Agnipath Yojana Details : Agniveer Registration, Eligibility & Details

Agnipath Yojana Details 2022

हमारे देश में बहुत सारे लोग सेना में शामिल होना चाहते हैं। इन सभी बात को ध्यान में लाते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के माध्यम से Agnipath Yojana को आरंभ किया गया । इस योजना के तहत भारत के लोगो को 4 वर्ष के लिए सेना में शामिल किया जाएगा। इस उल्लेख में आपको Agnipath Yojana से जुड़ी सारी जरुरी जानकारी दी जाएगी। इस उल्लेख को पूर्ण पढ़कर Agneepath Yojana के तहत ऑनलाइन निवेदन करने की तरीके से सूचित हो पाएंगे। इसके अलावा भी आप सभी को इस योजना के चुनाव का तरीके से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ साँझा करेंगे ।

What is the Agnipath Yojana 2022

भारत सरकार के माध्यम से Agneepath Yojana का आरंभ किया गया है। इस योजना के द्वारा देश के वह सभी नोजवान जो भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं वह अपना ख्वाब पूर्ण कर पाएंगे । अग्निपथ योजना द्वारा भारतीय सेना की तीनों शाखाओं Indian Army, Indian Navy एवं Indian Air Force है, इन सभी शाखाओं में बहुत बड़ी मात्रा में भर्ती की जाएगी। योजना में भर्ती Agneepath Yojana  के तहत की जाएगी। इस योजना के तहत जवानों की भर्ती 4 वर्ष हेतु की जाएगी। इस योजना को शुरू करने की उद्घोषणा Defence Minister श्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के प्रमुखो के माध्यम से की गई है। इस योजना के तहत भर्ती किए गए जवानों को Agniveer कहा जाएगा।

Agneepath Yojana को अनुमति सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल परिषद की समिति में प्रस्तुत की गई है। सरकार के माध्यम से इस परियोजना को आरंभ करने का फैसला 14 जून 2022 को किया गया था । यह योजना आजीविका के मौको को बढ़ाने में भी प्रभावी होगी। इसके सिवा देश की सुरक्षा इस योजना के नेतृत्व से मजबूत बनाया जा पायेगा । सेना के तीनों chief के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस परियोजना को शुरू करने से प्रथम योजना का projection भी दे दिया गया था।

अग्निपथ योजना का मुख्य लक्ष्य

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के जवानों को 4 साल हेतु सेना में शामिल करना है। Agneepath Yojana  से सभी देश के जवानों का ख्वाब पूर्ण हो सके जो सेना में भर्ती होना चाहते है । इसके अलावा Agneepath Yojana  योजना के परिचालन से देश की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी । Agneepath Yojana के तहत 4 सालो  के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी  जिसमें उन सभी ओ  सेना की highskill training दी जाएगी। इस training द्वारा वह शिक्षित और  नियंत्रित बन पाएंगे। यह योजना देश की बेरोजगारी कम करने में भी मदद करेगी । इसके अलावा देश के लोगो को Agneepath Yojana के नेतृत्व से सशक्त और आत्मनिर्भर बन पाएंगे। इस परियोजना के परिचालन से लोगो की औसतन आयु घटाकर 26 अर्श हो जाएगी । इसके सिवा इन सारे  जवानों में से 25 प्रतिशत नौजवानों को दूसरी सेवा में भर्ती कर दिया जायेगा ।

Key Highlights Of Agnipath Yojana 2022

परियोजना का नाम Agnipath Yojana Details 2022
किसके द्वारा शुरू हुई भारत सरकार
लाभार्थी कौन होंगे भारत के लोग
लक्ष्य जवानों को सेना में शामिल करना
आधिकारिक वेबसाइट क्या है? Click Here
निवेदन के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र 17.5 से 21 साल
वर्ष 2022
निवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन

Agnipath Yojana का सशस्त्र बलों की संचालनात्मक तैयारियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

इस योजना से सशस्त्र बलों की परिचालन प्रभावशीलता बढ़ेगी। अग्निवीर एक युवा प्रोफ़ाइल है जो कम बाधा के साथ अधिक लड़ने योग्य है, यह अपेक्षित है कि इन कर्मियों की जोखिम लेने की क्षमता अधिक होगी। प्रेरणा के साथ प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सुधार, सशस्त्र बल सुनिश्चित करेंगे कि योजना के तहत शामिल किए गए कर्मियों के पास समान कौशल सेट हैं जो हैं परिचालन चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक है। चूंकि प्रशिक्षण मानक स्पष्ट रूप से हैं सशस्त्र बलों में उच्चतम अधिकारियों द्वारा परिभाषित और निगरानी की जाती है, यह होगा सुनिश्चित किया कि अग्निवीर उच्चतम पेशेवर मानकों को पूरा करते हैं।

Agnipath Yojana अवधि पूर्ण होने पर मिलेगी 11 लाख से ज्यादा की राशि

Agneepath Yojana के तहत नियोजित किए गए जवानों का कार्यकाल को वक्त पूर्ण होने के बाद रक्षा बलों के माध्यम से सैनिकों को आगे दूसरी सेवाओं में रखा भी जा सकेगा । अधिकांश सैन्य को तीन चार वर्ष के आखिरी में duty से स्वतंत्र कर दिया जाएगा और उन सभी को के कार्य के मौके के लिए सशक्त बलों से मदद दी जाएगी । इसके सिवा corporate company भी ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित जवानों को सेवा प्रदान करने में रुचि दिखा रही हैं। इन सारे लोगो में से तक़रीबन 25% लोगो को नौकरी में रख लिया जाएगा। इस परियोजना के तहत 17.5 वर्ष से 21 साल तक के जवानों को सेना में भी शामिल जाएगा।

Service का समय पूर्ण होने के बाद नौजवानों को 11.71 lakh का tax free service fund package मिलेगा । तक़रीबन  46000 जवानों को अग्निपथ योजना के तहत शामिल किया जायेगा । इस परियोजना के तहत लड़कियों का भी चुनाव होगा । सरकार के माध्यम से इस परियोजना के तहत भर्ती अगले 90 दिनों में शुरू होगी। सभी अग्निवीरो की प्रशिक्षण की समय 10 हफ्ते से लेकर 6 माह निश्चित की गई है। इस योजना के तहत किसी खास regiment की स्थान राष्ट्रीय श्रेणी पर अग्नि वीरों की भरती की होगी ।

Agnipath Yojana के तहत वेतन

प्रथम साल में अग्निवीरो को 4.76 lakh का वार्षिक package प्रस्तुति किया जाएगा। यही package 4 साल में 6.92 lakh तक बढ़ जायेगा । अग्निवीरों को प्रथम साल में हर अह 30 हजार रुपए की राशी दी जाएगी । जिसमें 30 प्रतिशत यानी कि ₹9000 PF कटेगा एवं सरकार के माध्यम से भी इतनी ही रकम का PF अंशदान दिया जाएगा। जिसके बाद हर महीने ₹21000 की तनख्वाह दी जाएगी। सरकार के माध्यम से वर्ष में 10% बढ़ोतरी होगी। चौथे वर्ष में हर महीने ₹40 हजार की तनख्वाह  अग्नि वीर को मिलेगी

इसके सिवा चार वर्ष के बाद एक मुश्त रुपए 11.71 लाख की सेवा राशी भी अग्निवीरो को प्रदान होगी। जिस पर किसी भी तरह का tax नहीं होगा । इसके सिवा अगर किसी कठिन स्थान पर posting हुई तो इस परिस्थिति में सेना के दूसरे जवानों की अनुसार highship भत्ता भी प्रदान होगा। अग्निवीरों को 48 lakh रुपए का Insurance cover भी प्रदान होगा एवं अगर 4 वर्ष की नौकरी के अंतर्गत मृत्यु हो गई तो अग्निवीर के परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा भी प्रदान कराया जायेगा। अग्निवीरों को bank loan की सहूलियत भी प्रदान होगी ।

किस प्रकार होगा अग्नि वीरों का चयन

वायु सेना में भर्ती होने वाले अग्नि वीरों को high skill training प्रदान करके सेवा का अवसर दिया जाएगा। इसके सिवा आने वाले 6 वर्ष में नौजवानों की औसतन आयु 6 से 7 वर्ष कम करके 26 वर्ष की हो जाएगी जो कि वर्तमान में 32 वर्ष है। इन सभी जवानों की नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, aircraft इत्यादि पर नियुक्ति की जाएगी । इसके सिवा महिलाओं को सेलर के तौर पर शामिल किया जायेगा । सेना प्रमुख के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई की इस योजना के तहत शामिल मानदंडों में कोई भी समझौता नहीं होगा।

इसके सिवा एक पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत अग्निवीरों का selection होगा। अग्निवीर को सभी तरह का चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूर्ण करना पड़ेगा । हरेक batch के 25% अग्निवीरों को शास्त्र बालो में पंजीकृत किया जा सकता है । Agneepath Yojana के तहत जवानों को किसी भी regiment/unit/ संस्थान में नियुक्त कर दिया जायेगा । इसके सिवा मौजूदा आदेशों के हिसाब से अग्निवीर सम्मान एवं उपहार भी प्रदान होगा ।

Advantages of Agnipath Scheme in Hindi

  • भारत सरकार के माध्यम से Agneepath Yojana आरंभ हुई है।
  • Agnipath Yojana द्वारा सभी देश के जवान जो भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते है वह अपना ख्वाब पूर्ण कर पाएंगे ।
  • भारतीय सेना की तीनों शाखाओं इस योजना के तहत थलसेना, नौसेना एवं वायु सेना मैं बड़ी तादाद में भर्ती होगी ।
  • यह भर्ती Agneepath Yojana के तहत होगी ।
  • इस योजना के तहत जवानों को भर्ती चार वर्ष हेतु होगी ।
  • इस योजना को शुरू करने की उद्घोषणा defence minister श्री राजनाथ सिंह और सेना के 3 अंगों के प्रमुख के माध्यम से हुई ।
  • इस योजना के तहत शामिल किए गए जवानों को अग्निवीर बोला जायेगा ।
  • Agneepath Yojana को स्वीकृति सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल मंडल की सभा में दी गई है।
  • सरकार के माध्यम से Agnipath Yojana को launch करने का फैसला 14 जून 2022 तय किया गया था ।
  • यह योजना आजीविका के अवसर में बढ़ोतरी करने में सक्षम साबित होगी। इसके सिवा देश की सुरक्षा को भी इस योजना के परिचालन से मजबूती मिलेगी ।
  • सेना के तीनों chief के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस परियोजना को शुरू करने से प्रथम योजना का projection भी दे दिया गया था।
  • राज्य के जवान इस योजना के परिचालन से सशक्त और आत्मनिर्भर होंगे ।
  • इसके सिवा उनके जीवन श्रेणी में भी सुधार हो पायेगा ।

Agnipath Yojana के तहत भर्ती पैकेज में अन्य फायदे

  • कुल सालाना पैकेज– प्रथम साल में 76 लाख और चौथे साल में 6.92 लाख।
  • भत्ता– अग्निवीर को वह सारे भत्ते दिए जाएंगे जो सेना को दिए जाते हैं।
  • सेवा निधि– हर एक Agnivir को अपने महीने तनख्वाह का 30% का सहयोग देना पड़ेगा। सरकार के माध्यम से भी बराबर रकम का सहयोग दिया जायेगा। चार साल पूर्ण होने के बाद Agniveer को 71 लाख रुपए का धन भी दिया जायेगा जो taxfree होगा ।
  • मृत्यु हो जाने पर मुआवजा– अग्निवीरों को 44 लाख धन का गैर अंश दाई जीवन बीमा कवर दिया जाएगा। अगर अग्निवीर की नौकरी के अंतर्गत मौत हो जाती है तो इस परिस्थिति में 44 लाख की भिन्न अनुकंपा धन दिया जायेगा । इसके सिवा सेवा निधि का अवधि चार वर्ष तक के अप्राये युक्त हिस्से का भुगतान होगा ।
  • विकलांगता की परिस्थिति में मुआवजा– चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से निर्धारित दिव्यांगता के % के हिसाब से मुआवजा भी दिया जायेगा. दिव्यांगता हेतु 44/25/15 लाख रुपए की एक मुश्त अनुकंपा धन दिया जायेगा ।
  • कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात– कार्यकाल पूर्ण हो जाने के बाद उम्मीदवार सेवा निधि ले सकता है । इसके सिवा प्राप्त कौशल का प्रमाण पत्र एवं उच्चतर शिक्षा हेतु क्रेडिट का प्रावधान भी होगा ।

Agneepath Yojana के कुछ खास फायदे

  • इस योजना द्वारा देश के सभी लोगो को equal opportunity दी जाएगी ।
  • Agniveero का चुनाव एक पारदर्शी हिसाब से होगा ।
  • Tech institute द्वारा भी अग्निवीरों का चुनाव होगा ।
  • देश के लोगो का armed force join करने का ख्वाब इस योजना के परिचालन से पूर्ण हो पायेगा ।
  • अग्निवीरों को चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद certificate भी दिया जायेगा ।
  • देश के लोगो को एक बेहतरीन आर्थिक पैकेज भी दिया जायेगा ।

Agniveer Yojana का दुसरे देशों की  योजना से Comparison

  • Agneepath Yojana के तहत उच्च शिक्षा मिलने के लिए अग्निवीर प्रोत्साहित होंगे ।
  • निकास के वक्त Agniveer को वित्तीय मदद दी जाएगी । इसके सिवा शिक्षा पूर्ण करने हेतु credit facility भी दी जाएगी ।
  • दुसरे देशों में training period इस परियोजना के comparison में कम रखा है। Agneepath Yojana के तहत अगर candidate permanently enroll हो जायेगा तो उस परिस्थिति में specialised training भी दी जाएगी ।
  • इस परियोजना के तहत multiple enrollment model संपादित होंगे जिससे कि Agniveer का चुनाव होगा ।

Agneepath Yojana के तहत भारतीय सेना निकलने वाली भर्तियां

सेना प्रथम से दूसरे वर्ष तीसरे वर्ष चौथे वर्ष
भारतीय थल सेना 40000 45000 50,000
भारतीय वायु सेना 3500 4400 5300
भारतीय जल सेना 3000 3000 3000

Agneepath Yojana चयन का तरीका

  • इस योजना के तहत उम्मीदवारों का चुनाव सेना के माध्यम से प्रचलित की गई मेरिट लिस्ट के हिसाब से होगा ।
  • लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षरता इत्यादि के हिसाब से मेरिट पर लिस्ट को प्रस्तुत किया जाएगा।

योजना के तहत दी जाने वाली तनख्वाह का सालाना आधार की सुचना

Year Monthly package Salary in Hand Contribution to Agniveer corpus fund 30% Contribution to corpus fund by Indian Government
First Year Rs 30,000/- Rs 21,000/- Rs 9,000/- Rs 9,000/-
Second Year Rs 33,000/- Rs 23,100/- Rs 9,900/- Rs 9,900/-
Third Year Rs 36,500/- Rs 25,580/- Rs 10,950/- Rs 10,950/-
Fourth Year Rs 40,000/- Rs 28,000/- Rs 12,000/- Rs 12,000/-
Total contribution in corpus fund after 4 years Rs 5,02,000/- Rs 5,02000/-

Skill India Scheme

Agnipath Yojana की योग्यता

  • निवेदक भारत का स्थाई वासी हो ।
  • निवेदक की उम्र 5 से 21 साल के भीतर होनी चाहिए।
  • अग्निवीर के माध्यम से 10वीं या 12वीं क्लास सफल की होनी चाहिए।
  • निवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूर्ण करना पड़ेगा ।

Agnipath Yojana Registration Important Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • उम्र का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि

Agneepath Yojana के तहत भ्रांति और उनकी सच्चाई

  • अग्निवीरों का भविष्यकाल असुरक्षित-वह सभी अग्निवीर जो परिश्रमी बनना चाहते है उनको सरकार के माध्यम से आर्थिक package औउर bank loan दिया जायेगा। वह अग्निवीर जो आगे की पढाई चाहते हैं उन सभी को 12वीं के समक्ष प्रमाण पत्र दिया जायेगा bridge course करवाया जाएगा। वह सभी लोग जो job पाना चाहते है उनको केंद्रीय सशक्त सुरक्षाबलों एवं प्रदेश police में नौकरी के मौके भी दिए जाएंगे। इसके सिवा दुसरे कई sector भी अग्नि वीरों हेतु खोल दिए जाएंगे जिससे उनके भविष्य को सलामत रखा जा सके।
  • जवानों को मिलेंगे कम मौके – वह सारे नागरिक जो Agneeveerr बनेंगे उनको सशक्त सैन्य बलों में नियुक्त करने के मौको में बढ़ोतरी आयेगी । सशक्त सैन्य बलों में मौजूदा मात्रा से 3 गुना ज्यादा अग्नि वीरों की भर्ती होगी ।
  • Regimental निष्ठावान होगी प्रभावित-भारत सरकार के माध्यम से regimental विधि में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा । इस परियोजना के मार्गदर्शन से regimental विधि एवं मजबूत होगी क्योंकि यहां श्रेष्ठ अग्नि वीर चुनकर लाए जायेंगे ।
  • सैन्य बलों की काम करने क्षमता होगी पर होगा असर –दुनिया भर के ज्यादातर देशों में देश के लोगो की भर्ती सैन्य बलों में कम वक्त के लिए होती है। सरकार के माध्यम से प्रथा साल में कुल सैन्य बल के 3 प्रतिशत ही agniveero को सेना में किया जायेगा शामिल । इसके बाद Agniveero के प्रदर्शन की परख होने के बाद 4 वर्ष पश्चात सेना में उनको दुबारा से भर्ती कर दिया जायेगा । इस हिसाब से सेना को experienced सैनिक बल मिल पाएंगे ।
  • कम उम्र के जवान विश्वसनीय नहीं पाएंगे –दुनिया भर में ज्यादातर सेनाओं में जवान होते हैं। Agniveer Yojana के परिचालन से जवान और experienced वरिष्ठ अफसर को बराबर ratio में सेना में भर्ती किया जायेगा ।

Agnipath Yojana के तहत निवेदन करने का तरीका

अभी सरकार के माध्यम से केवल Agneepath Yojana को शुरू उद्घोषणा हुई । हाल ही में सरकार इस परियोजना के तहत निवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को शुरू करेगी। जैसे ही सरकार की तरफ से योजना के तहत आवेदन से जुडी किसी भी तरह की कोई सुचना मिलती है तो हम आप सभी को अपने उल्लेख के द्वारा से जरुर आग्रह करेंगे । आप सभी लोगो से बस इतनी सी प्राथना है की हमरे लिखे लेख को पूर्ण और अंत तक जरुर पढ़े ।

अग्निवीरों की भर्ती

  • इस योजना के तहत चुनाव करने हेतु किसी भी तरह का कोई दूसरा model फॉलो नहीं होगा ।
  • जैसे कि आप सभी को पता है की सेना में अभी तक चुनाव होता है वैसे ही आगे भी अग्नि वीरों का चुनाव होगा ।
  • सेना के selection centre पूर्ण भारत में मौजूद है।
  • इन्हीं centre द्वारा अग्नि वीरों का चुनाव होगा ।

अग्नीपथ योजना की नियम व शर्ते

  • इस योजना के तहत लोगो को चार साल हेतु नियोजित होगा ।
  • नियुक्त हो चुके लोगो को एक अतिरिक्त rank दी जाएगी ।
  • चार साल का वक्त पूरा होने के बाद अग्निवीर permanent enrollment करवा जा सकेगा ।
  • तक़रीबन 25% अग्निवीरों को नियोजित कर दिया जायेगा।
  • Permanent enrollment की परिस्थिति में अग्निवीरो की योग्यता सेना के वर्तमान कानूनों के हिसाब से परख की जाएगी।
  • इस साल 46000 अग्नि वीरों की नियुक्ति होगी ।
  • इस परियोजना के तहत इनरोलमेंट online centralised system, rally और campus interview द्वारा होगा।
  • Enrolments all India all classes के हिसाब से होगा ।
  • इस परियोजना के तहत निवेदन करने की कम से कम आयु 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 21 साल है।
  • इस परियोजना के तहत कम से कम शैक्षणिक क्षमता 10वीं क्लास निश्चित की गई है।

 

अग्निवीर भर्ती के लिए – योग्यता (Indian Army)

अग्निवीर (General Duty) (All Arms)   आवेदक की उम्र 17.5 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। अग्निवीर को दसवीं कक्षा में संचयी अंकों का न्यूनतम 45% और कक्षा 10 में प्रत्येक विषय में 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है । ग्रेडिंग प्रणाली का उपयोग करने वाले बोर्डों को प्रत्येक विषय में डी ग्रेड प्राप्त होना चाहिए और समग्र C2 ग्रेड। प्राप्त होना चाहिए।
अग्निवीर (technical) (all arms) एवं अग्निवीर (technical) (aviation and ammunition examiner)   आवेदक की उम्र 17.5 से 23 साल के बीच होनी होनी जरुरी है ।अग्निवीर के माध्यम से 12वीं कक्षा physics, chemistry, maths एवं english से 50 प्रतिशत मार्क्स होने जरुरी अहि और इन 4 subject में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है या वह आवेदक करता जिन्होंने Nios या फिर ITI course किया है वह सभी योजना के तहत निवेदन कर पाएंगे । उनके माध्यम से कम से कम 1 वर्ष का required field में NSQF लेवल चार या इससे ऊपर का कोर्स उन सभी ने किया हो ।    
  अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (technical) (all arms) आवेदक की उम्र 17.5 से 23 साल के बीच होनी जरुरी है। अग्निवीर के माध्यम से 12वीं क्लास पास की होनी जरुरी है । हर एक subject में कम से कम 50% अंक आवेदक के होने चैये ।इस परियोजन के तहत aggregate marks 60 प्रतिशत  निश्चित किए गए हैं। अग्निवीर के माध्यम से maths/accounts/book keeping मैं 12वीं क्लास में 50 प्रतिशत  मार्क्स होने जरुरी है |
अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 10th pass   निवेदक की उम्र 17.5 से 23 साल के बीच होनी अनिवार्य है ।।अग्निवीर 10th class उत्तीर्ण किया होना जरुरी है ।आवेदक के माध्यम से कम से कम 33% मार्क्स प्राप्त किए जरुरी है ।  
अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 8th pass   आवेदक की उम्र 17.5 से 23 साल के बीच होनी जरुरी है ।आवेदक के माध्यम से आठवीं कक्षा पास की होनी चाहिए।आवेदक के माध्यम से कम से कम 33% अंक उसके मिलने चैये ।  

Agniveer Recruitment के जरुरी कागजात

  • एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट आकार कलर फोटो
  • एजुकेशनल का सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल का सर्टिफिकेट
  • कास्ट का सर्टिफिकेट
  • रिलीजन का सर्टिफिकेट
  • स्कूल कैरेक्टर का सर्टिफिकेट
  • अनमैरिड सर्टिफिकेट (जो भी आवेदक 21 साल से कम उम्र के है उनके लिए )
  • रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट
  • एनसीसी का सर्टिफिकेट
  • स्पोर्ट का सर्टिफिकेट
  • सर्टिफिकेट ऑफ बोनस मार्क्स
  • आधार कार्ड

Agneeveer Bharti Physical Fitness Test

1.6 km run Beam pull ups`
Group Time Marks Pull ups Marks
Group One Up till 5 minute 30 second 60 10 40
Group Two 5 minutes 31 second to 5 minute 45 second 48 9 33
Group Two 8 27
Group Two 7 21
Group Two 6 16

अग्निवीर भर्ती मेडिकल टेस्ट

  • अग्निवीर medical test रैली साइट पर किया जाएगा।
  • जो अग्निशामक चिकित्सा मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें specialist review के लिए भेजा जाएगा।
  • उम्मीदवार को वहां Referral किए जाने के 5 दिनों के भीतर military hospital में report करना होगा।

 

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test)  में बोनस मार्क्स का प्रावधान

Particulars Marks Category
Sons of veterans, sons of active-duty military members, sons of war widows, and sons of ex-widows servicemen’s 20 As per the rally announcement, for all transactions
widows of fallen military servicemen in armour 20 -DO-
NCC certificate holder    
NCC A certificate 5 As per the rally announcement, for all transactions
NCC B certificate 10 As per the rally announcement, for all transactions
NCC C certificate 15 Agniveer ClK/SKT/Tech
NCC C certificate Exempted from CCE Agniveer Gd, Agniveer TDn
Having an NCC C accreditation and taking part in the Republic Day parade Exempted from CCE Agniveer ClK/SKT/Tech
Candidates with an NIELIT-issued ‘O’ level (IT) Course Certificate and a higher level (‘A’, ‘B’, or ‘C’ level) IT Course Certificate are eligible. (Only certificates for “O” level (IT) courses produced by NIELIT on or after January 1, 2020 will be accepted under the DOEACC system.) 15 Agniveer ClK/SKT/Tech
Bonus points are awarded for ITI course or skill completion in addition to a basic education degree: One-year ITI programme, ITI graduate after two years of study 304060 Agniveer (Technical)
Sportsman having sports certificate    
Represented India at international level 20 the Indian sports association that has fielded the squad to represent India in that particular sport.
having represented your state at the senior or junior national level, winning any medals in individual competition, or placing up to eighth in a team competition 15 A minimum of youth affairs and sport has recognised each sport’s national sports federation
represented their institution or university in the intercollegiate tournament, winning any medical individual events or placing as high as sixth in the team competition 10 Inter University sports board
participated in the Khelo India Games as a state representative at the national level, won a medal in an individual competition, or finished as high as sixth in a team competition. 10 Ministry of Youth Affairs and Sports-recognized national sports association for the relevant force or Indian sports authority
represented their district at the state level, and they have either placed as high as fourth in a team event or have won any medals in solo competition. 5 According to the State Sports Ministry, the appropriate States’ sports federation
represented the state’s whole team in competitions held by the All India School Games Federation, placing sixth or higher in the team competition or winning any medals in the individual competition. 5 Federation of all Indian school athletics

2 thoughts on “Agnipath Yojana Details : Agniveer Registration, Eligibility & Details”

Leave a Comment