Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan in Hindi 2022-23

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan Loan Application Form 2022-23, Pdf Download | राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना ऑनलाइन निवेदन किस प्रकार करिए, सब्सिडी, फायदा और योग्यता

राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  पशुपालकों एवं किसान भाइयों की इनकम में संशोधन देने के लिए Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan को आरंभ कर दिया गया है। कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के अंतर्गत प्रदेश में रोजगार के प्रसंग को बढ़ावा देने के लिए डेयरी खोलने वाले योग्य लाभार्थियों को गवर्नमेंट के माध्यम से  बैंकों के द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। लाभार्थी ऋण हासिल करके अपना डेयरी फॉर्म खोल पाएंगे। Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के अंतर्गत बैंक के माध्यम से  लिए गए ऋण को वक्त पर वापिस करने पर लाभार्थी को 30 प्रतिशत की सब्सिडी मिल पाएगी। किस प्रकार मिल पाएगा इस योजना का फायदा कौन, होगा योग्य, इन समस्त सूचना के लिए आप सभी को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा। जिससे आप इस योजना के अंतर्गत निवेदन कर अपना डेयरी फॉर्म खोल पाएं।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2022-23

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना की शुरुआत राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  पशुपालन और डेयरी चलाने वालों के लिए कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  देसी गाय पशुपालक को डेयरी चलाने के लिए 90 प्रतिशत तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। एवं यदि लाभार्थी के माध्यम से  वक्त पर ऋण दे दिया जाता है। तो उसे इस ऋण पर गवर्नमेंट के माध्यम से  30 प्रतिशत की सब्सिडी का फायदा भी हासिल होगा।

एक इकाई की अनुमानित कीमत Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के अंतर्गत तकरीबन 36.67 लाख की होगी। इसमें से केवल लागत का 30 प्रतिशत व्यव गवर्नमेंट के माध्यम से  वहन कर दिया जायेगा। एवं 60 प्रतिशत राशि बैंक के माध्यम से  लोन के रूप में डेयरी चलाने के लिए दे दी जाएगी। जिससे Kamdhenu Dairy Yojana के अंतर्गत लाभार्थी को केवल 10 प्रतिशत ही व्यव करना होगा। Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan द्वारा  पशुपालकों और किसान भाइयों को स्वयंनिर्भर बनने का मौका मिल पाएगा।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan Key Highlights

परियोजना का नाम कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान
आरंभ कर दी गई राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से
मकसद देसी गाय के दूध को बढ़ावा देना और रोजगार के प्रसंग देना
लाभार्थी पशुपालक और फार्मर
फायदा ऋण और सब्सिडी
प्रदेश राजस्थान
निवेदन प्रोसेस ऑफलाइन
अधिकृत वेबपेज़ gopalan.rajasthan.gov.in
वर्ष 2022

Rajasthan Jan Aadhaar

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का केवल बजट

राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के लिए 750 करोड़ रुपए का बजट निश्चित कर दिया गया है। इस योजना के सफलतापूर्वक परिचालन के लिए 750 करोड़ रुपए व्यव कर दिए जाएंगे। इसके बेस पर ही लाभार्थियों को Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan का फायदा हासिल होगा। और प्रदेश के लोग स्वयंनिर्भर होकर स्वयं का रोजगार प्रस्थापित कर पाएंगे।

कामधेनु डेयरी योजना का मकसद

राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan को आरंभ करने का प्रमुख मकसद देसी गाय के दूध को बढ़ावा देना और रोजगार के प्रसंग प्रदान देने के लिए ऋण पर गवर्नमेंट के माध्यम से  30 प्रतिशत सब्सिडी का फायदा देना है। क्योंकि गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद किया जाता है। परन्तु पूर्व अनेक सालों से गाय के दूध में मिलावट देखने को मिल रही है। इसीलिए देसी गाय के दूध को बढ़ावा देने के मकसद से गवर्नमेंट के माध्यम से  Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के अंतर्गत सब्सिडी देने का निर्णय दिया गया है। जिसमें पशुपालकों और डेयरी चलाने वाले किसान भाइयों को फायदा हासिल होगा। एवं वह अपना स्वयं का रोजगार आरंभ करके स्वयंनिर्भर बन पाएंगे। इस योजना द्वारा  वित्तीय हालात शक्तिशाली होगी। एवं प्रदेश का भी विकास होगा।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के अंतर्गत सब्सिडी

किसी भी फार्मर या फिर पशुपालक Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के अंतर्गत ऋण सब्सिडी के लिए निवेदन कर पाएंगे। कामधेनु डेयरी योजना के तहत लाभार्थी को 25 दुधारू गाय पालने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  3 प्रतिशत ब्याज की दर से केवल व्यव का 85 प्रतिशत देंगे। शेष बची राशि का 15 प्रतिशत की पेमेंट लाभार्थी को खुद करना होगा। लाभार्थी के माध्यम से  ऋण का सही वक्त पेमेंट करने पर निवेदक को गवर्नमेंट के माध्यम से  35 प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान कर दी जाएगी।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के लाभार्थी

  • पशुपालक
  • बेरोजगार युवा
  • फार्मर
  • महिलाएं इत्यादि।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan  के लिए जरुरी गाइडलाइन

  • निवेदक के आसपास डेयरी खोलने के लिए पर्याप्त स्थान और हरा चारा उत्पाद देने के लिए कम से कम 1 एकड़ ज़मीन होनी चाहिए।
  • राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के लिए फार्मर को एक प्रोजेक्ट बनाना होगा। जो 36 लाख रूपए से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत फार्मर को सिर्फ लागत का 10 प्रतिशत पेमेंट करना होगा।
  • निवेदक के आसपास देसी नस्ल की गाय जिनकी आयु 5 साल या फिर दो बीयांत की होनी चाहिए। एवं 10 से 12 लीटर हर दिन दुग्ध उत्पाद होना चाहिए।
  • कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के अंतर्गत गाय या फिर भैंस रखने की सहूलियत ज्यादातम संख्या 30 है।
  • एक बार में गोवंश को 15 और 6 महीने पश्चात द्वितीय स्टेज में तत्पश्चात 15 देसी गाय खरीदनी होगी।
  • इस एरिया में लाभार्थी को कम से कम 3 साल का तजुरबा होना जरुरी है।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान की प्रमुख खूबियाँ

  • बेरोजगार नागरिकों को रोजगार से जोड़ना
  • रोजगार के प्रसंग में वृधि लाना
  • प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देना
  • दूध से विभिन्न तरह के उत्पादन प्रस्तुत कर ज्यादा मुनाफा कमाना
  • गोवंश को बढ़ावा देना।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के फायदा

  • Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan का फायदा प्रदेश के उन सभी समस्त नागरिकों को मिल पाएगा जो पशुपालन करते हैं।
  • इस योजना द्वारा नागरिकों को रोजगार मिल पाएगा। एवं अनेक अन्य प्रसंग भी हासिल हो गए। जिसके द्वारा  वह अपना काम अच्छे से कर पाएंगे।
  • कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के अंतर्गत पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से देसी गाय पशुपालक को डेयरी चलाने के लिए 90 प्रतिशत तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • यदि लाभार्थी के माध्यम से वक्त पर ऋण दे दिया जाता है। तो उसे इस ऋण पर गवर्नमेंट के माध्यम से  30 प्रतिशत की सब्सिडी का फायदा भी हासिल होगा।
  • राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से आरंभ कर दी गई इस योजना द्वारा  नागरिकों को बेहतर गुणवत्ता का दूध अच्छी मूल्यों में मिल पाएगा।
  • प्रदेश के युवा वर्ग एवं महिलाओं को भी इस योजना का फायदा मिल पाएगा। इससे उनको आगे बढ़ने एवं स्वयंनिर्भर बनने का रास्ता मिल पाएगा।
  • पशुपालकों को कार्य देने के लिए शिक्षित कर दिया जायेगा। जिसमें पशुपालक कार्य को अच्छे से करेंगे एवं मुनाफा भी अच्छा हासिल होगा।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के लिए योग्यता

  • Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के लिए निवेदक को राजस्थान का नियमित रहवासी होना चाहिए।
  • निवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत निवेदक के आसपास कम से कम 1 एकड़ ज़मीन होनी चाहिए।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan जरुरी कागज़ात

  • बेस कार्ड
  • नियमित प्रमाण पत्र
  • जमीनी कागज़ात
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पशुपालक होने का प्रमाण

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के अंतर्गत निवेदन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को राजस्थान गवर्नमेंट गोपालन की अधिकृत वेबपेज़ gopalan.rajasthan.gov.in पर जाना पड़ेगा।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आप सभी को Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके पश्चात आपके सामने निवेदन फॉर्म PDF में खुलेगा।
  • आप सभी को निवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेना होगा।
  • जिसके पश्चात आप सभी को निवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जरुरी सूचना ध्यान पूर्वक सबमिट करनी होगी।
  • समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को मांगे गए जरुरी दस्तावेजों को भी निवेदन फॉर्म के साथ-साथ संलग्न करना होगा।
  • उसके पश्चात आप सभी को यह निवेदन फॉर्म जुड़ी कार्यालय में जाकर सबमिट करना होगा।
  • गवर्नमेंट के माध्यम से सत्यापन किए जाने के पश्चात आप सभी को Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan द्वारा  ऋण प्रदान कर दिया जायेगा।
  • इस तरह आप कामधेनु डेरी योजना के अंतर्गत सरलता पूर्वक निवेदन कर पाएंगे।

2 thoughts on “Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan in Hindi 2022-23”

Leave a Comment