My Scheme Portal: Login @ myscheme.gov.in, परियोजनाओं की लिस्ट‌

माई स्कीम पोर्टल लॉग इन & Online Registration | माई स्कीम पोर्टल क्या है, फायदा, योग्यता और निवेदन प्रोसेस जाने | My Scheme Portal पंजीकरण | myscheme.gov.in Portal पर आया परियोजनाओं की लिस्ट‌ | माई स्कीम पोर्टल द्वारा  भारत के लोग केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  संचालित की जाने वाली विभिन्न तरह की परियोजनाओं का फायदा उठाने के लिए निवेदन कर पाएंगे । यानी इस पोर्टल द्वारा  भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से  संचालित की जाने वाली अनेक तरह की परियोजनाओं को एक मंच पर लाया गया है । जिसमें लोग एक ही पोर्टल पर जाकर अनेक तरह की परियोजनाओं के लिए निवेदन कर सकें । यदि आप My Scheme Portal के बारे में तरफ ज्यादा सूचना हासिल करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़िए । क्योंकि अब हम आपको अपने इस लेख द्वारा  इस पोर्टल से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है

My Scheme Portal

भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से  माई स्कीम पोर्टल को विकसित कर दिया गया है । जिससे लोग एक ही पोर्टल पर भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से  चलाई जाने वाली विभिन्न तरह की परियोजनाओं के अंतर्गत निवेदन कर पाएं । इस पोर्टल पर लोग 13 कैटेगरी की 203 परियोजनाओं के अंतर्गत अपने घर पर बैठे-बेठे  ही ऑनलाइन निवेदन कर पाएंगे । पहले इन परियोजनाओं के लिए लोगों को अलग-अलग पोर्टल पर जाकर निवेदन करना होता था । परन्तु जब से गवर्नमेंट ने इस पोर्टल की सहूलियत आरंभ की है तो लोग एक ही मंच पर इन समस्त परियोजनाओं के लिए आराम से ऑनलाइन निवेदन कर पाएंगे । यदि हम कहे तो, My Scheme Portal एक ऐसा पोर्टल है जहां केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  संचालित की जाने वाली विभिन्न तरह की परियोजनाओं को एक जगह संग्रह कर दिया गया है । जिसमें लोगों को इन समस्त परियोजनाओं के लिए निवेदन करने हेतु अलग-अलग पोर्टल पर जाने की आवशयकता ना हो । Har Ghar Tiranga Abhiyan से जुड़ी अन्य सूचना के लिए क्लिक करिए

myscheme.gov.in Portal हाइलाइट्स

पोर्टल का नाम माई स्कीम पोर्टल
विकसित कर दिया गया भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से
लाभार्थी भारत के लोग
मकसद विभिन्न तरह की परियोजनाओं को निवेदन हेतु एक मंच पर लाना
वर्ष 2022
निवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
अधिकृत वेबपेज़ https://www.myscheme.gov.in/

माई स्कीम पोर्टल पर परियोजनाओं की केटेगरी एवं उनसे आश्रित परियोजनाओं की संख्या का विवरण

योजना की केटेगरी परियोजनाओं की संख्या
कृषि ,ग्रामीण एवं पर्यावरण 6
बैंकिंग ,वित्तीय सेवाएँ एवं बिमा 31
व्यापार एवं उद्यमिता 15
शिक्षण एवं अधिगम 21
स्वास्थ्य एवं उद्धार 19
आवास एवं आश्रय 8
सार्वजनिक सुरक्षा, अधिनियम एवं न्याय 2
विज्ञान ,आई.टी और संचार 3
कौशल एवं रोजगार 17
सामाजिक उद्धार एवं सशक्तिकरण 64
खेल एवं संस्कृति 3
आवागमन एवं बनावट 1
उपयोगिता एवं स्वच्छता 13

माई स्कीम पोर्टल का मकसद

इस पोर्टल को लॉन्च करने का प्रमुख मकसद लोगों को केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  संचालित की जाने वाली विभिन्न तरह की परियोजनाओं के अंतर्गत निवेदन देने के लिए एक मंच देना है । उस पर लोग अनेक प्रकार की परियोजनाओं के लिए अपना ऑनलाइन निवेदन कर सकें । इस वजह से गवर्नमेंट के माध्यम से  My Scheme Portal को लांच कर दिया गया है । उसके पश्चात लोग माई स्कीम पोर्टल पर गवर्नमेंट के माध्यम से  चलाई जाने वाली कृषि, शिक्षा, व्यापार, कौशल और रोजगार, खेल और संस्कृति,स्वास्थ्य और उद्धार से जुड़ी विभिन्न तरह की परियोजनाओं के लिए निवेदन कर पाएंगे । जिसमें उनको अलग-अलग पोर्टल/वेबपेज़ पर जाकर निवेदन नहीं करना पड़ेगा । जिसमें उसी निवेदन करने में सरलता होगी एवं उन सभी के वक्त की भी बचत होगी ।

माई स्कीम पोर्टल के फायदा

  • भारत के लोगों को अनेक तरह की गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा उठाने हेतु निवेदन देने के लिएमाई स्कीम पोर्टल को विकसित कर दिया गया है ।
  • इस पोर्टल के माध्यम से लोग 13 केटेगरी की 203 तरह की गवर्नमेंट परियोजनाओं के अंतर्गत अपना निवेदन कर पाएंगे ।
  • उसके पश्चात भारत के लोगों को 203 प्रकार की गवर्नमेंट परियोजनाओं के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाकर निवेदन करने की आवशयकता नहीं होगी ।
  • जिसमें लोगों को निवेदन में सफलता होगी एवं उन सभी के वक्त में भी बचत होगी ।
  • इस पोर्टल पर लोग कृषि एरिया, व्यापार एरिया, पढ़ाई के क्षेत्र, सामाजिक एरिया, बैंकिंग एरिया, कृषि एरिया और खेल एरिया से जुड़ी विभिन्न तरह की परियोजनाओं के लिए निवेदन कर पाएंगे ।

माई स्कीम पोर्टल योग्यता

  • एप्लीकेशनकर्ताओं को भारत का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है ।
  • इस पोर्टल की सहूलियत का फायदा समस्त वर्ग के लोग उठाने के योग्य हैं ।

जरुरी कागज़ात

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज
  • फोटोग्राफ बैंक अकाउंट विवरण

माई स्कीम पोर्टल पर निवेदन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी कोमाई स्कीम पोर्टल की अधिकृत वेबपेज़ पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को 13 श्रेणियों से जुड़ी योजनाएं प्रदर्शित होंगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को अपनी आवशयकता मुताबिक केटेगरी को दबा दे ।
  • उस केटेगरी के अंतर्गत आप निवेदन करना चाहते हैं ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने जिस केटेगरी से जुड़ी समस्त योजनाएं खुलकर आ जाएंगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से योजना को दबा दे ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को योजना से सम्बंधित सूचना हासिल होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को वहां निवेदन प्रोसेस का विकल्प होगा जिस को दबा दे ।
  • उसके पश्चात आप योजना से जुड़ी दी गई निवेदन प्रोसेस को ध्यान लगाकर पढ़ ले एवं उन्ही के मुताबिक अपना निवेदन कर दें ।
  • इस तरह से आप अपनी जरुरत के हिसाब से योजना के अंतर्गत निवेदन कर सकतें हैं‌

अपने लिए स्कीम तलाश करिए

  • प्रथम आप सभी को योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है
  • जिसके पश्चात वेबपेज़ का हम पर तुम्हारी डिस्प्ले पर खुलेगा
  • उसके पश्चात आप सभी को वेबपेज पर आयाFind Scheme For You के ऑप्शन का चयन करना है
  • इस बार आपके सामने एक न्यू भेद खुलेगा जहां पर आप सभी को अपना लिंग बताना है एवं आयु बतानी है
  • उसके पश्चात आप सभी को अपने प्रदेश का चयन करना है और अपने रहने के एरिया का चयन करना है
  • जिसके पश्चात आप सभी को अपनी जाति का चयन करना है
  • इसी प्रकार आप सभी को पूछे गए ऑप्शन का जवाब देते रहना है
  • आखिर में आपके माध्यम से चुने गए विकल्पों के बेस पर आपके लिए आया स्कीम तुम्हारी डिस्प्ले पर खुल जाएगी

Leave a Comment