकालय, स्टेडियम, व्यामशाला, ओपन जिम, पशु नस्ल संशोधन केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन इत्यादि की स्थापना की जा पाएगी ।
- जिसके सिवाय सीसीटीवी लगवाना, सोलर लाइट, सीवरेज के लिए एसटीपी प्लांट लगवाने में भी लोगों की भागीदारी होगी ।
UP Mathrubhumi Yojana की योग्यता और महत्त्वपूर्ण कागज़ात
- निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना चाहिए ।
- आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- इनकम का प्रमाण
- उम्र का प्रमाण
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
UP Mathrubhumi Yojana के तहत निवेदन करने की प्रोसेस
यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से अभी सिर्फ UP Mathrubhumi Yojana को शुरू करने की उद्घोषणा कर दी गई है । तुरंत इस योजना के तहत निवेदन करने से सम्बंधित सूचना प्रदान कर दी जाएगी । जैसे ही गवर्नमेंट इस योजना के तहत निवेदन करने से जुड़ी किसी भी सूचना प्रदान करती है या फिर तत्पश्चात गवर्नमेंट के माध्यम से किसी भी ऑफिसियल वेबपेज़ लांच की जाती है तो हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल द्वारा अवश्य बताएंगे । तो दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2022 के तहत निवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहे ।