Kisan Karj Mafi Yojana 2022 – Krishi Rin Mafi Yojana Punjab 2022

किसानों की उन्नति करने के लिए देश की सरकार वक्त वक्त  पर कई तरह की कोशिश करती रहती है। सरकार किसानों को कभी वित्तीय मदद तो कई बार ऋण माफी की सहूलियत दिया करती है जिससे देश के किसानों की उन्नति हो सकते । अभी हाल ही में पंजाब सरकार ने अपने प्रदेश की कृषको के लिए में एक परियोजना को आयोजित कर दी है। जिस योजना का नाम Punjab kisan karj Mafi Yojana  2022 है। राज्य सरकार के माध्यम से योजना के द्वारा प्रदेश के कृषको को ऋण से मुक्त हो जायेंगे । यदि आप भी पंजाब प्रदेश के कृषक है एवं पंजाब किसान कर्ज माफी योजना लिस्ट से जुड़ी साड़ी जानकारियां लेना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा इस पूर्ण लेख में दी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक अंत तक ज़रूर पढ़ें।

पंजाब किसान कर्ज माफी योजना सूची 2022

पंजाब प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी ने अपने प्रदेश के कृषको का लोन मुक्त करने के उद्देश्य से Punjab kisan karj Mafi Yojana  लिस्ट 2022 का आयोजित कर दिया है। अब राज्य सरकार के माध्यम से किसानों के ₹2 लाख  तक के कर्ज मुक्त कर दिया जाएगा। यदि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के छोटे एवं सीमांत कृषक है जिन किसानो के पास 5 एकड़ तक कृषि योग्य जमीन है उनको भी लाभान्वित इस योजना के तहत किया जायेगा । पंजाब किसान कर्ज माफी योजना सूची 2022 के अंतर्गत लाभार्थियों को फायदा देने के लिए राज्य सरकार ने 12 सो  करोड़ रुपए की धनराशि को जारी कर चुकी है । जो प्रदेश के तकरीबन 2 लाख परिवारों को कुल 10.25 लाख कृषको को लाभ पंहुचा सकेगी ।

इससे पहले पंजाब सरकार के माध्यम से अपने प्रदेश के 563000 कृषकों को 4610 करोड़ रुपए के कर्ज को मुक्त कर दिया था। इन कृषको में 134000 छोटे कृषको के 980 करोड़ रुपए और 429000 सीमांत कृषको के 3630 करोड़ रुपए के कर्ज को मुक्त कर दिया था किया गया था।

Punjab Kisan Karj Mafi Yojana के अंतर्गत शामिल बैंक

  • अनु सूचित वाणिज्य बैंक
  • सार्वजनिक इलाके के बैंक एवं प्राइवेट बैंक
  • सहकारी कर्ज प्रतिष्ठान (शहरी सरकारी बैंक और ग्रामीण बैंक)

पंजाब किसान कर्ज माफी योजना 2022 सूची की प्रमुख खूबियाँ

नाम पंजाब किसान कर्ज माफी योजना 2022
किसने के द्वारा शुरू की गई पंजाब सरकार
कौन लाभार्थी है पंजाब के किसान
योजना का उद्देश्य किसानों को कर्ज मुक्त करना
आधिकारिक वेबसाइट फ़िलहाल कोई वेबसाइट नहीं लेकिन जल्द लॉन्च की जाएगी
वर्ष 2022
प्रदेश पंजाब
निवेदन किस प्रकार होगा ऑनलाइन/ऑफलाइन

 

PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Tractor Yojana

 

Kisan Karj Mafi Yojana Punjab 2022 का लक्ष्य

इस योजना को शुरू करने का प्रमुख लक्ष्य प्रदेश के छोटे एवं सीमांत किसानों को कर्ज को माफ़ करना और किसानो को कर्ज मुक्त करना है । Punjab Kisan Karj Mafi Yojana 2022 के माध्यम से प्रदेश के तक़रीबन 1025000 किसानों के 2 लाख  तक के कर्ज को मुक्त किया जाएगा। सरकार के माध्यम से योजना द्वारा से राज्य के कृषको की वित्तीय परिस्थिति मजबूत करके उनके भविष्य हेतु उनको आत्मनिर्भर कर दिया जाए। पंजाब किसान कर्ज माफी योजना सूची 2022 का सुचारु रुप से नेतृत्व करने हेतु रुपए 1200 करोड़ की धनराशी सरकार के माध्यम से जारी की जा चुकी है । अब पंजाब सरकार की इस कदम से छोटे एवं सीमांत कृषको का जीवन में बहुत अच्छा और बड़ा  सकारात्मक बदलाव आयेगा ।

Punjab Kisan Karj Mafi Yojana के फायदा और खूबियाँ

  • मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी ने अपने प्रदेश के कृषको का कर्ज मुक्त करने के उद्देश्य से पंजाब Kisan Karj Mafi Yojana सूची 2022 को आयोजित कर दिया है ।
  • Punjab Kisan Karj Mafi Yojana के माध्यम से पंजाब प्रदेश के तकरीबन 1025000 लाख छोटे एवं सीमांत कृषकों को उठा सकेंगे  ।
  • सरकार के माध्यम से Punjab Kisan Karj Mafi Yojana के अंतर्गत कृषको को तक़रीबन ₹2 लाख  तक के कर्ज माफ़ कर दिया जाएगा।
  • परन्तु राज्य के 5 एकड़ तक की कृषि योग्य जमीन वाले कृषको को ही इस योजना का फायदा मिल पायेगा ।
  • सरकार के माध्यम से योजना का सुचारू रूप से नेतृत्व करने हेतु 1200 करोड़ रुपए की धन राशी दी जा रही है ।
  • इससे पहले पंजाब सरकार के माध्यम से अपने प्रदेश के 63 लाख कृषको के 4610 करोड़ रुपए के कर्ज को मुक्त कर दिया गया था ।
  • अबपंजाब किसान कर्ज माफी योजना 2022 के माध्यम से राज्य के छोटे एवं सीमांत कृषक की वित्तीय परिस्थिति  भी मजबूत हो जाएगी
  • जिसका परिणाम स्वरुप उनकी जीवन बेहतर होगा और सकारात्मक बदलाव भी आ जायेगा |

Punjab Kisan Karj Mafi Yojana लिस्ट के अंतर्गत योग्यता

  • निवेदक को पंजाब का स्थाई वासी होना चाहिए ।
  • कृषक के पास 5 एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य जमीन ना हो ।
  • कृषक के बक से कर्ज लिया हो ।

जरुरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • कृषक की भूमि के दस्तावेज
  • कर्ज से जुड़े दस्तावेज
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आमदनी का प्रमाण पत्र
  • उम्र का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ

 

Punjab Kisan Karj Mafi Yojana  सूची 2022 का तरीका

पंजाब के मुख्यमंत्री जी के माध्यम से किसान कर्ज माफी योजना 2022 को शुरू करने की एलान किया गया है । परन्तु इस योजना के अंतर्गत निवेदन करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट लांच करने में थोडा और समय लगेगा । जैसे ही राज्य सरकार की और से पंजाब किसान कर्ज माफी योजना  सूची 2022 के अंतर्गत निवेदन से जुडी कोई भी जानकारी हमे मिलेगी तो हम अपने उल्लेख द्वारा आपको ज़रूर सूचित करेंगे ।

Leave a Comment