Prime Minister Employment Generation Programme 2022
“PM Employment Generation Programme”:- PMEGP Scheme in Hindi सरकार की एक लोन योजना है | हम आपको इस पोस्ट में PMEGP Scheme के बारे में जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे, जैसे की,
- PM-EGP Full Form
- PMEGP Guideline
- PM-EGP Subsidy
- PMEGP Loan Details
- PMEGP Interest Rate
- PM-EGP Document Required
- PMEGP Official Website
- PMEGP Loan Online
- PM-EGP Loan Bank List
- PMEGP Scheme EDP Training Centre
- PMEGP Login
- PM-EGP Form Information
- PMEGP Online Application Status
- PMEGP Project List
- PME-GP Last Date
अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आपको हमारी इस पोस्ट को यानि की PMEGP Scheme को पूरा पढ़ना होगा |
PMEGP Full Form
Prime Minister Employment Generation Programme ( PMEGP )
PMEGP in Hindi
Prime Minister Employment Generation Programme ( PMEGP ) एक क्रेडिट लिंक Subsidy प्रोग्राम है | PMEGP सरकार की एक Loan योजना है | जिसके तहत गरीब और बेरोजगार लोगो को अपना Business स्टार्ट करने के लिए सरकार के माध्यम से Loan दिया जाता है |
हमारे देश के बहुत सरे लोगो के यह नहीं पता की PMEGP स्कीम क्या है?, यह स्कीम में कितनी Subsidy दी जाती है?, इसमें कैसे Apply करे? इत्यादि | आइये जानते है की PMEGP क्या है ?
PMEGP Scheme को हिंदी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम से भी जाना जाता है | यह एक Subsidy प्रोग्राम है जो नए उद्योगकारियों के लिए प्रक्षेपित की गई है |
PMEGP Scheme के अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो, स्माल और माध्यम सहसो के लिए प्रक्षेपित की गई है | Prime Minister Employment Generation Programme के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग ( KVIC ) National स्तर पर प्रमुख संस्थाए है |
जब की राज्य स्तर पर KVIC निर्देशकों, राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ( KVIB ), जिल्ला उद्योग सेंटर ( DIC ) और बैंको के जरिए शुरू की जाती है |
PMEGP Scheme को 11 March 2016 को हमारी भारत सरकार द्वारा शुरुआत की गई थी |यह योजना Prime Minister Rojgar Yojana और Rural Employment Generation Programme का ही एक मर्जर है |
इस योजना के अंतर्गत जिन लोगोँ को अपना नया Business और Menufecturing Business शुरू करना है तो इस योजना से हमें सहायता मिल सकती है | इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा Menufecturing Business के लिए 25 लाख रुपये इतर Business के लिए 10 लाख रुपये Loan दी जाती है |
जिसमे से इस के अंतर्गत General Catagory के लिए शहेरी क्षेत्रो में 15 प्रतिशत और ग्राम्य क्षेत्रो में 25 प्रतिशत Subsidy प्राप्त होती है | और अन्य केटेगरी के लिए शहरी क्षेत्रो में 25 प्रतिशत और ग्राम्य क्षेत्रो में 35 प्रतिशत भाग में subsidy प्राप्त होगी |
PMEGP Guidelines
- इस योजना का मुख्य हेतु ग्राम्य और शहरी क्षेत्रो में नए रोजगारी के अवसर के लिए नए मैनुफेक्चरिंग और अन्य Business की स्थापना करना |
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में जोTraditional कारीगर है , उन्हें इकठ्ठा करके जितना हो सके उतना Self Employment प्रदान किया जा सकता है |
- PMEGPके अंतर्गत देश के ट्रेडिशनल और संभावित कारीगरों और बेरोजगार युवाओ को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में बडे स्तर पर एक भाग बनाया जाएगा |
- जिससे वह सभी युवाओ और कारीगरों को अविरत रोजगार हासिल हो सके |
- PM-EGP Schemeका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में रोजगार की वृद्धि करना है |
PMEGP Scheme Subsidy
PMEGP Scheme के तहत लाभार्थी को विनिर्माण इकाई के लिए 25 लाख रुपए और सेवा इकाई के लिए 10 लाख रुपये दिए जाते है |
और इसके साथ साथ इस योजना के अंतर्गत आपको Subsidy भी मिलती है | जिसके बारे में सारी जानकारी निम्नलिखित है |
इस योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट के कुल किंमत पर Subsidy दी जाती है |
Category | Project Location | |
Rural | Urban | |
सामान्य श्रेणी | 25 % | 15 % |
विशेष श्रेणी (SC / ST / OBC / अल्पसंख्यक / महिलाएं, पूर्व सैनिक, शारीरिक रूप से विकलांग, NER, पहाड़ी और सीमा क्षेत्र आदि शामिल हैं।) | 35 % | 25 % |
PMEGP Loan Details
PMEGP Scheme के अंतर्गत Loan लेनी है तो निवेदक की Age 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
और PMEGP Loan लेने के लिए कम से कम 8 वी class पास करना बहुत जरुरी है |
इस योजना के अंतर्गत Menufecturing क्षेत्र के लिए 25 लाख तक की Loan और इतर व्यापारी क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये तक की Loan प्राप्त करनी योग्य है |
Project | Loan Of Amount |
विनिर्माण इकाई के लिए | 25 लाख रुपए तक |
सेवा इकाई के लिए | 10 लाख रुपए तक |
इस योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट की कुल किंमत का 10% योगदान सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को देना होगा | और इसके साथ साथ प्रोजेक्ट की कुल किंमत का 5% योगदान विशेष श्रेणी के लाभार्थी को देना होगा |
योजना के अंतर्गत सिर्फ नए व्यापार Menufecturing क्षेत्र ही Loan के लिए Apply कर सकते है | और अगर कोई व्यापारी क्षेत्र इस योजना का फायदा उठा रहा हो तो वह इस योजना का लाभ उठाने में नाकामयाब रहेगा |
इस योजना के अंतर्गत BPL कार्डधारक ( अगर कोई योजना लाभ नहीं उठा रहे तो ) लाभ उठाने के लिए योग्य है |
PMEGP Interest Rate
PMEGP Scheme के अंतर्गत MSE सेक्टर के माध्यम से PMEGP Loan Interest Rate फिक्स किया जाता है |
इस योजना अंतर्गत आप Loan का Repayment 3 वर्ष से 7 वर्ष तक कर सकते है |
PMEGP Documents Required
अगर आपको PMEGP Scheme के अंतर्गत Online Apply करना है तो आपको इसके तहत कुछ Documents Upload करने होंगे जो निम्नलिखित है |
- Passport Size Photo
- Aadhar Card
- Population Certificate
- EDP Training Certificate
- Highest Educational Certificate
PMEGP Official Website
अगर आपको PMEGP Official Website पर जाना है तो आपको यहाँ CLICK करना होगा |
और अगर आपको PMEGP HomePage और PMEGP Portal पर जाना है तो आपको यहाँ पर CLICK करना होगा |
PMEGP Loan Online
अगर आपको PMEGP Loan Online Apply करना है तो आप 4 step कर सकते है |
अगर आपको PMEGP के अंतर्गत Online Apply करना है तो आपको उसके लिए पहले PMEGP Online Application Form भरना होगा |
जिसके लिए आपको निचे दी गई Link पर Click करना होगा |
PMEGP Online Application Form Individual Applicants:
https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp
PMEGP Online Application Form Non-Individual Applicants:
https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponlineAppType.jsp
उसके बाद अब आप PMEGP Application Form में Aadhar Number, District, Taluka, Date Of Birth, Education, Qualification, Mobile Number जैसी सारी Details भरना होगा |
अब उसके बाद जब आपका Form भर गया है उसके बाद आपको वह सारी Details को Save करके रखना होगा | उसके बाद आपके Browser में एक Pop Up Window ओपन होगा जिस पर आपको Click करना होगा |
उसके बाद आपके Browser में एक नया Tab खुलेगा | और जब वह Tab Open होगा उसके बाद आपको उस Tab में आपको अपने जरुरी Documents Upload करने होंगे जैसे की Passport Size Photo, Population Certificate, EDP Traning Certificate और High Educational Certificate इत्यादि |
और जब आपके Document Submit हो जाये उसके बाद आपको Final Submission करवाना होगा जिसके लिए आपको Final Submission पर Click करना होगा |
अब आप उस Tab में अपनी Application का Final Submission करवाए | उसके बाद आप वह Application PDF Format में भी Download कर सकते है |
और अगर आपको अपनी Application को Update करना हो तो आपको Final Submission के पहले “Application Data Update” Option पर Click करना होगा |
Note :- कृपया ध्यान रखे अगर एक बार आपका Final Submission हो जाये तो उसके बाद आप उसमे कोई Changes नहीं कर सकते |
PMEGP Loan Bank List
PMEGP Yojana के अंतर्गत Bank List है वह निम्नलिखित है |
- Central Bank Of India(Apply OFFLINE)
- Syndicate Bank(Apply OFFLINE)
- Vijaya Bank(Apply OFFLINE)
- Andhra Bank(Apply OFFLINE)
- UCO BANK(Apply OFFLINE)
- DENA BANK (Apply OFFLINE)
PM Employment Generation Programme Scheme EDP Training Center
अगर आपको EDP Training center के बारे में जानना है तो यहाँ पर एक उसकी एक PDF File दी गई है |
जहाँ से आपको EDP Traning Center के बारे में सारी जानकारी प्राप्त होगी |
पढ़ने के लिए CLICK HERE
DOWNLOAD HERE
PM Employment Generation Programme Form Information
PMEGP Scheme के तहत आपको कुछ जानकारी दी गई है जो आपके लिए बहुत जरुरी है जिसे आपको Form में भरना होगा |
Individual Application के लिए
Aadhar Card Number | Sponsoring agency (KVIC, KVIB और DIC) |
State, District, Taluka ETC… | Gender, Birth Date, सोशल केटेगरी |
Education Qualification | कम्युनिकेशन एड्रेस |
Mobile Number | |
Pan Card Number | यूनिट लोकेशन |
Bank Details | बैंक ब्रांच का IFSC Code |
Non-Individual Application के लिए
Self Help Groups
Tan Card Number | औथोराएसड़ पर्सन नाम और उसकी Designation |
Authrised पर्सन का Aadhar Number | औथोराएसड़ पर्सन पैन नंबर |
औथोराएसड़ पर्सन का Mobile Number | Office Address |
सेल्फ हेल्प ग्रुप बैंक खाते की Information | EDP Certificate |
ट्रस्ट के लिए Information
Trust का Name | ट्रस्ट Registration Number |
ट्रस्ट बैंक खाते की Information | Trust का Tan No. |
औथोराएसड़ पर्सन का नाम | Aadhar Number |
Pan Number | District, Taluka, State Name |
ट्रस्ट का ऑफिस एड्रेस | EDP Certificate |
Information For Registered Institute
Registered इंस्टिट्यूट का नाम | रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट Registration Number |
रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट Tan no. | औथोराएसड़ पर्सन का नाम |
Aadhar Number | डिस्ट्रिक्ट, तालुका, राज्य का नाम |
Pan Number | EDP Certificate |
रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट की ऑफिस एड्रेस | रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट Bank Information |
Co-Operative Society Information
को-ऑपरेटिव सोसाइटी का नाम | Co-Operative Society रजिस्ट्रेशन नंबर |
को-ऑपरेटिव सोसाइटी का Tan no. | औथोराएसड़ पर्सन का नाम |
Aadhar Number | डिस्ट्रिक्ट, तालुका, राज्य का नाम |
Pan Number | EDP Certificate |
को -ऑपरेटिव सोसाइटी की ऑफिस एड्रेस | Co-Operative सोसाइटी बैंक Information |
PM Employment Generation Programme Login
PM-EGP Login करने के लिए आपको यहाँ पर CLICK करना होगा |
और
PM Employment Generation Programme Bank Login करने के लिए आप यहाँ CLICK करे |
PM-EGP Online Application Status
अगर आपको PMEGP Application Status Online जानना है तो आपको उसके लिए पहले PM-EGP Official Website पर जाना होगा और वहाँ से आपको PMEGP LogIn करना होगा |
और उस पर आप Login करके PMEGP Application Status Online के बारे में आप सारी Information प्राप्त कर सकते है |
PM-EGP Project List
इस योजना के अंतर्गत PM-EGP Project List की सारी Information के लिए आपको यहाँ CLICK करना होगा |
इस योजना के बारे में आपको आने वाले अलग अलग PMEGP Projects के बारे में Details में जानकारी प्राप्त होगी |
इसके साथ साथ आपको इसके द्वारा PMEGP Projects की किंमत के बारे में भी सारी जानकारी प्राप्त होगी |
PM Employment Generation Programme Last Date
इस योजना के अंतर्गत PM-EGP Last Date की सारी इनफार्मेशन के लिए आपको PM-EGP Official Website पर Click करना होगा |
प्यारे दोस्तों हमने आपको यहाँ पर PMEGP Scheme के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास किया है | अगर आपको यह अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ जरूर Share कीजिए | और अगर कोई समस्या है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |