How to Apply Electricity Subsidy in Delhi | Bijli Subsidy in Delhi

How to Apply for Electricity Subsidy in Delhi

Delhi Government ने बिजली सब्सिडी प्लान के लिए प्रबंध में परिवर्तन किये है, उसके पश्चात बिजली सब्सिडी (how to apply for electricity subsidy in Delhi) के लिए निवेदन करने के इच्छुक लोगों को बिजली दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंग, आप घर पर बैठे-बेठे  ही बिजली सब्सिडी के लिए वेबपेज़ या फिर तत्पश्चात मोबाइल एप के द्वारा भी निवेदन सकेंगे । उसके पश्चात से दिल्ली गवर्नमेंट ने निर्णय कर दिया है कि केवल उसी बिजली कंज़्यूमरों को सब्सिडी दे दी जाएगी जो सब्सिडी के लिए निवेदन करेंगे, यदि को बिजली सब्सिडी चाहिए तो जिसके लिए आप सभी को Online या फिर Offline निवेदन करना होग । दिल्ली ऊर्जा महकमा ने इस योजना पर कार्य करना आरंभ किया ह । दिल्ली में इस वक्त 47 लाख से अधिक उपभोक्ता बिजली सब्सिडी का लाभ हासिल कर रहे है ।

Highlights of the Delhi Electricity Subsidy Scheme

Name Of the scheme Electricity Subsidy Scheme
Launched by  Arvind Kejriwal, Delhi CM
Name of Department Delhi Electricity Regulatory Commission
Scheme Objective Subsidy on up to 200 unit
Beneficiaries All Citizens of Delhi 
Scheme Started October 2022
Application mode Online & Offline
Official Website DERC.GOV.IN

Delhi Free Surgery Yojana

BSES DELHI Pay Bijli Bill Online

Delhi Electricity Subsidy Scheme

अभी दिल्ली में 200 यूनिट तक व्यव करने पर 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलती हैं वही सिर्फ घरेलू उपभोक्ता ही बिजली की खपत पर सब्सिडी के योग्य हैं । दिल्ली में 58,18,231 बिजली उपभोक्ता कनेक्शन हैं इसमें सब्सिडी वाले कनेक्शनों की संख्या 47,16,075 हैं । दिल्ली में तकरीबन 30,39,766 ऐसे परिवार है जिन्हे 100 प्रतिशत बिजली सब्सिडी मिलती है क्योकि वे महीने भर में सिर्फ 200 यूनिट तक ही बिजली खपत कर पते है । जबकि 16,59,976 ऐसे परिवार जो 201-400 यूनिट तक बिजली खपत करते है तो जिस पर उन्हें 800 रुपये की ज्यादा सब्सिडी मिलती है । जिसके सिवाय किसान भाइयों को भी 125 यूनिट फ्री बिजली दी जाती हैं, तक़रीबन 10,676 फार्मर इसका लाभ ले रहे है । वहीं 758 सिख दंगा पीड़ित लोगों को भी बिजली सब्सिडी दी जा रही हैं ।

Delhi Electricity Subsidy Eligibility Criteria

  • निवेदक दिल्ली का स्थायी रहवासी होना चाहिए ।
  • यदि बिजली खपत 200 यूनिट से कम रहती है तो 100 प्रतिशत सब्सिडी मिल पाएगी ।
  • जिनकी बिजली खपत 201 यूनिट से लेकर 400 यूनिट तक रहती है उनको ज्यादा Rs 800 की सब्सिडी मिल पाएगी ।

Document Required for Delhi Electricity Subsidy Scheme

  • Applicant Aadhar Card
  • Delhi ID Card
  • Delhi Residence Certificate
  • Mobile Number
  • Previous Electricity Bill

1 thought on “How to Apply Electricity Subsidy in Delhi | Bijli Subsidy in Delhi”

Leave a Comment