PM Kisan KYC | PM Kisan KYC Last Date | PM Kisan E KYC

PM Kisan KYC 2022

PM Kisan E KYC Registration & Login Process 2022 यदि आप सभी PM Kisan Samman Nidhi Yojana  से लाभ उठा रहे है एवं किसी तरह की परेशानी के बिना अपनी आने वाली किस्त प्राप्त करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना EKYC  पूर्ण कर ले । सरकारी न्यूज़ के हिसाब से , सारे कृषको जो लाभार्थियों है उन सभी को 31 May 2022 से प्रथम EKYC  पूर्ण करने की जानकारी दी गई है , जिससे की 11वीं किस्त उन सभी के बैंक अकाउंट में भेजी जा सके । अगर पीएम किसान e-KYC Update पूर्ण नहीं किया जाता तो गवर्नमेंट उनके बैंक अकाउंट में 2000 रुपये की राशि नहीं भेजेगी । इस बात को ध्यान में रखते हुवे कि कुछ माह के भीतर सरकार ने सारे कृषको हेतु EKYC  जरुरी कर दिया था, परन्तु कुछ वजहों इन सभी शर्तो पर रोकथाम लगा दी थी । अब ऑफिस वेबसाइट पर EKYC  लिंक को दुबारा से प्रयोग में लाया गया है, जिससे की कृषक आराम से अपना वर्णन पूर्ण कर पाएं । ज्यादा जानकारी के लिए मेहरबानी करके हमारा लेख पूर्ण पड़े ।

पीएम किसान E-KYC Online Registration की प्रक्रिया

पिछले कुछ सालो में मोदी सरकार ने Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi   के अंतर्गत रजिस्टर्ड सारे किसानों हेतु E-KYC जरुरी हो गया था । धोखाधड़ी/ घोटालों एवं अयोग्य जनों को PM Kisan Yojana   का फायदा लेने से रोक थाम हेतु यह निश्चय लिया गया है। वर्तमान/ पुराने एवं उनके साथ ही नए कृषको को बगेर किसी देरी के E-KYC सबमिट करना पड़ेगा । जिसके पश्चात ही उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आन्ने वाली किश्त यानि की 11वीं किस्त मिल पायेगी ।

विचारणीय है कि पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, समेत 5 प्रदेशो में हो चुके विधान सभा चुनाव 2022 के भीतर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दिसंबर से मई की किस्त की राशि ट्रान्सफर की जा रही है । इसके अलावा अभी तक 48 लाख से ज्यादा किसानों को अभी तक 2000 रुपये की राशि की किस्त की प्रतीक्षा है।

PM Kisan Portal पर दिए गए 22 February के आंकड़ों के हिसाब से कुल 12.49 करोड़ किसान पंजीकृत हैं। इनमें से 10.71 करोड़ से ज्यादा कृषको का FTO जेनरेट हो चूका है एवं 10.22 करोड़ कृषको के अकाउंट में दिसंबर-मई की किस्त ट्रान्सफर हो चुकी है । जिन कृषको को को इस योजना के अंतर्गत 10वीं किस्त प्राप्त नहीं हुई उन्हें प्रथम अपना केवाईसी पूर्ण करना पड़ेगा ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में E-KYC कैसे पूर्ण करें?

अब यह कार्य आप घर पर ही बेठे बैठे प्रधानमंत्री किसान मोबाइल एप्लीकेशन या फिर लैपटॉप और कंप्यूटर की सहायता से ऑनलाइन कर पाएंगे । अपना PM Kisan Samman Nidhi   ऑनलाइन पूर्ण करने हेतु नीचे दिए गए चरणों का को अपनाये;

  1. प्रथम PM KISAN E-KYC Portal की PMKISAN.GOV.IN को खोले ।
  2. दायीं तरफ Farmer Corner के आप्शन में E-केवाईसी का विकल मिलेगा, उस पर क्लिक करे ।
  3. क्लिक करने के पश्चात आधार नंबर को डाले एवं सर्च पर क्लिक करे ।
  4. दूसरा पेज पर जरुरी जानकारी भरें एवं सबमिट के बटन को क्लिक करें।
  5. यदि सभी कुछ ठीक भरा गया तो eKYC पूर्ण हो जाएगा, अन्यथा यह अवैध होगा । अगर ऐसा हुआ तो आपको पास वाले आधार कार्ड सेवा केंद्र जानना पड़ेगा ।

नोट – अधिकारिक वेबसाइट के हिसाब से आधार आधारित OTP सत्यापन हेतु , Kisan Corner पर KYC आप्शन को क्लिक करे करें हलाकि बायोमेट्रिक सत्यापन हेतु , निकटतम CSC Center पर जाये ।

UIDAI से मिली सूचना के हिसाब से ओटीपी सेवाओं में रुक-रुक कर चलने की वजह से OTP सत्यापित करते वक्त प्रतिक्रिया में समय अवधि ख़त्म एवं विलंब हो सकता थी ।

PM Kisan eKYC CSC Login की प्रक्रिया

यदि अपना फ़ोन नंबर आधार से लिंक नहीं है तो प्रथम आधार कार्ड को अपने फ़ोन नंबर से लिंक कराये । उसके बाद आप Pradhanmantri Kisan KYC  ऑफलाइन भी कर पाएंगे ।

  • सबसे पहले आप आपको CSC Pradhan Mantri Kisan KYC हेतु निवेदन करना पड़ेगा ।
  • निवेदन करने के लिए आपको जन सेवा केंद्र मतलब CSC Center में हाजिरी देकर अपना केवाईसी PM Kisan मनुअल्ली करना पड़ेगा ।
  • अब बस आपको इसके लिए अपना आधार कार्ड एवं उससे लिंक फ़ोन नंबर के साथ जाये ।
  • उसके पश्चात CSC VLE आपको अब फिंगरप्रिंट यानि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जायेगा ।
  • इस तरह आपको Pradhanmantri Kisan KYC कर पाएंगे ।

मेहरबानी करके ध्यान दें – यदि PM Kisan आधार OTP Ekyc नहीं मिलता है तो आप बीएस इस लिंक को क्लिक करे  Pradhanmantri Kisan e-KYC 2022 Update Online दुबारा भरना पड़ेगा ।

Pradhan Mantri Kisan चेक KYC Status – Next Instalment Release तारीख और समय

सरकारी न्यूज़ के हिसाब से PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आन्ने वाली किस्त मतलब 11वीं किस्त April या फिर May2022 में जारी होगी । आपको जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं किस्त 1 January 2022 को अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी गई है ।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 24 February 2019 को आरंभ की थी एवं यह 01 December 2018 से ही चालू कर दी गई थी । इस योजना के अंतर्गत सरकार छोटे कृषको को हर वर्ष 6000 रुपये तीन किस्तों में ट्रान्सफर करती है । प्रथम किस्त 1 April से 31 July, दूसरी किस्त 1 August से 30 November एवं तीसरी किस्त 1 December से 31 May के भीतर आती है। सरकार के माध्यम से यह किस्त लाभार्थी कृषको के बैंक खाते में भेजी जाती है। इस हिसाब से अब अगली किस्त एक April 2022 के पश्चात ही ट्रान्सफर की आएगी।

आखिर क्यों देर से आती है PM Kisan Yojana की किस्तें?

यदि आप भी PM Kisan Yojana के अंतर्गत 2000 रुपये की पहले वाली किस्त ट्रांस्फ्फेर नहीं की गई तो इसका कारण हो सकता है की आपके दस्तावेज़ में किसी भी प्रकार की कमी रह गई होगी । जैसे कि आधार कार्ड , बैंक अकाउंट नंबर में किसी प्रकार की गलती हुई होगी । यदि ऐसा हुआ तो जो किस्ते आने वाली थी वो आपको नहीं  मिलेंगी । यदि आप आने वाली क़िस्त पाना चाहते है तो अपने खाते में आ जाए और अपना स्टेटस चेक करें एवं जो भी गलती पहले हुई है उसको ठीक करले । आगे हम आपको बताएँगे की ऐसी गलती हो जाने पर घर पर ही उसको ठीक कैसे करे । इसको ठीक करने के लिए आप Common Service Center (CSC) जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी ।

जिन कृषको का FTO नहीं बना है, उनमें से 27.03 लाख से ज्यादा किशको का Payment Respond Pending होगी एवं 21.67 लाख कृषको के बैंक खातों में राशि ट्रान्सफर ही नहीं हुई । इसका मतलब मोदी सरकार ने 10वीं किस्त की राशि तो भेजी , परन्तु तकनीकी वजहों से पेमेंट ट्रान्सफर फैल हो गयी। अब इसको आप सभी अधिकारिक वेबसाइट को खोलके उसमे अपना अपना पेमेंट की स्तिथि ऑनलाइन चेक भी कर पाएंगे ।

1 thought on “PM Kisan KYC | PM Kisan KYC Last Date | PM Kisan E KYC”

Leave a Comment