RTPS Bihar Online : Bihar Service Plus [serviceonline.bihar.gov.in]

RTPS Bihar Online निवेदन एवं आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन आय जाति आवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन निवेदन किस प्रकार करें, RTPS एप्लीकेशन स्टेटस व लॉग इन @ serviceonline.bihar.gov.in |

पद्धति में ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित देने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकारों के माध्यम से  अनेक गवर्नमेंट सेवाओं के तहत निवेदन करने की प्रोसेस ऑनलाइन करा दी है । उसके पश्चात भारत के लोग अनेक तरह के प्रमाण पत्र जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, इनकम प्रमाण पत्र इत्यादि घर पर बैठे-बेठे  ऑफिसियल वेबपेज़ द्वारा  बनवा पाएंगे । बिहार गवर्नमेंट के माध्यम से  भी RTPS Bihar नामक पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है । इस पोर्टल द्वारा  बिहार के लोग घर पर बैठे-बेठे  अनेक तरह के प्रमाण पत्र बनवा पाएंगे । उसके पश्चात बिहार के लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोई भी गवर्नमेंट कार्यालय में जाने की आवशयकता नहीं पड़ेगी । इस आर्टिकल द्वारा  आप सभी को आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ी पूर्ण सूचना प्रदान कर दी जाएगी  ।

RTPS Bihar Online Service Plus

आज के वक्त में आय जाति आवास प्रमाण पत्र बहुत ही महत्त्वपूर्ण कागजात है  । जो अनेक गवर्नमेंट एवं प्राइवेट कार्यों के लिए हर आम व्यक्ति के माध्यम से  जरुरी हैं । प्रदेश के जिन सभी इच्छुक लाभार्थियों ने अभी तक अपना आय जाति प्रमाण पत्र एवं आवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निवेदन नहीं कर दिया है तो वह आरटीपीएस बिहार की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाकर ऑनलाइन सकेंगे  ।एवं इस सहूलियत का फायदा घर पर बैठे-बेठे  बड़ी ही आराम से उठा सकेंगे  । यह ऑनलाइन प्रोसेस बहुत ही सरल बनायीं गयी है इससे प्रदेश के लोगों को कोई समस्या नहीं होगी  । बिहार अपना खाता से जुड़ी अन्य सूचना हासिल देने के लिए क्लिक करिए

बिहार आरटीपीएस क्या है

बिहार के लोगों को गवर्नमेंट के माध्यम से  दी जाने वाली अनेक तरह की सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए एक जाति, इनकम एवं आवास प्रमाण पत्र हासिल करने की आवशयकता है । खास रूप से ओबीसी एवं एससी-एसटी प्रमाण पत्र के लिए सबसे उपयोगी है | आमतौर पर, जाति, इनकम एवं आवास प्रमाण पत्र प्रदेश एवं केंद्र गवर्नमेंट की योजना एवं छात्रवृत्ति से पैसा हासिल करने के वक्त की आवशयकता होती है । आरटीपीएस सर्विस प्लस ऑनलाइन रिपॉजिटरी में समस्त संलग्नक / दस्तावेजों का मैनेजमेंट एवं रखरखाव करते हैं एवं उनको समस्त सेवाओं में इस्तेमाल करते हैं |

RTPS Bihar Key Highlights

परियोजना का नाम RTPS Bihar
किस ने लांच की बिहार गवर्नमेंट
लाभार्थी बिहार के लोग
मकसद कार्यालय में जाए बिना अनेक गवर्नमेंट कागजात बनाने के लिए ऑनलाइन निवेदन की सहूलियत देना ।
ऑफिसियल वेबपेज़ serviceonline.bihar.gov.in
वर्ष 2022

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar

RTPS Bihar Online निवेदन का मकसद

जैसे की आप नागरिक जानते है कि आज के वक्त में इनकम ,जाति , आवास प्रमाण पत्र इत्यादि का होना बहुत ही ज़रूरी है  । प्रदेश के लोगों को अपना इनकम ,जाति ,आवास प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाने के लिए गवर्नमेंट दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे एवं वहाँ जाकर लंबी लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है जिसके कारण से लोगों के वक्त की भी बहुत बर्बादी होती है  । इस समस्त परेशानीओ को नज़र में रखते हुए प्रदेश गवर्नमेंट ने ऑनलाइन सहूलियत आरंभ की है इस ऑनलाइन सहूलियत के द्वारा प्रदेश के नागरिक अपना आय जाति एवं आवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर पर बैठे-बेठे  बड़ी ही आराम से ऑनलाइन निवेदन सकेंगे पोर्टल द्वारा , आप कार्यालय में आए बिना दस्तावेजों के लिए निवेदन कर पाएंगे । आप सभी को बस एक कार्य करने वाला कनेक्शन चाहिए ।

Bihar RTPS सेवा प्रमाण पत्र

हम आप सभी को प्रमाणपत्रों एवं उन सभी के बारे में सूचना के बारे में बताएंगे जो आरटीपीएस बिहार की ऑफिसियल वेबपेज़ पर मुहैया हैं । प्रमाणपत्रों की लिस्ट‌ इस तरह है:

बिहार जाति प्रमाण पत्र

भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से  जाति प्रमाण पत्र भारत के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति , अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए प्रचलित कर दिया गया है  ।प्रदेश के जो नागरिक अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग इत्यादि से सम्बन्ध रखते है वह आरटीपीएस की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाकर अपना जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन निवेदन सकेंगे  । अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अनेक गवर्नमेंट इम्तिहान फॉर्म एवं परियोजनाओं में संलग्न देने के लिए प्रमाण पत्र की आवशयकता होती है । जाति प्रमाण पत्र के बिना निवेदक को अनारक्षित / सामान्य केटेगरी माना जाएगा ।

बिहार इनकम प्रमाण पत्र

प्रदेश गवर्नमेंट इनकम प्रमाण पत्र प्रचलित करती है, जो समस्त स्रोतों से किसी व्यक्ति की सालाना इनकम को प्रमाणित करता है  । इनकम प्रमाण पत्र प्रचलित करने वाले प्राधिकरण एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में भिन्न होते हैं । ग्रामीण इलाकों के मामले में, यह जिलाधिकारी या फिर राजस्व महकमा के माध्यम से  ग्रामीण तहसीलदार एवं शहरी इलाकों के लिए प्रचलित होता है । इनकम प्रमाण पत्र बहुत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि यह ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए जरुरी है । RTPS सेवा व्यक्तियों को इनकम प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन निवेदन देने के लिए प्रदान करता है ।

बिहार आवास प्रमाण पत्र

यह प्रमाण पत्र प्रदेश के लोगों के वहाँ के स्थायी रहवासी होने का प्रमाण किया जाता है  । पानी एवं विद्युत के कनेक्शन लेने के लिए, आवासीय प्रमाण की आवशयकता होती है, गवर्नमेंट नौकरियों के लिए भी प्राधिकरण उम्मीदवार के आवास प्रमाण पत्र की मांग करता है ।आरटीपीएस सेवा आवासीय प्रमाण पत्र के लिए नामांकन देने के लिए निवेदक को विंडो में लॉगिन देने के लिए प्रदान करती है ।

RTPS Bihar Online Portal के फायदा

  • इस आरटीपीएस ऑनलाइन पोर्टल द्वारा , बिहार प्रदेश के लोग आरटीपीएस सेवाओं का फायदा आराम से उठा पाएंगे ।
  • भारत के लोगों के लिए गवर्नमेंट अनेक गवर्नमेंट योजनाए चला रही है इसमें जाति ,आवास ,इनकम प्रमाण पत्र का इस्तेमाल होता है  । उसके पश्चात आप समस्त गवर्नमेंट योजनाओ का फायदा उठा सकेंगे  ।
  • प्रदेश और केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से चलायी गयी समस्त गवर्नमेंट नौकरियों में निवेदन देने के लिए Bihar Caste Certificate,इनकम प्रमाण पत्र एवं आवास प्रमाण पत्र  लगाना आवश्यक हो गया है  ।
  • विद्यालय एवं कालेज में दाखिला के लिए भी इन दस्तावेज़ों की ज़रूर होती है  ।
  • जैसा की आप नागरिक जानते है कि बहुत सी ऐसी गवर्नमेंट योजनाएं होती हैं जिनका फायदा हासिल देने के लिए आपके आसपास जाति प्रमाण पत्र, इनकम प्रमाण पत्र एवं अपने पते का प्रमाण पत्र होना जरुरी है । वैसे यह समस्त कागज़ात ऐसे कागज़ात की केटेगरी में आते हैं जिनकी जरूरत तकरीबन हर जगह पर पड़ती है चाहे किसी गवर्नमेंट नौकरी के लिए निवेदन हो या फिर किसी गवर्नमेंट योजना के लिए |

RTPS Bihar इनकम ,जाति ,आवास प्रमाण पत्र के लिए ज़रूरी कागजात

बिहार जाति प्रमाण पत्र के लिए

  • पहचान का प्रमाण – Aadhar Card, Voter ID Card, Passport, PAN Card
  • पते का सबूत – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र, किराया परची एवं किराया समझौता ।
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी

बिहार इनकम प्रमाण पत्र के लिए

  • उम्र प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या फिर मार्कशीट),
  • निवेदक का राशन कार्ड,
  • आवासीय प्रमाण,
  • इनकम विवरण (प्रतिमाह वेतन, वेतन परची)

आवास प्रमाण पत्र के लिए

  • आधार कार्ड,
  • मतदाता पहचान पत्र,
  • राशन पत्रिका,
  • पैन कार्ड ।

RTPS Bihar सेवाओं के लिए निवेदन करने की प्रोसेस

RTPS Portal पर 6 तरह तरह के विभागों से जुड़ी आरटीपीएस सेवाएं दी जाती है जो कि कुछ इस तरह हैं ।

  • सामान्य प्रशासन महकमा की सेवाएं
  • समाज उद्धार महकमा की सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं की सेवाएं
  • योजना और प्रसार महकमा की सेवाएं
  • श्रम रिसोर्स महकमा की सेवाएं
  • राजस्व और ज़मीन संशोधन महकमा की सेवाएं
  • खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण महकमा की सेवाएं

अगर आप इन सेवाओं के तहत निवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे दी गई प्रोसेस को पालन करना होगा ।

सामान्य प्रशासन महकमा की सेवाएं

सामान्य प्रशासन महकमा के माध्यम से  6 तरह की सेवाएं दी जाती है । अगर आप सामान्य प्रशासन महकमा की सेवाओं के लिए निवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे दी गई प्रोसेस को पालन करना होगा ।

  • सबसे पहले आप सभी को लोक सेवाओं का अधिकार और अन्य सेवाएं की [serviceonline.bihar.gov.in] पर जाना पड़ेगा।

RTPS Bihar Online

  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को ऑनलाइन निवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को RTPS सेवाओं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को सामान्य प्रशासन महकमा की सेवाओं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने नीचे लिखे विकल्प खुल कर आएंगे ।
  • आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • राजस्व अधिकारी लेवल पर
  • अनुमंडल पदाधिकारी लेवल पर
  • जनपद अधिकारी लेवल पर
  • जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • राजस्व अधिकारी लेवल पर
  • अनुमंडल पदाधिकारी लेवल पर
  • जनपद अधिकारी लेवल पर
  • इनकम प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • राजस्व अधिकारी लेवल पर
  • अनुमंडल पदाधिकारी लेवल पर
  • जनपद अधिकारी लेवल पर
  • वित्तीय रूप से कमजोर वर्ग के लिए आए एवं संपति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • राजस्व अधिकारी लेवल पर
  • अनुमंडल पदाधिकारी लेवल पर
  • जनपद अधिकारी लेवल पर

प्रशासन महकमा की सेवाएं

  • Issuance of Backward Class/Extremely Backward Class (without Creamy Layer) Certificate
  • राजस्व अधिकारी लेवल पर
  • अनुमंडल पदाधिकारी लेवल पर
  • OBC (क्रीमी लेयर रहित) Certificate
  • आंचल अधिकारी लेवल पर
  • अनुमंडल पदाधिकारी लेवल पर
  • जनपद पाधिकारी लेवल पर
  • आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से सेवा का चयन करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को मुहैया स्तरों में से अपने लेवल का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने निवेदन पत्र खुल कर आएगा ।
  • आप को निवेदन पत्र में नीचे लिखे सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • सेवा का तरह
  • लिंग
  • अभिवादन
  • निवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • पति का नाम
  • निवेदक का ईमेल
  • निवेदक का मोबाइल नंबर
  • पता
  • प्रदेश
  • जनपद
  • अनुमंडल
  • ग्राम इत्यादि
  • जिसके बाद आप को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप सामान्य प्रशासन महकमा की सेवाओं के लिए निवेदन कर सकेंगे ।

समाज उद्धार महकमा की सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं की सेवाएं

समाज उद्धार महकमा की सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं में 4 तरह की परियोजनाओं के लिए निवेदन सहूलियत दी जाती है । अगर आप सभी समाज उद्धार महकमा की सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं के तहत निवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे लिखे प्रोसेस को पालन करना होगा ।

  • प्रथम आप सभी को लोक सेवाओं का अधिकार और अन्य सेवाएं की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को ऑनलाइन निवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को समाज उद्धार महकमा की सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं की सेवाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने नीचे लिखे विकल्प खुल कर आएंगे ।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए निवेदन
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए निवेदन
  • राष्ट्रीय पारिवारिक फायदा योजना के लिए निवेदन
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए निवेदन
  • आप सभी को अपनी आवशयकता मुताबिक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने निवेदन फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को निवेदन फॉर्म में नीचे लिखे सूचना सबमिट करनी होगी ।
    • परियोजना का नाम
    • निवेदक का नाम
    • अभिवादन
    • लिंग
    • जन्मतिथि
    • उम्र
    • निवेदक की बेस संख्या
    • एसईसीसी संख्या
    • पिता का नाम
    • माँ का नाम
    • पति का नाम
    • मतदान परिचय पत्र अंक
    • वोटर पत्र के मुताबिक नाम
    • मोबाइल संख्या
    • ईमेल
    • कैटेगरी
    • निवेदक का पहचान पत्र
    • अल्पसंख्यक हालात
    • बैंक अकाउंट विवरण
    • आवास का पूर्ण पता
  • जिसके बाद आप सभी को निवेदक का फोटो अपलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप समाज उद्धार महकमा की सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं के तहत निवेदन कर सकेंगे ।

योजना और प्रसार महकमा की सेवाएं

योजना और प्रसार महकमा के माध्यम से  जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए निवेदन कर दिया जा सकेगा । अगर आप योजना और प्रसार महकमा की सेवाएं हासिल करना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे लिखे प्रोसेस को पालन करना होगा ।

  • सबसे पहले आप सभी को ब्लॉक स्तर जाना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को आरटीपीएस काउंटर पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात अगर आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए निवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को जन्म प्रमाण पत्र निवेदन फॉर्म लेना होगा । एवं अगर आप मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए निवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को मृत्यु प्रमाण पत्र निवेदन फॉर्म लेना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसे कि आपका नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को यह फॉर्म ब्लॉक स्तर में आरटीपीएस काउंटर पर सबमिट करना होगा ।
  • इस तरह आप योजना और प्रसार महकमा की सेवाओं के लिए निवेदन कर सकेंगे ।

श्रम रिसोर्स महकमा की सेवाएं

अगर आप श्रम रिसोर्स महकमा की सेवाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे लिखे प्रोसेस को पालन करना होगा ।

  • सबसे पहले आप सभी को लोक सेवाओं का अधिकार और अन्य सेवाएं की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।

RTPS Bihar Online

  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को ऑनलाइन निवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को आरटीपीएस सेवाओं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को श्रम रिसोर्स महकमा की सेवाएं का चयन करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को बिहार प्रदेश प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए निवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने निवेदन पत्र खुलेगा ।
  • आप को निवेदन पत्र में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसे कि आपका नाम, उम्र, जन्मतिथि, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट विवरण इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण कागज़ात अपलोड करने होंगे ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप श्रम रिसोर्स महकमा की सेवाओं के लिए निवेदन कर सकेंगे ।

राजस्व और ज़मीन संशोधन महकमा की सेवाएं

अगर आप राजस्व और ज़मीन संशोधन महकमा की सेवाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे लिखे प्रोसेस को पालन करना होगा ।

  • प्रथम आप सभी को लोक सेवाओं का अधिकार और अन्य सेवाएं की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।

  • जिसके बाद आप सभी को ऑनलाइन निवेदन के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को आरटीपीएस सेवाएं के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को राजस्व और ज़मीन संशोधन महकमा की सेवाएं के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को ज़मीन धारणा प्रमाण पत्र के लिए निवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने निवेदन पत्र खुलेगा ।
  • आप सभी को इस निवेदन पत्र में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसा कि आप का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पति का नाम, एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल संख्या इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप राजस्व और ज़मीन संशोधन महकमा की सेवाएं के लिए निवेदन कर सकेंगे ।

खाद और उपभोक्ता संरक्षण महकमा की सेवाएं

अगर आप खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण महकमा की सेवाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे लिखे प्रोसेस को पालन करना होगा ।

  • सबसे पहले आप सभी को लोक सेवाओं का अधिकार और अन्य सेवाएं की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।

RTPS Bihar Online

  • ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को ऑनलाइन निवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को आरटीपीएस सेवाएं के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण महकमा की सेवाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने नीचे लिखे विकल्प को लेकर आएंगे ।
    • न्यू राशन कार्ड प्रचलित देने के लिए निवेदन
    • राशन कार्ड में संशोधन के लिए निवेदन
  • आप सभी को अपनी आवशयकता मुताबिक ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने निवेदन पत्र खुलेगा ।
  • आप सभी को निवेदन पत्र में समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करके समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सबको को दर्ज के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह आप खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण महकमा की सेवाओं के लिए निवेदन कर सकेंगे ।

RTPS Bihar– खुद का रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को लोक सेवाओं का अधिकार और अन्य सेवाएं की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को लोग अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को खुद का रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने डायलॉग बॉक्स में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई नीचे लिखे सूचना सबमिट करनी होगी ।
    • नाम
    • ईमेल आईडी
    • मोबाइल संख्या
    • पासवर्ड
    • प्रदेश
    • कैप्चा कोड
  • जिसके बाद आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप खुद का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे ।

RTPS Bihar पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को लोक सेवाओं का अधिकार और अन्य सेवाएं की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

RTPS Bihar Online

  • उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के लिए आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा ।
  • इस बॉक्स में आप सभी को अपनी लॉग इन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • इस तरह आप सभी पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे ।

पासवर्ड रिकवर करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को लोक सेवाओं का अधिकार और अन्य सेवाएं की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • अधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को नागरिया अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को पासवर्ड भूल गए? पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा जिससे आप सभी को अपनी Login ID और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकेंगे ।

RTPS Bihar निवेदन की हालात देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को लोक सेवाओं का अधिकार और अन्य सेवाएं की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को लोग अनुभाग के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को निवेदन की हालात के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद तुम्हारी डिस्प्ले पर एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा ।
  • आप सभी को इस डायलॉग बॉक्स में अपनी Category का चयन करना होगा जो एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर और एप्लीकेशन डीटेल्स है ।
  • जिसके बाद आप सभी को सम्बंधित सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • निवेदन की हालात आपके कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

RTPS Bihar– तत्काल सर्टिफिकेट वेरीफाई करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को वेरीफाई तत्काल सर्टिफिकेट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिससे आप सभी को एप्लीकेशन आईडी भरनी होगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को Status के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • आप का सर्टिफिकेट आप ही कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा आप इसे वेरीफाई कर पाएंगे ।

रिसिप्ट प्रिंट करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को प्रिंट your रिसिप्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपनी Application ID भरनी होगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने तुम्हारी रिसिप्ट कॉपी होगी आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर पाएंगे ।

क्षेत्रीय आयुक्त, बिहार, नवीन दिल्ली संस्थान से प्रमाण पत्र हासिल देने के लिए निवेदन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को RTPS बिहार की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खोलकर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को ऑनलाइन बिहार धाम (क्षेत्रीय आयुक्त, बिहार, नवीन दिल्ली संस्थान से प्रमाण पत्र हासिल देने के लिए निवेदन करिए) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को अपना Aadhar Number, Name, Certificate और Mobile Number सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • आप सभी को इस पर पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप निवेदन कर पाएंगे ।

आरटीपीएस सेवाओं की मैनेजमेंट जानकारी प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को लोक सेवाओं का अधिकार और अन्य सेवाएं की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • अधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को प्रतिवेदन अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को आरटीपीएस सेवाओं के लिए मैनेजमेंट जानकारी प्रतिवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को अपनी User ID, Paasword और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • आरटीपीएस सेवाओं की मैनेजमेंट जानकारी प्रतिवेदन तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

वेब कॉपी देखने करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को सर्टिफिकेट वेबकॉपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपनी एप्लीकेशन आईडी भरनी होगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को Show के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • तुम्हारी सर्टिफिकेट वेब कॉपी तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

RTPS Bihar डिजिटल सर्टिफिकेट वेरीफाई करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को आरटीपीएस बिहार की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को वेरीफाई डिजिटल सर्टिफिकेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपनी Application ID और Certificate Number भरनी होगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को Show Now के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप अपना डिजिटल सर्टिफिकेट वेरीफाई कर सकेंगे ।

डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को डाउनलोड डिजिटल सर्टिफिकेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपनी Application ID और Certificate Number भरनी होगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को Download Now के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप अपना Digital Certificate Download कर सकेंगे ।

आरटीपीएस बिहार ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को आरटीपीएस बिहार सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक लिस्ट‌ खुलकर आएगी ।
  • आप को सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Install के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह RTPS Bihar का Mobile App आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा ।

user manual डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को स्वयं मदद अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को उपयोगकर्ता पुस्तिका के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने नीचे लिखे विकल्प खुल कर आएंगे ।
    • सामान्य प्रशासन महकमा
    • श्रम रिसोर्स महकमा
    • गृह महकमा
  • आप सभी को अपनी आवशयकता मुताबिक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने अधिकारी उपयोगकर्ता पुस्तिका का ऑप्शन खुलेगा ।
  • आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर पीडीएफ फ़ाइल खुल कर आएगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड कर पाएंगे ।

महत्त्वपूर्ण डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को आरटीपीएस बिहार की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को स्वयं मदद अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को महत्त्वपूर्ण Download के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने नीचे लिखे विकल्प खुलकर आएंगे ।
    • सर्विसप्लस के लिए संगत ब्राउज़र
    • पावती/प्रमाण पत्र देखने हेतु पीडीएफ रीडर
    • डिजिटल हस्ताक्षर हेतु जावा 8 फॉर 32 bit/ 64 बिट विंडोज
    • दूरस्थ पहुंच के माध्यम से तकनीकी मदद
    • लोग/अफसरों के लिए मोबाइल ऐप
  • आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके डिवाइस में डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा ।

सर्विस प्लस कागज़ात डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को स्वयं मदद अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को सर्विसप्लस कागज़ात के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने नीचे लिखे विकल्प खुलकर आएंगे ।
    • सर्विस प्लस विवरणिका
    • सेवा परिभाषक मार्गदर्शिका
  • आप सभी को अपनी आवशयकता मुताबिक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक पीडीएफ फ़ाइल खोलकर आएगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप कागज़ात डाउनलोड कर पाएंगे ।

तकनीकी मदद के लिए कांटेक्ट करने का क्रम

  • पंचायत प्रखंड/आंचल, अनुमंडल, जनपद, प्रमंडल, महकमा इत्यादि लेवल के कार्यपालक सहायक
  • कार्यपालक सहायक द्वारा प्रखंड सह आंचल एवं अनुमंडल लेवल के आईटी सहायक
  • आईटी सहायक द्वारा जनपद आईटी प्रबंधक
  • जनपद आईटी प्रबंधक द्वारा एनआईसी जनपद केंद्र के डीआईओ/ एडीआईओ एवं महकमा के आईटी प्रबंधक
  • एनआईसी जनपद केंद्र के डीआईओ/एडीआईओ एवं महकमा के आईटी प्रबंधक द्वारा एनआईसी बिहार की सर्विस प्लस टीम

महत्त्वपूर्ण जानकारी

  • अपनी लॉग इन प्रोफ़ाइल को अपडेट रखना प्रतियेक नामित लोक सेवक के लिए अनिवार्य है ।
  • पोर्टल द्वारा समस्त सत्यापित किए गए प्रमाण पत्र प्रचलित करने वाले अधिकारी के फाइनल सत्यापन के अधीन है ।
  • निवेदक को प्रमाण पत्र लोक सेवा केंद्र, सामुदायिक सेवा केंद्र, कियोस्क, पोर्टल पर सर्टिफिकेट डाउनलोड करिए लिंक, सर्विस प्लस इनबॉक्स, डीजी लॉकर, ईमेल इत्यादि द्वारा प्रदान कर दिया जायेगा ।

मानक परिचालन प्रोसेस

  • समस्त लोगों को पोर्टल पर दिए गई तकनीकी मदद प्रोटोकॉल का पालन करना होगा ।
  • डिजिटल हस्ताक्षर के लिए डीएससी डोंगल मुहैया होना अनिवार्य है ।
  • समस्त नागरिक सेवा केंद्रों के आसपास Processor i3/i5/i7, Windows 10 64 bit, 4 GB RAM या फिर इससे ज्यादा की कंप्यूटर कंफीग्रेशन वाला कंप्यूटर होना चाहिए ।
  • लोकसेवा उपयोगकर्ता के आसपास 2 एमबीपीएस समर्पित नेटवर्क गति होनी अनिवार्य है ।
  • लोक सेवा Central Computer पर DNS entry BSWAN Network पर : पसंदीदा डीएनएस सर्वर – 10.76.5.31 ; वैकल्पिक डीएनएस सर्वर – 10.76.5.32 |
  • उपयोगकर्ताओं के माध्यम से नवीनतम मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर का इस्तेमाल कर दिया जायेगा और pop-blocker को समस्त साइट के लिए सहमति देनी होगी ।
  • कंप्यूटर में वेब कैमरा और dsc driver installed होना चाहिए ।
  • सर्विसप्लस में डीएससी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर दिए गए इंस्टॉलेशन मैनुअल के मुताबिक कर दिया जाना अनिवार्य है ।
  • पोर्टल पर प्रदान किए गए installation manual के मुताबिक ही ऑफलाइन service plus का इंस्टॉलेशन कर दिया जाना अनिवार्य है ।
  • उपयोगकर्ता सिर्फ एक ही ब्राउज़र या फिर टैब में सर्विस प्लस एप्लीकेशन खोल पाएंगे एवं उसको इस्तेमाल के तुरंत पश्चात लॉगआउट करना होगा ।
  • नवीनतम adobe acrobat reader का इस्तेमाल करके प्रमाण पत्र को प्रिंट कर दिया जा सकेगा ।

1 thought on “RTPS Bihar Online : Bihar Service Plus [serviceonline.bihar.gov.in]”

Leave a Comment