“Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar” सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लोगों के लिए शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार के माध्यम से व्यवसाय संस्थापित करने पर 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन धनराशि प्रस्तुत की जाएगी। इस योजना को सरकार ने व्यवसाय को बढावा देने के लिए प्रारंभ किया है।
Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar
जैसा कि हम सभी लोगो को मालूम है की सरकार रोजगार समानुपात में सुधार करने के लिए कई सभी योजनाएं प्रारंभ करती है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना से जुडी सुचना देने जा रहे हैं। जिसका नाम बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना है। इस उल्लेख को पढ़कर आपको इस योजना से जुडी सभी आवश्यक सुचना मिलेगी । जैसा कि बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है?, इसका लक्ष्य , फायदे , खूबियाँ, योग्यता, आवश्यक कागजात , अनुरोध प्रक्रिया इत्यादि तो दोस्तो अगर आप Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana से जुडी सभी आवश्यक सुचना लेना चाहते हैं तो आप से अनुरोध है कि आप हमारे इस उल्लेख को आखिरी तक पढिये।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2022-23
इस योजना बिहार की सरकार ने अनु सूचित जाति और अनु सूचित जनजाति श्रेणी के लोगों के लिए प्रारंभ की है। इस योजना के तहत सरकार के माध्यम से व्यवसाय संस्थापित करने पर 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन धनराशि प्रस्तुत की जाएगी। इस योजना को सरकार ने व्यवसाय को बढावा देने के लिए प्रारंभ किया है। Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के द्वारा बेरोजगारी की दरों में कमी आएगी और अनु सूचित जाति और अनु सूचित जनजाति के नागरिकों को वितीय मदद प्राप्त होगी। जिससे कि वह अपना स्वम का व्यवसाय आरंभ कर सके । बिहार सरकार Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2022 के तहत 102 करोड़ का बजट निश्चित किया है।
Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Bihar
कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना के द्वारा अनु सूचित जाति और अनु सूचित जनजाति के देशवासी को ₹1000000 की वितिय मदद व्यवसाय के लिए प्रस्तुत की जाती है। अब इस योजना का फायेदा राज्य के नोजवानो को भी दिया जाएगा। राज्य के वे सारे लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है वह इस योजना का फायेदा प्राप्त कर सकते हैं। इसके सिवा इस योजना का फायेदा लेने हेतु लाभार्थी को 10+2 या इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समान होनी चाहिए।
Mukhyamantri Yuva Udhyami Yojana के द्वारा राज्य की बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी। इस योजना के द्वारा प्राप्त हुई 10 लाख रुपए की धनराशि में से नोजवानो को सिर्फ Rs. 5 Lakh रुपए वापस करने होंगे और Rs. 5 Lakh का अनुदान सरकार के माध्यम से दिया किया जाएगा। Rs. 5 Lakh की धनराशि पर नोजवानो को 1% इंटरेस्ट का भुगतान करना पड़ेगा । इस योजना का नेतृत्व बिहार के व्यवसाय विभाग के माध्यम से किया जाएगा।
बिहार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना
स्त्रियों को व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु बिहार सरकार के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का प्रारंभ किया गया है। इस योजना के द्वारा राज्य की स्त्रियों को अपना व्यवसाय स्थापित करने हेतु Rs. 10 लाख की वितिय मदद दी जाएगी।
- यह 10 लाख रुपए की धनराशि में से स्त्रियों को सिर्फ ₹500000 ही वापस करने होंगे शेष ₹500000 रुपए बिहार सरकार के माध्यम से अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। स्त्रियों को इस धनराशि पर किसी भी तरह के इंटरेस्ट का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
- मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के नेतृत्व के लिए सरकार के माध्यम से 400 करोड़ रुपए का बजट निश्चित किया गया है। इस योजना के द्वारा स्त्रियाँ सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगी और राज्य के दुसरे देशवासी को भी रोजगार दे सकेंगी।
- इसके सिवा इस योजना के द्वारा राज्य की बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी।
- इस योजना का फायेदा उठाने के लिए स्त्री की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए और स्त्री के माध्यम से इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
- सिर्फ Proprietorship Firm, Partnership Firm, LLP & Private Limited Company हेतु ही इस योजना का फायेदा लिया जा सकता है।
Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar Highlights
योजना का नाम | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना |
किस ने लांच की | बिहार सरकार |
लाभार्थी | Bihar के अनु सूचित जाति और अनु सूचित जनजाति के लोग |
लक्ष्य | व्यवसाय स्थापित करने के लिए बढ़ावा देना |
प्रोत्साहन राशि | 10 लाख रुपए |
आधिकारिक वेबसाइट | udyami.bihar.gov.in |
साल | 2022-23 |
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लक्ष्य
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का प्रमुख लक्ष्य प्रदेश में सूक्ष्म और लघु व्यवसाय को बढ़ावा देना है। इस योजना के द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को वितिय मदद दी जाएगी। जिससे कि वह अपना व्यवसाय आरंभ कर पाए। Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत जिन लोगो के पास काम या बेरोजगार है उन्हें काम मिलेगा और बेरोजगारी की दर में भी कमी होगी । इसी के साथ अनु सूचित जाति और अनु सूचित जनजाति के नोजवानो को बेहतर आजीविका मिलेगी ।
Mukhyamantri Udyami Yojana 1% इंटरेस्ट पर दिया जाएगा कर्ज
स्वरोजगार के द्वारा राज्य के नागरिक ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि दूसरे नागरिकों को भी रोजगार सर्जन कर सकेंगे। बिहार सरकार के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेक तरह के कोशिश किए जा रहे हैं। जिसके लिए सरकार के माध्यम से अनेक तरह की योजनाएं प्रारंभ की जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना है। इस योजना के तहत सभी वर्ग के नोजवानो को व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसके लिए उनको 10 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाएगा।
इसके सिवा सरकार के माध्यम से योजना की कुल कीमत का 50% या अतिरिक्त ₹500000 तक का अनुदान भी दिया जाएगा और बाकी ₹500000 रुपए पर लाभार्थी को 1% इंटरेस्ट देना है । यह कर्ज की धनराशि लाभार्थी को 84 इंस्टालमेंट में वापस करनी होगी। Mukhyamantri Udyami Yojana 2022-23 हेतु बिहार सरकार के माध्यम से budget भी निश्चित किया गया है।
1 June 2021 को Launch कर दिया जाएगा Online Portal
राज्य के व्यवसाय मंत्री शाहनवाज हुसैन के माध्यम से यह सुचना दी गई है बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया पारदर्शिता से की जाएगी। इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि सभी लाभार्थियों तक मदद धनराशि जल्द से जल्द उपलब्ध करवा दी जाए और चयन प्रक्रिया भी वक्त से पूरी हो जाए। इस योजना के तहत Online पोर्टल भी 1 जून 2021 प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिसके द्वारा अनुरोध किया जा सकेगा।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021 के तहत प्रति योजना 2000 उद्यमी यानी 8000 उद्यमियों को वितिय मदद और अन्य कोई मदद दी जाएगी। फायेदा प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत आबादी के हिसाब से जिलेवार लक्ष्य तय किए जाएंगे। लोगों को मदद करने के लिए व्यवसाय केंद्र के महाप्रबंधक को जिम्मेदारी दी गई है।
स्त्रियों को बिना इंटरेस्ट के दिया जाएगा ऋण
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सभी महिला उद्यमियों को नया उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार के माध्यम से ₹1000000 तक का ऋण दिया जाएगा। इसके सिवा सरकार के माध्यम से कुल लागत का 50 फ़ीसदी या फिर अतिरिक्त 500000 का अनुदान भी दिया जाएगा और बाकी ₹500000 बिना इंटरेस्ट के दिए जाएंगे। इस धनराशि को लाभार्थी को 84 किस्तों में वापस करना पड़ेगा । Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021 का फायेदा प्राप्त करने के लिए एक उद्यमी महिला को प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करनी होगी।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत चयन प्रक्रिया
इस योजना के तहत चयन प्रक्रिया व्यवसाय विभाग के अपर प्रमुखसचिव की अध्यक्षता में बनी 11 सदस्य कमेटी के द्वारा की जाएगी। इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया Online होगी। जिसके लिए पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। सरकार के माध्यम से चयन करने की गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अनुरोध के साथ सभी उद्यमियों को अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट और धनराशि से जुडी सुचना देनी होगी। इसके पश्चात प्रोजेक्ट और धनराशि का मूल्यांकन कमेटी के माध्यम से किया जाएगा।
Mahila Aur Yuva Udyami Yojana किया गया शुभारंभ
जैसे कि हम सब जानते हैं बिहार सरकार के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने हेतु प्रोत्साहन धनराशि दी जाती है। हाल ही में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के के माध्यम से बिहार की स्त्रियों और नोजवानो के लिए Mahila Aur Yuva Udyami Yojana को स्वीकृति दे दी गई।
Mahila Aur Yuva Udyami Yojana को स्थापित करने हेतु सरकार के माध्यम से साल 2021-22 के लिए 400 करोड़ रुपये का budget निश्चित किया गया है जिससे इस योजना का फायेदा बिहार के ज्यादा से ज्यादा युवा और महिला को मिल सके । महिला और उद्यमी योजना के तहत स्त्रियों और नोजवानो को 10-10 रुपए तक का कर्ज सरकार के माध्यम से दिया जाएगा। जिसको युवा और स्त्रियों को Rs. 5 Lakh चुकाने होंगे ।
अगर बात स्त्रियों की जाए तो उन्हें बिना इंटरेस्ट के ही Rs. 5 Lakh निपटाने की सुविधा दी गई है और नोजवानो को 5 लाख रुपये 1% इंटरेस्ट के साथ लौटाने होंगे | इन योजनाओ के तहत अनुरोध करने के लिए Employment Department के माध्यम से विभिन पोर्टल प्रस्तुत किये जा चुके है यदि आप भी Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021-2022 का भाग बन्ने के इच्छुक है तो इस योजना के तहत अनुरोध कर सकते है अवं सरकार के माध्यम से कारोबार स्थापित के लिए अनुदान धनराशि पा सकते है।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना प्रोत्साहन राशि
जैसा की हम सभी को मालूम है कि बिहार सरकार ने 19 April 2021 को बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को शुरू करने की अनुमति दे दी है | इस योजना के तहत प्रोत्साहन धनराशि के रूप में Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत सभी लाभार्थियों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इन 10 लाख रुपए में से 5 लाख रुपए अनुदान के रूप में दिए जाएंगे और 5 लाख रुपए इंटरेस्ट मुक्त लोन के रूप में दिए जाएंगे।
बिहार सरकार ने उद्योगों के अनुसार वित् वर्ष में प्रदेश के युवाओ को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए 10 लाख रूपये की अनुदान धनधनराशि 2 समान किश्तों में देने का संकल्प लिया है। जिसे लाभार्थी को 84 किस्तों में अदा करना पड़ेगा । इस योजना के तहत बिहार सरकार ने 200 करोड़ रूपये का बजट निश्चित किया है। अगर आप इस योजना के तहत अनुरोध करना चाहते हैं तो आपको Online ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अनुरोध करना पड़ेगा ।
CM Udyami Yojana के संग केबिनेट ने दूसरी योजनाओ को मिली स्वीकृति
प्रदेश केबिनेट समिति ने 19 अप्रैल 2021 को प्रदेश के जनता के हित में काम करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के साथ और तीन योजनाओ जैसे मुख्यमंत्री एससी/एस टी उद्यम योजना ,मुख्यमंत्री ओबीसी उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री महिला व्यवसाय योजना को भी शुरुआत करने की स्वीकृति दे दी है। अब इन सभी योजना के तहत बिहार सरकार के माध्यम से अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए 10 लाख रूपये तक की मदद दी जाएगी । मुख्यमंत्री महिला व्यवसाय योजना के तहत प्रदेश की सभी जाति की स्त्रियों को शामिल किया जायेगा। इस सभी योजना के आरम्भ होने से बिहार प्रदेश को प्रगतिशील बनाया जा सकेगा और प्रदेश के युवाओ और स्त्रियों को भी आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। यही बिहार सरकार का उद्देश्य है।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के फायेदा और विशेषताएं
- Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत सरकार के माध्यम से व्यवसाय को बदने के लिए 10 लाख रुपए के प्रोत्साहन धनराशि देगी सरकार ।
- Bihar CM Udyami Yojana का फायेदा केवल अनु सूचित caste एवं अनु सूचित जनजाति के लोग पा सकेंगे ।
- Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar के द्वारा बिहार सरकार व्यवसाय को बढावा देने का प्रयास कर रही है।
- Mukhyamantri Udyami Yojana के द्वारा जीने लोगो के पास काम नहीं है उनकी बेरोजगारी में काफी कमी होगी और उन्हें अपना व्यवसाय करने में मदद होगी ।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिकों की वितिय स्थिति में भी इस योजना के द्वारा सुधार आएगा।
- CM Udyami Scheme हेतु Bihar Government के माध्यम से 102 करोड रुपए का Budget निश्चित हुआ है।
- 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन धनराशि में से 5 लाख रुपए अनुदान के रूप में दिए जाएंगे और 5 लाख रुपए इंटरेस्ट मुक्त लोन के रूप में दिए जाएंगे।
- Mukhyamantri Udyami Yojana के द्वारा कारोबारों में अच्छी खासी बडत देखने को मिलगी।
- CM Udyami Yojana के अंतर्गत जिन लोगो के पास काम या बेरोजगार है उन्हें काम मिलेगा और बेरोजगारी की दर में भी कमी होगी ।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को अच्छी कमाई प्राप्त होगी।
- कर्ज की धनराशि 84 माह की आसान किस्तों में देनी पड़ेगी ।
- लोन इंटरेस्ट मुक्त पड़ेगा ।
- Training and Project Monitoring के लिए सरकार के माध्यम से ₹25000 सरकार की तरफ से दिए जायेंगे।
- लोन लेने हेतु कोई भी National Bank से लाभार्थी के माध्यम से खुद को जाना जरुरी है।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021 के तहत प्रारंभ होंगे 1 June से दरख्वास्त
Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar को बिहार सरकार के माध्यम से व्यवसाय को आगे बढाने के लिए प्रारंभ किया है। इस योजना के द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को ऋण दिया जाता है। जिससे कि वह अपना व्यवसाय स्थापित कर सकें। इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए किसी तरह की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना के तहत 1 जून 2021 से Online आवेदन प्रारंभ किए जाएंगे। सरकार के माध्यम से प्रत्येक जिले में लक्ष्य भी तय किया जाएगा। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के द्वारा लगभग 8000 उद्यमियों को फायेदा पहुंचेगा। अगर आप भी इस योजना के तहत अनुरोध करना चाहते हैं तो आप 1 जून 2021 के पश्चात् ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के प्रमुख बिंदु
- सिर्फ नए उद्यमियों को दिया जाएगा लाभ: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का फायेदा सिर्फ नए व्यवसायों को स्थापित करने वाले उद्यमियों को दिया जाएगा। सभी लाभार्थियों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का फायेदा भी दिया जाएगा।
- प्रशिक्षण के लिए वितिय सहायता: इस योजना के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों का चयन करने के पश्चात् ₹25000 प्रति इकाई दिए जाएंगे।
- अनुदान राशि: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के द्वारा दी जाने वाली धनराशि पर 50% या फिर अतिरिक्त ₹500000 का अनुदान दिया जाएगा।
- ऋण अदा करने की अवधि: इस योजना के तहत परियोजना लागत का 50% या फिर अतिरिक्त ₹500000 इंटरेस्ट मुक्त कर्ज जमा करना पड़ेगा । यह धनराशि लाभार्थी को 7 साल में यानी 84 किस्तों के द्वारा दनी होगी।
आवेदन करने के लिए पात्रता
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला और युवा उद्यमी अनुरोध कर सकते है। इन सभी वर्गो के उद्यमियों के लिए पात्रता कुछ इस तरह है।
- निवेदक करता Bihar का स्थाई वासी हो ।
- Mukhyamantri Udyami Yojana का फायेदा लेने के लिए Current Account होना जरुरी है।
- Proprietorship Firm Entrepreneur के माध्यम से अपने पर्सनल पैन से कर सकते है ।
- निवेदक करता की आयु 18 से 50 साल के अन्दर हो ।
- सिर्फ Proprietorship Firm, Partnership Firm, LLP or Private Limited Company ही Mukhyamantri Udyami Yojana का फायेदा उठा पाएंगे ।
- आवेदक की शिक्षित सार्थकता 10+2 या Intermediate, ITI , Polytechnique, Diploma या इसके सामान कोई डिग्री पास होनी चाहिए।
- निवेदक करता अनु सूचित जाति, अनु सूचित जनजाति, अति पिछड़ा श्रेणी, इस्त्री या जवान श्रेणी को हो ।
Mukhyamantri Udyami Yojana आवश्यक दस्तावेज
अनु सूचित Caste, अनु सूचित जनजाति, अति पिछड़ा श्रेणी, स्त्री और युवा कारोबारी के माध्यम से अनुरोध करने हेतु आवश्यक कागजात कुछ इस तरह है।
- घर प्रमाण पत्र
- मैट्रिक प्रमाण पत्र
- Intermediate या सामान योग्यता का प्रमाण पत्र
- हस्ताक्षर
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट आकर फोटो
- जाती प्रमाण पत्र (पिता का हो )
- Current Account निर्गत की तारीख गवाही के संग
- SC/ST हेतु तिथि 17/05/2018 के पश्चात्
- पिछड़े वर्ग हेतु तिथि 04/02/2020 के पश्चात्
- महिला हेतु तिथि 13/05/2021 के पश्चात् (जिन लोगो ने पहले निवेदन किया उन्हें तिथि 18/05/2018 के पश्चात् )
- युवा हेतु तिथि 13/05/2021 के पश्चात्
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने का तरीका
- सबसे पहले आपको Udyog Department Bihar Official Website पर जाना पड़ेगा ।
- Official Website के पश्चात होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज खुलने के पश्चात् रजिस्ट्रीकरण के आप्शन को क्लिक करे ।
- रजिस्ट्रीकरण को क्लिक करने के पश्चात एक न्यू पेज खुलेगा ।
- न्यू पेज पर निम्नलिखी सुचना को भरना होगा ।
- अपना नाम
- ईमेल आईडी
- लिंग
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- अनुरोध का प्रकार
- सारी जानकारी भरने के बाद ओटीपी के आप्शन को क्लिक करें ।
- OTP भरने का तरीका
- प्रथम में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा OTP प्राप्त होने के बाद Login ID आपके द्वारा डाली गई mail ID पर भेजा जायेगा
- उसके बाद आप mail ID पर प्राप्त Login ID और password की सहायता से लॉग इन कर सकते है
आवेदन फॉर्म
- इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र खुलेगा ।
- आवेदन पत्र में निचे लिखी सुचना सबमिट करे ।
पहला चरण
- प्रथम आप निजी सुचना सबमिट करे ।
- निजी सुचना इस तरह है।
- अनुरोधकर्ता का नाम
- लिंग
- जन्मतिथि
- अम्मा/पिता/पति/परिपालक का नाम
- वैवाहिक स्थिति
- अनुरोधकर्ता का पता
- निवेदक का आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- अनुरोध का विभेद
- जाती
- सर्वोच्च शैक्षिक सार्थकता इत्यादि
- निजी जानकारी सबमिट करने के पश्चात सेव के आप्शन को क्लिक करे ।
दूसरा चरण
- दुसरे चरण पे सबसे पहले शिक्षा वर्णन सबमिट कर ।
- अगर आप शिक्षा वर्णन को जोड़ने के इच्छुक है तो आप शैक्षणिक विवरण add के option को क्लिक करे एवं अगर आप दक्षता प्रशिक्षण कोर्स का विवरण सबमिट करने के इच्छुक हैं तो आप दक्षता प्रशिक्षण कोर्स add के option को क्लिक करे ।
- add option के पश्चात् आप निचे लिखी सुचना को सबमिट करना होगा ।
- बोर्ड/संस्था का नाम
- बोर्ड/संस्था का Roll Number
- पास करने का वर्ष
- विषय
- प्रशिक्षण संस्थान का नाम
- साल
- ट्रेंड
- अवधि
- उसके बाद आप को add के option को क्लिक करे ।
तीसरा चरण
- अब आप पारिवारिक वर्णन सबमिट करे ।
- पारिवारिक विवरण में आप निचे लिखी सुचना सबमिट करे ।
- निवेदन करता का कारोबार
- महीने की आमदनी
- व्यापार का वर्णन
- प्रमुख पारिवारिक व्यापार
- परिवार की सालाना आमदनी
- क्या घर का अन्य जन सरकारी सर्विस में कार्य करता है?
- उसके पश्चात आप add के option को क्लिक करे ।
चौथा चरण
- इसके अतिरिक्त आप संघ का वर्णन सबमिट करे ।
- इस वर्णन में आप निचे लिखी सुचना सबमिट करे ।
- क्या आप ने कोई Proprietorship Firm, Partnership Firm, LLP or Private Limited Company की स्थापना की है ?
- अनुरोध करने वाले की इकाई से जुडी जानकारी
- निवेदक को बताना है की संस्था/इकाई का type
- संस्था/इकाई किस नाम से है
- संस्था/इकाई का नामांकित पता
- उसके बाद आप save के आप्शन को क्लिक करे ।
- अगर आप संस्था या इकाई में Promoter Director or Partner को add करना चाहते हैं तो आप Add Promoter Director or Partner के आप्शन को क्लिक करे ।
- Add Promoter Director or Partner के बाद आप Promoter Director or Partner का नाम, पदनाम, sex, श्रेणी और शेयर से जुडी सुचना सबमिट करे ।
- अब आपको add के option को क्लिक करे ।
पांचवा चरण
- इसके अतिरिक्त आप योजना विवरण सबमिट करे ।
- योजना के वर्णन में आप निचे लिखी सुचना सबमिट करे ।
- Project Name
- क्या आप Project से जुडी कोई कौशल प्रशिक्षण लिया है? अगर नहीं तो आपको save के बटन को क्लिक करके आगे बढना होगा अवं अगर हां है तो प्रशिक्षण संस्थान का Name, साल , ट्रेंड, समय सबमिट करे और add के option को क्लिक करे ।
- क्या भूमि/शेड की पहचान की गई है? अगर नहीं तो save के बटन को क्लिक कर अगले चरण में चले जाये एवं अगर हां तो भूमि का वर्णन आप सबमिट करे ।
- सबमिट करने के बाद आप save के आप्शन को क्लिक करे ।
छठा चरण
- उसके बाद आर्थिक वर्णन form भरे ।
- फॉर्म भरने के पश्चात् निचे लिखी सुचना सबमिट करे ।
- वित्त/निवेश का वर्णन
- क्या भूमि/शेड/दुकान किराए पर ली है? अगर आपका जवाब हां है तो किराए की राशी सबमिट करे ।
- प्लेट एवं मशीनरी/उपकरण
- दूसरी अचल संपत्ति
- कार्यशील पूंजी
- सबमिट करने के पश्चत आप सेव के आप्शन को क्लिक करे ।
- Save करने के पश्चात आप बैंक वर्णन सबमिट करे ।
- सबमिट करने के पश्चात बैंक विवरण में आप निचे लिखी सुचना भी सबमिट करे ।
- बैंक का नाम
- शाखा का नाम
- खाता के प्रकार
- IFSC कोड
- अकाउंट नंबर
- सिर्फ ट्रांजैक्शन आईडी
- उसके बाद आप save के बटन को क्लिक करे ।
सातवा चरण
- उसके बाद आप कागजात upload निचे दिए नियमो का पालन करके करे ।
- जाति प्रमाण पत्र
- हस्ताक्षर की फोटो
- प्रोफाइल फोटो
- Cancelled चेक कौशल
- प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र
- भूमि संबंधित रसीद/पट्टे से जुड़े कागजात /रेंट अग्रीमेंट
- संस्था/इकाई पर्सनल पेन कार्ड
- संस्था/इकाई प्रमाण पत्र
- रहवासी प्रमाण पत्र
- उच्चतम शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- इंटरमीडिएट का समकक्ष
- मैट्रिक/दसवीं पास का प्रमाण पत्र
- उसके बाद आप सारे form में आपके द्वारा भरी गई जानकारी को चेक करे ।
- चेक करने के पश्चात आप सबमिट से फेल form को अच्छी तरह पड़ने हेतु जांच बटन को क्लिक करे ।
- आचे से जांच करने के पश्चात् आप सारे तरह के वर्णन के निम्न दिए गए सत्यापित करें के आप्शन को क्लिक्क करे ।
- क्लिक करने के बाद आप upload किए गए सभी कागजातों को एक बार अच्छी तरह देख ले ।
- अब आपको अपलोड किए गए डॉक्स सत्यापित करें के आप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- इसके पश्चात आपको फॉर्म जमा करें के आप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- अब आपको डिक्लेरेशन पर टिक करना पड़ेगा ।
- इसके अतिरिक्त आपको फाइनल सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना।
- इस तरह आप बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अनुरोध कर पाएंगे।
Portal को लॉगिन करने का तरीका
- Portal को लॉगिन करने आप रोज़गार विभाग बिहार की official website पर जाये ।
- official website पर जाने के बाद होम पेज खुलेगा ।
- Log-in करने के बाद आप लॉगिन के आप्शन को क्लिक करे ।
- लॉगिन के आप्शन को क्लिक करने के बाद अब लॉगइनफॉर्म खुलेगा ।
- लॉगइनफॉर्म खुलने के बाद आप पेज पर आधार नंबर और पासवर्ड सबमिट करे ।
- सबमिट करने के बाद लॉगइन करें के आप्शन को क्लिक करे ।
- जैसे ही आप लॉग इन करे पर क्लिक करेंगे तो आप पोर्टल पे लॉग इन हो जायेंगे ।
अनु सूचित जाति और अनु सूचित जनजाति के निवेदन पत्र में भरने वाली सूचनाओ की लिस्ट
अनु सूचित जाति और अनु सूचित जनजाति के लोगो को आवेदन पत्र में निचे लिखी सुचना सबमिट करनी होगी ।
- रजिस्ट्रीकरण सामान्य सूचनाये – अनुरोध कर्ता का नाम, Registration Number , पिता/माता/अभिभावक का नाम, आवेदक का स्थान, प्रदेश, जिला, पिन कोड, निवेदक का आधार नंबर, Mobile Number, Email ID, Date of Birth, Sex, जाति, उच्चतम शैक्षिक योग्यता।
- शैक्षणिक वर्णन– श्रेणी, बोर्ड, संस्थान का नाम, बोर्ड/संस्थान रोल नंबर, पास करने का वर्ष, विषय।
- प्रशिक्षण का वर्णन – तपका, बोर्ड/संस्थान का नाम,बोर्ड/संस्थान Roll Number, सफल होने का वर्ष, सब्जेक्ट ।
- परिवार का वर्णन– निवेदक का कारोबार , आवेदक का कारोबार से आमदनी, निवेदक का कारोबार का वर्णन, प्रमुख पारिवारिक कारोबार, घर वालो की कुल सालाना आमदनी, क्या फॅमिली का कोई मेम्बर गवर्नमेंट जॉब में है या नहीं?
- संस्था का वर्णन– क्या आपने Proprietorship Firm, Partnership Firm, LLP or Private Limited Company का गठन किया है?, संगठन का नाम, संगठन का प्रकार, संगठन का नामांकित पता, प्रदेश, जिला, पिन कोड।
- Promoter Director or Partner का वर्णन– Name, Surname, Sex, सामाजिक दर्जा, शेयर, आवेदक का संस्था से जुडी पदनाम।
- Project का विवरण– Type of Project , Project Name, क्या आप इस Project से जुडी कोई प्रवीणता प्रशिक्षण लिया है क्या ?
- भूमि /शेड का विवरण – क्या भूमि/शेड की पहचान की गई है? भूमि/शेड का क्षेत्र, भूमि/शेड का प्रस्तुत जगह का पता, भूमि/शेड का शैली, प्रदेश, जिला, Pincode
- पूंजी निवेश का वर्णन – आंचल पूंजी, भूमि, भवन, प्लांट और मशीनरी/साधन, देशी, आयात, दूसरी अचल संपत्ति, कर्मशील पूंजी।
- आर्थिक संसाधन– Promoter का सहयोग, बैंक का कर्ज, सरकारी अनुदान, रक्षाहीन कर्ज ।
- संस्थान के बैंक का वर्णन– अकाउंट नंबर , अकाउंट टाइप, बैंक नाम, ब्रांच नाम, IFSC कोड ।
- प्रस्तावित अवधि – Project आरंभ की तारिक , सैंपल एवं टेस्ट हेतु उत्पाद की तारिक, Project के समारंभ की तारीख, अनुरोध कर्ता का नाम, जगह, तारीख ।
अति पिछड़ा वर्ग के दरख्वास्त पत्रक में भरी जाने वाली सूचनाओं की तालिका
- रजिस्ट्रेशन – अनुरोध कर्ता का नाम, माँ /बाप /परिपालक का नाम, दांपत्य स्थिति, पति/पत्नी का नाम, आवेदक का स्थान, थाना, प्रदेश, जिला, Pincode, आवेदन करता का आधार नंबर, Mobile Number, Email ID, Date of Birth, Sex, जाति, सर्वोच्च शैक्षिक योग्यता।
- शैक्षिक वर्णन– तपका, बोर्ड/संस्थान का नाम,बोर्ड/संस्थान Roll Number, सफल होने का वर्ष, सब्जेक्ट।
- प्रशिक्षण कोर्स– प्रशिक्षण संस्था का नाम, तपका, ट्रेड, तिथि ।
- परिवार का वर्णन– निवेदक का कारोबार , आवेदक का कारोबार से महीने की आमदनी, निवेदक का कारोबार का वर्णन, प्रमुख पारिवारिक कारोबार, घर वालो की कुल सालाना आमदनी।
- संस्थान/इकाई का वर्णन– निवेदक का संस्थान/इकाई का शैली, संस्थान/इकाई नाम, संस्था इकाई पंजीबद्ध स्थान, प्रदेश, जिला, Pincode।
- Promoter Director or Partner का वर्णन – Name, Surname, Sex, सामाजिक दर्जा, शेयर, आवेदक का संस्था से जुडी पदनाम। ।
- Project का विवरण – Type of Project , Project Name, क्या आप इस Project हेतु मिला कौशल प्रशिक्षण।
- भूमि /शेड का विवरण – क्या भूमि/शेड की पहचान की गई है? भूमि/शेड का क्षेत्र, भूमि/शेड का प्रस्तुत जगह का पता, भूमि/शेड का शैली, प्रदेश, जिला, Pincode।
- प्रायोजना में निवेश की विवरणी– योजना की कीमत, मुखावरण रकम, भूमि, भवन/शेड/दुकान, यंत्र और मशीनरी/साधन, दूसरी अचल संपत्ति, कर्मशील पूंजी।
- व्यवसाय करने हेतु धनराशि की व्यवस्था– खुद का खर्च, मित्रों और दुसरे पग्रीको से कर्ज , स्कीम के अंतर्गत आर्थिक मदद ।
- संस्थान इकाई के बैंक का वर्णन – बैंक का नाम,शाखा का नाम,,खाता के प्रकार,IFSC कोड,अकाउंट नंबर |
- बैंक/आर्थिक संस्थान कर्ज की वर्णन– क्या कभी किसी बैंक/आर्थिक संस्था से कर्ज लिया है?, बैंक/आर्थिक संस्था नाम, बैंक/आर्थिक संस्था का स्थान, उपलब्ध कर्ज की रकम, साल, बकाया धन की रकम, किसी योजना के तहत ली हुई धनराशी ।
- योजना की शुरुआत करने की प्रस्तुत अवधि – project की आरंभ से जुडी तारीख , सैंपल एवं टेस्ट के लिए उत्पत्ति की प्रतीक्षित तारीख, व्यावसायिक उत्पाद की प्रतीक्षित तारीख।
उपभोक्ता बुकलेट डाउनलोड करने का तरीका
- सबसे पहले आपको Udyami Bihar Official Website पर जाना पड़ेगा ।
- Official Website के पश्चात होम पेज खुलेगा होम पेज पर आपको उपयोगकर्ता पुस्तिका के आप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- इसके अतिरिक्त आप उपभोक्ता पुस्तिका डाउनलोड करें के आप्शन को क्लिक करे ।
- आप्शन पे क्लिक करने के बाद यह बुकलेट पीडीएफ फॉर्मेट खुलेगी
- पीडीऍफ़ फाइल खुलने के बाद फाइल को डाउनलोड कर ले ।
- इस तरह आप उपभोक्ता पुस्तिका पीडीऍफ़ में डाउनलोड करे ।
संकल्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- पहले आपको Udyami Bihar Official Website पर जाना पड़ेगा ।
- Official Website के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने पश्चात आपको निश्चय के आप्शन को क्लिक करे ।
- निश्चय को क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा ।
- पेज खुलने के बाद निचे लिखी विकल्प दिखेंगे ।
- अनु सूचित बिरादरी/अनु सूचित बिरादरी/अति पिछड़ा वर्ग
- महिला संकल्प
- युवा संकल्प
- उसके पश्चात जरुरत अनुसार आप्शन के पास आप डाउनलोड के विकल्प पे क्लिक करे ।
- डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल खुलेगी ।
- पीडीऍफ़ फाइल खुलने के बाद फाइल को डाउनलोड कर ले ।
- इस तरह आप संकल्प पीडीऍफ़ में डाउनलोड करे ।
संबंधी संस्था की तालिका देखने का तरीका
- सबसे पहले आपको Udyami Bihar Official Website पर जाना पड़ेगा ।
- Official Website के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के पश्चात आपको संबंधी संस्था के आप्शन को क्लिक करे ।
- Click के बाद नया पेज खुलेगा ।
- नए पेज पर आप संबंधी संस्था की तालिका देखे ।
योजना की तालिका देखने का तरीका
- पहले आपको Udayami Bihar Official Website पर जाना पड़ेगा ।
- Official Website के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के बाद योजना की तालिका के आप्शन को क्लिक करे ।
- Click के बाद नया पेज खुलेगा ।
- नए पेज पे आप योजना की तालिका देख पाएंगे ।
नोडल अधिकारी की तालिका देखने का तरीका
- सबसे पहले आपको Employment Department Bihar Official Website पर जाना पड़ेगा ।
- Official Website के पश्चात होम पेज खुलेगा
- होम पेज खुलने के बाद नोडल अधिकारी के आप्शन को क्लिक करे ।
- Click के बाद नया पेज खुलेगा ।
- नए पेज पे आप नोडल अधिकारी देख पाएंगे ।
संपर्क विवरण
हमने अपने इस उल्लेख के द्वारा आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुडी सभी आवश्यक सुचना दे दी गई अगर अभी भी आपको किसी तरह की परेशानी हो रही है हैं तो आप Helpline Number पर कांटेक्ट करके या फिर Email करके अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं। Helpline Number और Email कुछ इस तरह है।
- Helpline Number- 18003456214
- Email Id- dir-td.ind-bih@nic.in
हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोग भी आपकी मदद से इस योजना का फायेदा उठा सके और इस योजना की अगर कोई अपडेट के बारे में कोई भी सुचना मिलती है तो हम आप लोगो को अपनी वेबसाइट www.yojanasamachar.com के द्वारा से जल्द से जल्द बताएँगे |
1 thought on “Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2022-23 [udyami.bihar.gov.in]”