MP Tirth Darshan Portal 2022: Online Registration, Status

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑनलाइन पंजीकरण व Madhya Pradesh Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana निवेदन प्रोसेस और फायदा और खूबियाँ क्या है |

मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  Madhya Pradesh Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana का शुरू कर दिया गया था । इस योजना के तहत भारत मैं मुहैया तीर्थ जगहों पर गवर्नमेंट के माध्यम से  तीर्थ यात्रा का प्रबंध कराया जाता है । जिसमें कि प्रदेश के अनेक लोग तीर्थ यात्रा कर पाते हैं । अब हम आपको अपने इस आर्टिकल द्वारा  मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है । जैसे कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्या है?, जिसके फायदा, मकसद, योग्यता, महत्त्वपूर्ण कागज़ात, निवेदन प्रोसेस, खूबियाँ इत्यादि । तो दोस्तों अगर आप मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022 से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना हासिल करना चाहते हैं तो आप से आवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ।

Page Contents

MP Tirth Darshan

मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  मध्य प्रदेश के 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए Madhya Pradesh Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana का शुरू कर दिया गया है । इस योजना के तहत भारत में मुहैया समस्त तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल पर निमूल्य तीर्थ यात्रा गवर्नमेंट की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी । इसी के साथ-साथ तीर्थ यात्रा करने वाले लोगों को अनेक तरह की सुविधाएं जैसे कि खाने-पीने की उपकरण, रुकने की प्रबंध इत्यादि भी मुहैया करवाई जाएगी । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022 के तहत वह समस्त लोग जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है या फिर तत्पश्चात 60 प्रतिशत से अधिक विकलांग है वह अपने साथ-साथ अपनी देखरेख के लिए एक सहायक को भी ले जा पाएंगे ।

  • अगर समूह जत्था के रूप में प्रदेश के लोग यात्रा कर रहे हैं तो तीन चार व्यक्तियों के लिए एक सहायक इस योजना के तहत सम्मिलित कर दिया गया है ।
  • इस योजना का कार्यान्वित मध्य प्रदेश गवर्नमेंट, धार्मिक न्यास और धर्मस्व महकमा और इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन के माध्यम से कर दिया जायेगा । इस योजना के तहत अमरनाथ, शिर्डी, काशीजेड अजमेर जैसे तीर्थ स्थल सम्मिलित किये गए है। मुख्यमंत्री जन उद्धार संबल योजना ” से सम्बंधित सूचना हासिल देने के लिए क्लिक करिए

MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2022 के अंतर्गत से 11 October तक रवाना कर दिए जाएंगे तीर्थयात्री

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना  2022  अलग-अलग तीर्थ दर्शन कराने जा रही है इसके लिए इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 17 जिलों से 5000 तीर्थ यात्रि रवाना होंगे । जो अलग-अलग 5 खास ट्रेनों से 6 October से लेकर 11 October तक रवाना कर दिए जाएंगे । इस यात्रा में शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोक नगर से यात्रि कामाख्या । मुरैना, ग्वालियर, दतिया से रामेश्वरम । बैतूल, विदिशा, सीहोर से अयोध्या-वाराणाशी । इंदौर, धार, उज्जैन से तिरुपति । बालाघाट, मण्डला, जबलपुर एवं डिण्डौरी से पुरी तीर्थ दर्शन के लिए यात्रि रवाना होंगे । यात्रीयों को यात्रा के समय मौसम के मुताबिक कपड़े, ऊनी वस्त्र, निजी इस्तेमाल के सामान, कंबल, चादर तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान इत्यादि के साथ-साथ अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड या फिर अपनी पहचान के लिए अन्य कागज़ात अपने आसपास रखने जरूरी है ।

MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2022 तत्पश्चात से आरंभ

जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं कि कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana के अंतर्गत
यात्रा के सिलसिले को बंद कर दिया  गया था । जिसको गवर्नमेंट ने इस साल अप्रैल महा से तत्पश्चात से आरंभ कर दिया  गया था ।
इस योजना के अंतर्गत निवेदन की फाइनल तारीख 9 September 2022 थी । प्रदेश के जिन सभी 60 वर्ष से ज्यादा वृद्ध लोगों
ने इस योजना के अंतर्गत 9 September से पहले अपना निवेदन किया था । उन सभी के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  यात्रा की तैयारी की
जा रही है । अभी अभी इंदौर से रामेश्वर की यात्रा के लिए बुजुर्गों का जत्था रवाना हुआ है ।
प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  17 से 22 September के बीच करवाई जाएगी तीर्थ यात्रा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022 के अंतर्गत फिलहाल अयोध्या एवं काशी के लिए 17 से 22 September के
बीच तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी । कुछ सूचना के अनुसार इस बार गवर्नमेंट यात्रीयों को हवाई जहाज से भी यात्रा का
दर्शन करवाने की तैयारी कर रही है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं प्रदेश के मंत्री भी यात्रीयों के
साथ-साथ ट्रेन में तीर्थ यात्रा पर जाएंगे । मुख्यमंत्री जी का इस योजना को संचालित करने का एक ही प्रमुख उद्देश्य है कि
मध्य प्रदेश के गरीब बूढ़े नागरिकों की श्रद्धा को सम्मान देते हुए उनको निमूल्य तीर्थ यात्रा करवाना है । इस योजना के
अंतर्गत तीर्थ यात्रा में आने वाले समस्त व्यव को प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  ही वहन होता है ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 7 अप्रैल 2022 तक प्रथम ट्रेन के लिए किए जा पाएंगे निवेदन

मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को 19 अप्रैल 2022 से दोबारा से शुरू कर दिया जायेगा । 19 अप्रैल 2022 को इस योजना के तहत प्रथम यात्रा काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए रवाना कर दी जाएगी  । इसके लिए 7 अप्रैल 2022 तक निवेदन किए जा पाएंगे । इस ट्रेन में भजन मंडली भी भेजी जाएगी जो कि सुबह शाम यात्रीयों को भजन सुनाएगी । इस योजना के तहत प्रथम ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होकर सागर में रुकते हुए बनारस जाएगी । तीर्थ दर्शन यात्रा में भोपाल, सीहोर, रायसिना, विदिशा, सागर, टीकमगढ़ एवं दमोह जनपद के तीर्थयात्री सम्मिलित होंगे । सीहोर और रायसेन जनपद के यात्रीयों का बोर्डिंग भोपाल स्टेशन होगा एवं सागर स्टेशन पर सागर, टीकमगढ़ एवं दमोह जनपद के तीर्थ यात्रि ट्रेन में बैठेंगे । समस्त तीर्थ यात्रीयों को स्टेशन लाने की सहूलियत जनपद प्रशासन के माध्यम से  कर दी जाएगी  ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनासमस्त चयन कृत आवेदकों को करना होगा 12 अप्रैल तक अफसरों को सूचित

इस योजना का फायदा 60 साल या फिर उससे ज्यादा उम्र के लोग हासिल कर पाएंगे । इसके लिए उन्हें अपने निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जिले कार्यालय में निवेदन करना होगा । औरतों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 2 साल की छूट प्रदान कर दी गई है । प्रदेश के समस्त जिलों में यात्रा का व्यापक प्रचार विस्तार करा जा रहा है । समस्त हासिल आवेदनों की स्क्रूटनी कर दी जाएगी  । समस्त चयन कृत आवेदनों को 12 अप्रैल 2022 तक आईआरसीटीसी से जुड़ी अधिकारी को प्रेषित करना होगा । जिसमें कि समस्त यात्रीयों का आईडी कार्ड वक्त पर हासिल हो पाए । इस आईडी कार्ड में यात्रि का नाम, आयु, कोच नंबर एवं सीट नंबर उल्लेखित होगा । समस्त यात्रीयों के लिए कोच ढूंढने की सहूलियत आसान कर दी जाएगी  । जिसके सिवाय ट्रेन में सेंट्रलाइज साउंड सिस्टम की प्रबंध रखी जाएगी ।

Key Highlights Of मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022

परियोजना का नाम मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
किस ने लांच की मध्य प्रदेश गवर्नमेंट
लाभार्थी मध्य प्रदेश के लोग
मकसद निमूल्य तीर्थयात्रा देना ।
ऑफिसियल वेबपेज़ dharmasva.mp.gov.in
वर्ष 2022

Smart Fish Parlour Yojana

अप्रैल 2022 से तत्पश्चात से शुरू कर दी जाएगी  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के माध्यम से  एक चिंतन शिविर संचालित करा जा रहा है । इस शिविर के समय मुख्यमंत्री जी के माध्यम से  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को अप्रैल से दोबारा से शुरू करने की उद्घोषणा कर दी गई है । गवर्नमेंट के माध्यम से  इस योजना के स्वरूप में अनेक बड़े परिवर्तन किये गए है। इस योजना के तहत अनेक जगहों पर हवाई यात्रा द्वारा  भी श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा के लिए भेजा जाएगा । कॉरोना कॉल में इस योजना को बंद कर दिया  गया था । इस योजना को लेकर सभा का भी प्रबंध कर दिया गया है । अप्रैल महीने में इस योजना के तहत 2-3 ट्रेनें ट्रान्सफर का निर्णय दिया गया है । मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को गंगा स्नान, काशी कॉरिडोर, संत रविदास एवं कबीर दास स्थलों के दर्शन के साथ-साथ आरंभ कर दिया जायेगा ।

इस योजना का शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ अन्य मंत्री ट्रेन में तीर्थ यात्रीयों के साथ-साथ जाएंगे । बोगी के स्पीकर सिस्टम द्वारा  तीर्थ स्थलों की विस्तृत सूचना श्रद्धालुओं को प्रदान कर दी जाएगी  । समस्त संभावनाओं पर विचार करके इस मामले को फाइनल रूप दिए जाने के आदेश दिए गए हैं ।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को कर दिया जायेगा दोबारा से शुरू

गवर्नमेंट के माध्यम से  Madhya Pradesh Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana को दोबारा से शुरू करने का निर्णय दिया गया है । इस योजना द्वारा  प्रदेश के बुजुर्ग लोगों को तीर्थ दर्शन करवाए जाएंगे । कोरोना संक्रमण की वजह से इस योजना को बंद कर दिया  गया था । इस योजना के तहत फाइनल ट्रेन 10 जनवरी 2022 को रवाना कर दी गई थी । उसके पश्चात इस योजना को दोबारा से शुरू कर दिया जाएग ।  इस योजना द्वारा  प्रदेश के बुजुर्गों को अयोध्या सहित अन्य तीर्थ जगहों के दर्शन करवाए जाएंगे । प्रदेश गवर्नमेंट के धर्मस्व महकमा की रेलवे के अफसरों के साथ-साथ इस ताल्लुक में बातचीत भी हो चुकी है । प्रदेश गवर्नमेंट के प्रस्ताव पर आईआरसीटीसी ने ट्रेन चलाने पर भी अपनी अनुमति प्रदान की है ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022 निवेदन

इस योजना को मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  प्रदेश के वरिष्ठ लोगों को निमूल्य तीर्थ यात्रा प्रदान देने के लिए शुरू कर दिया गया है । इस योजना के तहत प्रदेश के 60 साल से अधिक उम्र के लोग निमूल्य तीर्थ यात्रा का फायदा उठा पाएंगे । समस्त लोगों को यात्रा के समय गवर्नमेंट के माध्यम से  अनेक तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी । अगर आप सभी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022 का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप सभी को ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाकर निवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा । जिसके बाद आप सभी को यह निवेदन पत्र तहसील या फिर तत्पश्चात उप तहसील कार्यालय में सबमिट करना होगा । निवेदन पत्र सबमिट करने के पश्चात तुम्हारी योग्यता का सत्यापन कर दिया जायेगा । सफलतापूर्वक सत्यापन के पश्चात आप के निवेदन पत्र को मंजूरी प्राप्त हो जाएगी । इसके बाद आप तीर्थ यात्रा कर पाएंगे ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मुहैया सुविधाएं

  • खास रेल से यात्रा
  • खाने-पीने की उपकरण
  • रुकने की प्रबंध
  • जहां जरुरी हूं बस से यात्रा
  • गाइड और अन्य सुविधाएं

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का मकसद

हमारे भारत में अनेक लोग ऐसे हैं जो अपनी वित्तीय हालात कमजोर होने की वजह से तीर्थ यात्रा पर नहीं जा पाते हैं । इस हालात में उनकी तीर्थ यात्रा करने की इच्छा अधूरी रह जाती है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश गवर्नमेंट ने मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुरू कर दिया है । इस योजना का प्रमुख मकसद मध्य प्रदेश के वरिष्ठ लोगों को निमूल्य तीर्थ यात्रा पर जाने का प्रसंग देना है । मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लाभार्थी भारत में मुहैया तीर्थ स्थल में से किसी एक तीर्थ स्थल पर निमूल्य तीर्थ यात्रा कर पाएंगे । तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए वह अपने साथ-साथ एक सहायक को भी ले जा पाएंगे ।

MP Tirth Darshan Yojana 2022 के तहत मुहैया तीर्थ स्थल

(अ) परिशिष्ट (एक) –

  • Shri Badrinath
  • Shri Kedarnath
  • Jagannath Puri
  • Shri Dwarkapuri
  • Haridwar
  • Amarnath
  • Vaishno Devi
  • Shirdi
  • Tirupati
  • Ajmer Sharif
  • Kashi (Varanasi)
  • Gone
  • Amritsar
  • Rameshwaram
  • Sammed Shikhar
  • Shravanabelagola
  • Velakani Church (Nagapatnam)

(17-अ) श्री रामदेवरा, जेसलमेरगंगासागर

  • Kamakhya Devi
  • Girnar ji
  • Patna Sahib
  • मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल – Ujjain, Meher, Shri Ramraja मंदिर, Chitrakoot, Omkareshwar, Maheshwar and Mudwara.

(ब) परिशिष्ट (दो) –

  • Rameshwaram – Madurai
  • Tirupati – Sri Kalahasti
  • Dwarka – Somnath
  • Poorna – Gangasagar
  • Haridwar – Rishikesh
  • Amritsar – Vaishnodevi
  • Kashi – Gaya.

कलेक्टर के माध्यम से  की जाने वाली प्रबंध

  • पत्र हासिल करवाना
  • यात्रीयों का चयन करना
  • शासकीय अधिकारी/स्टाफ की अनुरक्षक के रूप में ड्यूटी करना ।
  • यात्रा के लिए सुरक्षा कर्मी की तैनाती करना ।
  • स्वास्थ्य जाँच के लिए चिकित्सक की प्रबंध करना ।
  • यात्रीयों का टिकट आबंटन करवाना ।
  • यात्रीयों को प्लेटफार्म से खास ट्रेन में बैठाना ।

MP मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022 के कुछ महत्त्वपूर्ण गाइडलाइन

  • निवेदक के माध्यम से निवेदन पत्र को हिंदी में भरा जाना है ।
  • निवेदन पत्र में निवेदक को एक रंगीन पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ लगाना है ।
  • आपात हालात के लिए किसी जुड़ी व्यक्ति का मोबाइल नंबर और आवास का पता देना अनिवार्य है ।
  • यात्रा के समय ज्वलनशील पदार्थ और मादक पदार्थ ले जाना मना है ।
  • किसी भी बहुशुल्क रतन,आभूषण इत्यादि साथ-साथ ले जाना यात्रा में वर्जित है ।
  • यात्रा के समय कांटेक्ट अधिकारी का पालन करना जरुरी है ।
  • यात्रीयों से यह आवेदन है कि यात्रा के समय किसी भी ऐसा आचरण ना करिए जिसमें कि प्रदेश की छवि खराब हो ।
  • यात्रीयों को अपने साथ-साथ परिचय पत्र ले जाना अनिवार्य है ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के फायदा और खूबियाँ

  • MP मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनाको सन 2012 में शुरू कर दिया गया है ।
  • इस योजना के तहत भारत में मुहैया तीर्थ जगहों पर वरिष्ठ लोगों को निमूल्य तीर्थ यात्रा करने का प्रसंग प्रदान करा जा रहा है ।
  • इस योजना का फायदा 60 साल से अधिक उम्र के लोग उठा पाएंगे ।
  • भारत में मुहैया समस्त तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल पर इस योजना द्वारा लाभार्थी तीर्थ यात्रा कर पाएंगे ।
  • यात्रा के समय प्रदेश के लोगों को अनेक तरह की सुविधाएं जैसे कि खाने-पीने की उपकरण, रुकने की प्रबंध इत्यादि भी मुहैया करवाई जाएगी ।
  • इस योजना के तहत समस्त लोग जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है या फिर तत्पश्चात 60 प्रतिशत से अधिक विकलांग है वह अपने साथ-साथ देखरेख के लिए एक सहायक को भी ले जा पाएंगे ।
  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का कार्यान्वित मध्य प्रदेश गवर्नमेंट, धार्मिक न्यास और धर्मस्व महकमा और इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन के माध्यम से  कर दिया जायेगा ।
  • निवेदक के माध्यम से निवेदन पत्र को हिंदी में भरा जाना अनिवार्य है ।
  • निवेदन पत्र में निवेदक को रंगीन पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ लगवाना अनिवार्य है ।
  • आपात हालात के लिए किसी जुड़ी व्यक्ति का मोबाइल नंबर और पता देना भी निवेदक के लिए अनिवार्य है ।
  • यात्रा पर कोई भी तरह के ज्वाला शील पदार्थ या फिर मादक पदार्थ ले जाना मना है ।
  • यात्रा पर बहुशुल्क रतन, आभूषण इत्यादि साथ-साथ ले जाना भी मना है ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत निवेदन के लिए योग्यता

यात्रि के लिए योग्यता

  • यात्रि मध्य प्रदेश का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है ।
  • निवेदक की उम्र 60 साल या फिर तत्पश्चात उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • अगर निवेदक स्त्री है तो उसकी उम्र के लिए 2 साल की छूट है ।
  • योजना के तहत समूह के माध्यम से भी निवेदन कर दिया जा सकेगा ।
  • एक समूह में सिर्फ 25 व्यक्ति ही हो पाएंगे ।
  • अगर पति पत्नी दोनों तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो किसी एक का योग्य होना अनिवार्य है । अगर पति पत्नी में से कोई एक योग्य है एवं दूसरा योग्य नहीं है तब भी दोनों तीर्थ यात्रा पर जा पाएंगे ।
  • अगर लोग 60 प्रतिशत से ज्यादा विकलांग है तो उसके लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है ।
  • समस्त यात्रि शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होने चाहिए । वह नीचे लिखे में से कोई भी रोग के शिकार नहीं होना चाहिए ।
  • TB
  • Congestive
  • cardiac
  • respiratory disease
  • Coronary insufficiency
  • Coronary Thrombosis
  • Mental illness
  • infection
  • Leprosy etc.

सहायक के लिए योग्यता

  • अगर यात्रि की उम्र 65 साल से अधिक है एवं वह एकल है या फिर यात्रि की पति पत्नी की उम्र 65 साल से ज्यादा है या फिर तत्पश्चात यात्रि 60 प्रतिशत से अधिक विकलांग है तो उसके साथ-साथ एक सहायक होना अनिवार्य है ।
  • समूह/जत्था यात्रा करने वाले 3 से 5 व्यक्तियों के समूह में एक सहायक जा सकेगा ।

MP मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022 के महत्त्वपूर्ण कागज़ात

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में निवेदन करने की प्रोसेस

अगर आप मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत निवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे लिखे प्रोसेस को पालन करना होगा ।

  • सबसे पहले आप सभी को तीर्थ दर्शन योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को Form Download करिए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को तीर्थ दर्शन के लिए निवेदन फॉर्म डाउनलोड करिए कि विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस विकल्प बटन दबाएँगे आपके सामने निवेदन पत्र खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को इस फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसे कि Your Name, Mobile Number, Address इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म से अटैच करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को यह फॉर्म तहसील/उप तहसील कार्यालय में सबमिट करना होगा ।
  • इस तरह आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत निवेदन कर सकेंगे ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना परिपत्र डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को तीर्थ दर्शन योजना की आधिकारिक वेबपेज़पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को Form Download करिए के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को परिपत्र डाउनलोड करिए कि लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने परिपत्र खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप डाउनलोड का विकल्प बटन दबाएँगे परिपत्र डाउनलोड हो जाएगा ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तीर्थ यात्रा की लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को तीर्थ दर्शन योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को यात्रा का विवरण के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को तीर्थ यात्रा की लिस्ट‌ देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे तीर्थ यात्रा की पूर्ण लिस्ट‌ होगी ।
  • आप लिस्ट‌ में से सम्बंधित सूचना देख पाएंगे ।

स्टेशन जहां से जुड़ी जनपद के यात्रि बैठेंगे उनका विवरण

  • प्रथम आप सभी को तीर्थ दर्शन योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को यात्रा का विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को स्टेशन जहां से जुड़ी जनपद के यात्रि बैठेंगे उनका विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप स्टेशन जहां से जुड़ी जनपद के यात्रि बैठेंगे उनका विवरण देख पाएंगे ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना निवेदन की हालात देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को तीर्थ दर्शन योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • होमपेज पर आप सभी को डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को निवेदन की हालात जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे आप सभी को समग्र आईडी सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप को निवेदन की हालात देखे के विकल्प पर क्लिक कर रहा होगा ।
  • निवेदन की हालात तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जनपद मुताबिक तीर्थ यात्रा की लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को तीर्थ दर्शन योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को डैशबोर्ड के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को जनपद मुताबिक तीर्थ यात्रा की सूचना के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे आप सभी को अपने जनपद का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को तीर्थ दर्शन यात्रीयों की लिस्ट‌ देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

1 thought on “MP Tirth Darshan Portal 2022: Online Registration, Status”

Leave a Comment