UP E District: इनकम/जाति/आवास, पंजीकरण व लॉग इन

“UP e District” इनकम/जाति/आवास पंजीकरण और यूपी ई डिस्ट्रिक्ट Online Portal लॉग इन प्रोसेस व सेवाओं की लिस्ट‌ व फायदा और खूबियाँ देखें

सरकार के माध्यम से  समस्त तरह की प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है । उसके पश्चात भारत के लोगों के लिए सरकार के माध्यम से  शुरू की गई परियोजनाओं के तहत आवेदन करने से लेकर प्रमाण पत्र बनवाने तक की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है । आज हम आपको यूपी सरकार के माध्यम से  शुरू किए गए ऐसे ही एक पोर्टल से सम्बन्धित सूचना देने जा रहे है । जिसका नाम यूपी ई डिस्ट्रिक्ट है ।

इस पोर्टल द्वारा  प्रदेश के लोग अनेक तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे । इस आर्टिकल द्वारा  आपको इस पोर्टल से सम्बन्धित पूर्ण सूचना हासिल होगी । जैसें कि इसका मकसद, फायदा, खूबियाँ, योग्यता, महत्त्वपूर्ण कागज़ात, आवेदन प्रोसेस, यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पंजीकरण, लॉगइन इत्यादि । तो दोस्तों अगर आप Uttar Pradesh e District पोर्टल का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ।

Uttar Pradesh E District

यूपी सरकार के माध्यम से  यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल लांच किया गया है । इस पोर्टल को भारत सरकार के माध्यम से  शुरू की गई ई गवर्नेंस योजना के तहत लॉन्च किया गया है । यह पोर्टल लांच करने का प्रमुख मकसद जन केंद्रित सेवाओं का कंप्यूटरीकरण करना है । प्रदेश के लोगों के माध्यम से  प्रमाण पत्र, कंप्लेंट, जन आबंटन पद्धति, पेंशन, खतौनी इत्यादि से सम्बन्धित सेवाओं का फायदा UP e District द्वारा  हासिल किया जा सकता हैं । प्रदेश के लोगों को इन सेवाओं का फायदा हासिल करने के लिए कोई भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवशयकता नहीं है । क्योंकि इन सेवाओं का फायदा घर पर बैठे-बेठे  इस पोर्टल द्वारा  प्रदान किया जायेगा ।

लोग इस पोर्टल द्वारा  अनेक तरह की सहूलियतों के तहत आवेदन कर सकते है । इससे वक्त एवं राशि दोनो की बचत होगी और पद्धति में ट्रांसपेरेंसी आएगी । इस पोर्टल द्वारा  भ्रष्टाचार को भी रोका जा सकेगा ।इस पोर्टल के सॉफ्टवेयर का पूर्ण प्रसार और तकनीकी परिचालन राष्ट्रीय जानकारी विज्ञान केंद्र यूपी परिमाण के माध्यम से  किया जा रहा है । जिसके सिवाय UP e District द्वारा  प्रचलित हुए प्रमाण पत्र को भारत सरकार की डिजिटल लॉकर योजना से भी एकीकृत किया जायेगा ।

उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट का मकसद

Uttar Pradesh e District का प्रमुख मकसद जन केंद्रित सेवाओं का कंप्यूटरीकरण करना है । उसके पश्चात यूपी के लोगों को अनेक तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए और सेवाओं का फायदा हासिल करने के लिए कोई भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवशयकता नहीं है । प्रदेश के लोगों को घर पर बैठे-बेठे  ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा  अनेक तरह की सेवाओं का फायदा प्रदान किया जायेगा । इससे वक्त एवं राशि दोनो की बचत होगी और पद्धति में ट्रांसपेरेंसी आएगी । यह योजना भ्रष्टाचार को रोकने में भी प्रभावशाली सिद्ध होगी । यूपी के समस्त लोगों के माध्यम से  यूपी ई डिस्ट्रिक्ट का फायदा उठाया जा सकता है ।

Key Highlights of UP E District

परियोजना का नाम UP e District
किसने शुरू की यूपी सरकार
लाभार्थी यूपी के लोग
मकसद जन केंद्रित सेवाओं का कंप्यूटरीकरण करना
ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in
वर्ष 2022
प्रदेश यूपी
आवेदन का तरह ऑनलाइन/ऑफलाइन

Also read:-

UP Dhan Kharid Online Registration

यूपी ई डिस्ट्रिक्ट के फायदा और खूबियाँ

  • सरकार के माध्यम से UP e District पोर्टल लांच किया गया है ।
  • इस पोर्टल को भारत सरकार के माध्यम से शुरू की गई ई गवर्नेंस योजना के तहत लांच किया गया है ।
  • इस पोर्टल को लॉन्च करने का प्रमुख मकसद जन केंद्रित सेवाओं का कंप्यूटरीकरण करना है ।
  • प्रदेश के लोगों के माध्यम से प्रमाण पत्र, कंप्लेंट, जन आबंटन पद्धति, पेंशन, खतौनी इत्यादि से सम्बन्धित सेवाओं का फायदा इस पोर्टल द्वारा  हासिल किया जा सकता है ।
  • उसके पश्चात प्रदेश के लोगों को इन सेवाओं का फायदा हासिल करने के लिए कोई भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवशयकता नहीं है ।
  • इन समस्त सेवाओं का फायदा घर पर बैठे-बेठे इस पोर्टल द्वारा  प्रदान किया जायेगा ।
  • इससे वक्त एवं राशि दोनो की बचत होगी और पद्धति में ट्रांसपेरेंसी आएगी ।
  • यह पोर्टल भ्रष्टाचार रोकने में भी प्रभावशाली सिद्ध होगा ।
  • इस पोर्टल के सॉफ्टवेयर का पूर्ण प्रसार और तकनीकी परिचालन राष्ट्रीय जानकारी विज्ञान केंद्र यूपी परिमाण के माध्यम से किया गया है ।
  • इस पोर्टल द्वारा प्रचलित किए गए प्रमाणपत्रों को भारत सरकार की डिजिटल लॉकर योजना में भी एकीकृत किया जायेगा ।

E District Portal पर रजिस्टर करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको सिटिजन लॉगइन (ई साथी) के ऑप्शन को आप सभी क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपको नई उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन? के विकल्प को क्लिक करना हैं
  • उसके पश्चात आपकें सामने आवेदन पत्र खुलेगा ।
  • आप को आवेदन पत्र में नीचे लिखे सूचना सबमिट करनी होगी ।
    • लॉगइन आईडी
    • निवेदक का नाम
    • जन्मतिथि
    • लिंग
    • आवासीय पता
    • पिन कोड
    • जनपद
    • मोबाइल फ़ोन नंबर
    • मेल आईडी
    • सुरक्षा कोड
  • जिसके बाद आप को सुनिश्चित करेंके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • इस तरह आप सभी पोर्टल पर पंजीकृत कर सकेंगे ।

यूपी ई डिस्ट्रिक्ट सिटिजन लॉगइन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आपको सिटिजन लॉगइन के विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने लॉगइन पेज़ खोलकर आएगा ।
  • इस पेज़ पर आपको अपना यूजर नेम पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपको सबमिटके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • इस तरह आप सिटिजन लॉगइन कर पाएंगे ।

जी ए वी रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जी ए वी रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • उसके पश्चात आपको मोबाइल फ़ोन नंबर सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आपको जेनरेट ओटीपीके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • उसके पश्चात आपको हासिल हुआ ओटीपी ओटीपी बॉक्स में सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपको सबमिटके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा ।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • जिसके पश्चात आपको सबमिटके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • इस तरह आप a.v. रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ।

एसएसडीजी लॉग इन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आपको एसएसडीजी लॉग इन के विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • इस पेज़ पर आपको लॉग इन टाइप का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपको यूजरनेम और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी Submit के ऑप्शन को क्लिक करें।
  • इस तरह आप एसएसडीजी लॉग इन कर पाएंगे ।

डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर की लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको सीएससी 0 के विकल्प को क्लिक करना हैं
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • इस पेज़ पर आप डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर की लिस्ट‌ देख पाएंगे ।

डिस्टिक वाइज डिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर का कांटेक्ट विवरण देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आपको कांटेक्ट करें के विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • उसके पश्चात आपको डिस्ट्रिक्ट वाइज कांटेक्ट सूची ऑफ डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडरके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • जैसें ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे समस्त डिस्ट्रिक्ट प्रोवाइडर की लिस्ट‌ आपकी डिस्प्ले पर खुलेगी ।

फाइनेंसियल प्रबंधन और वॉलेट रिचार्ज लॉगइन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको रिचार्ज वॉलेटके विकल्प को क्लिक करना हैं
  • उसके पश्चात आपको लॉग इन टाइप का चयन करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपको यूजर नेम पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपको लॉग इनके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • इस तरह आप फाइनेंसियल प्रबंधन और वॉलेट रिचार्ज लॉगइन कर सकेंगे ।

प्रोग्रेस मॉनिटरिंग डैशबोर्ड देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आपको प्रोग्रेस मॉनिटरिंगके विकल्प को क्लिक करना हैं
  • उसके पश्चात आपको लॉग इन टाइप का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद आपको पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपको लॉग इनके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • प्रोग्रेस मॉनिटरिंग डैशबोर्ड आपकें कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा ।

सेवा केंद्र की लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको सेवा केंद्र के ऑप्शन आपको क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपको अपना क्षेत्र या फिर फिर पिन कोड सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आपको शोके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • सेवा केंद्र की लिस्ट‌ आपकी डिस्प्ले पर खुलेगी ।

अनेक तरह की सेवाओं का विवरण देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आपको सेवाएंके विकल्प को क्लिक करना हैं
  • उसके पश्चात आपकें सामने समस्त सेवाओं की लिस्ट‌ खुल कर आएगी ।
  • आपको सम्बन्धित सेवा के सामने दिए गए विवरण के लिए यहां क्लिक करेंके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • सेवाओं से सम्बन्धित विवरण आपकी डिस्प्ले पर खुल कर आ जायेगा ।

यूपी ई डिस्ट्रिक्ट प्रमाण पत्र का सत्यापन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको प्रमाण पत्र का सत्यापनके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा ।
  • इस डायलॉग बॉक्स में आपको एप्लीकेशन नंबर और सर्टिफिकेट आईडी सबमिट करनी होगी ।
  • जिसके बाद आपको सर्चके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • इस तरह आप प्रमाण पत्र का सत्यापन कर पाएंगे ।

आवेदन की स्थिति देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको Uttar Pradesh e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आपको आवेदन की स्थितिके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा ।
  • इस बॉक्स में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपको सर्चके विकल्प को क्लिक करना हैं ।
  • इस तरह आप अपनी आवेदन की स्थिति देख सकेंगे ।

कांटेक्ट विवरण

  • पता-सीईजी, पहली मंजिल अपट्रॉन बिल्डिंग, गोमती बैराज के पास, गोमती नगर, लखनऊ 226 010
  • ईमेल आईडी- ceghelpdesk@gmail.com
  • फोन नंबर- 0522-2304706

Leave a Comment