Kanya Vidya Dhan Yojana | Kanya Vidya Dhan Yojana in Hindi

Kanya Vidya Dhan Yojana Uttar Pradesh 2022

UP Sarkari Yojana – Kanya Vidya Dhan Yojana उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से आरंभ की गई कन्या शिक्षा के लिए एक आर्थिक मदद परियोजना है। इस परियोजना के अंतर्गत, उत्तर प्रदेश सरकार 12 वीं बोर्ड परीक्षा में पात्रता लेने वाली हर छात्रा को 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी ।

Kanya Vidya Dhan Yojana Online Form – कन्या शादी धन योजना ऑनलाइन फॉर्म

कन्या विद्या धन योजना UP उन कन्याओ के लिए आरंभ हुई है जो Department of Women and Child Development की मदद से शिक्षा ले रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार उन सभी कन्याओं को 30 हजार रुपये की छात्रवृत्ति देगी, जिन्होंने CBSE या यूपी प्रदेश बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। आर्थिक मदद से 12वीं पास कन्याओं को अपनी उच्च शिक्षा चालू रखने में सहायता होगी ।

इस परियोजना के लिए सिर्फ यूपी बोर्ड, प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र, उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद और उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद की विद्यार्थी ही इस परियोजना के लिए निवेदन कर सकती हैं।

UP Kanya Vidya Dhan Yojana

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेधावी विद्यार्थियों  को उच्च शिक्षा चालू रखने में प्रवीण बनाने के लिए मदद देने के लिए UP कन्या विद्या धन योजना आरंभ की थी। ग्रामीण या शहरी इलाको में रहने वाली मेधावी कन्याओं को 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्रवृत्ति मिल जाएगी । मदद धनराशि उन कन्या विद्यार्थियों को सरकार देगी जो वित्तीय परेशानी की वजह से अपनी पढाई चालू रखने में दुर्बल  है ।

नोट – यह परयोजना मेधावी कन्या विद्यार्थियों के उद्धार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के माध्यम से आरंभ हुई थी । वर्तमान सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के बजाय UP कन्या विद्या धन योजना आरंभ ना की । क्योंकि कन्याओं के लिए एक परियोजना पहले से चालू है UP कन्या विद्या धन योजना |

Kanya Vidya Dhan Yojana Eligibility – कन्या विद्या धन योजना योग्यता

परियोजना का प्रमुख लक्ष्य कन्या छात्राओं को अच्छी पढाई के लिए प्रोत्साहित करना  है और उन्हें वित्तीय रूप से स्वीकृति देना है। यह परियोजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं को समर्पित है जो पैसो की कमी की वजह से उच्च शिक्षा लेने में असमर्थ हैं। परियोजना के लिए योग्य होने के लिए, कन्या छात्र को अपनी Intermediate या समान परीक्षाओं में पात्रता होनी चाहिए। UP कन्या विद्या धन योजना के लिए योग्य बनने के लिए प्रार्थी को पूरी योग्यता मापदंड निम्न दे दिए हैं: –

  • निवेदक कन्या यूपी की वासी होनी चाहिए।
  • निवेदक विद्यार्थी को CBSE या उत्तर प्रदेश बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उसने 12वीं क्लास में पात्रता हासिल की हो ।
  • मेधावी कन्या विद्यार्थी के परिवार की सालाना आमदनी (सारे स्रोतों से) 48 हजार रुपये सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

गरीबी रेखा से नीचे (BPL) स्तर की कन्या विद्यार्थियों को श्रेष्ठता दी जाएगी, जिन्होंने प्रथम ही UP कन्या विद्या धन योजना के लिए निवेदन किया है।

Kanya Vidya Dhan Yojana Documents – UP कन्या विद्या धन योजना योग्यता कागजात

  • कन्या निवेदक का आधार कार्ड
  • निवास / घर प्रमाण पत्र
  • 12 वीं क्लास की Marksheet एवं Intermediate की Certificate फोटो कॉपी की सेल्फ अटेस्टेड (खुद के signature कॉपी पर करे )
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • आमदनी प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति
  • BPL श्रेणी प्रमाणपत्र (वैकल्पिक)

UP Kanya Vidya Dhan Yojana Benefits – UP कन्या विद्या धन योजना योग्यता की खूबियाँ

  • इस परियोजना का लक्ष्य मेधावी 12 वीं क्लास पास कन्याओ को आर्थिक मदद करना है।
  • UP कन्या विद्या धन योजना कन्या विद्यार्थी को खर्चों की परेशानी किए बेगर अपनी उच्च शिक्षा लेने में  सक्षम बनाएगी।
  • कन्याओं का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि सरकार 12वीं की एग्जाम में मेरिट प्राप्त करने पर आरती मदद करेगी |
  • धनहीन परिवारों की कन्या अब उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिला ले पाएंगी ।
  • स्त्री सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाले महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के द्वारा से कन्याओं अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करने में कामयाब होंगी।
  • इसके सिवा , UP कन्या विद्या धन योजना के द्वारा से, कन्याओं यूपी के साथ-साथ सारे भारतीय राष्ट्र के उन्नति में सहयोग दे पाएंगी ।
UP Kanya Vidya Dhan Yojana Beneficiary – UP कन्या विद्या धन योजना योग्यता लाभार्थी
सीतापुर 1226
लखनऊ 2169
बलरामपुर 375
बहराइच 1008
गोंडा 1382
रायबरेली 1214
अमेठी 589
श्रावस्ती 25
बारांबकी 1009
सुल्तानपुर 1367
सीतापुर 1226

Kanya Vidya Dhan Yojana Onlien Registration – कन्या विद्या धन योजना ऑनलाइन निवेदन

उत्तर प्रदेश की इस योजना के लिए ऑनलाइन निवेदन करने का पूरा तरीका निम्न दिए गए है:-

  • प्रथम UP कन्या विद्या धन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट खोले ।
  • खोलने के बाद होमपेज पर, UP कन्या विद्या धन योजना भाग के अंतर्गत डाउनलोड टैब को क्लिक करना है ।
  • डाउनलोड टैब को क्लिक करने के पश्चात Online Mode के द्वारा से, आप निवेदन पत्र PDF Download करे ।
  • PDF Download हो जाने के पश्चात , आपके द्वारा Download किये हुवे form का printout लेना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप नाम, ई-मेल आईडी, स्थान, आमदनी श्रेणी, बिरादरी वर्णन, बैंक चिट्ठा वर्णन, 12 वीं कक्षा की परीक्षा वर्णन इत्यादि जैसे वर्णन भरने पड़ेंगे ।
  • आखिरी में , आप संबंधित अफसर को सहभागी कागजातों के साथ पूर्ण निवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं।

UP कन्या विद्या धन योजना का आवेदन form भरने के बाद उस विद्यालय में सबमिट करना पड़ेगा जहां से 12वीं उतीर्ण की है। विद्यालय तब वर्णनों का आकलन और प्रमाणीकरण करेगा और भरे हुए अनुरोध पत्र को संबंधी DIOS दफ्तर / स्कूल के जिला निरीक्षक को सबमिट कर देगा ।

UP Kanya Vidya Dhan Yojana district wise website URL

UP Kanya Vidya Dhan Yojana Update – कन्या विद्या धन योजना अपडेट

प्रथम , सिर्फ उत्तर प्रदेश बोर्ड की कन्या विद्यार्थी ही इस परियोजना के लिए योग्य थीं, परन्तु प्रदेश सरकार ने ज्यादा बोर्डों और प्रतिष्ठानों को सम्मिलित करने के लिए परियोजना में सुधार किया है। UP Kanya Vidya Dhan Yojana में अब प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, Central माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणक, उत्तर प्रदेश मदरसा सभा और उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद के 12वी क्लास के पास हुवे मेधावी छात्राएँ सम्मिलित हैं।

UP कन्या विद्या धन योजना लाभार्थी तालिका सांख्यिकी
  • अलीगढ़ – 1375
  • हाथरस – 641
  • अम्बेडकर नगर – 1657
  • अमेठी – 610
  • अमरोहा – 801
  • औरया – 856
  • आजमगढ़ – 3316
  • बदायु – 605
  • बुलंदशहर – 1224
  • कासगंज – 411
  • मथुरा – 1106
  • आगरा – 1930
  • इलाहाबाद – 3493
  • गाजियाबाद – 1096
  • मैनपुरी – 984
  • एटा – 783
  • बागपत – 493
  • बहराइच – 909
  • बलिया – 2152
  • बलरामपुर – 340
  • बांदा – 578
  • बाराबंकी – 963
  • बरेली – 1261
  • बस्ती – 1374
  • भदोही – 905
  • बिजनौर – 1564

सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल

Kanya Vidya Dhan Yojana  Kay Hai? – कन्या विद्या धन योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश की इस योजना को श्री मुलायम सिंह यादव तथा उनके पश्यत पुत्र श्री अखिलेश यादव (यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री) के माध्यम से आरंभ की गई कन्या विद्यार्थी हेतु एक लाभकारी परियोजना है। इस परियोजना में कन्याओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए वित्तीय मदद देगी ।

कन्या विद्यार्थी को इस योजना  का फायदा कैसे मिल सकता है?

CBSE, यूपी प्रदेश बोर्ड की गरीब कन्याओं जिन्होंने हाल ही में अपनी 12 वीं क्लास की परीक्षा पास की है, वे परियोजना का फायदा ले पाएंगी । इस परियोजना के अंतर्गत, प्रदेश में इंटरमीडिएट या समान कक्षा परीक्षाओं में उत्तम प्रदर्शन करने वाली कन्या विद्यार्थियों के सेविंग बैंक अकाउंट में 30 हजार रुपये की धनराशी सीधे ट्रान्सफर कर दी जाएगी। yojanasamachar.com

1 thought on “Kanya Vidya Dhan Yojana | Kanya Vidya Dhan Yojana in Hindi”

Leave a Comment