“Mission Prerna Portal Uttar Pradesh” का मुख्य उद्देश्य Foundation Learning Goals हासिल जिससे बच्चों को कौशल प्रसार के साथ साथ उनके मौलिक गणित गणना करने की योग्यता में बढोतरी करना, क्योंकि बच्चों के दिमाग का 90 प्रतिशत प्रसार बेसिक शिक्षा हासिल करते वक्त ही हो जाता है।
उत्तर प्रदेश मिशन प्रेरणा पोर्टल
UP Mission Prerna Portal Login & Registration @ prernaup.in | Mission Prerna Portal Uttar Pradesh अध्यापक और विद्यार्थी पंजीकरण | prernaup.in Portal का मकसद, फायदा, और जरूरी कागज़ात | मौजूदा वक्त में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपने प्रदेश में सरकारी विद्यालयों की प्राइमरी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के लेवल को सुधारने के लिए बहुत प्रकार की योजनाएं और पोर्टल का आरंभ कर रहे हैं। जिससे प्रदेश में सरकारी शिक्षण प्रतिष्ठानों में पढ़ने वाले बच्चे ज्ञान एवं कुशलता से परिपूर्ण हो सकें। आज हम आपको यूपी सरकार के माध्यम से आरंभ किए गए एक ऐसे ही एक पोर्टल के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम Prerna Portal है । तो दोस्तों हमारे साथ-साथ जानिए कि क्या है मिशन प्रेरणा पोर्टल एवं इसके साथ ही यह पोर्टल किस प्रकार प्रदेश की बेसिक शिक्षा के लेवल को सुधारेगा, सरकार का इसको आरंभ करने का क्या मकसद है इत्यादि ।
Mission Prerna Portal
यूपी सरकार ने अपने प्रदेश के प्राइमरी शिक्षा विभाग के शिक्षा लेवल को अच्छा बनाने एवं अध्यापकों को सम्मान देने के लिए Prerna Portal Uttar Pradesh को बनाया है । इस पोर्टल द्वारा प्रदेश के 1.6 लाख सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले क्लास 1 से लेकर 5वीं तक के विद्यार्थियों के कौशल में संशोधन लाया जायेगा । सरकार के माध्यम से आरंभ किए गए इस मिशन का मूल उद्देश्य बच्चों को कौशल प्रसार के साथ उनके मौलिक गणित गणना करने की योग्यता में बढोतरी करना है । क्योंकि बच्चों के दिमाग का 90 प्रतिशत प्रसार बेसिक शिक्षा हासिल करते वक्त ही हो जाता है । मिशन प्रेरणा पोर्टल prernaup.in के अंतर्गत March सन् 2022 तक प्रदेश के समस्त विकासखंड, जिले एवं मंडल के 80 प्रतिशत सरकारी विद्यालयों के बच्चे के माध्यम से Foundation Learning Goals हासिल करने का उद्देश्य रखा गया है ।
UP Prerna Portal Highlights
पोर्टल नाम | Mission Prerna Portal |
किस के द्वारा लॉन्च | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से |
लाभार्थी | प्रदेश के सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी |
मकसद | प्रारंभिक शिक्षा की क्वालिटी में संशोधन लाना |
वर्ष | 2022 |
प्रदेश | यूपी |
अधिकृत वेबसाइट | prernaup.in |
Also read:-
URISE Portal Online Registration
Prerna Portal Uttar Pradesh का उद्देश्य
इस पोर्टल को आरंभ करने का प्रमुख मकसद उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में प्राइमरी शिक्षा के लिए पढ़ने वाले बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करवाना है । जिससे प्रदेश के बच्चों को निजी विद्यालयों की जगह सरकारी विद्यालयों की तरफ आकर्षित किया जा सकें । मिशन प्रेरणा पोर्टल द्वारा 1 क्लास से लेकर 5वीं क्लास तक के विद्यार्थियों के परिणाम में संशोधन लाने के लिए जिनमें कौशल और प्रश्नों को हल करने की विकासशील योग्यता में बढोतरी कराने पर ध्यान दिया जा रहा है । प्रदेश सरकार Prerna Portal के माध्यम से अपने प्राइमरी शिक्षा लेवल में डिजिटल द्वारा से एक सकारात्मक संशोधन कर रही है जो आने वाले वक्त में मध्यवर्ती और उच्च लेवल की शिक्षा को अच्छी बनाने में प्रभावशाली सिद्ध होगी।
मिशन प्रेरणा पोर्टल के फायदा
- यूपी के सरकारी विद्यालयों में प्राइमरी शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को Prerna Portal का फायदा प्रदान किया जायेगा ।
- इस पोर्टल द्वारा प्रथम क्लास से लेकर पांचवी क्लास तक के विद्यार्थियों के कौशल प्रसार और मौलिक गणित गणना करने की योग्यता में बढोतरी करी जाएगी ।
- विद्यार्थियों को इस पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं बिल्कुल फ्री ऑनलाइन दी जाएंगी ।
- मिशन प्रेरणा पोर्टल द्वारा तकरीबन 6 लाख सरकारी प्राइमरी विद्यालयों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन की प्राप्ति हो पायेगी ।
- इस मिशन के माध्यम से सन् 2022 March तक प्रदेश के समस्त विकासखंड, जिले और मंडल के 80 प्रतिशत सरकारी विद्यालयों के बच्चों के माध्यम से फाउंडेशन लर्निंग को हासिल कर लिया है ।
Prernaup में Registration किस प्रकार करें?
- प्रथम विद्यार्थी को Mission Prerna की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- जिसके पश्चात आपके सामने website का होमपेज़ खुलेगा ।
- वेबसाइट के होमपेज़ पर आपको लॉगइन के ऑप्शन को क्लिक करने पड़ेगा।
- उसके पश्चात आपके सामने Login Form खुलकर आ जायेगा ।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचनाओं जैसें-Username, Password and Captcha Code इत्यादि को सबमिट कर देना है ।
- जिसके पश्चात आपको Proceed के विकल्प को क्लिक करना होगा ।
UP Prerna Portal में अध्यापकों के रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- प्रथम अध्यापकों को Mission Prerna की ऑफिसियल वेबसाइटe. prernaup.in पर जाना पड़ेगा।
- जिसके पश्चात आपके सामने Website का होमपेज़ खुलकर आ जायेगा ।
- वेबसाइट के होमपेज़ पर आपको बैंक डेटा अपलोड के अनुछेद के अंतर्गत शिक्षक लॉगिन के ऑप्शन को क्लिक करना है ।
- उसके पश्चात आपके सामने Teacher Sign up विंडो खुलेगी।
- जिसके पश्चात आपको यहां पर अपना पंजीकृत मोबाइल फ़ोन नंबर सबमिट करना है ।
- उसके पश्चात आपको लॉगइन फॉर बैंक अपलोड के ऑप्शन का चुनाव करना है ।
- जिसके पश्चात आपको Verify के ऑप्शन का चुनाव करें ।
- इस तरह अध्यापक अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ।
Mission Prerna Portal Uttar Pradesh के अंतर्गत विद्यार्थी कॉर्नर
- प्रथम विद्यार्थी को Mission Prerna की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- जिसके पश्चात आपकें सामने वेबसाइट का होमपेज़ खुलकर आ जायेगा ।
- वेबसाइट के होमपेज़ पर आपको Student Corner के ऑप्शन का चुनाव करें ।
- जिसके पश्चात आपको e school, सीखने की उपकरण, एवं Learning Material में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करना है ।
- यदि आप ई पाठशाला का ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो अध्यायों की व्याख्या और निवारण पर पहुंचने के लिए क्लास के ऑप्शन को पर क्लिक करें ।
- यदि आप पाठ्य उपकरण देखने चाहते हैं तो क्लास के ऑप्शन का चयन करें ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जायेगा ।
- इस पेज़ पर आपको क्लास के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात दूसरे पेज़ पर तारीख मुताबिक हर दिन की शिक्षण उपकरण दिखाई देगी । आप अपनी रुचि मुताबिक विषय के ऑप्शन पर क्लिक करें
- जिसके पश्चात आपके सामने समस्त learning material जैसें- ऑडियो, वीडियो, किताबें, पोस्टर, कागज़ात इत्यादि दिखेंगे ।
- अगर आप learning material के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको अपनी क्लास विषय और टॉपिक सबमिट करके सर्च के ऑप्शन को क्लिक करना है।
Prerna Portal के अंतर्गत विवरण संपादन कैसे करें?
- प्रथम आपको Prerna Portal की अधिकारिक वेबसाइटe. prernaup.in पर जाना पड़ेगा।
- वेबसाइट के होमपेज़ पर आपको ऊपर Right Side लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- उसके पश्चात आपके सामने login menu मौजूद होगा जिसमे पूछे गए username, password इत्यादि को सबमिट करें ।
- जिसके पश्चात आपको edit student details के ऑप्शन पर दबाएँ।
- उसके पश्चात आपको क्लास, सत्र, विद्यालय का तरह,जनपद विद्यालय के ऑप्शन में से जिस ऑप्शन के विवरण को बदल दे जिसको आप Edit करना चाहते हैं ।
- जिसके पश्चात आपको समस्त जरुरी सूचना सबमिट करने के बाद proceed to update के ऑप्शन को दबा दे ।
मिशन प्रेरणा पोर्टल के अंतर्गत बैंक डाटा अपलोड करने की प्रोसेस
- प्रथम आपको Prerna Portal की अधिकारिक वेबसाइटe. prernaup.in पर जाना पड़ेगा।
- जिसके पश्चात आपकें सामने वेबसाइट का होमपेज़ खुलकर आ जायेगा ।
- वेबसाइट के होमपेज़ पर आपको बैंक डाटा अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- उसके पश्चात आपको लॉगइन पेज़ दिखाई पड़ेगा।
- इस पेज़ में कुछ सूचनाएं username password इत्यादि को सबमिट करें ।
- जिसके पश्चात आपकें सामने Dashboard खुलकर आ जायेगा । जिसके पश्चात आपको अपनीं जरुरत के हिसाब से माह के अंतराल एवं राशि के ऑप्शन का चुनाव विवरण सबमिट करना है ।
- उसके पश्चात आपको जरुरी ऑप्शन को क्लिक कर दें। इसके अंतर्गत आपको मांगी गयी सूचना जैसें- सत्र, जनपद, विद्यालय, क्लास इत्यादि को सबमिट करना है ।
- जिसके पश्चात आपको सर्च के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपको Excel फ़ाइल को Download करके उसमें जरुरी विवरण सबमिट कर देना होगा ।
- जिसके पश्चात आपको Excel sheet upload हो जाने के पश्चात प्रोसीड के विकल्प को क्लिक कर दे ।
Prerna UP Mobile App Download करने की प्रोसेस
- प्रथम आपको अपने मोबाइल फोन के Google Play Store में जाना पड़ेगा।
- उसके पश्चात आपको Search Box में Prerna UP सबमिट करके सर्च करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक लिस्ट आयेगी । इस लिस्ट में से आपको सबसे ऊपर दिए गए Application के ऑप्शन Click करना होगा।
- उसके पश्चात आपको Install के ऑप्शन पर दबाना होगा ।
- जैसें ही आप इस Install के ऑप्शन बटन दबाएँगे Mobile App आपके Device में Downlaod होनी आरंभ हो जाएगी ।