Padho Pardesh Yojana Application Process in Hindi 2022-23

“Padho Pardesh Yojana”:- यहाँ पर इस पोस्ट में हम आपको Padho Pardesh Yojana Details के बारे में सारी जानकारी बताने जा रहे है | जैसे की,

  • पढ़ो प्रदेश योजना 2022-23
  • Padho Pardesh Yojana In Hindi Details
  • पढ़ो प्रदेश योजना Eligibility
  • Padho Pardesh Yojana Benefits
  • Padho Pardesh Scheme Loan Amount
  • पढ़ो प्रदेश योजना लोन ब्याज दर
  • Padho Pardesh Scheme लोन सेटलमेंट
  • पढ़ो परदेश स्कीम Subsidy
  • Padho Pardesh Yojana दस्तावेज
  • Padho Pardesh में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
  • Bank Coming Under Padho Pardesh Scheme

 और इसके साथ साथ Padho Pardesh Yojana  का लाभ आप कैसे ले सकते है इसकी सारी जानकारी आपको दी जाएगी | लेकिन इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को पूरी पढ़ना होगा |

Padho Pardesh Yojana  2022-23

Padho Pardesh Yojana का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के माध्यम से 2013-14 में हुआ था | और हमारे प्रधानमंत्री श्री के द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मुख़्तार अब्बास नक्वी के द्वारा इसका लोकार्पण किया गया था |

पढ़ो प्रदेश योजना  खास करके अल्पसंख्यक विधार्थियों के लिए लागू की गई है | Padho Pardesh Yojana के अंतर्गत सर्कार ने पढ़ने वाले हर एक बच्चे को उच्च स्तर की पढाई के लिए Loan पर Subsidy देने का एलान किया है |

पढ़ो प्रदेश योजना

की शुरुआत गरीब विधार्थीओ को पढाई करके अपने सपने को साकार करने के लिए की थी, और इस योजना की सहायता से सरकार कई सारे लोगो की मदद करेगी और कई सारे जरूरतमंद लोगो की आवश्यकताओं को पूर्ण करेगी |

आज के ज़माने में शिक्षा के पीछे जितने भी खर्च हो रहे है वह काफी महँगे होते जा रहे है | आजकल शिक्षा के लिए विदेश में काफी अवसर होते है लेकिन उसके पीछे बहुत ज्यादा खर्च होता है जो देश के सारे लोग नहीं कर पाते, खास करके अल्पसंख्यक वर्ग के विधार्थी |

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एक नारा है की ” सबका साथ, सबका विकास “ | और सरकार ने यह नारे को साबित करते हुये यह योजना खास तौर पर ऐसे अल्पसंख्यक विधार्थीओ के लिए लागु की गई है जो विदेश जाकर पढ़ना चाहते हो लेकिन उसके पास पैसो की कमी है |

सरकार की ओर से ऐसे विधार्थीओ को लोन दिया जाता है जिसके ब्याज पर Subsidy दी जाएगी जिसकी समय मर्यादा पढाई के समय जितनी होगी |

Padho Pardesh Yojana का मुख्य हेतु देश के अल्पसंख्यक वर्ग के विधार्थीओ को विदेश के अभ्यास के लिए लोन देना | इस योजना के अंतर्गत Loan लेने के लिए कुछ नियम बनाये गए जिसका पालन हम सबको करना होगा | इस योजना के अंतर्गत लोन के ब्याज पर 100% Subsidy दी जाएगी |

Padho Pardesh Yojana in Hindi Details

  • पढ़ो परदेश योजना का मुख्य हेतु देश के जितने भी अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के विधार्थीओ है उसकी शिक्षा का विकास किया जाएगा |
  • Padho Pardesh Yojana के अंतर्गत देश के अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के गरीब विधार्थीओ को शिक्षा के लिए विदेश में आर्थिक रूप से मदद करना |
  • पढ़ो परदेश योजना के तहत जो भी विधार्थी विदेश में पढाई करना चाहते है उनको Loan दिया जाएगा |
  • इस योजना के तहत जो लोन दी जाती है उसके ब्याज पर सरकार द्वारा 100% Subsidy दी जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत जो लोन दी जाती है उसका समय लाभार्थी की शिक्षा के समय बराबर होगा |
  • योजना के अंतर्गत दी जनि वाली लोन पर विधार्थी के शिक्षा पदवी तक कोई ब्याज नहीं लगेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी की कोई सीमा संख्या तय नहीं की गई है |

Eligibility For Padho Pardesh Yojana

  • पढ़ो प्रदेश योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक को ही मिलेगा |
  • इस योजना का लाभ जितने भी अल्पसंख्यक वर्ग के तहत आने वाले विधार्थी को ही मिलेगा |
  • योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से शिक्षा प्राप्त करते हो उनको ही Loan मिलेगा |
  • इस योजना के तहत यदि निवेदक ने विदेश से शिक्षा ले रहा हो तो वह संस्थान का मान्यता प्राप्त होना जरुरी है |
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक किसी उच्च शिक्षा यानि की Phil, Phd, MBA का विधार्थी होना चाहिए |
  • योजना के अंतर्गत अगर आवेदक को लाभ लेना है तो सरकार के कुछ Rules है जिसका पालन सबको करना होगा जिसमे से एक नियम यह है की परिवार की वर्ष की Income 6 लाख या उससे कम होनी चाहिए |
  • इस योजना के अंतर्गत विदेश अभ्यास के लिए जो Loan दिया जाता है उसकी सीमा 20 लाख तक की है |
  • इस योजना के अंतर्गत अगर कोई आवेदक उच्च शिक्षा लेने के लिए Apply करना चाहता है तो वह पूरे विश्व में किसी भी देश से कर सकता है |

पढ़ो प्रदेश योजना Benefits

  • इस योजना के अंतर्गत विधार्थी कई प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • इस योजना के तहत विधार्थीओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा ब्याज के बिना लोन प्रोवाइड की जाएगी |
  • जब तक विधार्थी की शिक्षा और उसका Course पूरा हो जाये तब तक सरकार की द्वारा जितनी भी राशी प्रोवाइड की गई है उस पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा |
  • और जिस विधार्थीओ आधी शिक्षा देश में और बाकि की शिक्षा विदेश में पूरी हुई हो तो उस दौरान लोन की राशि पर कोई प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा |
  • सरकार द्वारा प्रोवाइड की गई इस सहायता राशी पर 100 प्रतिशत Subsidy दी जाएगी |

Padho Pardesh Yojana Loan Amount

इस योजना के अंतर्गत कोई अल्पसंख्यक आवेदक विधार्थी 20 लाख तक की Loan ले सकता है |

Padho Pardesh Yojana लोन ब्याज दर

  • इस योजना के तहत विधार्थी की पढाई की पदवी प्राप्त होने तक कोई भी ब्याज नहीं लगेगा और जब वह पदवी पूर्ण हो जाती है उसके 6 महीने या 1 वर्ष तक नौकरी मिलने तक भी कोई ब्याज नहीं लगेगा |
  • इस योजना के नियम अनुसार जो समयविधि दी गई है वह पूर्ण हो जाने के बाद लोन की रकम पर Bank का निर्धारित ब्याज लगेगा |

पढ़ो प्रदेश योजना लोन सेटलमेंट

  • इस योजना के तहत दिए गए लोन लोन के पेमेंट के लिए विधार्थी समयविधि से पहले व्यवस्था के अनुकूल किस्तों में लोन का Payment कर सकता है |
  • और योजना के नियम अनुसार विधार्थी को अपने Degree लेने के बाद इस Loan को चुकाना होगा |
  • इसके अंतर्गत डिग्री लेने से पहले कोई क़िस्त या कोई ब्याज नहीं भरना होगा |

पढ़ो परदेश स्कीम Subsidy

  • इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी को लोन के ब्याज पर 100% सहायता देगी |
  • योजना के अंतर्गत दी गई सहायता की अवधि लाभार्थी के जाँच की अवधि के बराबर रहेगी |
  • उसके बाद जब तक नौकरी न मिल जाये उसके 6 महीने या 1 वर्ष तक यह लाभ मिलता रहेगा |

Padho Pardesh Yojana Documents Required

  • Aadhar Card
  • Bank Passbook
  • College Allotment Letter
  • Papers Related To Admission & Course
  • Income Certificate
  • Minority Certificate (अल्पसंख्यक सर्टिफिकेट)

Padho Pardesh में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • पढ़ो प्रदेश स्कीममें Apply करने के लिए आपको सबसे पहले जहाँ पर पढाई के लिए जाना है उस विदेशी कॉलेज का Allotment पत्र आपको लाना होगा |
  • इसके साथ साथ आपको इस योजना के अंतर्गत आने वाली किसी पास की Bank में बताये गए सारे Documents को लेकर जाना होगा |
  • और वहां पर जाकर आपको सबसे पहले Padho Pardesh Scheme Loan का एक Form लेना होगा और उसको किसी Bank Officer की सहायता से भरना होगा |
  • और इसकी बाकि की जो जानकारी है वह आपको Bank के किसी Staff के द्वारा प्राप्त होगी |
  • इस योजना के अंतर्गत आपको Loan की रकम डायरेक्ट आपको अपने Account में ही मिल जाएगी |

Bank Coming Under Padho Pardesh Scheme

  • सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी बैंक
  • Co-operative Bank
  • Private Bank
  • Indian Bank Associations (IBA) के अंतर्गत आने वाली सभी बैंक

इस योजना की ज्यादा जानकारी के लिए आप Padho Pardesh Scheme PDF File पर Click कर सकते है |

अगर आपको इस योजना के अंतर्गत विधार्थीओ को लेकर ओर भी ज्यादा जानकारी चाहिए या उनको इस योजना के जुड़े कुछ प्रश्नों के Answer चाहिए तो आप यहाँ  Padho Pradesh For Students PDF FAQ File पर Click कीजिए |

इस योजना के अंतर्गत अगर आपको Bank से जुड़े प्रश्नो के जवाब चाहिए तो आप Padho Pradesh For Banks PDF FAQ File पर आपको Click करना होगा |

दोस्तों हमने आपको यहाँ पर Padho Pardesh Scheme के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयत्न किया है | अगर आपको तयह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और अगर आपको इस योजना के बारे में ओर भी ज्यादा जानकारी चाहिए या इसको लेकर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |

ये भी पढ़े !

Sonu Sood Scholarship

Oasis Scholarship

1 thought on “Padho Pardesh Yojana Application Process in Hindi 2022-23”

Leave a Comment