Rajasthan Janam Praman Patra : Apply Birth Certificate Rajasthan

Rajasthan Janm Praman Patra बनाने का तरीका प्रदेश सरकार के माध्यम से ऑनलाइन किया गया है । Rajasthan Janm Praman Patra कोई भी बच्चे के जन्म के पश्चात, जो सबसे पहले जरुरी कागजात बनता है, वो है Janm Praman Patra । प्रदेश के जो अभिलाषी लाभार्थी अपने बच्चों का Janm Praman Patra बनवाना चाहते है उनके लिए ऑनलाइन सहूलियत को शुरू कर दिया है अब नागरिक बड़े आराम से ऑनलाइन पोर्टल द्वारा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे एवं कई तरह के फायदे ले सकते है। हम आपको जानकारी देंगे के आप बर्थ सर्टिफिकेट हेतु ऑनलाइन फॉर्म कैसे भर पाएंगे ।

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र आवेदन 2021

कोई भी शिशुएँ के जन्म के पश्चात बच्चे का Janm Praman Patra बहुत ही आवश्यक है बच्चे का जन्म स्थान चाहे घर हो या फिर अस्पताल कही भी हो उसका Janm Praman Patra होना उसके लिए ज़रूरी है । इस लिए प्रदेश के नागरिकों  Janm Praman Patra बनवाने हेतु ऑनलाइन सहूलियत दी जा रही है । प्रदेश के जो लाभार्थी इस Rajasthan Janm Praman Patra के लिए निवेदन करना चाहते है तो वह घर ही इंटरनेट द्वारा Rajasthan Civil Registration प्रणाली राजस्थान सरकार वित्तीय और सांख्यिकी निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन निवेदन कर पाएंगे । Janm Praman Patra का कार्य कई तरह के जरूरी कामों में किया जाता है ।इसी लिए सभी के पास अपना Janm Praman Patra होना चाहिए ।

Janam Praman Patra का लक्ष्य

जैसा की हम सभी को मालूम है की ऑनलाइन सुविधा के आरंभ होने से पहले प्रदेश के नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे और कई तरह कि अड़चनों का सामना करना होता था जिससे उन सभी का वक्त भी काफी ख़राब होगा था ।और बहुत ही परेशानियों के पश्चात उन सभी का Janm Praman Patra बनता था इसी सभी दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने Janm Praman Patra बनवाने हेतु ऑनलाइन प्रणाली आरंभ की है अब नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल  द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बड़े आराम से ऑनलाइन निवेदन कर सकते है ।और उनका Janm Praman Patra जल्द ही बनकर आ जाता है । प्रदेश  को डिजिटलाइज करने के लिए सरकार के माध्यम से  यह एक नया कदम है ।इससे नागरिको का वक्त भी बचेगा ।

 Rajasthan Janam Praman Patra के प्रमुख  वास्तविकता

  • प्रदेश के नागरिको को शिशुएँ के जनमा होने से21 दिन के अन्दर Janm Praman Patra के लिए निवेदन करना पड़ेगा । 21 दिन के अन्दर निवेदन करने पर कोई मूल्य नहीं देना पड़ेगा ।
  • यदि शिशुएँ के जनमा को 21 से अधिक समय हो जाने के पश्चात आपको सिर्फ 30 रूपये का शुल्क का भुकतान देकर पंजीकरण करना पड़ेगा ।
  • इसके पश्चात 30 दिन से लेकर 1 वर्ष तक मिले पत्र पर एक शपथ के साथ रजिस्टर के signature के साथ रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा ।
  • शिशुएँ के जनमा होने के पश्चात जनमा का रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है राजस्थान सरकार के माध्यम से एसी और भी सुविधा के साथ नागरिको को प्राप्त करा रही है ।

Birth Certificate Rajasthan के फायदे

  • Janam Praman Patra का इस्तेमाल बच्चे के स्कूल में दाखिले हेतु कर सकते है ।
  • Rajasthan Janm Praman Patra के माध्यम से आप अपना पासपोर्ट भी बनवा पाएंगे ।
  • Janm Praman Patra के द्वारा आप आधार कार्ड, पैन कार्ड भी बनवा पाएंगे ।
  • यह एक ऐसा कागजात है, धारक का नाम, माँ-बाप का नाम, जनमा स्थान, लिंग व जनमा तारीख पंजीकृत होती है।
  • कानून के साथ, संपत्ति के हक या फिर अन्य कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि सभी तरह के कागजात / सेवाओं का निवेदन करने एवं लेने के लिए लोगो को जनमा तारीख का प्रमाण पत्र का उपभोग किया जाता है ।
  • मतदाता तालिका नाम जुड़वाने में इसका उपयोग भी किया जाता है ।
  • सरकारी परियोजना का फायदा उठाने हेतु भी प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है।

Rajasthan Janam Praman Patra के दस्तावेज़ (योग्यता )

  • निवेदक राजस्थान का स्थायी वासी होना जरुरी है ।
  • माँ -बाप का आधार कार्ड
  • एड्रेस का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • माँ -बाप का कारोबार और पता
  • जनमा तारीख
  • पासपोर्ट आकर फोटो

Rajasthan Janam Praman Patra  हेतु ऑनलाइन निवेदन की प्रक्रिया?

प्रदेश के जो भी इच्छुक लाभार्थी Janm Praman Patra  बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर ने के लिए नीचे दिए गए प्रणालियाँ का पालन करे ।

  • सबसे पहले आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुलेगा ।
  • अब आप होम पेज पर आपकोआमजनआवेदन प्रपत्र भरे का विकल्प देखे ।आपको इस विकल्प को क्लिक करने के पश्चात अगला पेज खुलेगा ।
  • अब आपको कुछ दिशा निर्देश दिखेंगे आप सरे निर्देश को अच्छी तरह से पड़े और नीचेजनमा प्रपत्र हेतु “का विकल्प दिखेगा आपको इस विकल्प को क्लिक करने पड़ेगा ।
  • आप्शन को क्लिक करने के पश्चात कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा ।उस पर आपको नए निवेदन के लिए ,   पुराने निवेदन में संशोधन के लिए , आवेदन परिस्थिति और सर्टिफिकेट प्रिंट , निवेदन प्रपत्र प्रिंट के लिए इत्यादि में से एक को चुनना होगा एवं फिर कोड डालना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात प्रवेश करे के विकल्प को क्लिक करे ।फिर एक फॉर्म खुल जायेगा । इस फॉर्म में पूछी गई सभी सूचनाओं को अच्छे से भरे।
  • अब इसके अन्दर बच्चे की जनमा तारीख से लेकर बच्चे के वजन की जानकारी भी आप भर दे ।इसके पश्चात फॉर्म के आखिरी में आपको कैप्चा कोड डालके “इंद्राज करें” के विकल्प को क्लिक करे ।
  • इस के साथ प्रमाण पत्र हेतु निवेदन करने का तरीका पूर्ण हो जायेगा ।

Rajasthan Janam Praman Patra डाउनलोड करने की प्रक्रिया ?

यदि राज्य के इच्छुक लाभार्थी जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको “डाउनलोड सर्टिफिकेट” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको कुछ आप्शन को सेलेक्ट करना है जैसे कि अगर आपको जन्मा को सेलेक्ट करना है और फिर अगर आप रजिस्ट्रेशन नंबर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको उस पर क्लिक करना है।
  • और अगर आप मोबाइल नंबर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर भरना है फिर कोड डालना है, उसके बाद आपको “Search” के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका सर्टिफिकेट आपके सामने आ जाएगा और आप इसे यहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन खोजने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको नीचे रजिस्ट्रेशन सर्च करने का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे राज्य का नाम, जिले का नाम, शहरी / ग्रामीण, पंचायत समिति / शहरी समिति, घटना, नाम, पिता का नाम, पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर आदि दिखाई देगी। । भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा किया गया रजिस्ट्रेशन आपके सामने आ जाएगा।

सम्पर्क सूत्र

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको सबसे नीचे कॉन्टैक्ट फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको अपने जिले के नाम का चयन करना है।
  • जिले का नाम चुनने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस जिले का संपर्क विवरण खुल जाएगा।

 

1 thought on “Rajasthan Janam Praman Patra : Apply Birth Certificate Rajasthan”

Leave a Comment