Pradhan Mantri Svanidhi Yojana : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रजिस्ट्रेशन

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनSvanidhi Yojana ऑनलाइन निवेदन किस प्रकार करें, स्ट्रीट वेंडर स्वयंनिर्भर स्वनिधि योजना 2022 का एप्लीकेशन स्टेटस, फायदा, हेल्पलाइन नंबर और खूबियाँ देखे |

हमारे भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से  1 June को  केंद्रीय केबिनेट की सभा में Svanidhi Yojana को आरंभ करने का निर्णय दिया है | स्वनिधि योजना के तहत  भारत के रेहड़ी एवं पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का कार्य नये सिरे से आरंभ देने के लिए केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  10000 रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा | इस Svanidhi Yojana को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना का फायदा भारत के समस्त  छोटे सड़क विक्रेताओं को मुहैया करवाया जायेगा | प्यारे दोस्तों अब हम आपको अपने इस लेख द्वारा  इस Svanidhi Yojana से जुड़ी समस्त सूचना जैसे निवेदन प्रोसेस , योग्यता ,कागजात इत्यादि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़े |

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana

भारत में ग्रामीण एवं शहरी सड़को के किनारे  स्‍ट्रीट वेंडर जो फल, सब्जियाँ बेचते हैं या फिर रेहड़ी पर छोटी-मोटी दुकान उगाते हैं वे इस Pradhan Mantri Svanidhi Yojana के अंतर्गत गवर्नमेंट के माध्यम से   10000 रूपये का ऋण हासिल सकेंगे गवर्नमेंट के माध्यम से  दिया गया यह लोन रेहड़ी पटरी वाले लोगों को एक वर्ष के भीतर किस्त में लौटना होगा | इस ऋण को वक्त पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसद का सालाना ब्याज सब्सिडी के तौर पर उन सभी के खाते में गवर्नमेंट की तरफ से ट्रांसफर कर दिया जायेगा । भारत के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का फायदा उठाना चाहते है तो उनको इस योजना के अंतर्गत निवेदन करना होगा | स्ट्रीट वेंडर स्वयंनिर्भर निधि के तहत अनेक इलाकों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले इत्यादि सहित 50 लाख से ज्यादा नागरिकों को इस योजना से फायदा प्रदान कर दिया जाएगा |

PM Svanidhi Yojana के लाभार्थियों का करा जा रहा है एक सर्वेक्षण

जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं कि Pradhan Mantri Svanidhi Yojana 2022 के लाभार्थियों और उन सभी के परिवार को उसके पश्चात अन्य गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा भी प्रदान कर दिया जायेगा । यूपी के जिले मिरजापुर में गवर्नमेंट के माध्यम से  एक सर्वेक्षण करा जा रहा है । इस सर्वेक्षण में अभी सिर्फ 2500 लाभार्थियों का ही सर्वेक्षण हुआ है एवं 1500 से ज्यादा लाभार्थियों का सर्वेक्षण कर दिया जाना बचा है । स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को अन्य परियोजनाओं का फायदा हासिल देने के लिए अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (ओटीपी हासिल देने के लिए) को नगरपालिका कार्यालय में लेकर जाना है । जिसके पश्चात लाभार्थियों का पंजीकरण कर दिया जायेगा । इस योजना के अंतर्गत जिले के 3997 उद्देश्य हासिल हुए थे एवं उद्देश्य के सापेक्ष में 4100 से ज्यादा नागरिकों को इस योजना का फायदा दे दिया गया है ।

कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने बोला है कि शहरी पथ विक्रेताओं के परिवार को अन्य परियोजनाओं का फायदा प्रदान देने के लिए सर्वेक्षण प्रचलित है । जिससे 63 प्रतिशत लाभार्थियों का सर्वेक्षण कर दिया जा चुका है एवं तुरंत ही बचे हुए लाभार्थियों का सर्वेक्षण भी कर दिया जायेगा । जिसके पश्चात शासन को प्रतिवेदन भेजी जाएगी । जिसमें निश्चित तौर पर परियोजनाओं का फायदा लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा ।

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana का कर दिया गया प्रसार

केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से Pradhan Mantri Svanidhi Yojana की वैधता को बढ़ाने का निर्णय दिया गया है । उसके पश्चात इस योजना को December 2024 तक संचालित कर दिया जायेगा । इस योजना की वैधता बढ़ाने की मंजूरी वित्तीय मामलों की मंत्रिमंडल कमेटी के माध्यम से  प्रदान कर दी गई है । पहले इस योजना को March 2022 तक के लिए लांच कर दिया गया था । इस योजना द्वारा  तकरीबन 8100 करोड रुपए का लोन प्रदान कर दिया जायेगा । पहले यह पैसे 5000 करोड़ थी । यह बजट विक्रेताओं को कैशबैक सहित डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बढ़ाया गया है । तकरीबन 1.2 करोड़ लोगों को इस योजना द्वारा  फायदा हासिल होगा । 25 अप्रैल 2022 तक इस योजना के तहत 31.9 लाख लोन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है । इसके तहत 2931 करोड़ रुपए की पैसे 29.6 लाख लाभार्थियों के अकाउंट में वितरित कर दी गई है ।

जिसके सिवाय 2.3 लाख दूसरे लोन भी स्वीकृत किये गए है। जिससे से 1.9 लाख लोन द्वारा  385 करोड रुपए की पैसे लाभार्थियों के अकाउंट में वितरित कर दी गई है । लाभार्थी स्ट्रीट वेंडरों के माध्यम से  13.5 करोड़ से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन किये गए है। जिसके द्वारा  उन्हें 10 करोड़ रुपए तक का कैशबैक प्रदान कर दिया गया है । जिसके सिवाय ब्याज सब्सिडी के रूप में 51 करोड़ रुपए की पैसे की पेमेंट भी कर दिया जा चुका है ।

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana Highlights

परियोजना का नाम Svanidhi Yojana
इनके माध्यम से  आरंभ की गयी पीएम नरेंद्र मोदी के माध्यम से
लॉन्च की तारीक 1 June
लाभार्थी रेहड़ी पटरी वाले
 मकसद ऋण देना
ऑफिसियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रदान कर दिया जायेगा अन्य गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा

आवास और शहरी मामले मंत्रालय के माध्यम से  14 प्रदेश और केंद्र शासित राज्यों के 126 शहरों में स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है । इस योजना द्वारा  भारत के लाखों रेहड़ी पटरी वाले और उन सभी के लोगों को सामाजिक सुरक्षा दी जाती है । जिसमें कि उनका आजीविका का साधन बन पाए । केरोनावायरस महामारी की वजह से भारत के स्ट्रीट वेंडर की आजीविका को हानि पहुंची है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए गवर्नमेंट के माध्यम से  स्वनिधि योजना का शुभारंभ कर दिया गया था । इस योजना द्वारा  ₹10000 रुपए का लोन प्रदान होता है । 4 जनवरी को इस योजना को 125 शहरों में शुरू कर दिया गया था ।

  • पहले स्टेज में इस योजना द्वारा तकरीबन 35 लाख स्ट्रीट वेंडर और उन सभी के लोगों को फायदा प्रदान कर दिया गया था । इस योजना के दूसरे स्टेज को वित्त साल 2022- 23 में संचालित कर दिया गया है । जिसके द्वारा  28 लाख स्ट्रीट वेंडर को लाभवंती कर दिया गया है । स्वनिधि योजना के दूसरे स्टेज में भी 126 शहरों को चुना गया था । इस योजना का प्रमुख मकसद स्ट्रीट वेंडर को एक किफायती कार्यशील पूंजी लोन देना है ।
  • जिसके सिवाय इस योजना के लाभार्थियों को भारत देश गवर्नमेंट की अन्य कल्याणकारी परियोजनाओं से भी जोड़ा जाता है । इन परियोजनाओं में पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, भवन एवं अन्य निर्माण मजदूरों के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कानून, पीएम श्रम योगी मानधन योजना इत्यादि सम्मिलित है ।

उसके पश्चात तक स्वीकृत किए गए केवल 30.75 लाख लोन

केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  उसके पश्चात तक Svanidhi Yojana के तहत 2714 करोड़ रुपए के 27.06 लाख लोन वितरित किये गए है। 13 December तक केवल 30.75 लाख लोन स्वीकृत कर दिए गए हैं जिसके द्वारा  3095 करोड़ रुपए की पैसे प्रदान कर दी जाएगी  । इस बात की सूचना आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय के माध्यम से  प्रदान कर दी गई है । 27.06 लाख लोन उसके पश्चात तक लाभार्थियों को प्रदान किए जा चुके हैं । इसके लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  2714 करोड़ रुपए की पैसे उपलब्ध कर दी गई है । केवल वितरित किए गए लोन में से 41 प्रतिशत लाभार्थियों की संख्या औरतों की है । महाराष्ट्र मै 224.24 करोड़ रुपए के 222714 लोन स्वीकृत किये गए हैएवं 188.21 करोड़ रुपए के 187502 लोन वितरित किये गए है। झारखंड में 28.77 करोड रुपए के 28466 लोन स्वीकृत किये गए हैएवं 26.48 करोड़ रुपए के 26297 लोन वितरित किये गए है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के माध्यम से  वितरित कर दिए जाएंगे लोन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के माध्यम से  29 August को बालाघाट में स्वनिधि योजना के तहत लोन आबंटन कर दिया जायेगा । इस प्रसंग पर मुख्यमंत्री जी लाभार्थियों से संभाषण भी करेंगे । कार्यक्रम में शहरी प्रसार और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित होंगे । इस कार्यक्रम को अनेक मीडिया प्लेटफॉर्म और क्षेत्रीय टीवी समाचार में वेबकास्ट लिंक द्वारा  प्रसारित कर दिया जायेगा । इस प्रसंग पर मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आह्वान कर दिया गया है । 1 July से March 2022 तक स्वनिधि योजना के पहले स्टेज में केवल 402000 शहरी पथ विक्रेताओं को लोन वितरित करने का उद्देश्य मध्य प्रदेश में निश्चित कर दिया गया था । जिसके विपरीत 350000 विक्रेता लाभवंती हो चुके हैं । इस योजना के पहले स्टेज में मध्य प्रदेश इस योजना के कार्यान्वित में दूसरे नंबर पर है ।

दूसरे स्टेज के कार्यान्वित में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर

पूरे मध्य प्रदेश में 672000 शहरी पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र प्रचलित किये गए है। Svanidhi Yojana के पहले स्टेज में 12 March तक 3 लाख विक्रेताओं को प्रति लाभार्थी ₹10000 की दर से 300 करोड़ रुपए का लोन वितरित किए जा चुके हैं । जिसके पश्चात उसके पश्चात तक 50000 नये शहरी रेहड़ी पटरी वाले को ₹10000 की दर से ₹50 करोड़ रुपए के लोन दिए जा चुके हैं । वह समस्त रेहड़ी पटरी वाले जो डिजिटल माध्यम से लेनदेन करते हैं उन्हें उसके पश्चात तक तक़रीबन 11 लाख रुपए का कैशबैक प्रदान कर दिया जा चुका है ।

इस योजना के तहत डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थियों को हर महीने ₹100 का कैशबैक प्रदान होता है । 18 August से इस योजना का दूसरा स्टेज शुरू हो गया है । वह समस्त लाभार्थी जिन्होंने पहले स्टेज के ₹10000 रुपए का लोन पूर्ण प्रकार से दे दिया है उन्हें दूसरे स्टेज में ₹20000 का लोन प्रदान कर दिया जायेगा । 600 रेहड़ी पटरी वालों को पहले ही ₹20000 का लोन मिल चुका है । भारत भर में केवल 1200 लाभार्थियों को दूसरे स्टेज के तहत लोन वितरित किए जा चुके हैं । इस योजना के दूसरे स्टेज के कार्यान्वित में मध्य प्रदेश भारत में पहले स्थान पर है ।

स्वनिधि योजना के तहत हासिल होने वाली सब्सिडी

स्वनिधि योजना द्वारा  भारत की रेहड़ी पटरी वाले विक्रेताओं को ₹10000 का लोन मुहैया कराया जाता है । इस योजना को कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दिया गया है । वह समस्त लोग जो सड़क पर छोटे-मोटे सामान की बिक्री करके अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें इस योजना का फायदा प्रदान कर दिया जायेगा  इस योजना के तहत लाभार्थियों को 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी प्रदान कर दी जाएगी  । सब्सिडी की पैसे लोन हासिल करने वाले लाभार्थी के अकाउंट में हर त्रैमासिक में सबमिट कर दी जाएगी  । 30 June को समस्त लाभार्थियों के अकाउंट में लोन दाताओं के माध्यम से  सब्सिडी सबमिट कर दी गई है । उसके पश्चात अगली सब्सिडी 30 December को सबमिट कर दी जाएगी  ।

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana के तहत प्रदान किए गए 26 से ज्यादा लोन

हमारे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से  पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वयंनिर्भर निधि योजना को 2 July को शुरू कर दिया गया था । इस योजना को करोना महामारी के समय उद्योग में संकट का सामना कर रहे रेहड़ी पटरी वालों की सहायता देने के लिए शुरू कर दिया गया था । स्वनिधि योजना द्वारा  रेहड़ी पटरी वालों को ₹10000 तक का लोन मुहैया कराया जाता है । यह लोन गारंटी मुक्त किया जाता है । लाभार्थी को इस योजना के तहत हासिल हुई पैसे की पेमेंट 1 वर्ष की समय के भीतर करना किया जाता है । उसके पश्चात तक इस योजना द्वारा  26 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाया जा चुका है ।

इस योजना द्वारा  सूक्ष्म वित्तीय सुविधाओं में वृधि  हो रही है और उद्यमिता और स्वयंनिर्भर भारत देश का संकल्प भी पूर्ण हो रहा है । यह योजना रेहड़ी पटरी वाले लोगों को स्वयंनिर्भर और सशक्त बनाने में प्रभावशाली सिद्ध होगी ।

Public Domain पर करा जाएगा डाटा मुहैया

जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं स्वनिधि योजना द्वारा  रेहड़ी पटरी वालों को ₹10000 का लोन उपलब्ध कराया जाता है । इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  समस्त लाभार्थियों के लिए एक योग्यता निश्चित कर दी गई है । इस योग्यता के मुताबिक समस्त लोगों का चयन कर दिया जायेगा । चयन करने के बाद प्रदेश संघ प्रदेश एरिया यूएलबी वार्ड के माध्यम से  पहचान किए गए स्ट्रीट वेंडर की लिस्ट‌ मंत्रालय के माध्यम से  प्रदेश गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबपेज़ पर मुहैया करवाई जाएगी । इस लिस्ट‌ द्वारा  समस्त लोग अपना नाम देख पाएंगे । इस योजना द्वारा  प्रदान की जाने वाली पैसे डिजिटल माध्यम से लाभार्थियों के अकाउंट में वितरित कर दी जाएगी  ।

यूपी में स्वनिधि योजना के तहत प्रदान किए गए 58629 लाभार्थियों को लोन

स्वनिधि योजना को हमारे भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से  1 June को शुरू कर दिया गया था । इस योजना द्वारा  रेहड़ी एवं पटरी विक्रेताओं को ₹10000 का लोन उपलब्ध कराया जाता है । इस योजना का फायदा भारत के समस्त योग्य लाभार्थी उठा रहे हैं । यूपी के रेहड़ी एवं पटरी विक्रेताओं को भी इस योजना का फायदा प्रदान करा जा रहा है । यूपी के 17 नगर निगमों सहित सभी नगर निकाय में इस योजना का कार्यान्वित करा जा रहा है । उसके पश्चात तक इस योजना के तहत तकरीबन 9,47,000 शहरी पथ विक्रेताओं का डाटा आबंटन योजना के पोर्टल पर मुहैया कराया गया है ।

Svanidhi Yojana द्वारा  नगर निकायों के 9,55,870 ऑनलाइन निवेदन हासिल हुए हैं इनमें से 6,30,473 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गई है एवं 5,68,629 लाभार्थियों के लोन उसके पश्चात तक वितरित किए जा चुके हैं । जिसके सिवाय प्रदेश के 17 नगर निगमों में उसके पश्चात तक 4,83,373 रजिस्ट्रेशन हासिल हुए है । उनमें से 2,99,223 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गई है और 2,65,474 लोन ट्रान्सफर किए जा चुके हैं । इस बात की सूचना यूपी के नगर प्रसार मंत्री आशुतोष टंडन जी के माध्यम से  प्रदान कर दी गई है । यूपी में 7 June तक केवल 568629 लाभार्थियों को फायदा प्रदान कर दिया जा चुका है । अगर लाभार्थियों के माध्यम से  इस योजना के तहत हासिल हुए लोन की पेमेंट वक्त से किया जाता है तो गवर्नमेंट के माध्यम से  7 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी भी प्रदान कर दी जाएगी  ।

स्वनिधि योजना: जम्मू कश्मीर में 72 रेहड़ी वालों को ऋण प्रदान कर दिया गया

लॉकडाउन की वजह से रेहड़ी एवं पटरी वालों ने वित्तीय नुकसान का सामना कर दिया है । इस नुकसान से उभरने के लिए और अपना उद्योग दुबारा से शुरू देने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  Svanidhi Yojana का शुरू कर दिया गया था । इस योजना के तहत समस्त रेहड़ी एवं पटरी वालों को ₹10000 का ऋण प्रदान करा जा रहा है । जम्मू कश्मीर बैंक के सहयोग से बड़ी-ब्राह्मणा नगर पालिका कमेटी के माध्यम से  एक दो दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित कर दिया गया था । इस शिविर के तहत 72 रेहड़ी एवं पटरी वालों को ऋण प्रदान कर दिया गया है ।

  • इस शिविर का प्रबंध अर्बन लोकल बॉडीज जम्मू के डायरेक्टर असगर हुसैन के आदेश पर कर दिया गया था । Svanidhi Yojana के तहत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया एवं तत्पश्चात इन रजिस्टर्ड लाभार्थियों में से 72 लाभार्थियों को अपना रोजगार चलाने के लिए ऋण प्रदान कर दिया गया । बाकी हासिल रजिस्ट्रेशन पर विचार करा जा रहा है । जुड़ी बैंक के साथ-साथ विचार करके बाकी नागरिकों को भी ऋण प्रदान कर दिया जायेगा ।
  • गवर्नमेंट के माध्यम से समस्त रेहड़ी एवं पटरी वालों से आवेदन कर दिया गया है कि वह शीघ्र Svanidhi Yojana के तहत अपना निवेदन करवाएं एवं इस योजना का फायदा उठाएं ।

विक्रेताओं के माध्यम से  डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा

स्वनिधि योजना द्वारा  कैशबैक सहूलियत प्रदान करके विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन में प्रोत्साहित कर दिया जायेगा । डिजिटल माध्यम से किए गए लेनदेन द्वारा  विक्रेताओं के क्रेडिट स्कोर में भी वृधि  होगी । जिसमें कि उनको भविष्य में ऋण हासिल करने में आराम होगी । गूगल पे, अमेजॉन पे, भारत देश पे इत्यादि जैसे डिजिटल पेमेंट एग्रीगेटर नेटवर्क का उपयोग स्ट्रीट वेंडर के तहत डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित देने के लिए कर दिया जायेगा । समस्त ऑनबोर्ड विक्रेताओं को ₹50 से ₹100 तक का कैशबैक प्रदान कर दिया जायेगा । एक महीने में 50 एलिजिबल ट्रांजैक्शन करने पर ₹50 का कैशबैक, जिसके पश्चात अगले 50 ट्रांजैक्शन करने पर ₹25 एवं उसके पश्चात अगले ₹100 या फिर उससे अधिक ट्रांजैक्शन करने पर ₹25 प्रदान कर दिए जाएंगे । केवल मिलाकर विक्रेताओं को ₹100 का कैशबैक एक महीने में प्रदान कर दिया जायेगा ।

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana निवेदन

जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं Svanidhi Yojana का शुरू कोरोना वायरस के संकट को नज़र में रखते हुए स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय मदद प्रदान करने लिए कर दिया गया था । इस योजना के तहत प्रतियेक लाभार्थी को ₹10000 की वित्तीय मदद गवर्नमेंट के माध्यम से  प्रदान कर दी जाएगी  । यह वित्तीय मदद हासिल देने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाकर ऑनलाइन निवेदन करना होगा । उसके पश्चात तक Svanidhi Yojana के तहत 27.33 लाख निवेदन हासिल हो चुके हैं । इस योजना के तहत 14.34 आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है । Svanidhi Yojana के तहत ₹7.88 लाख रुपए का कर्ज वितरित उसके पश्चात तक कर दिया  गया है । इस योजना के तहत निवेदन देने के लिए बैंक से भी निवेदन पत्र हासिल कर दिया जा सकेगा ।

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana के तहत कौन कौन ऋण दे सकेगा

  • शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक
  • रीजनल रूरल बैंक्स
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • कोऑपरेटिव बैंक
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
  • माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप बैंक्स
  • महिला निधि इत्यादि

पीएम स्वनिधि योजनाएकीकृत आईटी प्लेटफार्म और कार्यान्वित

स्वनिधि योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वित के लिए प्रशासन के माध्यम से  एक एकीकृत प्लेटफार्म विकसित कर दिया जायेगा । यह एकीकृत प्लेटफार्म प्रशासन को जंगल स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करेगा । मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स एल और अर्बन अर्बन लोकल बॉडी द्वारा  इस योजना का कार्यान्वित कर दिया जायेगा । अर्बन लोकल बॉडी के माध्यम से  ही लाभार्थी का सत्यापन इस योजना के तहत कर दिया जायेगा । सत्यापन के लिए लाभार्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे प्रदान करके लाभार्थियों अपना सत्यापन करवा सकता है । इस योजना । इस योजना के कार्यान्वित के लिए स्मॉल इंडस्टरीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया कार्यान्वयन पार्टनर होंगी ।

स्वनिधि योजना 3 लाख वेंडर को ऋण

जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं Svanidhi Yojana के तहत फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों की वित्तीय मदद की जा रही है । जिसके लिए स्वयंनिर्भर भारत देश पैकेज में 50 हजार करोड़ रूपये का पैकेज भी निश्चित कर दिया गया था । उसके पश्चात गवर्नमेंट के माध्यम से  यह उद्घोषणा कर दी गई है कि मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम में हमारे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी तीन लाख स्ट्रीट बेंडर को ₹10000 का ऋण बाटेंगे । इस ऋण को हासिल देने के लिए स्ट्रीट वेंडर के आसपास निगम के माध्यम से  प्रचलित कर दिया गया पहचान पत्र होना अनिवार्य है पर अगर स्ट्रीट वेंडर्स रजिस्टर्ड नहीं है तो भी वह Svanidhi Yojana के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन निवेदन कर पाएंगे । इस योजना के तहत हासिल हुए ऋण को लाभार्थियों को 1 वर्ष के भीतर सरल किस्तों में और कम ब्याज दर में अदा करना होगा ।

आप सभी को बता दें कि इस योजना के तहत 7 प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी प्रदान कर दिया जायेगा । इसका मतलब यह है कि इससे अधिक का ब्याज गवर्नमेंट भरेगी । प्रधानमंत्री Svanidhi Yojana द्वारा  छोटे छोटे व्यापार करने वाले वेंडर की वित्तीय सहायता होगी जिसमें वह अपना कार्य प्रचलित रख पाएंगे ।

आत्मानिर्भर निधि योजना (स्ट्रीट वेंडर) नया अपडेट

स्वयंनिर्भर निधि योजना के तहत रेहड़ी, पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारी को 10,000 रुपये तक का कर्ज भारत देश में फैले 3.8 लाख शेयर सेवा केन्द्रों (सीएससी) केन्द्रों के जरिये प्रदान कर दिया जाएगा । गवर्नमेंट की डिजिटल एवं ई- गवर्नेंस सेवा परिमाण सीएससी ई- गवर्नेंस सविर्सिज इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को यह बोला है कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वयंनिर्भर निधि योजना पूर्ण प्रकार से आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के माध्यम से  वित्तपोषित है इस योजना के अंतर्गत कर्ज लेने वाले इन उद्यमियों को कर्ज का स्थाई रूप से पेमेंट देने के लिए प्रोत्साहन भी दे दिया जायेगा एवं डिजिटल लेनदेन पर पुरस्कृत भी कर दिया जाएगा । सीएससी योजना के अंतर्गत इन छोटे कारोबारियों का रजिस्ट्रेशन करने में सहायता करेगी उसके पश्चात तक इस योजना के अंतर्गत दो लाख निवेदन हासिल हुये हैं जबकि 50 हजार कारोबारियों को कर्ज मंजूर कर दिया गया है ।

पीएम स्वनिधि योजनास्ट्रीट वेंडर स्वयंनिर्भर निधि का मकसद

जैसे की आप समस्त नागरिक जानते है कि पूरे भारत में कोरोना वायरस महामारी का सक्रमण चल रहा है इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए  पीएम के माध्यम से  पूरे भारत में 30 June तक लॉक डाउन किया है  इसी वजह से भारत के  रेहड़ी-पटरी वालों ,एवं ठेले पर सामान बेचने वाले  अपना जीवन यापन देने के लिए कार्य नहीं कर पा रहे है | जिसके कारण से उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इस परेशानी को नज़र में रखते हुए केंद्र गवर्नमेंट ने इस योजना को आरंभ करने की उद्घोषणा की है | स्ट्रीट वेंडर स्वयंनिर्भर निधि के तहत रेहड़ी पटरी वालो को अपना कार्य दोबारा से आरंभ देने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  ऋण उपलब्ध कराना | इस योजना के द्वारा रेहड़ी पटरी वालो को स्वयंनिर्भर एवं सशक्त बनाना एवं गरीब लोगों की हालात में संशोधन करना |

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana

पीएम नरेंद्र मोदी जी ने सोमवार 26th October को ट्वीट करते हुए बोला कि वह यूपी के भाइयों एवं बहनों से चर्चा करेंगे जो सड़क पर सामान बेचते हैं । जिसमें कि वह यह जान पाए कि PM Svanidhi Yojana के तहत उनको फायदा मिल रहा है या फिर नहीं । इस योजना के तहत उसके पश्चात तक 24 लाख एप्लीकेशन गवर्नमेंट के माध्यम से  हासिल कर दी गई हैं । जिससे से 557000 एप्लीकेशन यूपी से हासिल कर दी गई हैं । इन 557000 एप्लीकेशन में से 3.27 लाख एप्लीकेशन गवर्नमेंट के माध्यम से  अप्रूव की गई है । इसके लिए 1.87 लाख रुपए स्ट्रीट वेंडर को प्रदान किये गए है। केवल 24 लाख हासिल एप्लीकेशन में से 12 लाख एप्लीकेशन ऐप्रोव की गई है । इसके लिए 5.35 लाख का ऋण प्रदान कर दिया  गया है ।

Svanidhi Yojana में उसके पश्चात तक कितने लोगों को फायदा दे दिया गया

स्वनिधि योजना के तहत 2 July को लोन देने की प्रोसेस आरंभ होने के पश्चात, प्रदेशों / केंद्रशासित राज्यों में 1.54 लाख से ज्यादा सड़क विक्रेताओं ने कार्यशील पूंजी लोन के लिए निवेदन कर दिया है । स्ट्रीट वेंडरों से हासिल इन लोन आवेदनों में से, 48,000 से ज्यादा को पहले से ही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर की स्वयंनिर्भर  निधि योजना के अंतर्गत लोन स्वीकृत कर दिया गया है । इस योजना के आरंभ होने से लेकर उसके पश्चात तक इनकम आवेदनों की संख्या 5 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है । प्रधानमंत्री Svanidhi Yojana में 41 दिनों के भीतर ही 1 लाख से ज्यादा ऋण मंजूर कर दिए गए हैं । PM स्वनिधि स्कीम को आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय के माध्यम से  स्वयंनिर्भर भारत देश अभियान के हिस्से के रूप में लॉन्च कर दिया गया है ।

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana Statistics

कुल आवेदन 28,45,870
स्वीकृत 15,26,313
संवितरित 10,07,536
ऑनबोर्ड शाखाओं की संख्या 1,46,966
स्वीकृत राशि Rs 1,521.56 crore
वितरित राशि Rs 989.37 crore
डिजिटल भुगतान स्वीकार करने वाले एसवी की संख्या 10,07,536
एसवी को भुगतान किया गया कुल कैशबैक Rs 56,050
भुगतान की गई कुल ब्याज सब्सिडी Rs 0
प्राप्त एलओआर आवेदनों की संख्या 11,43,547
स्वीकृत एलओआर आवेदनों की संख्या 8,42,107
खारिज किए गए एलओआर आवेदनों की संख्या 34, 422
स्वीकृत करने के लिए औसत दिन 24
आवेदक की औसत आयु (वर्षों में) 40

स्वनिधि योजना प्रमुख वास्तविकता

  • Svanidhi Yojana के तहत सिर्फ उन्हीं प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों के स्पीड वेंडर भाग ले पाएंगे जहां स्ट्रीट वेंडर कानून 2014 के तहत नियमों एवं परियोजनाओं की जानकारी है ।
  • इस योजना के तहत उन सभी समस्त स्ट्रीट वेंडर को योग्य माना जाएगा जो वेंडिंग के कार्य में 24 March से पहले से हैं ।
  • समस्त स्ट्रीट वेंडर को तकरीबन ₹10000 का लोन 1 साल के लिए मुहैया करवा दिया जायेगा ।
  • इस ऋण पर किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं प्रदान करनी होगी ।
  • इस ऋण को 1 वर्ष की समय के भीतर भीतर प्रतिमाह किस्त द्वारा वापस करना होगा ।
  • अगर लाभार्थी के माध्यम से वक्त पूर्ण होने से पहले या फिर तत्पश्चात वक्त पर पूर्ण राशि दे दिया जाए तो लाभार्थी को ₹10000 से अधिक का ऋण अगले साल प्रदान कर दिया जा सकेगा ।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को ब्याज अनुदान भी प्रदान कर दिया जायेगा । यह ब्याज अनुदान 7 प्रतिशत का होगा । जो कि हर 4 महीने में लाभार्थी के अकाउंट में भेजा जाएगा । यह अनुदान 31 March तक प्रदान कर दिया जायेगा ।

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के फायदा

  • इस योजना का फायदा सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी वालो को प्रदान कर दिया जाएगा |
  • Svanidhi Yojana के तहत शहरी / ग्रामीण इलाकों के आस-आसपास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें लाभार्थी बनाया गया है ।
  • भारत के स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी लोन का फायदा उठा पाएंगे । जिसको वे एक साल में प्रतिमाह किस्तों में चुका पाएंगे ।
  • इस योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाया जायेगा |
  • इस ऋण को वक्त पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसद का सालाना ब्याज सब्सिडी के तौर पर उन सभी के खाते में गवर्नमेंट की तरफ से ट्रांसफर कर दिया जायेगा ।
  • स्वनिधि योजनाके अंतर्गत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है ।
  • यह प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए नागरिकों की योग्यता को बढ़ाने एवं कोरोना संकट के वक्त कारोबार को नये सिरे से खड़ा कर स्वयंनिर्भर भारत देश अभियान को उत्तीर्ण बनाने का कार्य करेगी ।
  • नागरिकों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट स्वयंनिर्भर निधि योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ (लॉन्च की जाने वाली) पर ऑनलाइन निवेदन करना होगा या फिर प्रारंभिक कार्यशील पूंजी लोन हासिल देने के लिए बैंकों में ऑफलाइन निवेदन कर पाएंगे ।
  • इससे ये नागरिक कोरोना संकट के वक्त अपने कारोबार को नये सिरे से खड़ा कर स्वयंनिर्भर भारत देश अभियान को गति देंगे.’
  • इस योजना के अंतर्गत आप सभी को अकाउंट में पूर्ण पैसा तीन बार में आएगा यानी हर तीन महीने पर एक किश्त मिल पाएगी । यह ऋण आप सभी को सात फीसदी ब्याज पर मिल पाएगा ।

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana के योग्य लाभार्थी कौन कौन है

  • हज्जाम की दुकानें
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान की दुकानें (पनवाड़ी)
  • वस्त्र धोने की दुकानें (धोबी)
  • सब्जियां बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • ready-to-eat स्ट्रीट फूड
  • चाय का ठेला या फिर खोखा लगाने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े और अंडे बेचने वाले
  • फेरीवाले जो कपडे बेचते हैं
  • पुस्तकें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर उत्पादन

प्रधानमंत्री Svanidhi Yojana स्टेटस

1st टर्म ऋण

कुल आवेदन 4496849
स्वीकृत 2690294
संवितरित 2442062
बैंकों द्वारा लौटाया गया 736931
अनुचित 653534
कर्ज चुकाया 66666

2nd टर्म ऋण

कुल आवेदन 5474
स्वीकृत 2711
संवितरित 1158

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana कौन देगा ऋण

  • अनु सूचित वाणिज्य बैंक
  • प्रादेशिक ग्रामीण बैंक
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • सहयोगी बैंक

•       Non-Banking Finance Companies

•       Micro Finance Institutions and SHG Banks

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana की योग्यता

  • वह स्ट्रीट बेंडर इस योजना का फायदा हासिल करने के योग्य हैं जिनके आसपास वेंडिंग का सर्टिफिकेट या फिर तत्पश्चात आईडेंटिटी कार्ड है ।
  • वह विक्रेता जिनकी सर्वेक्षणक्षण में पहचान कर दी गई है परन्तु उनको वेंडिंग या फिर तत्पश्चात पहचान का प्रमाण प्रचलित नहीं कर दिया गया है ।
  • ऐसे समस्त विक्रेताओं के लिए एक आईडी आश्रित प्लेटफार्म द्वारा फाइनल वेंडिंग प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दिया जायेगा ।
  • गवर्नमेंट के माध्यम से यूएलबी को भी प्रोत्साहित होता है कि वह ऐसे विक्रेताओं को एक महीने की समय के भीतर तत्काल एवं सकारात्मक रूप से वेंडिंग एवं पहचान पत्र का नियमित प्रमाण पत्र प्रचलित करिए ।
  • वह स्ट्रीट बेंडर जो यूएलबी पहचान सर्वेक्षणक्षण से बाहर हो गए हैं या फिर उन्होंने सर्वेक्षणक्षण पूर्ण होने के पश्चात वेंडिंग शुरू की है एवं यूएलबी या फिर टाउन वेंडिंग समिति के माध्यम से इस आशय का सिफारिश पत्र प्रचलित कर दिया गया है ।
  • वह विक्रेता जो शहरी स्थानीय निकाय की भौगोलिक सीमाओं में बिक्री करते हैं । एवं उन्हें यूएलबी या फिर तत्पश्चात टीवीसी के माध्यम से इस आशय का सिफारिश पत्र प्रचलित कर दिया गया है ।

स्ट्रीट वेंडर स्वयंनिर्भर निधि योजना के दस्तावेज़

  • निवेदक का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाते पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटो

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana में निवेदन किस प्रकार करें ?

भारत के जो इच्छुक  रेहड़ी एवं पटरी वाले लाभार्थी Svanidhi Yojana के तहत गवर्नमेंट के माध्यम से  फायदा हासिल करना चाहते है तो उनको इस योजना के अंतर्गत निवेदन करना होगा इन समस्त कार्यक्रमों के साथ-साथ मिल कर समस्त हितधारकों एवं आईईसी गतिविधियों की योग्यता निर्माण के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का पूरे भारत में June में शुभारंभ होगा एवं July के महीने में ऋण मिलना आरंभ हो जाएगा । प्रारंभिक कार्यशील पूंजी लोन हासिल देने के लिए बैंकों में ऑफलाइन निवेदन कर पाएंगे । तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए ।

  • सबसे पहले निवेदक को योजना की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • Official Website पर जाने के पश्चात आपके सामने कंप्यूटर डिस्प्ले पर वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी को Planning to Apply for Loan का विकल्प दिखाई देगा ।  इसके पश्चात Planning to Apply for Loan के अनुछेद समस्त 3 स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना है एवं View More के बटन पर क्लिक करना होगा  ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी को View / Download Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा । इसके पश्चात आपके सामने Svanidhi Yojana के फॉर्म की पीडीएफ  खुलेगा ।
  • आप इस योजना की पीडीएफ को डाउनलोड सकेंगे । एप्लीकेशन फॉर्मडाउनलोड करने के पश्चात आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचना भरनी होगी । समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को एप्लीकेशन के साथ-साथ अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे बताये गए प्रतिष्ठानों में जाकर सबमिट करना होगा । नीचे प्रतिष्ठानों की लिस्ट‌ दिखाई गयी है |

स्ट्रीट वेंडर स्वयंनिर्भर निधि योजना के तहत लॉग इन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को प्रधानमंत्री Svanidhi Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप के सामने वेबपेज खोलकर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को Login के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप अपनी कैटेगरी के मुताबिक लिंक पर क्लिक करना होगा जोगी कुछ इस तरह है ।
    • एप्लीकेंट
    • लेंडर
    • मिनिस्ट्री/स्टेटस/यूएलबी
    • सीएससी कनेक्ट
    • सिटी नोडल ऑफिसर
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू फॉर्म खुल कर आएगा उस में आप सभी को अपना यूजरनेम और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप लॉग इन कर सकेंगे ।

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजनाएप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को Svanidhi Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को नो योर एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आपका एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ओटीपी सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • आपका एप्लीकेशन स्टेटस तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा ।

स्वनिधि योजनाऋण देने वाले प्रतिष्ठानों की लिस्ट‌ किस प्रकार देखे ?

  • प्रथम आप सभी को आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी को नीचे View More के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी कोLenders List का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगले पेज पर आपके सामने बैंक की लिस्ट‌ खुल जाएगी ।
  • इस लिस्ट‌ को देखने के पश्चात आप इसमें चाहे वहाँ जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट सकेंगे ।

अपनी सर्वेक्षणक्षण हालात / सड़क विक्रेता सर्वेक्षणक्षण खोज की परीक्षण करिए?

  • प्रथम आप सभी को आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा । इस वेबपेज पर आप सभी को नीचे view more के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कंप्यूटर डिस्प्ले पर अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी को Vendor Survey List का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा । आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचना जैसे प्रदेश का नाम, शहरी स्थानीय निकायों (ULB), Street Vendor यानि अपना नाम, पिता / पत्नी / पति का नाम, मोबाइल नंबर, certificate of vending no. इत्यादि भरनी होगी ।
  • समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को Search  के बटन पर क्लिक करना होगा । जिसके पश्चात अपनी सर्वेक्षणक्षण हालात / सड़क विक्रेता सर्वेक्षणक्षण खोज की परीक्षण सकेंगे ।

स्वनिधि योजनाप्रधानमंत्री स्वनिधि ऐप की खूबियाँ

  • सर्वेक्षणक्षण के आंकड़ों में विक्रेता की खोज
  • आवेदकों का ई-केवाईसी
  • लोन आवेदनों का प्रसंस्करण
  • वास्तविक वक्त में निगरानी

प्रधानमंत्री स्वनिधि मोबाइल ऍप डाउनलोड किस प्रकार करें?

जैसे की आप समस्त नागरिक जानते है कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 29 June को http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ वेबपेज़ को पहले ही लॉन्च किया है । उसके पश्चात MoHUA ने PM Svanidhi मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है । भारत के  रेहड़ी एवं पटरी वाले ,छोटे सड़क विक्रेता नागरिक उसके पश्चात डायरेक्ट लिंक द्वारा  अपने स्मार्टफोन पर प्रधानमंत्री Svanidhi Mobile App को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर पाएंगे एवं इस योजना के तहत अपना खुद का रोजगार आरंभ देने के लिए आराम निवेदन सकेंगे ।मोबाइल ऍप डाउनलोड करने की पूर्ण सूचना हमने नीचे दी हुई है ।

  • भारत के नागरिक इस मोबाइल ऍप डाउनलोड देने के लिए आप सभी को प्रथम अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा ।
  • गूगल प्ले स्टोर पर जाने के पश्चात आप सभी को सर्च बार में प्रधानमंत्री स्वनिधि ऍप को सर्च करना होगा एवं तत्पश्चात आप सभी को इन्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • Google Play Store से PM Svanidhi Mobile App डाउनलोड करने का सीधा लिंक तुरंत ही यहां अपडेट कर दिया जायेगा । उसके पश्चात आप बड़ी ही आराम से इस योजना का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन निवेदन कर पाएंगे ।

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana Payment Aggregator

  • प्रथम आप सभी को आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी को Planning to APPLY for Loan के नीचे view more के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
    विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को Payment Aggregator के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आप सभी को बहुत सारी विकल्प दिखाई देगा । आप इनमे से किसी से भी पेमेंट एग्रीगेटर सकेंगे ।

लेटर आफ रिकमेंडेशन के लिए निवेदन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को प्रधानमंत्री Svanidhi Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप के सामने वेबपेज खोलकर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को अप्लाई फॉर एल ओ आर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिससे आप सभी को अपना मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को रिक्वेस्ट ओटीपी के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके मोबाइल पर आप सभी को एक ओटीपी हासिल होगा जो आप सभी को ओटीपी बॉक्स में भरना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिससे पूछी गई समस्त सूचना आप सभी को ध्यान से भरनी होगी ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप लेटर आफ रिकमेंडेशन के लिए निवेदन कर सकेंगे ।

PMS डैशबोर्ड देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को प्रधानमंत्री Svanidhi Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को PMS डैशबोर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा ।
  • इस पेज पर आप पीएमएस डैशबोर्ड देख पाएंगे ।

स्वनिधि योजना: 20k के ऋण के लिए निवेदन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को प्रधानमंत्री Svanidhi Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को अप्लाई ऋण 20k के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को अपना मोबाइल नंबर या फिर तत्पश्चात बेस नंबर सबमिट करके लॉगइन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने निवेदन फॉर्म खुल कर आएगा ।
  • आप सभी को निवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप ऋण के लिए निवेदन कर सकेंगे ।

स्वनिधि योजनाअसम और मेघालय में ऋण के लिए निवेदन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को प्रधानमंत्री Svanidhi Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को अप्लाई ऋण (असम मेघालय) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को अपना मोबाइल नंबर सबमिट करके लॉगइन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने निवेदन पत्र खुल कर आएगा ।
  • आप को निवेदन पत्र में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सबको को दर्ज के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह आप आसाम और मेघालय में ऋण के लिए अप्लाई कर सकेंगे ।

बेस से लिंक मोबाइल नंबर बदलने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को प्रधानमंत्री Svanidhi Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़र जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को यदि आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं, तो कृपया यहां पर क्लिक करिए एवं आधार के साथ लॉगिन करिए एवं अपना मोबाइल नंबर बदलने के ऑप्शन पर क्लिक करिए ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • आप सभी को इस पेज पर अपना बेस नंबर सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को हासिल हुआ ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप को वेरीफाई बेस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुल पर आएगा ।
  • आप सभी को इस पेज पर पूछे गए समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • जिसके पश्चात आप सबको को दर्ज के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह आप अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकेंगे ।

स्वनिधि योजनावेंडर सर्वेक्षण सूची देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को प्रधानमंत्री Svanidhi Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को स्कीम इंस्ट्रक्शंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को वेंडर सर्वेक्षण सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को नीचे लिखे सूचना सबमिट करनी होगी ।
    • state
    • ULB Name
    • Vendor ID Card Number
    • Certificate of Vending Number
    • Name of Street Vendor
    • Father’s Name / Spouse’s Name
    • mobile number
  • जिसके बाद आप सभी को सर्च कर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

स्वनिधि योजनानोटिफाइड स्टेट और यूनियन टेरिटरी की लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को स्वनिधि योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को नोटिफाइड स्टेट/यूटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप नोटिफाइड स्टेट और यूनियन टेरिटरी की लिस्ट‌ देख पाएंगे ।

अर्बन लोकल बॉडी की लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को स्वनिधि योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को स्कीम इंस्ट्रक्शंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को अर्बन लोकल बॉडी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • अर्बन लोकल बॉडी की लिस्ट‌ तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

समस्त प्रदेश और केंद्र शासित राज्यों का डिसबर्समेंट टारगेट देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को स्वनिधि योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को स्कीम इंस्ट्रक्शंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को डिसबर्समेंट टारगेट ऑफ स्टेट और यूटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

स्वनिधि योजनास्पेशल ड्राइव से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को Pradhan Mantri Svanidhi Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को स्कीम इंस्ट्रक्शंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को स्पेशल ड्राइव्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप स्पेशल ड्राइव से सम्बंधित सूचना देख पाएंगे ।

कुछ महत्त्वपूर्ण डाउनलोड

स्कीम दिशानिर्देश यह क्लिक करिए
प्री एप्लीकेशन स्टेप यह क्लिक करिए
वेंडर सर्वेक्षण सूची यह क्लिक करिए
अर्बन लोकल बॉडी यह क्लिक करिए
लेंडर सूची यह क्लिक करिए
नोटिफाइड स्टेट/यूटी यह क्लिक करिए
लेंडर इंस्ट्रक्शन यह क्लिक करिए
यूजर मैनुअल यह क्लिक करिए
भुगतान एग्रीगेटर यह क्लिक करिए
डिसबर्समेंट टारगेट ऑफ स्टेट और यूटी यह क्लिक करिए
स्पेशल ड्राइव यह क्लिक करिए

Contact us

  • इस योजना के अंतर्गत भारत के नागरिक एवं ज्यादा सूचना हासिल करना चाहते है या फिर उनको निवेदन करने में कोई समस्या हो रही है तो वह संपर्क नंबर कर कांटेक्ट सकेंगे ।
  • प्रथम लाभार्थी को Pradhan Mantri Svanidhi Yojana की Official Website पर जाना पड़ेगा ।
  • Official Website पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी को contact us का ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को संपर्क नंबर दिखाई देंगे ।

केबिनेट की सभा में की गयी अन्य घोषणाएं

  • MSME सेक्टर के लिए इक्विटी स्कीम को कैबिनेट की मंजूरी – संकटग्रस्त छोटे एवं मध्यम उद्योगों को फायदा मिल पाएगा, इसके साथ ही रोजगार के अपार प्रसंग सृजित होंगे | केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि MSMEs के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश (Equity investment) की उद्घोषणा कर दी गई है ।
  • 14 फसलों की एमएसपी तय – ‘जय फार्मर‘ के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए कैबिनेट ने अन्नदाताओं के हक में बड़े फैसले किए हैं. इनमें खरीफ की 14 फसलों के लिए लागत का कम से कम डेढ़ गुना एमएसपी देना सुनिश्चित कर दिया गया है. इसके साथ ही 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट टर्म ऋण चुकाने की समय भी बढ़ा दी गई है|
  • कृषि लोन पर ब्याज छूट का फायदा उसके पश्चात 31 August तक मिल पाएगा
  • MSME में share लेकर अपनी भागीदारी देगी गवर्नमेंट
  • सैलून, पान की दुकान एवं मोची को भी मिल पाएगा फायदा

Leave a Comment