यूपी शादी अनुदान योजना 2022 निवेदन [shadianudan.upsdc.gov.in]

यूपी शादी अनुदान योजना 2022 ऑनलाइन निवेदन, UP Shadi Anudan Yojana ऑनलाइन निवेदन व Shadi Anudan Yojana Application Status किस प्रकार देखे व योजना के फायदा और खूबियाँ और योग्यता जाने | गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोग को के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  अनेक परियोजनाओं का परिचालन होता है । जिसके द्वारा  उन्हें सामाजिक और वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है ।

अभी अभी यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  भी ऐसी है कि योजना का शुभारंभ कर दिया गया है । जिसका नाम UP Shadi Anudan Yojana है । इस योजना द्वारा  वित्तीय रूप से कमजोर लोगों की बेटियों की शादी पर वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है । यह वित्तीय मदद ₹51000 की होती है । इस आर्टिकल में आप सभी को Uttar Pradesh Vivah anudan Yojana का पूर्ण ब्यौरा प्रदान कर दिया जायेगा । तो आइए जानते हैं किस प्रकार यूपी विवाह अनुदान योजना के तहत निवेदन करिए ।

यूपी विवाह अनुदान योजना 2022

यूपी के मुख्यमंत्री इत्यादित्य नाथ जी प्रदेश के वित्तीय रूप से कमज़ोर परिवार की लड़कियों की शादी के लिए इस योजना का परिचालन कर रहे है | इस उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022के तहत विवाह हेतु किये जाने वाले निवेदन में पुत्री की उम्र शादी की तारीख को 18 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए एवं वर की उम्र शादी के वक्त 21 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए | इस योजना के अंतर्गत एक परिवार से ज्यादातम 2 लड़कियों हेतु अनुदान अनुमन्य होगा |

प्रदेश गवर्नमेंट ने बंद की विवाह अनुदान योजना

यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  अपने प्रदेश में संचालित की जाने वाली UP Shadi Anudan Yojana 2022 को बंद किया है । इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग की गरीब बेटियों को उनकी शादी पर ₹20000 का अनुदान दिया जाता है । परन्तु उसके पश्चात इस योजना के अंतर्गत सामाजिक उद्धार महकमा के पोर्टल पर शादी अनुदान के लिए निवेदन नहीं कर दिया जायेगा । क्योंकि शासन के निर्देश के पश्चात 18 August को सामाजिक उद्धार महकमा ने राष्ट्रीय जानकारी विज्ञान केंद्र को पोर्टल से इस योजना को हटाने के आदेश दे दिए थे । हालांकि इस पोर्टल पर 26 August तक विवाह अनुदान के लिए निवेदन किये गए है।

सामाजिक उद्धार अधिकारी डॉ प्रज्ञा पांडेय का एक बयान सामने मौजूद है उन्होंने बोला है कि उसके पश्चात यूपी विवाह अनुदान योजना 2022 के अंतर्गत उसके पश्चात जरूरतमंद नागरिक पोर्टल पर शादी अनुदान के लिए निवेदन नहीं कर पाएंगे । इस योजना को पोर्टल पर से हटाने के लिए तकनीकी लेवल पर कार्य चल रहा है ।  परंतु प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना पहले की प्रकार ही संचालित कर दी जाएगी  । जिससे शादी के लिए प्रतियेक जोड़े को ₹51000 प्रदान किए जाते हैं ।

600 crore रुपए का कर दिया गया गवर्नमेंट के माध्यम से आवंटन

मुख्यमंत्री योगी इत्यादित्यनाथ जी के माध्यम से  अभी अभी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले budget की पेशकश कर दी गई है । यह budget 26 May 2022 को तैयार कर दिया गया है । गवर्नमेंट के माध्यम से  तकरीबन 6 lakh crore रुपए वित्त साल 2022- 23 के लिए प्रस्तावित किये गए है। इस budget में गवर्नमेंट के माध्यम से  अनेक महत्त्वपूर्ण घोषणाएं कर दी गई है । वित्त मंत्री के माध्यम से  अनेक परियोजनाओं के तहत budget का भी आवंटन कर दिया गया है । औरतों के लिए भी गवर्नमेंट के माध्यम से  अनेक खास परियोजनाओं से जुड़ी announcements कर दी गई है । UP Shadi Anudan Yojana के तहत साल 2022-23 के लिए 600 करोड़ रुपए की पैसे आवंटित कर दी गई है । इस योजना का फायदा गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर हासिल कर दिया जा सकेगा ।

5 February 2022 तक कर दिया जा सकेगा यूपी विवाह अनुदान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन

इस साल विवाह अनुदान योजना के तहत जनपद गरियाबंद में विवाह कार्यक्रम 19 February 2022 को प्रस्तावित है । इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त इच्छुक जोड़े जुड़ी एकीकृत बाल प्रसार परियोजना कार्यालय फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबंद, मैनपुर, देवभोग में 5 February 2022 तक रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे । इस योजना से जुड़ी समस्त जरुरी सूचना जुड़ी एकीकृत बाल प्रसार परियोजना कार्यालय से कार्यालीन वक्त में हासिल की जा सकती है । इस योजना को कन्या के विवाह की वजह से होने वाली वित्तीय कठिनाइयों का समाधान करने के मकसद से शुरू कर दिया गया है । इस योजना द्वारा  विवाह के प्रसंग पर होने वाली फिजूल व्यव को रोका जा सकेगा ।

सादगीपूर्ण विवाह को भी इस योजना द्वारा   बढ़ावा दिया जाता है । इस योजना का फायदा एक परिवार की ज्यादातम 2 कन्याओं के माध्यम से  हासिल कर दिया जा सकेगा । कन्या की उम्र 18 साल से ज्यादा और वर की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए तभी इस योजना का फायदा विवाहित जोड़े को प्रदान कर दिया जायेगा । सिर्फ सबसे पहले विवाह के लिए ही कन्या इस योजना की योग्य होगी ।

UP Shadi Anudan Scheme in Hindi

परियोजना का नाम UP Shadi Anudan Yojana
शुरू की गयी मुख्यमंत्री इत्यादित्य नाथ जी के माध्यम से
मदद राशि 51,000 रूपये
लाभार्थी यूपी की कन्याये
आधिकारिक वेबपेज़ shadianudan.upsdc.gov.in

यूपी बिजली बिल माफी योजना

Kanya Vidya Dhan Yojana

Uttar Pradesh Vivah Anudan Scheme Apply Online

यूपी का जो लाभार्थी शादी के लिए प्रदेश गवर्नमेंट से वित्तीय मदद हासिल करना चाहते है उन सभी के परिवार की सालाना इनकम गरीबी की सीमा के तहत होनी चाहिए जैसे ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों की सालाना  इस योजना के अंतर्गत 46080 रूपये होनी चाहिए एवं शहरी क्षेत्रो के लोगों की सालाना इनकम 56460 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |जो इच्छुक लाभार्थी इस विवाह अनुदान योजना 2022 के तहत निवेदन करना चाहते है वह योजना की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाकर ऑनलाइन निवेदन सकेंगे |

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना का मकसद

यूपी के गरीब नागरिक को वित्तीय रूप से कमज़ोर है राशि न होने के कारण से अपनी बेटी की शादी नहीं कर पाते |इस बात पर ध्यान देते हुए प्रदेश सकरार ने UP Shadi Anudan Yojana 2022 की शुरुआत कर दी है इस योजना के तहत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित  जातिजन जाति, अल्पसंख्यक ,वित्तीय रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की लड़कियों की शादी के लिए प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  वित्तीय मदद देना |इस योजना के द्वारा लड़कियों को लेकर लोगों की नकारात्मक सोच को बदलना |

Shadi Anudan Yojana UP 2022

शादी अनुदान योजना 2022 के तहत लड़कियों की शादी के लिए दी जाने वाली राशि सीधे-सीधे लाभार्थी के बैंक खाता में पंहुचा दे दी जाएगी इस वजह से निवेदक  के आसपास अपना बैंक खाता होना चाहिए एवं बैंक खाता सिर्फ राष्ट्रीय बैंक में होना चाहिए | गवर्नमेंट के माध्यम से  दी जाने वाली राशि निवेदन तभी निकल सकेगा जब उसकी बेटी की शादी हो |इस उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 के अंतर्गत निवेदन सिर्फ शादी के 90 दिन पहले अथवा 90 दिन पश्चात तक ही स्वीकार्य है | इस योजना के तहत लड़कियों को शादी अनुदान के साथ-साथ चिकित्सा सहूलियत भी प्रदान कर दी जाएगी  |

UP Shadi Anudan Yojana 2022 के फायदा

  • इस योजना का फायदा गरीब परिवार की बेटियों को प्रदान कर दिया जाएगा ।
  • विवाह अनुदान योजना 2022 के तहत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जातिजन जाति ,अल्पसंख्यक ,वित्तीय रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की लड़कियों की शादी के लिए प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से वित्तीय मदद देना  ।
  • इस योजना के द्वारा लड़कियों को लेकर लोगों की नकारात्मक सोच को बदलना है |
  • योजना के अंतर्गत अपनी बेटी की शादी में लिए गवर्नमेंट के माध्यम से राशि हासिल करना चाहते है तो आप सभी को आधिकारिक वेबपेज़ पर जाकर ऑनलाइन निवेदन करना होगा |

UP Shadi Anudan Yojana 2022 की योग्यता

  • निवेदक यूपी का स्थायी रहवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अल्पसंख्यक ,पिछड़ा वर्ग ,वित्तीय रूप से कमज़ोर सामान्य इत्यादि वर्ग के नागरिक योग्य होंगे |
  • Shadi Anudan Yojana 2022के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थी के  परिवार की इनकम 46080 रूपये होनी चाहिए एवं शहरी क्षेत्रो के लाभार्थी के परिवार की सालाना इनकम 56460 रूपये होनी चाहिए |
  • इस योजना के तहत शादी के वक्त लड़की की उम्र 18 साल पूरा होनी चाहिए एवं लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए |

विवाह अनुदान योजना 2022 दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • निवेदक का पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • निवेदक का शादी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार फोटो

UP Shadi Anudan Yojana के तहत निवेदन करने की प्रोसेस

सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग दिशा निर्देश

  • सबसे पहले आप सभी को UP Shadi Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने Home Page खुल कर आएगा ।

up shadi anudan yojana registration

  • वेबपेज पर आप सभी को न्यू रजिस्ट्रेशन के अनुछेद के तहत सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग निवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने Registration Form आ जायेगा ।

up shadi anudan yojana registration form

  • आप सभी को इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी जो कि कुछ इस तरह है ।
  • पुत्री की शादी की तारीख
  • जिले
  • एरिया
  • तहसील
  • निवेदक का फोटो
  • पुत्री का फोटो
  • निवेदक का नाम
  • पुत्री का नाम
  • वर्ग जाति
  • जाति प्रमाण पत्र संख्या
  • पहचान पत्र की Photocopy
  • निवेदक के पिता या फिर पति का नाम
  • निवेदक का लिंग
  • पुत्री के पिता का नाम
  • अगर निवेदक विद्या विकलांग है
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • शादी का विवरण
  • सालाना इनकम का विवरण
  • बैंक का विवरण
  • उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को Uploadकरना होगा ।
  • जिसके बाद को Save Option पर क्लिक करना होगा और प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

अन्य पिछड़ा वर्ग केटेगरी निवेदन

अन्य पिछड़ा वर्ग विवाह अनुदान हेतु दिशा निर्देश

  • प्रथम आप सभी को UP Vivah Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को अन्य पिछड़ा वर्ग केटेगरी निवेदन के ऑप्शन पर Click करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक New Page खुल कर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी जो कि कुछ इस तरह है ।
  • पुत्री की शादी की तारीख
  • जिले
  • एरिया
  • तहसील
  • निवेदक का फोटो
  • पुत्री का फोटो
  • निवेदक का नाम
  • पुत्री का नाम
  • वर्ग जाति
  • जाति प्रमाण पत्र संख्या
  • पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  • निवेदक के पिता या फिर पति का नाम
  • निवेदक का लिंग
  • पुत्री के पिता का नाम
  • अगर निवेदक विद्या विकलांग है
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • शादी का विवरण
  • सालाना इनकम का विवरण
  • बैंक का विवरण
  • उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को Saveके बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप अन्य पिछड़ा वर्ग केटेगरी निवेदन कर सकेंगे ।

अल्पसंख्यक वर्ग केटेगरी निवेदन

अल्पसंख्यक केटेगरी वर्ग हेतु दिशा निर्देश

  • सबसे पहले आप सभी को UP Shadi Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने Home Page खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को अल्पसंख्यक वर्ग केटेगरी निवेदन के Option पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने निवेदन फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को Application Formमें पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी जो कि कुछ इस तरह है ।
  • पुत्री की शादी की तारीख
  • जिले
  • एरिया
  • तहसील
  • निवेदक का फोटो
  • पुत्री का फोटो
  • निवेदक का नाम
  • पुत्री का नाम
  • वर्ग जाति
  • जाति प्रमाण पत्र संख्या
  • पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  • निवेदक के पिता या फिर पति का नाम
  • निवेदक का लिंग
  • पुत्री के पिता का नाम
  • अगर निवेदक विद्या विकलांग है
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • शादी का विवरण
  • सालाना इनकम का विवरण
  • बैंक का विवरण
  • जिसके बाद आप को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Save के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप निवेदन कर सकेंगे ।

UP Shadi Anudan Yojana Portal पर लॉगइन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी की विवाह हेतु अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को Category का चयन करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को Paasword और Captcha Codeसबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप लॉग इन कर सकेंगे ।

यूपी विवाह अनुदान योजना में निवेदन पत्र की हालात किस प्रकार देखे ?

  • प्रथम आप सभी को Official Website shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना पड़ेगा ।
  • Official Website पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस Home Page पर आप सभी को निवेदन पत्र की हालात (निवेदन पत्र की हालात पता करने हेतु यहा क्लिक करिए) का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर Clickकरने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी को Login Form को भरना होगा एवं तत्पश्चात Login के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • तत्पश्चात आपके सामने आपके निवेदन की हालात आ जाएगी ।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान निवेदन प्रपत्र में सुधार करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को UP Vivah Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को निवेदन पत्र सुधार/अंतिम दर्ज करिए के Link पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक New Page खुलेगा जिससे आप सभी को अपना Application Number, Bank Account Number, Paasword और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने आपका निवेदन पत्र खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप इस निवेदन पत्र में सुधार कर पाएंगे ।
  • जिसके पश्चात आप Final Submitके बटन पर क्लिक करके निवेदन पत्र को दर्ज कर पाएंगे ।

यूपी शादी अनुदान योजना निवेदन पत्र प्रिंट किस प्रकार करें ?

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी अपने के माध्यम से  किये गए निवेदन पत्र का पुनः Print करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए ।

  • प्रथम आप सभी को Official Website shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना पड़ेगा ।
  • आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी को निवेदन पत्र प्रिंट (निवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु यहा क्लिक करिए) का Option दिखाई देगा ।
  • आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी को लॉग इन का फॉर्म दिखाई देगा ।
  • आप सभी को इस फॉर्म में Application Number , Bank Account Number एवं Paasword इत्यादि भरना होगा । जिसके पश्चात आप सभी को कैप्चा कोड डालकर लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने निवेदन पत्र खुलकर आ जायेगा एवं आप इसी Print सकेंगे ।

शासनादेश डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को UP Shadi Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने Home Page खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को शासनादेश के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने तीन विकल्प खुल कर आएंगे जो की कुछ इस तरह हैं ।
  • सामान्य, अनु सूचित जाती, अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी शासन देश
  • अन्य पिछड़ा वर्ग केटेगरी शासनादेश
  • अल्पसंख्यक वर्ग केटेगरी शासनादेश
  • आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से Link पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने शासनादेश PDF Format में खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को Download का विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह शासनादेश आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा ।

निवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण गाइडलाइन

  • सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति वर्ग गाइडलाइन
  • अन्य पिछड़ा वर्ग गाइडलाइन
  • अल्पसंख्यक वर्ग केटेगरी गाइडलाइन

यूपी शादी अनुदान योजना कांटेक्ट सूत्र

  • सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग कांटेक्ट सूत्र -18004190001
  • अन्य पिछड़ा वर्ग केटेगरी शासनादेश कांटेक्ट सूत्र – 18001805131
  • अल्पसंख्यक वर्ग केटेगरी शासनादेश कांटेक्ट सूत्र – 0522-2286199

UP Shadi Anudan Yojana Official website

shadianudan.upsdc.gov.in

Leave a Comment