PM Kisan Tractor Yojana for All Farmers | किसानो के लिए नए ट्रैक्टर की खरीदी पर 20 % से 50 % की सबसिडी की योजना | PM Tractor Yojana
Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana
किसान – जिसके बारे मे सब यही जानते है की खेती करने वाला ही किसान है। लेकिन एक किसान को खेती के लिए क्या क्या करना होता है उसकी जानकारी कुछ ही लोगो को है। किसान को खेती मे सबसे ज्यादा जरुरत खेती के साधनो की होती है। जिसमे ट्रैक्टर एक एस साधन है जो किसान को खेती के लिए सबसे ज्यादा काम आने वाला साधन है। सरकार ने इसी बात को ध्यान मे रखते हुए किसानो के लिए “प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना” लागू की है।
PM Kisan Tractor Yojana 2021 किसानो के लिए खुश खबरि है। इस योजना के अंतरगर्त सारे किसानो को नए ट्रैक्टर की खरीदारी पर subsidy दी की जाएगी। इसके साथ इस योजना के तहत किसानो को नए ट्रैक्टर की खरीदी के लिए Loan भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सभी राज्यो मे इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।
हम इस अनुछेद मे प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर लोन योजना 2021 के बारे मे सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताएँगे । इस अनुछेद मे हम इस योजना के अंतरगर्त सबसिडी कैसे मिलेगी ? सबसिडी के लिए कैसे आवेदन करे? ट्रैक्टर लोन के लिए कैसे आवेदन करे? आवेदन के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स, किसान पात्रता आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे।
Details about Pradhan Mantri Kisan Tractor Loan Subsidy Yojana
- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2021 देश के सारे किसानो के लिए प्रयुक्त की गई है।
- इस योजना के अंतरगर्त किसानो को नए ट्रैक्टर की खरीदारी के मकसद से Subsidy दी जाएगी।
- जो 20 % से 50 % तक हो सकती है।
- इस योजना का फायदा उन सभी किसानो को मिलेगा जिन सबके नाम जमीन हो।
- इस योजना का फायदा परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति जो किसान हो वही लाभ प्राप्त कर पायेगा।
- इसके तहत online आवेदन करना होता है।
- आवेदन के लिए आप पास के CSC Center पर जायेंगे। जहा पर ऑनलाइन आवेदन की फैसिलिटी नहीं है वहा पर किसान को ग्राम सेवक या ग्राम पंचायत से संपर्क करना पड़ेगा।
- इसके अंतरगर्त मिलने वाला फायदा किसान के बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर किया जाता है ।
- इस योजना मे आवेदन करने से पहेले के 7 वर्ष तक आवेदक करता किसान अन्य किसी इस तरह की योजना का लाभार्थी न हो ।
- इसके तहत महिला किसान आवेदक को सबसिडी का लाभ ज्यादा प्राप्त होता है।
Benefits of Kisan Tractor Loan Yojana
- इसके तहत किसान को नए ट्रैक्टर की खरीदी पर सबसिडी प्राप्त होगी।
- जो 20 % से 50 % तक की होगी।
- इसके योजना का लाभ सभी किसान भाइयो को प्राप्त होगा।
- किसान के आवेदन करने के 10 ए से 30 दिन के अंदर किसान की सबसिडी मंजूर हो जाती है।
- किसान को प्राप्त सबसिडी सीधे किसान के बैंक खाते मे जमा हो जाती है।
- इसके तहत Online आवेदन की सुविधा है।
- इस योजना के तहत महिला किसान को प्राधान्य दिया गया है।
Eligibility for PM Kisan Tractor Yojana
यहा हम प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत की पात्रता के बार मे जानकारी प्राप्त करेंगे।
- जिन किसानो के पास अपनी जमीन है वह।
- पिछले 7 साल मे इस प्रकार की योजना के बेनेफिशरी नहीं होने चाहिए।
- किसान का आधार कार्ड होना चाहिए।
- किसान का बैंक खाता होना चाहिए।
Required Documents for PM Kisan Tractor Loan Subsidy Yojana
- आधार कार्ड
- बैंक पासबूक
- जमीन रेकॉर्ड (7/12, 8-A)
- पहचान पत्र (मतदार पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट)
- आवास प्रमाणपत्र (राशन कार्ड, पासपोर्ट)
- ट्रैक्टर की खरीद का बिल (वाहन का भाव पत्र – Tractor Quotation)
- फोटो
PM Kisan Tractor Loan Subsidy Online Apply
हम आपको यहाँ प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2021 के अंतरगर्त कैसे आवेदन कर सकते है ? उसके तहत की जानकारी प्रदान करेंगे।
आपको इसके लिए प्रथम पास वाले CSC Center पर जाना होगा, सेंटर पर जाने के बाद आप Tractor Subsidy के लिए आवेदन करेंगे ।
इसके अलावा आप Online Portal पर जाकर खुद से भी आवेदन कर सकते है।
जहा पर Online Portal की सुविधा नहीं है या आपके नजदीकी विस्तार मे CSC Center की भी सुविधा नहीं है, उन किसानो को ग्राम सेवक या ग्राम पंचायत का संपर्क करना होगा।
इससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमे COMMENT के द्वारा से संपर्क कर सकते है । |
यहा आपको इस योजना के तहत की अलग अलग राज्यो के Online Portal की जानकारी प्रदान करेंगे।
राज्य व केंद्र शासित प्रदेश | आवेदन करने की Link (Online Portal) |
बिहार | Online आवेदन ले लिए Link |
गोवा | Online आवेदन के लिए Link |
गुजरात | Online आवेदन के लिए Link |
हरयाणा | Online आवेदन के लिए Link |
मध्य प्रदेश | Online आवेदन के लिए Link |
महाराष्ट्र | Online आवेदन के लिए Link |
राजस्थान | E-Mitra का संपर्क करे |
अन्य राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के लिए आपा नजदीकी CSC Center या ग्राम सेवक \ ग्राम पंचायत का संपर्क करे। |
यहा पर आपको इस लेख मे Pradhan Mantri Kisan Tractor Loan Subsidy Yojana के बारे मे सभी जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया गया है। आपने इस लेख मे प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत किसानो को मिलने वाले लाभ की जानकारी के साथ सबसिडी के लिए कैसे आवेदन करना है? और आवेदन के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए होगे उसके बारे मे जानकारी प्राप्त की है।
3 thoughts on “PM Kisan Tractor Yojana | PM Kisan Tractor Yojana Online Apply”