Delhi Free Surgery Yojana 2022 Apply Online – नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार योजना

Delhi Free Surgery Yojana

Delhi Free Surgery Yojana – नमस्कार दोस्तों, अगर आप दिल्ली के वासी है तो आप सबके लिए खुशखबरी आप सभी को जानकर बहुत खुशी होगी दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल हाल ही में योजना की उद्घोषणा की हैं। इस परियोजना का नाम “Free Surgery Yojana”  हैं। इस परियोजना के अंतर्गत जिन पेशेंट को सरकारी अस्पतालों में सर्जरी हेतु एक माह के अंतर्गत की सर्जरी के लिए तारीख नहीं मिलती, तो ऐसे पेशेंट के लिए दिल्ली गवर्नमेंट ने Free Surgery Yojana की घोषणा की है। इस परियोजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने 48 हॉस्पिटल के साथ गठबंधन कर लिया है । अब दिल्ली देश का प्रथम ऐसा प्रदेश बन गया है जो प्राइवेट हॉस्पिटल में Delhi Free Surgery Yojana की सुविधा दे रहे है। Free Surgery Yojana 2022 का फायेदा कैसे उठा सकते है एवं परियोजना के तहत अस्पताल की सुची हेतु हमारे लेख को पूर्ण और अंत तक पढ़े

दिल्ली मुख्येमंत्री फ्री सर्जरी योजना

Delhi CM Free Surgery Yojana के तहत सरकारी हॉस्पिटल में रेफर पेशेंट हेतु दिल्ली, गुडगाँव, फरीदाबाद एवं नोएडा के हॉस्पिटल में 30 तरह की सर्जरी निशुल्क में प्रदान की जाएगी। यह परियोजना दिल्ली के निजी हॉस्पिटल में आरंभ की जाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल हो चुके लोगो को दिल्ली सरकार प्रदेश के निजी हॉस्पिटल (Private Hospitals) में फ्री इलाज करवाएगी । Free Sakari Yojana के अंतर्गत पेशेंट अपनी मनपसंद का प्राइवेट हॉस्पिटल सेलेक्ट कर सकते हैं। जहाँ वह पेशेंट अपनी सर्जरी कर व पाएंगे । प्रदेश के सारे आय वर्ग के नागरिक इस परियोजना का फायेदा ले सकते है ।

Delhi Chief Minister Surgery Scheme के उद्देश्य

जैसे की आप सभी को पता है की आज कल स्वास्थ्य सुविधाए बहुत महँगी हो गयी हैं एवं ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जाये , तो उसके फॅमिली वालों को उसका उपचार कराने में बहुत ज्यादा परेशानी का सबब बन जाता हैं। क्योंकि काफी लोग हैं, जो धन की कमी की वजह से उपचार नहीं करा सकते , एवं बीमारी की वजह उनका निधन हो जाता है । परन्तु अब दिल्ली सरकार की इस योजना की वजह से ऐसा नहीं होगा इसकी सहायता से गरीब नागरिक का भी उपचार होगा । इसी बात पर प्रकाश डालते हुवे दिल्ली सरकार ने Free Surgery Yojana (मुफ्त सर्जरी योजना )” को आरंभ कर दिया है ।

सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ट्रायल के समय में ही निजी हॉस्पिटल में अब तक 230 सर्जरी हो चुकी हैं। इसमें बात करे तो Bypass Surgery भी शामिल है, अब तक हुये ट्रायल के समय जिन सरकारी हॉस्पिटल से सबसे अधिक केस रेफर के थे, उनमें से भगवान महावीर हॉस्पिटल , राव तुला राम हॉस्पिटल एवं अम्बेडकर हॉस्पिटल मौजूद हैं। इस परियोजना के अंतर्गत तकरीबन 50 निजी हॉस्पिटल में मुफ्त सर्जरी की सहूलियत नागरिको को मिलेगी ।

Free Surgery Yojana दिल्ली योग्यता एवं शर्ते

Eligibility for Delhi Free Surgery Scheme  दिल्ली सरकार ने फ्री सर्जरी परियोजना का फायेदा लेने वाले नागरिको के लिए निचे लिखी शर्तें निश्चित की हैं।:

  1. इस परियोजना के अंतर्गत मरीज लोग को किसीसरकारी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवाने हेतु दिल्ली NCR का वासी होना जरुरी हैं।
  2. Free Surgery Yojana के अंतर्गत सरकार ने कोई आय सीमा निश्चित नहीं की हैं किसी भी आमदनी के लोग इसका फायदा ले सकते है ।
  3. दिल्ली प्रदेश के24 सरकारी हॉस्पिटल में सर्जरी के संदर्भ में रेफर किए गए पेशेंट का उपचार DGEHS में सूचीबद्ध हो चुके 48 NABH मान्यता प्राप्त प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाया जा सकेगा ।

Mukhyemantri Free Surgery Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज

Mandatory Documents Required for Cheif Minister Free Surgery Scheme   Free Surgery Yojana का फायदा उठाने के लिए कुछ जरुरी कागजात का होना जरुरी है । जिनको हमने सुविधा के लिए निचे लेख में दे दिया है:

  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Residence Certificate
  • PAN Card
  • Driving License
  • Passport

Delhi CM Free Surgery Yojana Benefits

Free Surgery Yojana से नागरिको को निचे दिए गए फायदे मिलेंगे । जो हमने निम्नलिखित दिए है ।

  1. मुफ्त सर्जरी योजना का फायदा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को मिलेगा जो धन की कमी होने की वजह से अपना उपचार नहीं करा सकते ।
  2. इस परियोजना का फायदा उन नागरिको को भी मिलेगा जो धन की कमी की वजह से प्राइवेट हॉस्पिटल में नहीं जा पाते हैं एवं बीमारी की वजह से उनका देहांत हो जाता है । साथ ही साथ परियोजना के तहत हर जाति एवं धर्म के नागरिको को फायदा प्राप्त होगा। इसका योजना का फायदा अमीर एवं गरीब लोग भी उठा सकते है ।

Free Surgery Yojana के अंतर्गत हॉस्पिटल की सूची

  1. बत्रा अस्पताल , तुगलाकाबाद
  2. भगवती हॉस्पिटल , रोहिणी
  3. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल , पंजाबी बाग
  4. माता चंदन देवी हॉस्पिटल , जनक पुरी
  5. मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल , शालीमार बाग,
  6. दिल्ली पार्क हॉस्पिटल , 12, चौखंडी
  7. आर.एल.के.सी. हॉस्पिटल मेट्रो हार्ट संस्थान, पांडव नगर
  8. रॉकलैंड हॉस्पिटल , कुतुब इंस्टीट्यूशन एरिया
  9. सरोज हॉस्पिटल एवं हार्ट इंस्टीट्यूट, रोहिणी
  10. श्री बालाजी एक्शन मेडिकल संस्थान, पश्चिम विहार
  11. तिरथ राम शाह चैरिटेबल हॉस्पिटल , राजपुर रोड

आंख एवं कान को के अलावा हार्ट सर्जरी हेतु होस्पितालो की सूची

  1. दिल्ली हार्ट एवं लंग संस्थान , पंचकूअन रोड
  2. मेट्रो हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट , प्रीत विहार
  • मेट्रो हॉस्पिटल 8i हार्ट संसथान , लाजपत नगर
  1. मूलचंद खैरति राम हॉस्पिटल , लाजपत नगर
  2. नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट , ईस्ट ऑफ़ कैलाश,

दिल की सर्जरी को छोड़कर सारी सर्जरी अस्पतालों की सूची

  • बंसल अस्पताल , न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
  • भगत चंद्र हॉस्पिटल , पालम कॉलोनी
  • दीपक मेमोरियल अस्पताल , विकास मार्ग एक्स्ट-एल
  • गोयल अस्पताल आईक यूरोलॉजी सेंटर, कृष्णा नगर
  • जीवन माला हॉस्पिटल
  • जीवन अनमोल हॉस्पिटल, मयूर विहार Phase- I
  • S. Hospital, पंजाबी बाग
  • पंचशील हॉस्पिटल , वजीराबाद रोड

सिर्फ यूरो सर्जरी एवं जनरल सर्जरी

  • जैन हॉस्पिटल , जागृति एन्क्लेव
  • जीवन नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल, पुसा रोड
  • खंडेलवाल हॉस्पिटल एवं यूरोलॉजी सेंटर, ईस्ट कृष्ण नगर

आंख की सर्जरी प्राइवेट हॉस्पिटल ( Eye Surgery Private Hospital )

  1. भारती नेत्र फाउंडेशन, ईस्ट पटेल नगर
  2. सेंटर फॉर साइट, सफदरजंग एन्क्लेव
  3. डॉ पटनायक का लेजर आई संस्थान, लाजपत नगर
  4. नारंग नेत्र इंस्टिट्यूट , देरवाल नगर
  5. श्रॉफ नेचर सेंटर, कैलाश कॉलोनी
  6. Visitech नेत्र देखभाल, South Extn Phase- II

दिल्ली NCR के hospitals की सूची

  1. एशियन संस्थान ऑफ मैडिकल साईंसिस, फरीदाबाद
  2. मेट्रो हार्ट संस्थान, फरीदाबाद
  3. सर्वोदय हॉस्पिटल , फरीदाबाद
  4. पार्क हॉस्पिटल , फरीदाबाद
  5. मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वैशाली, गाजियाबाद
  6. नरिंदर मोहन अस्पताल एवं हार्ट सेंटर, गाजियाबाद
  7. यशोदा अस्पताल और रिसर्च सेंटर, नेहरु नगर, गाजियाबाद
  8. यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल , कौशंबी, गाजियाबाद
  9. पार्क हॉस्पिटल , सेक्टर – 47, गुड़गांव
  10. मेट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ट इंस्टिट्यूट , गुड़गांव
  11. मेदांता हॉस्पिटल – द मेडिसिटी, गुड़गांव
  12. मेट्रो हार्ट संस्थान, नोएडा
  13. प्रकाश हॉस्पिटल, नोएडा
  14. कैलाश हॉस्पिटल 8i हार्ट संस्थान , 27, नोएडा
  15. आईसीएआरई आई अस्पताल, 26, नोएडा

मुफ्त सर्जरी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सर्जरी की सूची

  • CABG
  • लैप्रोस्कोपिक,
  • गैल ब्लडडर,
  • किडनी स्टोन, (PCNL) (17 तरह )
  • प्रोस्टेट सर्जरी, (TRPP) (2 तरह )
  • थायराइड (8 तरह ),
  • हामोरेहोइक्टॉमी (Piles) (9 तरह )
  • लैप्रोस्कोपिक परिशिष्ट,
  • मोतियाबिंद,
  • नाक (3 तरह )
  • कान (6 तरह )
  • गले (टॉन्सिलक्लॉमी) (2 तरह )

Delhi Free Surgery Yojana  में ऑनलाइन निवेदन की प्रक्रिया

दिल्ली फ्री सर्जरी योजना – दोस्तों, Delhi Free Surgery Yojana  के लिए निवेदन करना काफी सरल हैं ऊपर वाला ना करे यदि आपका आपका एक्सीडेंट हो जाए या आप किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त हैं तो आप दिल्ली के किसी नजदीकी हॉस्पिटल में पहुचकर अपनी सर्जरी करवा सकते हैं। इस परियोअजना में ऑनलाइन निवेदन (Online Application) करने हेतु आपको निचे दिए लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा ।

AYUSHMAN BHARAT YOJANA

4 thoughts on “Delhi Free Surgery Yojana 2022 Apply Online – नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार योजना”

Leave a Comment