UP Scholarship Status Check 2022-23 | Uttar Pradesh Scholarship Status 2022 किस प्रकार चेक करिए | scholarship.up.nic.in Status | How to Check यूपी स्कॉलरशिप Payment Status 2022 | यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से प्रति साल प्रदेश के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है । प्रदेश के वित्तीय रूप से कमजोर विद्यार्थी यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस का फायदा हासिल कर पाएंगे । इस योजना के परिचालन से विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने में कोई भी वित्तीय तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा । अगर आप यूपी स्कॉलरशिप का फायदा हासिल करने में रुचि रखते हैं तो आप सभी को हमारे के माध्यम से प्रदान कर दी गई प्रोसेस को पालन करना होगा । इस आर्टिकल में आप सभी को इस योजना का पूर्ण ब्यौरा प्रदान कर दिया जायेगा । जिसके सिवाय आप सभी को scholarship.up.gov.in पर मुहैया अन्य सेवा से सम्बंधित सूचना भी प्रदान कर दी जाएगी । तो आइए जानते हैं किस प्रकार Uttar Pradesh Scholarship योजना के तहत निवेदन करिए और इस योजना का फायदा हासिल करिए ।
UP Scholarship Status
वित्तीय हालात खराब होने की वजह से अनेक बार ऐसा किया जाता है कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाते । इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूपी गवर्नमेंट प्रति साल यूपी के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले विद्यार्थियों को यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022 के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करती है । यह स्कॉलरशिप इस वजह से दी जाती है जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा में किसी तरह की कोई बाधा ना पड़े । Uttar Pradesh Scholarship द्वारा प्रदेश के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई से जुड़ी व्यव निकाल पाते हैं । इस स्कॉलरशिप से यूपी के विद्यार्थी बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई प्रचलित रख सकेंगे ।
2 October को प्रचलित कर दी जाएगी छात्रवृत्ति की पैसे
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस के तहत यूपी के क्लास 1 से 8 तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों को 2 October 2022 को छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाएगी । यह छात्रवृत्ति थारू और अन्य जनजाति के विद्यार्थी छात्राओं को प्रदान कर दी जाएगी । 30 जून 2022 तक प्रदेश में स्तिथ समस्त मान्यता हासिल स्कूल से छात्रवृत्ति का master database सम्मिलित कर दिया जायेगा । 15 june से 14 july तक समस्त जिलों की बेसिक अधिकारी जनपद स्कूल निरीक्षक के माध्यम से समस्त स्कूलों में स्वीकृत सीटों की संख्या को शत-% सत्यापित कर दिया जायेगा । 2 October को जनपद समाज उद्धार अधिकारी के माध्यम से e-payment द्वारा छात्रवृत्ति की पैसे भेज दे दी जाएगी । साल 2022 में मुख्यमंत्री जी के माध्यम से 12.17 lakh विद्यार्थी-छात्राओं को 458.66 crore रुपए की छात्रवृत्ति online transfer कर दी गई थी ।
बायोमेट्रिक उपहालात को कर दिया गया अनिवार्य है
यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से दशमोत्तर यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस का फायदा हासिल देने के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है । समाज उद्धार महकमा के माध्यम से समस्त शिक्षण प्रतिष्ठानों को यह आदेश प्रदान किये गए हैकि वह 15 दिनों के तहत बायोमेट्रिक उपहालात के उपकरण लगवा लें । इस योजना के तहत छात्रवृत्ति हासिल देने के लिए विद्यार्थी की 75 प्रतिशत उपहालात अनिवार्य है । विद्यार्थियों की उपहालात बेस आश्रित बायोमेट्रिक द्वारा कर दी जाएगी । पूर्व साल कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षण प्रतिष्ठानों के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस प्रदान कर दी गई थी । इसके कारण वश बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की अनिवार्यता को स्थगित कर दिया गया था ।
उसके पश्चात समस्त शिक्षण प्रतिष्ठानों में भौतिक रूप से कक्षाएं शुरू हो गई है । इस कारणवश गवर्नमेंट के माध्यम से यह निर्णय दिया गया है । बायोमेट्रिक हाजिरी की वजह से प्रतिष्ठान में उपहालात सबमिट होते ही एनआईसी के सरवर पर भी इस बात की सूचना हासिल हो जाएगी । अगर किसी विद्यार्थी को 75 प्रतिशत से कम उपहालात होने पर स्कॉलरशिप दे दी जाती है तब उन सभी को उनकी स्कॉलरशिप वापिस करनी पड़ेगी।
Key Highlights Of UP Scholarship
परियोजना का नाम | यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस |
किस ने लांच की | यूपी गवर्नमेंट |
लाभार्थी | यूपी के विद्यार्थी |
मकसद | विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देना |
ऑफिसियल वेबपेज़ | scholarship.up.gov.in |
वर्ष | 2022-23 |
निवेदन का तरह | ऑनलाइन |
Uttar Pradesh Scholarship 2022 फाइनल तारीख में बढोतरी
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से यूपी स्कॉलरशिप का परिचालन होता है । इस योजना द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाती है । जिसमें कि वह शिक्षा हासिल कर सकें । इस योजना की वजह से वश कोई भी विद्यार्थी को वित्तीय हालात कमजोर होने की वजह से शिक्षा से वंचित रहने की आवशयकता नहीं है ।बीक्योंकि यूपी गवर्नमेंट इस योजना द्वारा उन्हें शिक्षा हासिल देने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी । दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में विद्यार्थियों के ऑनलाइन निवेदन करने की फाइनल तारीख 10 जनवरी 2022 निश्चित कर दी गई है और संस्था से निवेदन अग्रसारित करने की फाइनल तारीख 24 जनवरी 2022 निश्चित कर दी गई है ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस Details
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं प्रति साल 2 October और 26 जनवरी को छात्रवृत्ति बाटी जाती है । यूपी के समाज उद्धार महकमा, अल्पसंख्यक उद्धार महकमा और पिछड़ा वर्ग उद्धार महकमा प्रति साल तकरीबन 57 लाख स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को वितरित करता है । इस साल यूपी के 71वे स्थापना दिन पर समाज उद्धार महकमा के माध्यम से 1 लाख 43 हजार 929 स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को वितरित कर दी गई हैं । इस बात की उद्घोषणा करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री के माध्यम से आईएएस, पीसीएस इत्यादि की तैयारी देने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लांच कर दी गई है । इस योजना के तहत समस्त जरूरतमंद गरीब विद्यार्थियों को निमूल्य कोचिंग प्रदान कर दी जाएगी ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: निवेदन की फाइनल तारीख को बढ़ाया गया आगे
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस स्कीम के तहत निवेदन करने की फाइनल तारीख 25 October निश्चित कर दी गई थी । जिसको उसके पश्चात बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दिया गया है । प्रदेश के समस्त क्लास 11वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन इत्यादि में अध्ययनरत विद्यार्थी-छात्राएं छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए 29 October से 30 नवम्बर तक ऑनलाइन निवेदन कर पाएंगे । उसके पश्चात तक अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक और ओबीसी वर्ग को मिलाकर 3500000 निवेदन हासिल हुए हैं । उनमें से 1418000 आवेदनों को शिक्षण प्रतिष्ठानों के माध्यम से जल्दी कर दिया गया है ।
इन समस्त आवेदनों को अग्रेषित देने के लिए 28 October आखिरी तिथि निश्चित कर दी गई थी जिसको उसके पश्चात बढ़ा देंगे । पूर्व साल इस योजना द्वारा 38 लाख 68 हजार विद्यार्थियों को फीस भरपाई की पैसे प्रदान कर दी गई थी । समस्त अग्रेषित आवेदनों की छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की पैसे का आबंटन 30 नवम्बर तक किया जाएगा । वे समस्त का विद्यार्थी जो अनेक कारणवश निवेदन नहीं कर पाए हैं वह उसके पश्चात निवेदन कर पाएंगे । इस बात की सूचना समाज उद्धार महकमा के संयुक्त निदेशक पीके त्रिपाठी के माध्यम से प्रदान कर दी गई है ।
Uttar Pradesh Scholarship समरी
योजना | रजिस्ट्रेशन | फाइनल सबमिशन | संस्था के माध्यम से अग्रेषित निवेदन |
Post Matric (11-12) | 2178590 | 1363027 | 1143261 |
Post Matric (इंस्टीट्यूट) | 4651395 | 3234903 | 2927939 |
Pre Matric (9-10) | 2590422 | 1780964 | 1520276 |
केवल | 9420407 | 6378894 | 5591476 |
फाइनल रूप से सबमिट किए गए निवेदन
कैटेगरी | निवेदन |
ओबीसी | 32.1 लाख (50.3 प्रतिशत) |
एससी | 16.3 लाख (25.6 प्रतिशत) |
एसटी | 180100 (0.3 प्रतिशत) |
माइनॉरिटी | 6 लाख (9.4 प्रतिशत) |
जनरल | 9.2 लाख (14.4 प्रतिशत) |
प्रतिष्ठानों के माध्यम से अग्रेषित निवेदन
कैटेगरी | निवेदन |
ओबीसी | 28.1 लाख |
एससी | 14.3 लाख |
एसटी | 15500 लाख |
माइनॉरिटी | 5.2 लाख |
जनरल | 8.1 लाख |
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: एक महीना पहले उपलब्ध कराई जाएगी इस साल स्कॉलरशिप
यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को इस साल 1 महीने पहले स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाएगी । प्रदेश के विद्यार्थियों को 27 December तक स्कॉलरशिप की पैसे प्रदान की जाएगी । पहले यह पैसे 2 October एवं 26 जनवरी को प्रदान कर दी जाती थी । स्कॉलरशिप एक महीने पहले मोहिया करवाने के आदेश यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से प्रदान किये गए है।
- समाज उद्धार महकमा के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां शुरू की गई है । प्रदेश के गरीब लोगों के 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थी-छात्राओं को प्रति साल स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाई जाती है । जिसके लिए गवर्नमेंट के माध्यम से ₹4500 करोड़ रुपए की पैसे व्यव की जाती है ।
- महकमा की तरफ से छात्रवृत्ति की पेमेंट वक्तबद्ध ढंग से करने के आदेश प्रदान किये गए है। जिसके सिवाय उन सभी विद्यार्थियों को ब्लैक सूची कर दिया जायेगा जो गवर्नमेंट से स्कॉलरशिप तो ले लेते हैं परन्तु विद्यालय में फीस सबमिट नहीं करते हैं । जिसके लिए समाज उद्धार महकमा के माध्यम से उसूल भी बनाए गए हैं ।
पोस्ट-मैट्रिक Time Table Session 2022 Dated 12 जुलाई pic.twitter.com/LZLGjnvvCa
— U.P. Scholarship (@up_scholarship) जुलाई 14
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: यूपी छात्रवृत्ति योजना का मकसद
यहां उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट का स्पष्ट मकसद कम वित्तीय सक्षम विद्यार्थियों की सहायता करना एवं उनको अपनी शिक्षा द्वारा सुरक्षित महसूस कराना है । उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट का प्रमुख मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर एक विद्यार्थी शिक्षा हासिल करिए एवं उसकी वित्तीय हालात की वजह से कोई भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो । जिसके सिवाय, उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने पहले ही अनेक विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में सहायता की है ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस फ्लो चार्ट
- सबसे पहले विद्यार्थी को ऑफिसियल पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन के बाद निवेदक का बेस ऑथेंटिकेशन कर दिया जायेगा ।
- जिसके बाद निवेदक को अपना फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा ।
- फॉर्म भरने के बाद प्रतिष्ठान के माध्यम से फॉर्म का सत्यापन कर दिया जायेगा ।
- जिसके बाद फॉर्म की पड़ताल कर दी जाएगी ।
- डिस्टिक वेलफेयर समिति द्वारा भी निवेदन की पड़ताल कर दी जाएगी ।
- पड़ताल के पश्चात फायदा की पैसे निवेदक के अकाउंट में बेस बेस्ड फंड डिसबर्समेंट द्वारा ट्रान्सफर कर दी जाएगी ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: Uttar Pradesh Scholarship के तहत छात्रवृत्ति के तरह
माइनॉरिटी वेलफेयर
Uttar Pradesh Scholarship द्वारा माइनॉरिटी के तहत आने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाएगी । यह छात्रवृत्ति मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी और जैन धर्म के विद्यार्थियों को प्रदान कर दी जाएगी ।जिसमें कि वह शिक्षा हासिल कर सकें । यह योजना विद्यार्थियों को सशक्त और स्वयंनिर्भर बनाएगी । विद्यार्थियों को उसके पश्चात अपने व्यव के लिए दूसरों पर निरभर रहने होने की ज़रूरत नहीं होगी।
बैकवर्ड कक्षा वेलफेयर
पिछड़े वर्ग में आने वाले विद्यार्थियों को भी Uttar Pradesh Scholarship द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाएगी । वह समस्त विद्यार्थी जो पिछड़े वर्ग के हैं और इस योजना का फायदा हासिल करने के योग्य हैं वह इस योजना के तहत निवेदन कर पाएंगे । निवेदन देने के लिए कोई भी गवर्नमेंट कार्यालय के चक्कर काटने की आवशयकता नहीं है । यह निवेदन ऑफिसियल वेबपेज़ द्वारा कर दिया जा सकेगा । यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस द्वारा पिछड़े वर्ग के समस्त विद्यार्थियों तक शिक्षा को पहुंचाया जाएगा । उसके पश्चात पिछड़े वर्ग के कोई भी विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा से जुड़ी व्यव के लिए किसी पर निरभर होने ज़रूरत नहीं होगी । क्योंकि यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से उन्हें अपनी शिक्षा पूरा देने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाएगी ।
एससी/एसटी
Uttar Pradesh Scholarship के तहत एससी एसटी के विद्यार्थियों को भी स्कॉलरशिप प्रदान कर दी जाएगी । वह समस्त विद्यार्थी जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से है और योग्यता की समस्त शर्तों को पूर्ण करते हैं वह इस योजना के तहत निवेदन कर पाएंगे । सिर्फ यूपी के नियमित रहवासी ही इस योजना का फायदा उठा पाएंगे । यह योजना अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों तक शिक्षा पहुंचाने में प्रभावशाली सिद्ध होगी । जिसमें कि प्रदेश के विद्यार्थियों के तहत शिक्षा के लेवल को बढ़ाया जा पाएगा । जिसके सिवाय यह योजना रोजगार के लेवल को बढ़ाने में भी प्रभावशाली सिद्ध होगी ।
जनरल
प्रदेश के जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के माध्यम से भी इस योजना का फायदा हासिल कर दिया जा सकेगा । विद्यार्थियों के माध्यम से Post Matric और Pre Matric स्तर पर इस योजना द्वारा छात्रवृत्ति की प्राप्ति की जा सकती है । वह समस्त विद्यार्थी जो इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं उन्हें ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाकर निवेदन करना होगा । निवेदन करने के पश्चात उन्हें निवेदन की छाया प्रति अपने प्रतिष्ठान में सबमिट करनी है । प्रतिष्ठान के माध्यम से विद्यार्थी का सत्यापन कर दिया जायेगा । इसके बाद विद्यार्थी का निवेदन आगे फॉरवर्ड कर दिया जायेगा । समस्त स्तर पर निवेदन का सत्यापन होने के पश्चात फायदा की पैसे विद्यार्थी के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी ।
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म तारीखें
प्री-मैट्रिक (9 वीं से 10 वीं) के लिए – ताजा निवेदन (Fresh Registration)
सबसे पहले स्टेज | |
मास्टर डाटाबेस में एकत्रित होने के लिए तारीख | 10th मई 2022 to 31st May 2022 |
जुड़ी जनपद स्कूल निरीक्षक के माध्यम से उनकी अधिकारिता में आने वाले सभी स्कूलों की मान्यता और स्वीकृति सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को शत-% ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना | 1 जून 2022 to 30th जून 2022 |
क्लास 9 और 10 के विद्यार्थी और छात्राओं के लिए ऑनलाइन निवेदन से जुड़ी | |
ऑनलाइन निवेदन करने की तारीख | 18th मई 2022 to 1 जुलाई 2022 |
गलतियों को ठीक करने की हालात | विद्यार्थी के माध्यम से ऑनलाइन निवेदन पूरा करने और अंतिम प्रिंट आउट निकालने के पहले तीन काम दिवसों में |
हार्ड कॉपी स्कूल में सबमिट करने की तारीख | निवेदन पत्र भरने के 4 दिन के भीतर, 5 July 2022 तक |
विद्यार्थी-छात्राओं के माध्यम से ऑनलाइन सभी विवरण का स्कूल के माध्यम से मिलान कर दिया जाना और ऑनलाइन निवेदन हासिल करना अपाचे विद्यार्थियों का डाटा निरस्त करना और योग्य विद्यार्थियों का निवेदन ऑनलाइन सत्यापित करना | 20th May 2022 to 7th जुलाई 2022 |
वे विद्यार्थी जिन्होंने नवीकरण नहीं कर दिया है उनका भौतिक सत्यापन करने की तारीख | 10th मई 2022 to 30th सितंबर 2022 |
जुड़ी जनपद स्कूल निरीक्षक के माध्यम से वर्ग वार वास्तविक विद्यार्थी संख्या इत्यादि का प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करना | 25th जुलाई 2022 |
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर के सत्यापन ओपन डाटा वापस हासिल कर दिया जाना और अनेक बिंदुओं पर जाँच कर दिया जाना | 8 जुलाई 2022 to 18 जुलाई 2022 |
जिले छात्रवृत्ति स्वीकृति कमेटी के माध्यम से शुद्ध डेटा के ताल्लुक में निर्णय दिया जाना और विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत करना और जिले स्तरीय विभागीय अफसरों के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लॉक कर दिया जाना | 19th जुलाई 2022 to 5th अगस्त 2022 |
जिले स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के बेस पर सही विद्यार्थी का एनआईसी की प्रदेश परिमाण से मांग सर्जित करना | 9th अगस्त 2022 |
जिले स्तरीय विभागीय अफसरों के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के बेस पर सही डाटा वाले विद्यार्थियों को पोस्ट अखबार के ईभुगतान के अंतर्गत पी एफ एम एस पद्धति द्वारा बेस लिंक बैंक अकाउंट में सीधे-सीधे राशि ट्रान्सफर | 11th अगस्त 2022 |
द्वितीय स्टेज | |
प्रदेश में स्थित मान्यता हासिल विश्वविद्यालयों के माध्यम से मास्टर डाटाबेस में एकत्रित होने के लिए ऑनलाइन निवेदन करने की तारीख | 20th जुलाई 2022 to 16th अगस्त 2022 |
जुड़ी जनपद स्कूल निरीक्षक के माध्यम से उनकी अधिकारिता में आने वाले सभी स्कूलों में स्वीकृत सीटों की संख्या | 17th अगस्त 2022 to 28 सितंबर 2022 |
क्लास 9 से 10 के बकाया नई और नवीकरण विद्यार्थी-छात्राओं को तो | |
ऑनलाइन निवेदन करने की तारीख | 2 जुलाई 2022 to 7th अगस्त 2022 |
निवेदन में हुई गलतियों को ठीक करने की तारीख | विद्यार्थी के माध्यम से ऑनलाइन निवेदन पूरा करने और अंतिम प्रिंट आउट निकालने से पूरा काम दिन में । |
ऑनलाइन निवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ स्कूल में सबमिट करने की तारीख | निवेदन भरने के 7 दिन के भीतर । 14 October 2022 |
स्कूल के माध्यम से विद्यार्थियों पर डाटा सत्यापित और अग्रसित करने के तारीख | 7 जुलाई 2022 to 20 October 2022 |
जनपद स्कूल निरीक्षक के माध्यम से स्कूल की मान्यता वास्तविक विद्यार्थी संख्या ज्यादा की प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करने की तारीख | 20th नवम्बर 2022 |
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर में सत्यान्वेषण डाटा वापस हासिल कर दिया जाना और एनआईसी की प्रदेश परिमाण में निश्चित अनेक बिंदुओं पर जाँच कर दिया जाना | 21st October 2022 to 4th नवम्बर 2022 |
स्कूल के लॉग इन पर डाटा को कारण सहित प्रदर्शित कर दिया जाना और ऑनलाइन निवेदन में कर दी गई गलतियों को विद्यार्थी के माध्यम से ठीक कर दिया जायेगा | 5 नवम्बर 2022 to 15 नवम्बर 2022 |
विद्यार्थियों के माध्यम से निवेदन में हुई गलतियों को ठीक करके हार्ड कॉपी शिक्षण प्रतिष्ठान में सबमिट कर दिया जाना | निवेदन पत्र भरने के बाद 18 नवम्बर 2022 तक |
स्कूल के माध्यम से सबमिट किए गए दस्तावेजों का सत्यापन करना | 7 नवम्बर 2022 to 24 नवम्बर 2022 |
विद्यार्थी के माध्यम से सही किए गए डाटा को एनआईसी की प्रदेश परिमाण में अनेक बिंदुओं पर पुल जाँच कर दिया जाना | 25 नवम्बर 2022 to 1st दिसंबर 2022 |
जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति कमेटी के माध्यम से निर्णय दिया जाना और विद्यार्थी की छात्रवृत्ति स्वीकृत करना और जिले स्तरीय विभागीय अफसरों के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक कर दिया जाना | 5 नवम्बर 2022 to 5 दिसंबर 2022 |
जिले स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से नागरिक डाटा के बेस पर एनआईसी की प्रदेश परिमाण से मांग सर्जित करना | 10th दिसंबर 2022 |
जिले स्तरीय विभागीय अधिकारी से डिजिटल सिग्नेचर से नागरिक डाटा के बेस पर कोस्ट गार्ड के ई भुगतान के अंतर्गत पी एफ एम एस पद्धति द्वारा विद्यार्थी और छात्राओं के बेस लिंक बैंक अकाउंट में राशि वितरित करना | 15th दिसंबर 2022 |
Post-Matric (10 वीं से 12 वीं) एवं Post Matric के सिवाय इंटर- रिन्यू / फ्रेश के लिए
सबसे पहले स्टेज | |
मान्यता हासिल शिक्षण प्रतिष्ठानों के माध्यम से मास्टर डॉटर आधार एकत्रित होना | 5 मई 2022 to 6 जून 2022 |
प्रदेश से बाहर की नई शासकीय व अशासकीय मदद हासिल प्रतिष्ठानों के माध्यम से ऑनलाइन और हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट भेजकर पासवर्ड हासिल करना | 5 मई 2022 to 31st May 2022 |
योजना धारी से पासवर्ड हासिल करके मास्टर डाटा में पूर्ण जानकारीएं अपलोड करना | 5 मई 2022 to 6 जून 2022 |
प्रदेश के भीतर जुड़ी विश्वविद्यालय भवन में एक्टिविटी एजेंसी के नोडल अधिकारी जनपद स्कूल निरीक्षक के माध्यम से जीतोगे संख्या बोसी शादी को अंकित का उसका प्रमाणीकरण को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना | 7 जून 2022 to 30 जून 2022 |
समस्त शासकीय और शासकीय मदद हासिल प्रतिष्ठानों के माध्यम से प्रतिष्ठानों के तरह कोर्स कोर्स का तरह सीटों की संख्या और फीस का विवरण हासिल अभिलेखों के बेस पर ऑनलाइन लॉक कर दिया जाना | 7 जून 2022 to 15 जुलाई 2022 |
भारत में स्थित जुड़ी विश्वविद्यालय बनने के लिए टेप एजेंसी के नोडल अधिकारी के माध्यम से शिक्षण स्थान कोर्स कोर्स का तरह यह मन किसी के प्रमाणीकरण जुड़ी शिक्षा महकमा के महकमा अध्यक्ष के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापित करना | 1st जुलाई 2022 to 21 जुलाई 2022 |
जिले में छात्रवृत्ति सुकृति कमेटी से कोर्स कोर्स के तरह सक्षम लेवल के अनुमोदित सीटों की संख्या और सत्यापित फीस का ऑनलाइन कर ऊपर अनुमोदन हासिल कर जनपद समाज उद्धार अधिकारी के माध्यम से जनपद पिछड़ा वर्ग अधिकारी और जनपद अल्पसंख्यक उद्धार अधिकारी के सहयोग से समस्त किसान भाइयों के तरह कोर्स इत्यादि को ऑनलाइन लोक कर दिया जाना | 1st जुलाई 2022 to 21 जुलाई 2022 |
क्लास 11 और अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नई और निविकरण विद्यार्थियों के लिए | |
विद्यार्थी और छात्राओं के माध्यम से ऑनलाइन निवेदन कर दिया जाना | 10th मई 2022 to 7 जुलाई 2022 |
ऑनलाइन किए गए निवेदन में हुई गलतियों को पोर्टल पर आलोकित करना | विद्यार्थी के माध्यम से ऑनलाइन निवेदन पूरा करने और अंतिम प्रिंट आउट निकालने के पहले तीन काम दिवसों में |
ऑनलाइन निवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और अन्य महत्त्वपूर्ण कागज़ात प्रतिष्ठान में सबमिट करने की तारीख | विद्यार्थी के माध्यम से ऑनलाइन निवेदन भरने के 4 दिन के भीतर 11 July 2022 तक |
शिक्षण प्रतिष्ठानों के माध्यम से विद्यार्थी के माध्यम से सबमिट किए गए दस्तावेजों का मिलान करना और अपात्र विद्यार्थियों के निवेदन को निरस्त करना और विद्यार्थी योग्य विद्यार्थियों के निवेदन को अग्रेषित करना | 15th मई 2022 to 13th जुलाई 2022 |
विद्यार्थी और छात्राओं के माध्यम से निवेदन पत्र निबोनीकरण ना करने का कारण संस्था के माध्यम से विद्यार्थी छात्रा के सम्मुख और स्थान अंकित कर दिया जाना और ऐसे विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन करना | 5 मई 2022 to 5 दिसंबर 2022 |
डिजिटल हस्ताक्षर करके ऑनलाइन सत्यापन करना और अपात्र विद्यार्थियों को कोर्स और प्रतिष्ठानों से ब्लॉक करना | 3 अगस्त 2022 |
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर से सत्यापन डाटा वापस हासिल कर दिया जाना और एन आई ए एस की प्रदेश परिमाण में निश्चित अनेक बिंदुओं का जाँच करना | 14th जुलाई 2022 to 25th जुलाई 2022 |
जिले में छात्रवृत्ति स्वीकृति कमेटी के माध्यम से शुद्ध डेटा के ताल्लुक में निर्णय दिया जाना और शुद्ध डाटा को लॉक करना | 26 जुलाई 2022 to 7th अगस्त 2022 |
जिले स्तरीय विभागीय अधिकारी से डिजिटल हस्ताक्षर से नागरिक डाटा के बेस पर सही डाटा वाले विद्यार्थी और छात्राओं का एन आई एस की प्रदेश परिमाण से माग सरजीत करना | 11th अगस्त 2022 |
जिले स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डांटा के बेस पर सही डांटा वाले विद्यार्थियों को बैंक की भुगतान के अंतर्गत पी sms पद्धति द्वारा बेस लिंग बैंक अकाउंट में पैसे वितरित करना | 14th अगस्त 2022 |
क्लास 11-12 और अन्य दशमोत्तर कक्षाओं की प्रतिष्ठानों हेतु(2nd phase) | |
मास्टर डाटाबेस में एकत्रित होने के लिए निवेदन करने और पासवर्ड हासिल करने की तारीख | 11th जुलाई 2022 to 22nd अगस्त 2022 |
प्रदेश से बाहर के नई शासकीय व अशासकीय मदद हासिल प्रतिष्ठान के माध्यम से ऑनलाइन और हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट ट्रान्सफर की तारीख | 11th जुलाई 2022 to 2nd अगस्त 2022 |
योजना धारी से पासवर्ड हासिल करने मास्टर डाटा में पूर्ण जानकारीएं भरकर अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर में प्रमाणित करना | 11th जुलाई 2022 to 25th अगस्त 2022 |
प्रदेश के भीतर जुड़ी स्कूल और अन्य एफिलिएटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी और जनपद स्कूल निरीक्षक और जनपद समाज उद्धार अधिकारी के माध्यम से शिक्षण प्रतिष्ठान कोर्स कोर्स का तरह आदमी को अंकित कर उसका प्रमाणीकरण को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना | 23 अगस्त 2022 to 26 सितंबर 2022 |
संस्था के तरह कोर्स कोर्स का तरह इत्यादि का विवरण हासिल अभिलेखों के बेस पर ऑनलाइन लॉक करना | 26 अगस्त 2022 to 26 सितंबर 2022 |
प्रदेश के भीतर जुड़ी विश्वविद्यालय और अन्य एफिलिएटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी के माध्यम से शिक्षण संस्था कोर्स कोर्स का तरह इत्यादि के प्रमाणीकरण को ऑनलाइन सत्यापित करना | 27 सितंबर 2022to 3 नवम्बर 2022 |
शिक्षण प्रतिष्ठान कोर्स का तरह फीस इत्यादि को ऑनलाइन लॉक करना | 27 सितंबर 2022 to 3 नवम्बर 2022 |
क्लास 11 से 12 और अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नई और नवीकरणीय | |
विद्यार्थी और छात्राओं के माध्यम से ऑनलाइन निवेदन कर दिया जाना | 8th जुलाई 2022 to 7th नवम्बर 2022 |
ऑनलाइन निवेदन गलतियों को स्टूडेंट अनुछेद में प्रदर्शित करने की तारीख | विद्यार्थी के माध्यम से ऑनलाइन निवेदन पूरा करने और अंतिम प्रिंट आउट निकालने के पहले तीन काम दिवसों में |
ऑनलाइन निवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विद्यार्थी और छात्राओं के माध्यम से शिक्षण प्रतिष्ठान में सबमिट करने की तारीख | 10th नवम्बर 2022 |
विद्यार्थी के माध्यम से प्रदान किए गए निवेदन पत्र में सबमिट कर दी गई सूचना का शिक्षण प्रतिष्ठान के माध्यम से मिलान करना सत्यापित करना | 10th जुलाई 2022 to 15th नवम्बर 2022 |
विद्यार्थी संख्या का प्रमाणीकरण को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना | 10th दिसंबर 2022 |
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर से सत्यापित डाटा वापस हासिल कर दिया जाना और एनआईसी की प्रदेश परिमाण में निश्चित अनेक बिंदुओं पर जाँच कर दिया जाना | 16th नवम्बर 2022 to 1 दिसंबर 2022 |
जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति कमेटी के माध्यम से शुद्ध डेटा से ताल्लुक में निर्णय दिया जाना सूचित करना और जिले स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लॉक करना | 2 दिसंबर 2022 to 18th दिसंबर 2022 |
जिले स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर को लोक के बेस पर एनआईसी की प्रदेश परिमाण से मांग सर्जित करना | 23 दिसंबर 2022 |
जिले स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक के बेस पर विद्यार्थी और छात्राओं के बैंक अकाउंट में राशि ट्रान्सफर | 28 दिसंबर 2022 |
दोनों चरणों के संदेह डाटा को विद्यार्थियों के माध्यम से सही करना और संस्था के माध्यम से अग्रेषित करने के पश्चात डाटा का जाँच और डाटा सत्यापन और पेमेंट हेतु | |
संदेह जनक डाटा को कारण सहित विद्यार्थी और प्रतिष्ठानों के लॉग इन पर प्रदर्शित करना और ऑनलाइन निवेदन में कर दी गई गलतियों को विद्यार्थी के माध्यम से ठीक कर दिया जाना | 2 दिसंबर 2022 to 15th दिसंबर 2022 |
विद्यार्थी और छात्राओं के माध्यम से ऑनलाइन निवेदन पत्र की गलतियों को ठीक करके हार्ड कॉपी सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ शिक्षण प्रतिष्ठान में सबमिट करना | निवेदन पत्र भरने के बाद 20 December 2022 तक |
गलतियों को ठीक कर के विद्यार्थी के माध्यम से सबमिट किए गए निवेदन पत्रों का स्कूल के माध्यम से संगलन अभिलेखों से मिलान करके ऑनलाइन सत्यापित और अग्रसर करना और विद्यार्थी के माध्यम से तैयार कर दिया गया अभिलेखों को जनपद उद्धार अधिकारी को मुहैया करवाना | 3 दिसंबर 2022 to 27 दिसंबर 2022 |
विद्यार्थी के माध्यम से सही किए गए संदेह डाटा को एनआईसी की प्रदेश परिमाण के अनेक बिंदुओं पर पुन जाँच कर दिया जाना | 28 दिसंबर 2022 to 13th January 2023 |
जिले में छात्रवृत्ति स्वीकृति कमेटी के माध्यम से संध्या और बकाया शुद्ध डाटा के ताल्लुक में निर्णय दिया जाना और योग्य विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मूल्य प्रतिपूर्ति स्वीकृति करना और जिले स्तरीय विभागीय अफसरों के डिजिटल सिग्नेचर में डाटा लॉक किए जाना | 14th January 2023 to 14th February 2023 |
जिले स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से नागरिक डाटा के बेस पर एनआईसी की प्रदेश परिमाण से मांग सर्जित करना | 21st February 2023 |
जनता क्षत्रिय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से नागरिक डाटा के बेस पर ही भुगतान के अंतर्गत पी एफ एम एस पद्धति द्वारा विद्यार्थी छात्रा के बेस लिंक बैंक अकाउंट में सीधे-सीधे राशि वितरित करना | 24th February 2023 |
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस – Summary
Session | Registration | Final submission | Forwarded by institution |
पोस्ट मैट्रिक other than 11th and 12th | 5439627 | 4061113 | 3462735 |
पोस्ट मैट्रिक class 11th and 12th | 2954649 | 2462498 | 2192688 |
प्री मैट्रिक class 9th and 10th | 3171244 | 2434153 | 2142773 |
Total | 11565520 | 8957764 | 7798196 |
यूपी छात्रवृति योजना के प्रमुख वास्तविकता
- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति कोई भी जाति केटेगरी जैसे जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी इत्यादि के समस्त आवेदकों के लिए समान रूप से मुहैया है ।
- इस योजना के तहत उन सभी कॉलेजों के उम्मीदवार, जो प्राधिकरण के माध्यम से ब्लैकलिस्ट किए जाते हैं, छात्रवृत्ति के लिए निवेदन देने के लिए योग्य नहीं हैं ।
- विद्यार्थियों के लिए निवेदन पत्र के साथ-साथ बैंक पासबुक की फोटोकॉपी की हार्डकॉपी संलग्न करना महत्त्वपूर्ण है ।
- आवेदकों को अपना कार्य करने का ईमेल आईडी एवं मोबाइल फोन नंबर प्रदान करना होगा ।
- निवेदक के माध्यम से प्रदान कर दी गई समस्त सूचना एवं कागज़ात प्रामाणिक एवं वास्तविक होना चाहिए ।
- जो विद्यार्थी पहले से ही पोर्टल के साथ-साथ रजिस्टर्ड हैं, उनको अपडेट मिलाकर अकाउंट को नवीनीकृत करना होगा । कोई भी नये रजिस्ट्रेशन की आवशयकता नहीं है ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस के लिए योग्यता मानदंड
उत्तर प्रदेश प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना के लिए निवेदन देने के लिए बहुत विस्तृत योग्यता मानदंड है ।
- निवेदक को बस उत्तर प्रदेश का रहवासी होना चाहिए ।
- आवेदकों को प्रदेश के कोई भी विद्यालय या फिर कालेज में एडमिशन लेना चाहिए ।
- प्री-मैट्रिक क्लास 9-10 केटेगरी के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए, विद्यार्थियों को क्लास 9 वीं या फिर क्लास 10 वीं में अध्ययन करना चाहिए ।
- Uttar Pradesh Scholarship Post Matric के लिए, विद्यार्थियों को 10 वीं (हाई विद्यालय) सफल होना चाहिए एवं क्लास 11 वीं या फिर क्लास 12 वीं में एडमिशन लेना चाहिए ।
- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति Post-Matric के लिए 11-12 के सिवाय, उम्मीदवारों को 12 वीं क्लास सफल होना चाहिए एवं प्रदेश के कोई भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित होना चाहिए ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस योजना के लिए इनकम मानदंड
- प्रदेश के आवेदकों के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए निवेदन देने के लिए नीचे लिखे इनकम मानदंड को पूर्ण कर दिया जाना चाहिए: –
क्लास 9 वीं एवं 10 वीं के लिए-
- सामान्य रूप से, ओबीसी, एससी / एसटी एवं अल्पसंख्यकों के लिए, इनकम मानदंड वही है जो समस्त स्रोतों से 100000 रुपये है ।
क्लास 11 वीं एवं 12 वीं के लिए-
- सामान्य रूप से, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक के लिए, इनकम मानदंड वही है जो समस्त स्रोतों से 200000 रुपये है एवं एससी / एसटी के लिए यह समस्त स्रोतों से 250000 रुपये है ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस के लिए महत्त्वपूर्ण कागज़ात
- आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
- जाति प्रमाण पत्र
- इनकम प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी की आईडी
- पात्रता इम्तिहान की मार्कशीट
- इस साल की फीस रिसिप्ट
- बैंक पासबुक डिटेल
यूपी स्कॉलरशिप लिस्ट– यूपी स्कॉलरशिप List
स्कॉलरशिप के नाम | स्कॉलरशिप प्रोवाइडर के नाम |
Post Matric स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी | बैकवर्ड कक्षा वेलफेयर डिपार्टमेंट, यूपी गवर्नमेंट |
Post Matric इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटी | माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, यूपी गवर्नमेंट |
Post Matric इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट | बैकवर्ड कक्षा वेलफेयर डिपार्टमेंट, यूपी गवर्नमेंट |
Post Matric स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटी | माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, यूपी गवर्नमेंट |
Post Matric स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरी | सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, यूपी गवर्नमेंट |
Post Matric other स्टेट स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरी | सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, यूपी गवर्नमेंट |
Post Matric इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एस सी, जनरल कैटेगरी | सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, यूपी गवर्नमेंट |
Pre Matric स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स | बैकवर्ड कक्षा वेलफेयर डिपार्टमेंट, यूपी गवर्नमेंट |
Pre Matric स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटी | माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, यूपी गवर्नमेंट |
Pre Matric स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एससी, जनरल कैटेगरी | सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, यूपी गवर्नमेंट |
Uttar Pradesh Scholarship 2022 के तहत निवेदन करने की प्रोसेस
पहला स्टेज
- सबसे पहले आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने Hone Page खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Student के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी कोपंजीकरण के ऑप्शन पर Click करना होगा ।
- First पंजीकरण server-1
- Second पंजीकरण server -2
- Thirdपंजीकरण server -3
- आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपनीCategory का चयन करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने Registration Form खुलेगा ।
- आप सभी को इस फॉर्म में नीचे लिखे सूचना सबमिट करनी होगी ।
- जनपद
- शिक्षण प्रतिष्ठान
- वर्ग/जाति समूह
- धर्म
- विद्यार्थी या फिर छात्रा का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- सक्षम लेवल से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि
- लिंग
- बेस नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
- दूरभाष नंबर
- ईमेल
- पासवर्ड
- कैप्चा कोड इत्यादि
- जिसके बाद आप सभी को Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
दूसरा स्टेज
- उसके पश्चात आप सभी को Login करना होगा ।
- अगर आप फ्रेश लॉग इन कर रहे हैं तो आप सभी को स्टूडेंट अनुछेद के तहत फ्रेश लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा एवं अगर आप रिनुअल लॉगइन कर रहे हैं तो आप सभी को Student Section के तहत रिनुअल लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने Login Form खुलेगा ।
- आप सभी को लॉगइनफॉर्म में अपनी पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक New Page खुल कर आएगा ।
- इस पेज पर आपके सामने कुछ महत्त्वपूर्ण आदेश खुलकर आएंगे ।
- आप सभी को इन निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना पड़ेगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को छात्रवृत्ति हेतु निवेदन पत्र भरे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिससे आप सभी को अपनी अकादमिक पात्रता से सम्बंधित सूचना सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को अपनी प्राइवेट सूचना सबमिट करनी होगी ।
- प्राइवेट सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपनी जाति और इनकम से सम्बंधित सूचना सबमिट करनी होगी ।
- सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Bank से सम्बंधित सूचना सबमिट करके अपडेट कर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को मूल्य से जुड़ी विवरण सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को अपडेट के ऑप्शन पर Click करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपना पिछले वर्ष का विवरण सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Photo Upload के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपना Passport Size Photo Upload करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने आपका निवेदन पत्र खुलेगा ।
- आप सभी को इस निवेदन पत्र की पड़ताल करके Submit के होटल पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आपयूपी स्कॉलरशिप के तहत निवेदन कर पाएंगे ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस की परीक्षण करने की प्रोसेस?
यूपी छात्रवृत्ति योजना 2022 के निवेदन की हालात की पड़ताल देने के लिए कृपया दिए गए चरणों का पालन करिए –
- प्रथम, यूपी स्कॉलरशिप Official Websiteपर जाएं ।
Scholarship
- स्टेटस के नामसे दिए गए Tab बटन दबाएँ ।
Scholarship Status
- ड्रॉप-डाउन मेनू से वांछित Application साल बटन दबाएँ ।
- अपनारजिस्ट्रेशन नंबर + जन्म तारीख Upload करिए ।
- सर्च बटन बटन दबाएँ ।
- निवेदन की हालात यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस तुम्हारी डिस्प्ले पर प्रदर्शित होगी ।
यूपी स्कॉलरशिप Payment Status PFMS Website द्वारा
- विद्यार्थी उसके पश्चात PFMS गवर्नमेंट साइट द्वारा बैंक पेमेंट की हालात की पड़ताल कर पाएंगे । PFMS साइट में पेमेंट रिकार्ड जानने के लिए चरणों का पालन करिए ।
- सबसे पहले लाभार्थी को PFMS कीOfficial Website पर जाना पड़ेगा ।
- Official Website पर जाने के पश्चात आपके सामने Home Page खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी कोKnow Your Payment का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस Option पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर Click करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को पूछी गयी Bank Account के बारे में सूचना जैसे बैंक ,खाते नंबर , कैप्चा कोड इत्यादि भरनी होगी ।इसके पश्चात आप सभी को Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।यदि आपका विवरण सही है तो आप सभी को अगले पेज पर यह डेटा दिखाएगा ।
फ्रेश लोगिन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Student के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को फ्रेश Login के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को अपनी Cetegory का चयन करना होगा जो कि कुछ इस तरह है ।
- Pre Matric स्टूडेंट लॉगइन
- इंटरमीडिएट स्टूडेंट लॉगइन
- Post Matric अदर देन इंटर स्टूडेंट लॉगइन
- Post Matric अदर स्टेट स्टूडेंट लॉगइन
- जिसके बाद आप के सामने एक New Page खुल कर आएगा जिससे आप सभी को निवेदन का तरह, कोर्स का तरह, पंजीकरण संख्या, जन्म तारीख, पासवर्ड और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप Login कर सकेंगे ।
रिन्यूअल लॉग इन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Student के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को रिन्यूअल लॉग इन के लिंक पर Click करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को अपनी Category का चयन करना होगा जो कि कुछ इस तरह है ।
- Pre Matric स्टूडेंट लॉगइन
- इंटरमीडिएट स्टूडेंट लॉगइन
- Post Matric अदर देन इंटर स्टूडेंट लॉगइन
- Post Matric अदर स्टेट स्टूडेंट लॉगइन
- जिसके बाद आप के सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे आप सभी को निवेदन का तरह, कोर्स का तरह, पंजीकरण संख्या, जन्म तारीख, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप रिन्यूअल लॉग इन कर सकेंगे ।
डिपार्टमेंट लॉग इन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Department के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने नीचे लिखे लिस्ट खुलकर आएगी ।
- डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर सर्वर 1
- डिस्टिक सोशल वेलफेयर ऑफिसर
- बैकवर्ड कक्षा वेलफेयर ऑफिसर
- डिस्टिक माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफीसर
- डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर सर्वर 2
- सोशल वेलफेयर ऑफिसर
- बैकवर्ड कक्षा वेलफेयर ऑफिसर
- डिस्टिक माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफीसर
- एडमिनिस्ट्रेटर
- ऑडिटर
- डिप्टी डायरेक्टर
- डायरेक्टोरेट्स
- डीआईओएस लॉगइन
- अदर स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर
- हायर एजुकेशन डिविजनल ऑफीसर
- डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर सर्वर 1
- आप सभी को अपनी आवशयकता मुताबिक Option पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक New Page खुल कर आएगा जिससे आप सभी को अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप Department Login कर सकेंगे ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: Precautions Regarding The Application
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के समस्त आवेदकों के माध्यम से नीचे लिखे सावधानियों को ध्यान में रखा जाना चाहिए: –
- समस्त विवरण ध्यान से एवं सही तरीके से भरे जाने हैं ।
- वे विद्यार्थी जो निवेदन पत्र के लिए योग्य नहीं हैं, उनको निवेदन पत्र सबमिट नहीं करना चाहिए ।
- अगर विद्यार्थी के निवेदन को अस्वीकार या फिर अग्रेषित होता है, तो विद्यार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक विशिष्ट संदेश हासिल किया जाता है ।
- निवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड द्वारा तैयार कर दिया जाना चाहिए ।
- फेल होने वाले विद्यार्थी को निवेदन नहीं करना चाहिए ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोइंस्टिट्यूट के Tab पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने नीचे लिखे विकल्प खुल कर आएंगे ।
- पंजीकरण ऑफ नया Pre Matric विद्यालय
- पंजीकरण ऑफ नया Post Matric इंटर कालेज
- नया Post Matric इंस्टीट्यूट
- पंजीकरण ऑफ नया अदर स्टेट इंस्टीट्यूट
- आप सभी को अपनी आवशयकता मुताबिक ऑप्शन पर Click करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आयेगा ।
- आप सभी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
- जिसके बाद आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: इंस्टिट्यूट लोगिन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Institute के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को नीचे लिखे Option पर क्लिक करना होगा ।
- लॉगइन (सरवर 1)
- Pre Matric इंस्टीट्यूट लॉगइन
- Post Matric इंस्टीट्यूट लॉग इन
- Out-of-state इंस्टीट्यूट लॉगइन
- लॉगइन (सरवर 2)
- Pre Matric इंस्टीट्यूट लॉगइन
- Post Matric इंस्टीट्यूट लॉग इन
- Out-of-state इंस्टीट्यूट लॉगइन
- आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को अपना Username, Password, Captcha Code इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप इंस्टीट्यूट लॉगइन कर सकेंगे ।
- लॉगइन (सरवर 1)
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: यूनिवर्सिटी/एफिलिएटिंग एजेंसी लोगिन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Institute के Tab पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी कोयूनिवर्सिटी/एफिलिएटिंग एजेंसी लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिससे आप सभी को तरह और University का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Password और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप यूनिवर्सिटी/एफिलिएटिंग एजेंसी लॉग इन कर सकेंगे ।
यूपी स्कॉलरशिप प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Report के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी कोऑल सेशन प्रतिवेदन के Option पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू फेस खुलेगा जिससे आप सभी को वर्ष का चयन करना होगा ।
- जैसे ही आप वर्ष का चयन करेंगे सम्बंधित सूचना तुम्हारी Computer Screen पर होगी ।
डैशबोर्ड देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोडैशबोर्ड के ऑप्शन पर Click करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
- आप सभी को इस पेज पर अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन का चयन करना होगा ।
- सम्बंधित सूचना तुम्हारी Computer Screen पर होगी ।
कांटेक्ट विवरण देखने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी कोसंपर्क अस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक New Page खोलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप कांटेक्ट विवरण देख पाएंगे ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: टाइम टेबल देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोव्यू टाइम टेबल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप Time Table देख पाएंगे ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: सेशन प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोऑल सेशन प्रतिवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को वर्ष का चयन करना होगा ।
- सम्बंधित सूचना तुम्हारी Computer Screen पर होगी ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: ग्रीवेंस सबमिट करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम के Link पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा उस पर आप सभी को लॉज ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक Form खुलेगा जिससे पूछी गई जानकारियां को आप सभी को ध्यान पूर्वक भरनी होगी ।
- उसके पश्चात आप को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को छात्रवृत्ति और मूल्य प्रतिपूर्ति ऑनलाइन पद्धति, यूपी कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम के Link पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को Check Grievance Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपना रेफरेंस नंबर सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप Grievance Status देख सकेंगे ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022: Contact us
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के कोई भी विद्यार्थी छात्राओं को निवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है या फिर तत्पश्चात वह स्कालरशिप से संबंधित ज्यादा सूचना हासिल करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए ।
- प्रथम आपकोयूपी स्कॉलरशिप की Official Website पर जाना पड़ेगा । Official Website पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी कोContact us का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस Option पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर Click करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को अनेक तरह के Contact Number दिखाई देंगे आप इन संपर्क नंबर का इस्तेमाल सकेंगे ।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस Links
Scholarship Scheme | यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस Links |
प्री मैट्रिक (Fresh Student) पहले दशम (नई) | Check Here |
पोस्ट मैट्रिक Intermediate (Fresh Student) दशमोत्तर (नई) | Check Here |
प्री मैट्रिक (Renewal Student) पहले दशम (नवीनीकरण) | Check Here |
पोस्ट मैट्रिक Intermediate (Renewal Student) दशमोत्तर (नवीनीकरण) | Check Here |
पोस्ट मैट्रिक Other than Inter (Fresh Student) दशमोत्तर (नई) | Check Here |
पोस्ट मैट्रिक Other than Inter (Renewal Student) दशमोत्तर (नवीनीकरण) | Check Here |
डिस्टिक वाइज सैंक्शन स्टूडेंट/इंस्टिट्यूट समरी प्रतिवेदन Post Matric क्लासेस
जनपद का नाम | डायरेक्ट लिंक |
आगरा | यहां क्लिक करिए |
बदायूं | यहां क्लिक करिए |
गोंडा | यहां क्लिक करिए |
खेरी | यहां क्लिक करिए |
रायबरेली | यहां क्लिक करिए |
अलीगढ़ | यहां क्लिक करिए |
बुलंदशहर | यहां क्लिक करिए |
गोरखपुर | यहां क्लिक करिए |
कुशीनगर | यहां क्लिक करिए |
रामपुर | यहां क्लिक करिए |
प्रयागराज | यहां क्लिक करिए |
चंदौली | यहां क्लिक करिए |
हमीरपुर | यहां क्लिक करिए |
ललितपुर | यहां क्लिक करिए |
सहारनपुर | यहां क्लिक करिए |
अंबेडकर नगर | यहां क्लिक करिए |
चित्रकूट | यहां क्लिक करिए |
हापुड़ | यहां क्लिक करिए |
लखनऊ | यहां क्लिक करिए |
संभल | यहां क्लिक करिए |
औरैया | यहां क्लिक करिए |
सीएसएम नगर | यहां क्लिक करिए |
हरदोई | यहां क्लिक करिए |
महाराजगंज | यहां क्लिक करिए |
शाहजहांपुर | यहां क्लिक करिए |
आजमगढ़ | यहां क्लिक करिए |
डिओरिया | यहां क्लिक करिए |
हाथरस | यहां क्लिक करिए |
महोबा | यहां क्लिक करिए |
शामली | यहां क्लिक करिए |
बागपत | यहां क्लिक करिए |
एटा | यहां क्लिक करिए |
जलाऊं | यहां क्लिक करिए |
मणिपुरी | यहां क्लिक करिए |
शरस्वती | यहां क्लिक करिए |
बहराइच | यहां क्लिक करिए |
इटावा | यहां क्लिक करिए |
जौनपुर | यहां क्लिक करिए |
मथुरा | यहां क्लिक करिए |
सिद्धार्थ नगर | यहां क्लिक करिए |
बलिया | यहां क्लिक करिए |
अयोध्या | यहां क्लिक करिए |
झांसी | यहां क्लिक करिए |
माऊ | यहां क्लिक करिए |
सीतापुर | यहां क्लिक करिए |
बलरामपुर | यहां क्लिक करिए |
फर्रुखापश्चात | यहां क्लिक करिए |
जेपी नगर | यहां क्लिक करिए |
मेरठ | यहां क्लिक करिए |
एसके नगर | यहां क्लिक करिए |
बांदा | यहां क्लिक करिए |
फतेहपुर | यहां क्लिक करिए |
कन्नौज | यहां क्लिक करिए |
मिर्जापुर | यहां क्लिक करिए |
सोनभद्र | यहां क्लिक करिए |
बाराबंकी | यहां क्लिक करिए |
फिरोजापश्चात | यहां क्लिक करिए |
कानपुर देहात | यहां क्लिक करिए |
मुरादापश्चात | यहां क्लिक करिए |
एसआर नगर | यहां क्लिक करिए |
बरेली | यहां क्लिक करिए |
जीबी नगर | यहां क्लिक करिए |
कानपुर नगर | यहां क्लिक करिए |
मुजफ्फरनगर | यहां क्लिक करिए |
सुल्तानपुर | यहां क्लिक करिए |
बस्ती | यहां क्लिक करिए |
गाजियापश्चात | यहां क्लिक करिए |
काशीराम नगर | यहां क्लिक करिए |
पीलीभीत | यहां क्लिक करिए |
उन्नाव | यहां क्लिक करिए |
बिजनौर | यहां क्लिक करिए |
गाजीपुर | यहां क्लिक करिए |
कौशांबी | यहां क्लिक करिए |
प्रतापगढ़ | यहां क्लिक करिए |
वाराणसी | यहां क्लिक करिए |
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस – कुछ महत्त्वपूर्ण आदेश
- अगर विद्यार्थियों के माध्यम से दे दिया गया डाटा संदेह केटेगरी में आता है तो विद्यार्थियों को संदेह की वजह से का उत्तर साक्ष्य सहित संस्था द्वारा ऑनलाइन प्रदान करना होगा ।
- अगर विद्यार्थी के माध्यम से किसी भी सूचना गलत भरी जाती है तो इसका उत्तर दायित्व विद्यार्थी का होगा । इस हालात में निवेदन पत्र निरस्त हो जाएगा ।
- विद्यार्थी के माध्यम से निवेदन पत्र में किसी एवं विद्यार्थी की सूचना सबमिट कर दी गई तो इस हालात में विद्यार्थी और संस्था के विरोध उसूल मुताबिक दंडात्मक कार्यवाही कर दी जाएगी ।
- विद्यार्थी के माध्यम से शिक्षण प्रतिष्ठान में निवेदन फॉर्म खुद सबमिट कर दिया जायेगा । यह निवेदन फॉर्म सबमिट देने के लिए निवेदक किसी अन्य व्यक्ति को ना सौंप दें ।
- शिक्षण प्रतिष्ठान में निवेदन पत्र सबमिट करने के बाद पावती रसीद लेना जरुरी है ।
- अपने के माध्यम से सबमिट कर दिया गया पासवर्ड या फिर फॉर्म में सबमिट कर दी गई किसी भी अन्य सूचना किसी एवं व्यक्ति से शेयर ना करिए ।
- निवेदन पत्र फाइनल तारीख से पहले ही भर दे ।
- शिक्षण प्रतिष्ठान में सबमिट करने हेतु अंतिम प्रिंट आउट निकालने से पहले निवेदन पत्र सबमिट कर दिया हुआ नहीं माना जाएगा ।
- विद्यार्थी के माध्यम से अपने निवेदन की हालात लॉगइन करके हासिल की जा सकती है ।
- निवेदन करते वक्त विद्यार्थियों के माध्यम से स्वयं की ईमेल आईडी और बेस नंबर से मिले स्वयं का मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा ।
- अगर विद्यार्थी को सबसे पहले साल में राशि हासिल नहीं होती है तो उसको दोबारा से निवेदन करने की आवशयकता नहीं है । विद्यार्थी के माध्यम से इस हालात में नवीकरण कर दिया जायेगा ।
- अपने प्रतिष्ठान से अनिवार्य सालाना मूल्य की राशि फॉर्म भरने से पहले पता करिए ।
- निवेदन पत्र सबमिट करने के बाद 3 दिन पश्चात संस्था के लिए अंतिम प्रिंट दिया जा सकेगा ।
- अगर निवेदक के माध्यम से निवेदन पत्र में किसी भी गलती की गई है तो 3 दिन के बाद निवेदन में सुधार कर दिया जा सकेगा ।
- समस्त विद्यार्थियों से यह आग्रह कर दिया गया है कि वह अपने निवेदन पत्र खुद भरे और पासवर्ड भी स्वयं अर्जित करिए ।
- अगर विद्यार्थी साइबर कैफे या फिर संस्था से निवेदन कर रहा है तो इस हालात में समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात एक बार पड़ताल अवश्य कर लें ।
- बैंक अकाउंट की डिटेल सबमिट करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपका बैंक अकाउंट बेस से लिंक होना चाहिए ।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपके माध्यम से दिए गए अकाउंट संचालित रहे और उसमें न्यूनतम बैलेंस रहे ।
- बेस नंबर का प्रमाणीकरण और बेस लिंक मोबाइल नंबर पर हासिल ओटीपी को अंकित करने के पश्चात ही विद्यार्थी के माध्यम से अपने निवेदन पत्र को ऑनलाइन टेंपरेरी लॉक कर दिया जा सकेगा ।
- हाई विद्यालय अंक पत्र और प्रमाण पत्र पर अंकित सूचना आधार कार्ड में अलग नहीं होनी चाहिए ।
प्रतिष्ठानों के लिए महत्त्वपूर्ण आदेश
- एआईसीटीई के माध्यम से मान्यता हासिल कोर्स को संचालित करने वाली शिक्षण प्रतिष्ठान को एनबीए ग्रेडिंग होना जरुरी है । प्राइवेट विश्वविद्यालय को NAAC ग्रेडिंग बी अथवा उससे ऊपर होना जरुरी है ।
- विद्यार्थियों के माध्यम से किसी भी परेशानी आने पर जिले के जनपद समाज उद्धार अधिकारी से कांटेक्ट कर दिया जा सकेगा ।
- सिर्फ वही प्रतिष्ठान मास्टर डाटाबेस में एकत्रित हो पाएंगे उनमें संचालित पाठ्यक्रमों की मान्यता 15 July या फिर इससे पहले की होगी ।
- वह शिक्षण प्रतिष्ठान जो मास्टर डाटाबेस में एकत्रित हैं उन्हें अकादमिक साल 2022 मैं अपने शिक्षण प्रतिष्ठान से सभी विवरण अपडेट करना होगा ।
- शिक्षण प्रतिष्ठान के प्रिंसिपल और नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर ईमेल पैन नंबर और बेस नंबर भी वेबपेज़ पर रजिस्टर करना अनिवार्य है ।
- मास्टर डाटा में एकत्रित होने के लिए इंस्टिट्यूट को ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन के सत्यापन के पश्चात प्रतिष्ठान के माध्यम से जनपद समाज उद्धार अधिकारी से अपना लॉगइन और पासवर्ड हासिल कर दिया जा सकेगा ।
- समस्त शिक्षण प्रतिष्ठानों को अपना नोडल अधिकारी का डिजिटल सिगनेचर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है ।
- प्रतिष्ठानों के माध्यम से अपने प्रतिष्ठान से जुड़ी समस्त सूचना वक्त से भरी जाना अनिवार्य है ।
- प्रतिष्ठान के आसपास यू डाइस कोड और एआईएसएच ई कोड होना जरुरी है ।
- प्रदेश स्तरीय स्कूटनी में संध्या जनक डाटा की वजह से की सूचना दे दी जाएगी ।
- वक्त-वक्त पर प्रदर्शित किए जाने वाली अनेक जानकारियों से सम्बंधित सूचना संस्था के माध्यम से लॉग इन करके हासिल की जा सकती है ।
- प्रतिष्ठानों को विद्यार्थी का निवेदन ऑनलाइन हासिल करना, वेरीफाई करना और अग्रसारित करने की सहूलियत प्रदान कर दी जाएगी ।
- अगर कोई विद्यार्थी इम्तिहान में असफल हो जाता है या फिर तत्पश्चात संस्था छोड़ कर चला जाता है तो इस हालात में इस बात की सूचना संस्था के माध्यम से स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन अंकित करनी होगी ।
- विद्यार्थियों का निवेदन अग्रसारित करते वक्त यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि विद्यार्थियों के माध्यम से चुने गए पाठ्यक्रमों की फीस संस्था के माध्यम से अंकित कर दी गई हो ।
- विद्यार्थियों का विवरण ऑनलाइन हासिल होने के पश्चात संस्था के माध्यम से विद्यार्थी का ठीक ढंग से जाँच करने के पश्चात ही विद्यार्थी का निवेदन पत्र अग्रसारित कर दिया जाए ।
- साल 2022 के समस्त नई विद्यार्थियों को अपने निवेदन में बेस नंबर और निविकरण विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय नामांकन संख्या और बोर्ड पंजीयन क्रमांक भरना होगा ।
प्रदेश से बाहर अध्ययनरत यूपी के मूल रहवासी विद्यार्थी/छात्राओं और संस्था के लिए गाइडलाइन
- वह प्रतिष्ठान जो प्रदेश के बाहर स्थित हैं उन्हेंछात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर इंस्टिट्यूट अनुछेद में दिए गए विकल्प द्वारा ऑनलाइन अपनी संस्था का निवेदन करना होगा ।
- संस्था के लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड हासिल देने के लिए निश्चित प्रारूप पर निवेदन पत्र की कॉपी समस्त अभिलेखों के साथ-साथ dir3.sw@dirsamajkalyan.in पर भेजनी होगी ।
- सिर्फ प्रदेश से बाहर शासकीय और शासकीय मदद हासिल शिक्षण प्रतिष्ठान में अध्ययनरत विद्यार्थी ही इस योजना का फायदा हासिल कर पाएंगे ।
- जिसके सिवाय अन्य राज्यों में अनुसूचित जाति/जनजाति और सामान्य वर्ग के विद्यार्थी ही इस योजना का फायदा हासिल सकेंगे ।
- वह समस्त विद्यार्थी दो प्रदेश से बाहर अध्ययनरत हैं उन सभी विद्यार्थियों का निवेदन सामान्य वर्ग के तहत तभी मान्य होगा जब उत्तर प्रदेश की आरक्षित केटेगरी में ना आते हों ।
- वह विद्यार्थी जो इनकम सीमा अथवा अन्य कारणों से बिना मूल्य के प्रवेशित है उन्हें इस योजना का फायदा नहीं प्रदान कर दिया जायेगा
- विद्यार्थी जो किसी एवं छात्रवृत्ति योजना का फायदा हासिल कर रहे हैं वह भी इस योजना का फायदा हासिल करने के पाचन नहीं है
- समस्त विद्यार्थियों को अपना बेस नंबर और नवीकरण के विद्यार्थियों को एनरोलमेंट नंबर सबमिट करना अनिवार्य है ।
- प्रदेश से बाहर स्थित सिर्फ शासकीय और शासकीय मदद हासिल शिक्षण प्रतिष्ठानों को वक्त सीमा के तहत छात्रवृत्ति वेबपेज़ पर निश्चित लॉगइन स्वयं ऑनलाइन निवेदन कर मास्टर डाटाबेस में एकत्रित होना अनिवार्य है ।
- वक्त सीमा ख़त्म होने पर मास्टर डाटा में संस्था एकत्रित करने का किसी भी विनती स्वीकार नहीं कर दिया जायेगा ।
- प्रबंधन कोटा/दाखिला के तहत शिक्षण प्रतिष्ठान में प्रवेश विद्यार्थी विद्यार्थी वृत्ति हासिल देने के लिए योग्य नहीं है ।
- मास्टर डाटाबेस में एकत्रित प्रतिष्ठान के अनुसूचित जाति/जनजाति और सामान्य वर्ग के विद्यार्थी ही निवेदन कर पाएंगे ।
- संस्था के माध्यम से हासिल आवेदनों को वेरीफाई कर कर अग्रसारित करना अनिवार्य होगा ।
- इसी के साथ-साथ विद्यार्थी के गृह जिले के जनपद समाज उद्धार अधिकारी को सभी अभिलेखों सहित हार्ड कॉपी भी प्रतिष्ठान के सत्यापन के पश्चात भेजा जाना अनिवार्य होगा ।
- अकादमिक प्रतिष्ठान को छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपनी मूल्य का विवरण सबमिट करना अनिवार्य होगा ।
- मूल्य में सिर्फ अनिवार्य वापस किए जाने वाले मूल्य ही एकत्रित कर दिए जाएंगे ।
- मूल्य में छात्रावास, मेष मूल्य और कॉशन मनी एकत्रित नहीं होंगे ।
- सिर्फ उन्हीं प्रतिष्ठानों के विद्यार्थी इस योजना के तहत निवेदन कर पाएंगे जो संस्थाएं मास्टर डाटा में एकत्रित है ।
- प्रतिष्ठानों के माध्यम से विद्यार्थी से निवेदन पत्र सबमिट करवाने के पश्चात विद्यार्थी को पावती प्रदान करना होगा ।
Helpline Number For यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस
हमने अपने इस आर्टिकल द्वारा आप सभी को Uttar Pradesh Scholarship से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है । अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट करके अपनी परेशानी का निवारण कर पाएंगे । हेल्पलाइन नंबर 18001805131, 18001805229 है ।