Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर भूमि पर सोलर लगवाए, लाखों कमाए

सौर ऊर्जा आजीविका योजना Online Registration @ skayrajasthan.org.in | राजस्थान Saur Krishi Aajeevika Yojana के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किस प्रकार करें, सब्सिडी और मूल्य | SKAY Yojana Apply

किसान भाइयों की इनकम बढ़ाने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  एक नवीन योजना की शुरुआत कर दी गई है । जिसका नाम Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) है । इस योजना के अंतर्गत फार्मर अपनी बंजर एवं अनुपयोगी भूमि पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा पाएंगे । राजस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्र प्रस्थापित देने के लिए सौर ऊर्जा आजीविका योजना को प्रदेश में 17 October 2022 को ऊर्जा मंत्री भवन भवन सिंह भाटी के माध्यम से  लांच कर दिया गया है । Saur Krishi Aajeevika Yojana से जुड़ने के लिए प्रदेश गवर्नमेंट ने एक पोर्टल प्रस्तुत कर दिया है । जहां फार्मर अपना पंजीकरण करके अपने कागज़ात अपलोड करके अंशदान दे पाएंगे । जिसके सिवाय Solar Energy Plantलगाने वाले डेवलपर से भी जुड़ पाएंगे । अब हम आपको इस लेख द्वारा  SKAY Yojana से सम्बंधित सूचना मुहैया कराएंगे जिससे आप सभी अपनी बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा पाएं ।

Saur Krishi Aajeevika Yojana

विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र को बढ़ावा देने के मकसद से राजस्थान गवर्नमेंट ने Saur Krishi Aajeevika Yojana या फिरSKAY” योजना की शुरुआत की है । सौर ऊर्जा आजीविका योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट किसान भाइयों की बंजर/अनुपयोगी ज़मीन लीज पर लेगी एवं जिस पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी । किसान भाइयों की बंजर अनुपयोगी ज़मीन पर गवर्नमेंट की तरफ से किराया देंगे । जिसके द्वारा  फार्मर अपनी बंजर एवं अनुपयोगी भूमि पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा पाएंगे । इस योजना द्वारा  फार्मर अतिरिक्त आय कर पाएंगे ।

किसान भाइयों को सिंचाई के लिए विद्युत के इसके साथ ही पैसा कमाने का प्रसंग भी मिल पाएगा । इसके लिए कृषि आजीविका योजना फार्मर और विकासकर्ता (Developer) की सहूलियत के लिए एक पोर्टल (www.skayrajasthan.org.in) विकसित कर दिया गया है । प्रदेश के इच्छुक फार्मर अपनी बंजर/अनुपयोगी ज़मीन को लीज पर देने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे । विकासकर्ता किसान भाइयों के माध्यम से  पोर्टल पर दे दिया गया ज़मीन का विवरण देख पाएंगे ।

Key Highlights Saur Krishi Aajeevika Yojana 2022-23

परियोजना का नाम सौर ऊर्जा आजीविका योजना
शुरुआत कर दी गई राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से
लाभार्थी प्रदेश का किसी भी फार्मर या फिर ज़मीन मालिक
मकसद बंजर ज़मीन को लीज/किराए पर देने का प्रसंग देकर प्रदेश के प्रचुर ज़मीन संसाधनों का इस्तेमाल करना
प्रदेश राजस्थान
वर्ष 2022
निवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
अधिकृत वेबपेज़ www.skayrajasthan.org.in

Also read:-

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana

 

सौर ऊर्जा आजीविका योजना का मकसद

Saur Krishi Aajeevika Yojana को आरंभ करने का प्रमुख मकसद किसान भाइयों को सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए पहले निश्चित पैसे के बेस पर बंजर ज़मीन को लीज/किराए पर देने का प्रसंग देकर प्रदेश के प्रचुर ज़मीन संसाधनों का इस्तेमाल करना है । इसके लिए राजस्थान डिस्कॉम्स ने एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित कर दिया है । इस पोर्टल द्वारा  ऊर्जा संयंत्र प्रस्थापित देने के लिए फार्मर अपनी भूमि को लीज पर देने के लिए रजिस्टर्ड कर पाएंगे । एवं सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता (Developer) भी रजिस्टर्ड किसान भाइयों तक पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे । जिसमें किसान भाइयों को फायदा हासिल होगा । और उनकी इनकम में बढोतरी होगी ।

इस योजना के अंतर्गत प्रस्थापित होने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पादित होने वाली विद्युत पास के एरिया के नागरिकों को ही मिल पाएगी एवं उन्हें दिन के वक्त कृषि काम के लिए पर्याप्त विद्युत मुहैया हो पाएगी । किसान भाइयों की बंजर भूमि का सदुपयोग कर दिया जायेगा ।

Solar Energy Plant के लिए फीस

Saur Krishi Aajeevika Yojana के अंतर्गत किसान भाइयों को सोलर प्लांट लगवाने के लिए 1180 रुपए का रजिस्ट्रेशन मूल्य के तौर पर पेमेंट करना होगा । जिसके सिवाय सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता (Developer) को भी रजिस्ट्रेशन मूल्य के तौर पर 5900 रुपए सबमिट कराने होंगे । जब दोनों पक्ष की तरफ से फीस एवं कागज़ात सबमिट कराए जाएंगे । तभी निवेदन की पड़ताल करके डिस्कॉम की तरफ से ज़मीन का सत्यापन कर दिया जायेगा । तुरंत किसान भाइयों एवं डेवलपर्स की परेशानियों के निवारण के लिए डेडीकेट हेल्प डेस्क डिस्कॉम लेवल पर बना ली जाएगी ।

Solar Energy Plant के लिए सब्सिडी

Saur Krishi Aajeevika Yojana के अंतर्गत प्रधानमंत्री कुसुम योजना के द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र प्रस्थापित देने के लिए केवल लागत का 30 प्रतिशत अनुदान डेवलपर को देंगे । प्रदेश गवर्नमेंट ने दोनों पक्षों को जोखिम से सुरक्षा प्रदान देने के लिए भूमि के मालिक फार्मर विकासकर्ता एवं जुड़ी डिस्कॉम या फिर कंपनी के त्रिपक्षीय कॉन्ट्रैक्ट भी कर दिया जायेगा । जिसमें जोखिम से सुरक्षा, सौर ऊर्जा उत्पाद, प्रदूषण का लेवल कम एवं किसान भाइयों की इनकम दुगनी करने में मदद मिल पाएगी ।

किसान भाइयों ने करवाया SKAY Portal पर रजिस्ट्रेशन

इस योजना के शुभारंभ के पश्चात ही किसान भाइयों और विकासकर्ताओं (Developer) का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है । इस पोर्टल पर उसके पश्चात तक 34621 से ज्यादा नागरिकों ने प्रवेश कर दिया है । सौर कृषि ऊर्जा योजना के अंतर्गत 7217 किसान भाइयों ने अपनी बंजर ज़मीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है । इसी के साथ-साथ सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ताओं ने भी तकरीबन 753 ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है ।

उसके पश्चात तक 14 किसान भाइयों व 14 विकासकर्ताओं ने पोर्टल पर निश्चित फीस भी सबमिट करवाई है । रिव्यू सभा में बताया गया कि अलवर व जयपुर जनपद के किसान भाइयों ने Saur Krishi Aajeevika Yojana में ज्यादा उत्साह दिखाया है । जिससे से अलवर जनपद में तीन एवं जयपुर जनपद में 7 किसान भाइयों ने निश्चित फीस के साथ-साथ अपनी ज़मीन का रजिस्ट्रेशन करवाया है । एवं भूमि के डॉक्यूमेंट भी पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं । इन जीएसएस के लिए डिस्कॉम अफसरों के माध्यम से  ज़मीन के सत्यापन के बाद डिस्कॉम के माध्यम से   तुरंत ही टेंडर प्रचलित करने की प्रोसेस शुरु कर दी जाएगी  ।

सौर ऊर्जा आजीविका योजना के प्रमुख बिंदु

  • Saur Krishi Aajeevika Yojana का फायदा हासिल देने के लिए किसान भाइयों और डेवलपर्स को अधिकृत वेबपेज़ पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है ।
  • ज़मीन मालिक, फार्मर, किसान भाइयों के समूह, रजिस्टर्ड सहयोगी समितियां, संगठन, संघ प्रतिष्ठान भी Saur Krishi Aajeevika Yojana से जुड़ पाएंगे ।
  • कम से कम 1 हेक्टेयर की भूमि को लीज/किराए पर देने के लिए प्रदेश का किसी भी फार्मर या फिर ज़मीन मालिक रजिस्ट्रेशन करा सकेगा ।
  • पंजीकृत बंजर अनुपयोगी भूमि की दूरी सब स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए ।
  • इस योजना के नियमों के मुताबिक भूमि मालिकों या फिर किसान भाइयों को किसी एक नामांकित व्यक्ति के पक्ष में उचित मुख्तारनामा करवाना होगा । क्योंकि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन देने के लिए मुख्तारनामा अपलोड करना होगा ।
  • निवेदन देने के लिए आवेदकों को non-refundable रजिस्ट्रेशन मूल्य का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा ।

Saur Krishi Aajeevika Yojana के फायदा और खूबियाँ

  • राजस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्र प्रस्थापित देने के लिए Saur Krishi Ajivika Yojana को प्रदेश में 17 October 2022 को ऊर्जा मंत्री भवन भवन सिंह भाटी के माध्यम से  लांच कर दिया गया है ।
  • Saur Krishi Aajeevika Yojana द्वारा किसान भाइयों को दिन के वक्त भी विद्युत होगी ।
  • किसान भाइयों को बंजर/अनुपयोगी ज़मीन के लिए लीज के रूप में अतिरिक्‍त इनकम अर्जित करने का प्रसंग हासिल होगा ।
  • विकासकर्ता प्रदेश भर में फार्मर ज़मीन मलिकों के कांटेक्ट विवरण के साथ-साथमुहैया ज़मीन तक पहुंचेंगे ।
  • प्रदेश में सस्ती एवं ऊर्जा की मुहैयाता से विद्युत खरीद लागत एवं आबंटन और व्यवसायिक हानियों में गिरावट आएगी ।
  • इस योजना द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के घटक ए से वितरित, सौर पावर प्लांट विद्युत संयंत्र की योग्यता या फिर इसकी स्थापना स्थान पर कोई बाध्यता नहीं होगी ।
  • विद्युत उत्पाद एवं उसकी खपत दोनों उपभोक्ता के नजदीक होने की वजह से बिजली आबंटन ढांचे और आबंटन हानि में भी गिरावट आएगी ।
  • किसान भाइयों की बंजर अनुपयोगी ज़मीन पर गवर्नमेंट की तरफ से किराया देंगे ।
  • जिसके द्वारा फार्मर अपनी बंजर एवं अनुपयोगी भूमि पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा पाएंगे ।
  • किसान भाइयों को सिंचाई के लिए विद्युत के इसके साथ ही पैसा कमाने का प्रसंग भी मिल पाएगा ।

सौर ऊर्जा आजीविका योजना के लिए योग्यता

  • Saur Krishi Aajeevika Yojana का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक को राजस्थान का नियमित रहवासी होना चाहिए ।
  • इस योजना के अंतर्गत निवेदन देने के लिए प्रदेश का किसी भी फार्मर या फिर ज़मीन मालिक योग्य होंगे ।
  • सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता Saur Krishi Aajeevika Yojana के लिए योग्य होंगे ।
  • प्रदेश के जिन सभी लोगों के आसपास बंजर भूमि होगी वही इस योजना के लिए योग्य होंगे ।

Saur Krishi Aajeevika Yojana में निवेदन हेतु जरुरी कागज़ात

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • ज़मीन स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • खेत की खतौनी के कागजात
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • मोबाइल नंबर

सौर ऊर्जा आजीविका योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को Saur Krishi Aajeevika Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को फॉर्मल लॉगइन के अनुछेद में Register Here के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को मोबाइल नंबर, फुल नेम, यूजर टाइप सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू भेद खुलेगा जहां पर आप सभी को एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आप सभी को अपना भूमि का सारा विवरण वगैरा देना होगा
  • विवरण प्रदान करने के बाद आप सभी को रजिस्ट्रेशन मूल्य सबमिट ऑनलाइन माध्यम से करना होगा
  • जिसके पश्चात आप सभी को प्रदान कर दी गई समस्त सूचना अच्छे से देखनी है और दर्ज का विकल्प पर दबाना होगा

SKAY पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को शार्ट कृषि आजीविका योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को Farmer Login में Login Here के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपके सामने लॉगइन पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को यूजर आईडी एवं पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Log in के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप आराम से Saur Krishi Aajeevika Yojana के अंतर्गत लॉगइन कर पाएंगे ।

Leave a Comment