UP Ganna Parchi @ caneup.in ई गन्ना एप डाउनलोड किस प्रकार करें और परची किस प्रकार देखें | ई गन्ना परची एप Download APK, IOS
UP Ganna Parchi
भारत के समस्त प्रदेशों में से सबसे बड़ा प्रदेश यूपी है । एवं यूपी में ही सबसे ज्यादा फसलों का उत्पाद किया जाता है । इसी प्रकार गन्ना उत्पाद के मामले में भी यूपी सबसे आगे हैं । फार्मर सीजन के मुताबिक गन्ने की खेती करते हैं । गन्ने से सम्बंधित सूचना हासिल देने के लिए दिन-रात किसान भाइयों को भटकना पड़ता है एवं काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इन समस्त दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से गन्ने की खेती करने वाले किसान भाइयों को सहूलियत प्रदान देने के लिए एक पोर्टल और ऐप लॉन्च कर दिया गया है । जिसका नाम Cane UP Ganna पोर्टल एवं E-Ganna App है ।
ई गन्ना एप द्वारा अपने गन्ने से जुड़ी समस्त तरह की सूचना को अपने एंड्रॉयड फोन में आराम से हासिल कर सकेगा । E-Ganna ऐप में उनको खेत एवं उसकी खेतीं, जुताई, रकबा, उपज गन्ना परची और अन्य समस्त प्रकार की सूचना हासिल होगी । अब हम आपको इस लेख द्वारा ई गन्ना ऐप के बारे में सूचना मुहैया कराएंगे । जिससे आप इस ऐप को डाउनलोड करके गन्ने से जुड़ी समस्त सूचना घर पर बैठे-बेठे आराम से हासिल कर पाएं ।
ई गन्ना परची एप डाउनलोड 2022-23
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से ई गन्ना परची एप को 13 नवम्बर 2019 को लॉन्च कर दिया गया । किसानो के लिए इस ऐप को लॉन्च कर दिया गया है । जो इस ऐप द्वारा अपने गन्ने की खेतीं, उसकी जुताई, रकबा, उपज, गन्ना परची कलैंडर इत्यादि समस्त की सूचना आराम से अपने मोबाइल फोन पर हासिल कर पाएंगे । इस योजना से पहले फार्मर चीनी मिलों पर निर्भर हुआ करते थे । इसके कारण चीनी मिलों पर जाकर सूचना हासिल करनी पड़ती थी । परन्तु उसके पश्चात गन्ना किसान भाइयों को गवर्नमेंट की ओर से अतिरिक्त फायदा प्रदान कर दिया जायेगा एवं चीनी मिलों का हस्तक्षेप बंद किया जाएगा । इस ऐप द्वारा फार्मर सीधे-सीधे तौर अपने गन्ने उपज की पूर्ण सूचना घर पर बैठे-बेठे आराम से हासिल कर पाएंगे ।
Key Highlights Of ई गन्ना परची एप 2022
परियोजना का नाम | E-Ganna App |
आरंभ कर दी गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से |
लॉन्च कर दी गई | 13 नवम्बर 2019 को |
मकसद | गन्ना किसान भाइयों को ऑनलाइन सूचना प्रदान कराना |
लाभार्थी | यूपी के गन्ना फार्मर |
प्रदेश | यूपी |
ऑफिसियल वेबसाइट | upcane.gov.in |
वर्ष | 2022-23 |
उत्तर प्रदेश ई गन्ना एप का मकसद
ई गन्ना ऐप को लॉन्च करने का प्रमुख मकसद प्रदेश के गन्ना किसान भाइयों को इस ऐप द्वारा ऑनलाइन सूचना प्रदान कराना है । किसान भाइयों को गन्ने से जुड़ी अनेक तरह की सहूलियत देना और फार्मर एवं चीनी मिल के बीच ट्रांसपेरेंसी लाना है । E-Ganna App द्वारा समस्त तरह की सूचना डाटा में एप्लीकेशन पर अपलोड कर दी जाएगी । पहले किसान भाइयों को कोई भी तरह की सूचना के लिए गन्ना कमेटी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे । परन्तु उसके पश्चात इस एप्लीकेशन द्वारा प्रदेश के फार्मर घर पर बैठे-बेठे आराम से सारी सूचना हासिल कर पाएंगे । फार्मर गन्ना सर्वेक्षणक्षण बेसिक कोटा, सट्टा, गन्ना कैलेंडरिंग, गन्ना परची के निर्गम एवं गन्ना आपूर्ति संबंधित समस्त तरह की जानकारियां E-Ganna App के माध्यम से किसान भाइयों को देने का काम कर दिया जायेगा ।
UP E-Ganna App के फायदा
- ई गन्ना ऐप का फायदा यूपी के समस्त किसान भाइयों को मिल पाएगा ।
- इस ऐप द्वारा फार्मर गन्ने से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे ।
- किसान भाइयों को गन्ने से सम्बंधित सूचना हासिल देने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा ।
- E-Ganna App द्वारा किसान भाइयों के पैसों के साथ वक्त की भी बचत होगी ।
- ई गन्ना ऐप द्वारा फार्मर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेगा ।
- गन्ना किसान भाइयों की सभी डाटा E-Ganna App स्टोर कर दिया जायेगा ।
E-Ganna App किस प्रकार डाउनलोड करिए
- प्रथम आप सभी को ई गन्ना ऐप को डाउनलोड देने के लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा ।
- वहां जाकर आप सभी को E-Ganna App सर्च करना होगा या फिर तत्पश्चात बताए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे-सीधे गन्ने की ऑफिशल वेबपेज़ पर जा पाएंगे ।
- जिसके पश्चात आपके सामने गूगल प्ले स्टोर पर E-Ganna App खुलेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Install के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल में ई गन्ना ऐप डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा ।
- App डाउनलोड होने के पश्चात उसे ओपन करिए ।
- उसके पश्चात आप सभी को उसमे Register Former के विकल्प पर जाकर अपने गन्ने से जुड़ी समस्त तरह की सूचनाओं को सबमिट कर दे ।
- इस तरह आप अपने मोबाइल फोन में आराम से डाउनलोड करके घर पर बैठे-बेठे इस्तेमाल कर पाएंगे ।