UP Ration Card List | यूपी राशन कार्ड सूची [fcs.up.gov.in ]

“UP Ration Card List” UP Ration Card लिस्ट‌ 2022 ऑनलाइन देखें एवं यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन fcs.up.gov.in किस प्रकार चेक करिए, Check Uttar Pradesh APL/ BPL Beneficiary List |

भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन कार्ड मुहैया करवाए जाते हैं । इन Ration Card द्वारा  भारत के लोग रियायती दरो पर राशन हासिल कर पाएंगे । यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  भी राशन कार्ड लोगों को दिए जाते हैं । यूपी राशन कार्ड सूची 2022 द्वारा  यूपी के लोग रियायती दरो पर उचित शुल्क की दुकान से राशन की प्राप्ति करते हैं ।

यह राशन कार्ड सिर्फ उन्हीं लोगों को दिए जाते हैं जिनका नाम Uttar Pradesh Ration Card सूची में उपस्थित किया जाता है । इस आर्टिकल द्वारा  आप सभी को Uttar Pradesh Ration Card सूची 2022 में अपना नाम चेक करने की प्रोसेस से सम्बंधित सूचना प्रदान कर दी जाएगी  । जिसके सिवाय आप सभी को fcs.up.gov.in पर मुहैया अन्य सेवाओं से सम्बंधित सूचना भी प्रदान कर दी जाएगी  । तो आइए जानते हैं किस प्रकार अपना नाम चेक करे ।

Ration Card List 2022-23

यूपी के खाद्य एवं आपूर्ति महकमा के माध्यम से  प्रति साल यूपी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन प्रचलित की जाती है । इस सूची में प्रति साल नागरिकों के नाम अपडेट किए जाते हैं । इस साल भी खाद एवं आपूर्ति महकमा के माध्यम से  UP Ration Card सूची ऑनलाइन प्रचलित की गई है । वह समस्त नागरिक जिन्होंने Uttar Pradesh Ration Card बनवाने के लिए निवेदन कर दिया था वह ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाकर Uttar Pradesh Ration Card सूची में अपना नाम देख पाएंगे । वह समस्त नागरिक जिनका नाम Uttar Pradesh Ration Card लिस्ट‌ में होगा उनको खाद्य पदार्थ जैसे कि गेहुं, चावल, चीनी, केरोसिन इत्यादि रियायती दरो पर प्रदान कर दिए जाएंगे । यूपी आवास प्रसार योजना से जुड़ी ज्यादा सूचना के लिए क्लिक करिए

उसके पश्चात यूपी के लोगों को अपना नाम खोजने के लिए कोई भी गवर्नमेंट कार्यालय के चक्कर काटने की आवशयकता नहीं पड़ेगी । उनको सिर्फ ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा एवं वहां से वह अपना नाम यूपी राशन कार्ड सूची में देख सकेंगे । इस प्रोसेस से वक्त और राशि दोनों की बचत होगी और पद्धति में भी ट्रांसपेरेंसी आएगी ।

राशन कार्ड की योग्यता को लेकर प्रचलित किए गए नये उसूल

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से  Uttar Pradesh Ration Card को लेकर नये उसूल प्रचलित किये गए है। इन नये नियमों के मुताबिक अगर परिवार का कोई एक सदस्य भी आयकर की पेमेंट करता है या फिर एक से ज्यादा सदस्य के आसपास शस्त्र लाइसेंस है या फिर किसी सदस्य की सालाना इनकम ₹300000 (शहरी इलाकों में) से ज्यादा है(₹200000 ग्रामीण इलाकों में) या फिर तत्पश्चात लोग के आसपास घर फ्लैट या फिर व्यावसायिक स्थान है ।

जिन सभी लोगों के घर में चार पहिया, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, एयर कंडीशनर, जनरेटर सेट है उन्हें fcs.up.gov.in Yojana के तहत अपात्र माना जाएगा । ऐसे समस्त अपात्र लोगों को अपना राशन कार्ड वापस करना होगा । अगर वह राशन कार्ड वापस नहीं करते हैं तो उन्हें जनपद प्रशासन के माध्यम से  वसूली नोटिस 20 May 2022 तक भेजा जाएगा । ऐसे समस्त लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रोसेस भी कर दी जाएगी  ।

  • अपात्र लोगों से दिशा निर्देशों के मुताबिक वसूली भी कर दी जाएगी । अपने राशन कार्ड को अपने ब्लॉक कार्यालय या फिर जनपद आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय में सबमिट कर दिया जा सकेगा । जनपद अफसरों को भी जिसके मुताबिक निर्देश प्रचलित कर दिए गए हैं ।
  • वसूली प्रोसेस में 1 किलोग्राम गेहुं के लिए ₹24 एवं 1 किलोग्राम चावल के लिए ₹32 का जुर्माना लागत सम्मिलित है । यह जुर्माना अपात्र लोगों को तब से भरना होगा जब से उन्होंने राशन लेना आरंभ कर दिया है । निर्देश के मुताबिक 1000 वर्ग फुट के पक्के घर वाले व्यक्ति को राशन कार्ड प्रशासन को वापस करना होगा ।

यूपी राशन कार्ड सूची 2022 in Highlights

परियोजना का नाम fcs.up.gov.in List
के माध्यम से  लॉन्च कर दिया गया  यूपी गवर्नमेंट
महकमा खाद्य एवं सुरक्षा महकमा
 राशन कार्ड लिस्ट‌ उसके पश्चात मुहैया है
लाभार्थी प्रदेश के समस्त गरीब रियायती दर पर खाद्य पदार्थ मुहैया कराना
उद्देश्य वर्ग प्रदेश गवर्नमेंट योजना
गवर्नमेंट वेबपेज़ Uttar Pradesh Ration Card
परियोजना का नाम fcs.up.gov.in

UP Ration Card List का मकसद

राशन कार्ड का प्रमुख मकसद उन सभी समस्त लोगों का नाम ऑफिसियल वेबपेज़ द्वारा  मुहैया करवाना है जो रियायती दरो पर राशन हासिल करने के योग्य हैं । उसके पश्चात लोगों को अपना नाम यूपी राशन कार्ड सूची में देखने के लिए कोई भी गवर्नमेंट कार्यालय के चक्कर काटने की आवशयकता नहीं है । क्योंकि यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  राशन कार्ड की लिस्ट‌ यूपी खाद और रसद महकमा की वेबपेज़ पर मुहैया की गई है । यह लिस्ट‌ ऑनलाइन मुहैया होने के कारण से वक्त एवं राशि दोनों की बचत होगी । जिसके सिवाय पद्धति में ट्रांसपेरेंसी भी सुनिश्चित की जा पाएगी । वह समस्त लोग जिनका नाम इस सूची में उपस्थित होगा वह अपना राशन कार्ड बनवा कर रियायती दरो पर राशन की प्राप्ति कर पाएंगे ।

यूपी एपीएल/बीपीएल राशन कार्ड डिस्टिक वाइज लिस्ट‌

Uttar Pradesh के जिन सभी लोगों ने APL और BPL राशन कार्ड के लिए साल 2022 में अप्लाई कर दिया है उन सभी लोगों की लिस्ट‌ उत्तर प्रदेश फ़ूड और सप्लाई डिपार्टमेंट की वेबपेज़ @fcs.up.gov.in पर मिल जायेगी इस अधिकृत वेबपेज़ पर समस्त नागरिक में अपना नाम जाच सकतें है | प्रदेश के जिन सभी व्यक्तियों के नाम अभी तक राशन कार्ड डिस्टिक वाइज/ ब्लॉकवार/ पंचायतवार लिस्ट‌ में नहीं है वह नागरिक जो नागरिक गरीबी रेखा से नीचे आते है वह बीपीएल राशन कार्ड के लिए निवेदन सकेंगे एवं जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है वो नागरिक एपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन निवेदन सकेंगे |

UP Ration Card– यूपी राशन कार्ड सूची

प्रदेश गरीब लोगों के लिए राशन कार्ड की बहुत अहमियत है  । यदि आप भारत देश के कोई भी प्रदेश में रहते हैं या फिर कोई भी जनपद में रहते है तो आपके आसपास Ration Card होना अनिवार्य है  । ये राशन कार्ड हमारे गवर्नमेंट एवं गैर गवर्नमेंट कामों में प्रयोग किया जाता है  । राशन कार्ड द्वारा  ही हम केंद्रीय और प्रदेश गवर्नमेंट की अनेक सामाजिक उद्धार परियोजनाओं का आराम से फायदा उठा पाएंगे  । यूपी के जिन सभी गरीब लोगों के लोगों ने fcs.up.gov.in राशन कार्ड के लिए निवेदन नहीं कर दिया है वह शीघ्र राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करिए एवं राशन कार्ड के ज़रिये गवर्नमेंट के माध्यम से  मिलने वाली समस्त सुविधाओं के फायदा उठाये  ।

About UP Ration Card

Uttar Pradesh Ration Card को प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  तीन श्रेणियों में बाँट दिया गया है | पहला APL Ration Card दूसरा BPL Ration Card , AAY Ration Card  । इन तीनो राशन कार्ड की पूर्ण सूचना हमने नीचे दी हुए है इसे आप विस्तारपूर्वक आखिर तक पढ़े एवं राशन कार्ड का फायदा उठाये  ।

  • बीपीएल राशन कार्डप्रदेश के उन सभी लोगों के लिए प्रचलित कर दिया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है  । बीपीएल लोगों की सालाना इनकम 10000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए  । इस राशन कार्ड के ज़रिये प्रदेश के नागरिक राशन की दुकान सस्तीं दरो पर 25 किलों तक का अनाज़ खरीद सकतें है  ।
  • APL Ration Cardप्रदेश के उन सभी लोगों के लिए प्रचलित कर दिया गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है | प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  प्रदेश के इन लोगों को एपीएल राशन प्रदान होता है इन एपीएल राशन के ज़रिये प्रदेश के नागरिक राशन की दुकान से हर महीने 15 किलों तक का आनाज रियायती दरो पर हासिल सकेंगे  ।
  • AAY राशन कार्डउन सभी परिवारो के लिए प्रचलित कर दिया गया है जो बहुत ही अधिक गरीब है एवं उन सभी के आसपास कोई इनकम का साधन नहीं है  । राशन कार्ड लोगों की इनकम के बेस पर प्रचलित किये जाते है  ।इस राशन कार्ड के जरिये एक परिवार हर महीने राशन की दुकान से 35 किलों तक का अनाज़ सस्तीं दरो पर खरीद सकतें है

यूपी राशन कार्ड सूची के फायदा

  • प्रदेश के नागरिक राशन कार्ड के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए निवेदन सकेंगे ।
  • राशन कार्डका इस्तेमाल अपनी पहचान के रूप में भी कर दिया जा सकेगा  ।
  • जिसके द्वारा प्रदेश के गरीब नागरिक गवर्नमेंट के माध्यम से  भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन इत्यादि रियायती दरो पर हासिल सकेंगे  ।
  • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का इस्तेमाल विद्यालय में दाखिला के वक्त भी उपयोग सकेंगे  ।
  • ये तीनो राशन कार्ड नागरिकों की वित्तीय हालात एवं इनकम के अभिकलन से बनाये जाते हैं |
  • जिन सभी लोगों ने up.gov.in Ration Card के लिए निवेदन कर दिया हुआ है वो अपने कार्ड का स्टेटस उसके पश्चात घर पर बैठे-बेठे ही नवीन राशन कार्ड लिस्ट‌ में देख पाएंगे |
  • BPL कार्ड धारको को गवर्नमेंट नौकरीयों में छूट दी जाती है एवं परिवार के बच्चों को विद्यालयों में भी छात्रवृत्ति मिलती है ।

Uttar Pradesh Ration Card खूबियाँ

  • यूपी के खाद्य एवं आपूर्ति महकमा up.gov.in के माध्यम से प्रति साल प्रचलित की जाती है ।
  • इस सूची में समस्त लाभार्थियों के नाम अपडेट किए जाते हैं ।
  • वे समस्त लोग जिनके आसपास राशन कार्ड किया जाता है उनका नाम इस सूची में उपस्थित किया जाता है ।
  • लोगों के माध्यम से Uttar Pradesh Ration Card सूची ऑफिसियल वेबपेज़ द्वारा  देखी जा सकती है ।
  • यूपी के लोगों को राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने के लिए कोई भी गवर्नमेंट कार्यालय के चक्कर काटने की आवशयकता नहीं पड़ेगी ।
  • यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से Uttar Pradesh Ration Card ऑनलाइन मुहैया करवा दी गई है ।
  • जिसमें वक्त एवं राशि दोनों की बचत होगी और पद्धति में ट्रांसपेरेंसी आएगी ।
  • वे समस्त लोग जिनका नाम राशन कार्ड लिस्ट‌ में होगा वह खाद्य पदार्थ जैसे कि गेहुं, चावल, चीनी, केरोसिन इत्यादि दरो पर हासिल कर पाएंगे ।
  • यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से तीन प्रकार के राशन कार्ड दिए जाते हैं । जो कि बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल राशन कार्ड और AAY राशन कार्ड है ।
  • ₹10000 या फिर तत्पश्चात इससे कम सालाना इनकम वाले लोगों को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान होता है । बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 25 किलों तक का अनाज़ प्रदान होता है ।
  • एपीएल राशन कार्ड धारकों को 15 किलों अनाज़ प्रदान होता है । वह समस्त लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं उन्हें एपीएल राशन कार्ड प्रदान होता है ।
  • वह लोग जिनके आसपास इनकम का किसी भी स्थिर साधन नहीं है और उनकी आए काफी कम है उन्हें AAY राशन कार्ड प्रदान होता है । इस राशन कार्ड द्वारा परिवार के माध्यम से  हर महीने राशन की दुकान से 35 किलों तक का अनाज़ सस्तीं दरो पर खरीदा जा सकेगा ।

राशन कार्ड सूची स्टैटिसटिक्स

केवल राशन कार्ड/लाभार्थियों की संख्या 3.62 crores/14.97 crores
बेनिफिशियरी बेस सीडिंग 14.89 crores
व्हीट प्रोक्योरमेंट सीजन में रजिस्टर्ड फार्मर 169737
व्हीट परचेज- नंबर/क्वांटिटी ऑफ किसान 1/00 lakh m0 ton
फेयर दाम सेलर 79456
राशन डिसटीब्यूशन 0.70 lakh m0 ton
नंबर ऑफ व्हीट परचेसिंग सेंटर 3275
नंबर ऑफ डिपॉट्स 577

राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य पदार्थों का शुल्क

  • Wheat- Rs.2 per kg
  • Rice- Rs.3 per kg
  • Sugar- Rs.13.50 per kg

योग्यता और जरुरी कागज़ात

  • निवेदक को यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है
  • निवेदक की उम्र 18 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • पुराना विद्युत का बिल
  • गैस कनेक्शन

यूपी राशन कार्ड सूची में सुधार के लिए जरुरी कागज़ात

अगर आपके राशन कार्ड में कोई गलती है जैसे कि आपका नाम गलत लिखा हुआ है या फिर तत्पश्चात पता गलत लिखा हुआ है या फिर तत्पश्चात नाम की स्पेलिंग गलत है इत्यादि । तो आप अपने fcs.up.gov.in राशन कार्ड में सुधार करवा पाएंगे सुधार करवाने के लिए नीचे लिखे दस्तावेजों की आवशयकता पड़ेगी ।

  • निवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या ‘ख’
  • अगर किसी का नाम जोड़ना है तो उसके आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जन्म या फिर मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जो सूचना गलत है उससे जुड़ी गवर्नमेंट प्रमाण पत्र

Uttar Pradesh Ration Card सूची 2022- fcs.up.gov.in List

प्रदेश के जो नागरिक अपने परिवार का नाम यूपी राशन कार्ड सूची में खोजना चाहते है तो निचे दिए गए तरीके के मुताबिक योग्यता की जाच सकेंगे |

  • सबसे पहले खाद्य महकमा up.gov.in की Official Website पर जाये |
  • अधिकृत वेबपेज़ के वेबपेज पर एन एफ एस ए के ऑप्शन पर जाये एवं NFSA कीBeneficiary List  पर Click कर दे |
  • क्लिक करने के पश्चात एक नई Computer Screen पर Uttar Pradesh Ration Card 2022 की जिलावार लिस्ट‌ खुलकर आ जाएगी |
  • जिलावार लिस्ट‌ खुलने के पश्चात एरिया के जनपद के मुताबिक अपने District के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |अपने के माध्यम से चुने हुए जनपद पर Click करने के बाद एक नई लिस्ट‌ का विवरण आपके सामने खुलकर आ जाएगी |
  • तत्पश्चात आप सभी को शहरीय और ग्रामीण एरिया के मुताबिक उत्तर प्रदेश राशन कार्ड  एन एफ एस ए की योग्यता लिस्ट‌ पर क्लिक करना होगा |
  • तत्पश्चात शहरीय और ग्रामीण लिस्ट‌ को चुनने के पश्चात राशन देने वाले दुकानदारों के नाम की लिस्ट‌ दिखाई देगी जिसके पश्चात आप सभी को अपने राशन देने वाले दुकानदार को चुनना होगा | दुकानदार का Selection करने के पश्चात जिस दुकान पर Registered समस्त उम्मीदवारों के नाम के अभिकलन से सूची आ जायेगी |
  • जिसके बाद Uttar Pradesh Ration Card सूची में अपना नाम खोजना होगा | अपना नाम मिलने के पश्चात यदि आप अपने परिवार के समस्त लोगों का नाम देखना चाहते है तो आप सभी को उम्मीदवार के नाम  के Option पर Click करना होगा एवं  तत्पश्चात अपने परिवार के समस्त लोगों का नाम देख सकतें है|
  • इस तरह समस्त इछुक लाभार्थी Ration Card में अपना नाम खोज सकतें है |

यूपी राशन कार्ड योग्यता लिस्ट‌ में अपना नाम किस प्रकार खोजें?

  • अगर आप चाहें, तो आप सीधे-सीधे अपने समस्त Ration Card Details प्रदान करके सीधे-सीधे नये राशन कार्ड लिस्ट‌ में अपना नाम पा पाएंगे ।
  • प्रथम आप सभी को खाद्य महकमा यूपी up.gov.in की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा | Official Website पर जाने के पश्चात आपके सामने Homepage खुलेगा |
  • इस वेबपेज पर आप सभी को NFSA की योग्यता लिस्ट‌ में खोजे का ऑप्शन दिखाई देगा | आप सभी को इस Option पर Click करना होगा |
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा | इस पेज पर आप योग्यता की लिस्ट‌ की पड़ताल Ration Card Number से या फिर Ration Card अन्य विवरण से इत्यादि से सकेंगे |
  • यदि आप सभी को राशन कार्ड संख्या से देखना चाहते है तो इस पर क्लिक कर दे जिसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा |
  • आप सभी को इस फॉर्म में राशन कार्ड संख्या एवं Captcha Code इत्यादि भरना होगा एवं तत्पश्चात आप सभी को खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • यदि आप राशन कार्ड अन्य विवरण से करना चाहते है तो जिस पर क्लिक करिए एवं तत्पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा |
  • इस फॉर्म में आप सभी को जनपद ,एरिया, प्रसार खंड, कार्ड का तरह मुखिया का नाम इत्यादि भरना होगा | समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा | जिसके पश्चात आपके सामने योग्यता की लिस्ट‌ खुल जाएगी |

स्वयंनिर्भर भारत देश योजना के तहत अवरुद्ध प्रवासी की fcs.up.gov.in योग्यता लिस्ट‌

जो प्रवासी नागरिक रोजगार की वह से दूसरे प्रदेश में रह रहे थे एवं वह यूपी के लोट कर आये है एवं वह राशन कार्ड योग्यता लिस्ट‌ में अपना नाम देखना चाहते है तो उन सभी के लिए भी गवर्नमेंट सहूलियत प्रदान कर रहे है तो नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए ।

  • सबसे पहले निवेदक को खाद्य आपूर्ति महकमा (up.gov.in) की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । Official Website पर जाने के पश्चात आपके सामने Homepage खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी को स्वयंनिर्भर भारत देश योजना के तहत अवरुद्ध प्रवासी /प्रवासी की योग्यता लिस्ट‌ का ऑप्शन दिखाई देगा । आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी को जिलों के नाम की लिस्ट‌ दिखाई देगी । इस लिस्ट‌ में से आप सभी को अपने District का Selection करना करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा इस पेज पर आप सभी को नगरीय एरिया की लिस्ट‌ एवं ग्रामीण एरिया की लिस्ट‌ दिखाई देगी । यदि आप नगरीय एरिया में रहते है तो आप सभी को अपने Town का चयन करना होगा । यदि ग्रामीण क्षेत्रो में रहते है तो आप सभी को अपने Block का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात जिसके पश्चात अगले पेज पर आप सभी को ग्राम पंचायत का चयन करना होगा । जिसके पश्चात आपके सामने दुकानदार की लिस्ट‌ खुल जाएगी ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को Ration Card के Option में से लिखी हुई संख्या पर क्लिक करना होगा ।  जिसके पश्चात प्रवासी योग्यता लिस्ट‌ की पड़ताल सकेंगे

राशन आबंटन हेतु राशन कार्ड धारकों की लिस्ट‌

  • प्रथम आप सभी को up.gov.in आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । जिसके पश्चात वेबपेज पर आप सभी को राशन आबंटन हेतु राशन कार्ड धारकों की लिस्ट‌ का ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी को पूछी गयी सूचना जैसे जनपद, एरिया, दुकान संख्या , विवरण महीने वित्तीय साल ,कैप्चा कोड इत्यादि भरनी होगी ।
  • समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को देखे के बटन पर क्लिक करना होगा । तत्पश्चात आप अगले पेज पर राशन आबंटन हेतु राशन कार्ड धारकों की लिस्ट‌ आराम से देख सकतें है ।

TPDS के तहत बने बी०पी०एल०/अन्त्योदय कार्ड खोजे?

  • प्रथम आप सभी कोup.gov.in Website पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी को बीपीएल /अंत्योदय कार्ड खोजे का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प में सेTPDS के तहत बने बी०पी०एल०/अन्त्योदय कार्ड खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी को एक फॉर्म दिखाई देगा |
  • आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचना जैसे जनपद, एरिया ,विकासखंड , ग्राम पंचायत , कार्ड का तरह , मुखिया का नाम , मुखिया के पिता का नाम इत्यादि भरनी होगी ।
  • समस्त सूचना भरने के पश्चात खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा । जिसके पश्चात TPDS के तहत बने बी०पी०एल०/अन्त्योदय कार्ड की खोज सकतें है ।

ग्रामीण इलाकों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु निवेदन

  • प्रथम आप सभी को खाद और रसद महकमा यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को ग्रामीण इलाकों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु निवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिससे आप सभी को अपने जनपद का चयन करना होगा ।
  • जैसे ही आप अपने जनपद का चयन करेंगे आपके सामने निवेदन फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को इस निवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना ध्यान पूर्वक सबमिट करनी होगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप ग्रामीण इलाकों में उचित दर दुकान का आवंटन हेतु निवेदन कर सकेंगे ।

चालान प्रिंट करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को खाद और रसद महकमा यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिससे आप सभी को अपने जनपद, एरिया, निकाय विकासखंड इत्यादि का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को देखे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट आप डाउनलोड कर सकेंगे ।
  • उसके पश्चात आप इसका प्रिंट निकाल पाएंगे ।

अतिरिक्त चालान प्रिंट fcs.up.gov.in करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को खाद और रसद महकमा यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को उचित दर दुकान ई चालान (अतिरिक्त) प्रिंट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिससे आप सभी को अपने जनपद, एरिया, निकाय विकासखंड इत्यादि का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप को देखें के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह ई चालान डाउनलोड हो जाएगा ।
  • उसके पश्चात आप इसे प्रिंट कर पाएंगे ।

उचित दर दुकानों का प्रबंध

  • प्रथम आप सभी को खाद और रसद महकमा यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को उचित दर दुकानों का प्रबंध के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे आप सभी को अपने जिले का चयन करना होगा ।
  • जैसे ही आप अपने जिले का चयन करेंगे उचित दर दुकानों का प्रबंध तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा ।

उचित दर दुकानों के उठान का रोस्टर

  • सबसे पहले आप सभी को खाद और रसद महकमा यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को उचित दर दुकानों के उठान का रोस्टर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिससे आप सभी को अपने जनपद, गोडाउन और लिफ्टिंग डे का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को व्यू के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्बन्धित ज़ानकारी तुम्हारी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी । ।

खाद्यान्न आवंटन, आबंटन और बकाया प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को Department of Food and Logistics UP की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को खाद्यान्न आवंटन, आबंटन और बकाया प्रतिवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे District Wise Report होगी ।
  • आप सभी को स्पेस पर महीने और वर्ष का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को देखे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को अपने District का Selectionकरना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को अपने रशनीग एरिया का चयन करना होगा ।
  • सम्बन्धित ज़ानकारी तुम्हारी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी । ।

गोदाम विवरण देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को खाद और रसद महकमा यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को गोदाम विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे आप इस लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने गोदाम विवरण खुलेगा ।
  • आप इस लिस्ट‌ को डाउनलोड करके प्रिंट कर पाएंगे ।

यूपी राशन कार्ड मिलो की जानकारी देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी खाद और रसद महकमा की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को मिलो की जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज़ खुलेगां ।
  • इस पेज पर आप सभी को अपने District का Selection करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप अपने जनपद के समस्त मिलो की लिस्ट‌ देख पाएंगे ।

नेफ्था रिटेल आउटलेट हेतु निवेदन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यूपी खाद और रसद महकमा की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को नाफ्था रिटेल आउटलेट हेतु निवेदन की लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को Mobile Numberसबमिट करना होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को ओटीपी भेजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को ओटीपी को OTP Box में सबमिट करना होगा ।
  • उसकें पश्चात आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फार्म खुलेगां ।
  • आप सभी को इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप नेफ्था Retail Outlet हेतु निवेदन कर सकेंगे ।

राशन कार्ड सप्लाई चैन सारांश देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को up.gov.in यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को सप्लाई चैन सारांश के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को महीने और वर्ष का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे District Wise Supply Chain सारांश की लिस्ट‌ होगी ।
  • आप इस लिस्ट‌ में से अपने जनपद की सप्लाई चेन सारांश देख पाएंगे ।

यूपी राशन कार्ड सप्लाई चेन मैनेजमेंट पद्धति देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को खाद्य और रसद महकमा, यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को सप्लाई चेन मैनेजमेंट पद्धति के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिससे आप सभी को अपनी शाखा और यूजरटाइप का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Captcha Code Submit करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्बन्धित ज़ानकारी तुम्हारी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी । ।

Uttar Pradesh Ration Card में सुधार करने की प्रोसेस

अगर आप सभी को अपने राशन कार्ड में सुधार करवाना है तो आप सभी को नीचे दी गई प्रोसेस को पालन करना होगा ।

  • सबसे पहले आप सभी को ब्लॉक या फिर आरटीपीएस कार्यालय में जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को वहा से Edit Form लेना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को सुधार फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना को भरना होगा ।
  • आप सभी को फॉर्म में जरुरी Document को Attach करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को यह फॉर्म वापस कार्यालय में सबमिट कर प्रदान करना होगा ।
  • ध्यान रखिए कि आप अपने Original Document भी साथ-साथ लेकर जाएं क्योंकि अनेक बार उसकी मांग की जाती है ।

समस्त तरह के फॉर्म डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को खाद और रसद महकमा यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने Homepage खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को डाउनलोड फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने समस्त तरह के फॉर्म खुल कर आ जाएंगे ।
    • आप अपनी आवशयकता मुताबिक फॉर्म को Download करके Print कर पाएंगे ।

आवंटित उचित दर दुकानों के सापेक्ष निरस्त और संबंधीकरण दुकानों की संख्या देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को Food & Logistics Department, यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फेयर प्राइस शॉप के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी जिससे आप सभी को अपने District का चयन करना होगा ।
  • जैसे ही आप जिले का चयन करेंगे आपके सामने पूर्ण लिस्ट‌ खुलेगी ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को फूड और लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट, यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को डाउनलोड मोबाइल ऐप के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज फुल कर आएगा जिससे आप सभी को Mobile App की पूर्ण लिस्ट‌ दिखेगी ।
  • आप इस लिस्ट‌ में से Mobile App Download कर पाएंगे ।

राशन कार्ड होल्डर के माध्यम से  स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र

  • सबसे पहले आप सभी को खाद और रसद महकमा, यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को राशन कार्ड होल्डर के माध्यम से  स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक New Pageखुल कर आएगा जिससे आप सभी को Ration Card Number और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात उसके पश्चात आप सभी को देखें के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप अपनी राशन कि दुकान में सुधार कर पाएंगे ।

नगरीय इलाकों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु निवेदन

  • प्रथम आप सभी को खाद और रसद महकमा, यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को नागरिया इलाकों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु निवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक New Page खुल कर आएगा जिससे आप सभी को अपने जनपद का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने निवेदन फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को इस Application Form में पूछी गई समस्त सूचना ध्यान पूर्वक सबमिट करनी होगी ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण Document को Upload करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप सफलतापूर्वक निवेदन कर सकेंगे ।

फीडबैक देने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को खाद्य और रसद महकमा, यूपी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को प्रतिपुष्टि (सुझाव) के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपना Name, Mobile Number, Address और आपका सुझाव सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को सुझाव भेजें के Option पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप फीडबैक दे सकेंगे ।

कंप्लेंट सबमिट किस प्रकार करें ?

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी अपनी कंप्लेंट सबमिट करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए ।

  • प्रथम आप सभी को खाद्य आपूर्ति महकमा की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी को ऑनलाइन कंप्लेंट प्रेक्षित करिए का ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
  • उसके पश्चात इस पेज पर आप सभी को कंप्लेंट सबमिट करिए | Register Complaint का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
  • उसके पश्चात इस पेज पर आप सभी को Form दिखाई देगा आप सभी को इस Form में पूछी गयी समस्त सूचना जैसे मोबाइल नंबर, नाम , पिता का नाम , जनपद , कंप्लेंट का विषय,Complaint का विवरण एवं कैप्चा कोड इत्यादि भरना होगा ।
  • समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को Submit करिए के बटन पर क्लिक करना होगा । इस प्रकार आप सभी को कंप्लेंट सबमिट हो जाएगी ।

कंप्लेंट की मौजूदा हालात किस प्रकार देखे ?

  • प्रथम आप सभी को आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी को ऑनलाइन कंप्लेंट प्रेक्षित करिए का ऑप्शन दिखाई देग ।
  • आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को कंप्लेंट की मौजूदा हालात देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात अगले पेज पर आप सभी को कुछ सूचना जैसे कंप्लेंट संख्या को भरना होगा ।
  • जिसके पश्चात प्रदर्शित करिए के बटन पर क्लिक करना होगा । तत्पश्चात आप कंप्लेंट की मौजूदा हालात देख सकतें है ।

Helpline Number

प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  लोगों एवं सहूलियत प्रदान देने के लिए fcs.up.gov.in हेल्पलाइन नंबर भी प्रचलित कर दिया है यूपी के जो नागरिक राशन कार्ड सूची या फिर राशन से संबंधित कोई सूचना हासिल करना चाहते है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट करके हासिल सकेंगे  ।

  • 18001800150 and 1967

Leave a Comment