PM Kisan Yojana | प्रधानमंत्री किसान योजना 2022 की 11वीं किस्त चाहिए तो जल्दी से पूरा कर ले दो महत्वपूर्ण कार्य, नहीं तो हो सकती है परेशानी

PM Kisan Yojana 2022

PM Kisan Yojana 2022 यदि आप PM Kisan Yojana की अगली किस्त बगेर किसी रुकावट के पाना चाहते हैं। तो फिर जल्दी से अपनी ई-केवाईसी (E-KYC) को पूर्ण करे । क्योंकि E-KYC  पूर्ण किए बिना आपकी इन्स्टालमेन्ट अटकले आ सकती है। विचारणीय है कि भारत सरकार ने सारे कृषको के लिए E-KYC  को आवश्यक कर दिया था।

Pradhan Mantri Kisan Yojana विस्तार

PM Kisan Yojana 2022  के अंतर्गत 10 किस्त को वर्ष की शुरुआत में 1 January को कृषको के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया गया था। अब किसानो को 11 किस्त की प्रतीक्षा कर रहे किसानो के लिए महत्वपूर्ण खबर है। यदि आप Pradhan Mantri Kisan Yojana  की अगली किस्त बगेर किसी रूकावट के पाना चाहते हैं। तो फिर आप जल्दी से अपनी E-KYC  को पूर्ण करे । क्योंकि E-KYC  को पूर्ण किए बिना आपको किस्त पाने में अटकले आयेंगी ।

E-KYC  पूर्ण करना कितना आवश्यक

विचारणीय है कि भारत सरकार ने सारे कृषको के लिए E-KYC  को जरुरी कर दिया था। तथापि इसे कुछ समय हेतु इसको  होल्ड कर दिया था, परन्तु अब इसे ऑफिसियल वेबसाइट पर दुबारा से आरंभ कर दिया है। पिछले वर्ष भारत सरकार ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत पंजीकृत कृषको हेतु E-KYC  आधार जरुरी कर दिया था। इस आवश्यक कार्य को आप घर पर बैठे ही और अपने मोबाइल, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर द्वारा आसानी से पूर्ण किया जा सकेगा ।

E-KYC  का तरीका

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ को खोले ।
  • उसके पश्चात कॉर्नर में eKYC लिंक का आप्शन मिलेगा । इस को क्लिक कर दे ।
  • उसके पश्चात मांगी गई जानकारी जैसे आधार नंबर भरे एवं सर्च करें।
  • इसके पश्चात मांगी गई सभी जानकारी भरे ।
  • आखिरी में सब्मिट करे और आपकी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।

राशन कार्ड भी योजना के लिए हुआ जरुरी

सरकार की तरफ से किए गए काफी परिवर्तन के अंतर्गत अब इस परियोजना हेतु नए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको राशन कार्ड नंबर भी जरुरी हो गया है इसके सिवा भी आपको कागजात की पीडीएफ स्कैन कॉपी ऑनलाइन पोर्टल अपलोड भी करनी पड़ेगी । यदि आप Pradhan Mantri Kisan Yojana  के अंतर्गत प्रथम में पंजीकरण करते है तो निवेदन को राशन कार्ड का संख्या ऑनलाइन अपलोड करना आवश्यक होगा। सरकार की तरफ से किए गए परिवर्तनों के अंतर्गत अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक खता पासबुक एवं घोषणापत्र की फोटोकॉपी सबमिट करने की आवश्यकता नहीं । यदि अपने अब तक ये कार्य नहीं किया है तो जल्दी ही कर लें। ऐसा न किया तो आपकी आने वाली अगली किस्त की रकम मिलने में आपको काफी परेशानी आ सकती अहि ।

इस प्रकार आप चेक कर सकते है अपना EKYC स्टेटस

  • प्रथम pmkisan.gov.in वेबसाइट को खोले ।
  • ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे खोले
  • उसके पश्चात लाभार्थी स्टेटस (Beneficiary Status) को खोले ।
  • अब मांगी गई सारी जानकारी जैसे अपना प्रदेश, जिला, उप-जिला, ब्लॉक एवं ग्राम का नाम सबमिट करे ।
  • उसके पश्चात ‘Get Report’ के विकल्प को क्लिक करे और पूर्ण लिस्ट खुल जाएगी ।
  • कृषक इस लिस्ट में अपनी किस्त का वर्णन चेक कर सकते है ।

क्या है PM Kisan Samman Nidhi Yojana?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana सरकार कृषको हेतु महत्वाकांक्षी आर्थिक परियोजनाओ में से एक योजना है। इस परियोजना के तहत कृषक को वर्ष भर में तीन किस्तों के जरिये कुल 6000 रूपये डायरेक्ट उनके बैंक खाते ट्रान्सफर किये जायेंगे । मतलब की प्रत्येक में किस्त 2000 रुपये ट्रान्सफर किये जाते हैं। इस परियोजना का फायदा उन छोटे कृषको को ट्रान्सफर किये जाता है जो 2 हेक्टेयर भूमि के मालिक है।

 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

1 thought on “PM Kisan Yojana | प्रधानमंत्री किसान योजना 2022 की 11वीं किस्त चाहिए तो जल्दी से पूरा कर ले दो महत्वपूर्ण कार्य, नहीं तो हो सकती है परेशानी”

Leave a Comment