हरियाणा कन्यादान योजना Form 2022, शादी शगुन योजना ऑनलाइन निवेदन प्रोसेस एवं हरियाणा कन्यादान योजना फायदा, खूबियाँ, योग्यता व महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ जाने
Haryana Kanyadan Yojana का शुभारम्भ प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से वित्तीय रूप से गरीब परिवार की बेटियों को फायदा पहुंचाने के लिए कर दिया गया है । इस योजना के तहत प्रदेश की गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए पहले 41 ,000 रूपये की राशि वित्तीय मदद के रूप में प्रदान की जा रही थी जिसे बढाकर 51000 रूपये किया (बेटियों की शादी के लिए 41000 रुपये की राशि बढ़ाकर 51000 रुपये कर दी गई है) गया है ।इस हरियाणा कन्यादान योजना की हरियाणा विवाह शगुन योजना के नाम से भी जाना जाता है । इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के समस्त वर्गों को लड़कियों को शादी के लिए अलग-अलग पैसे निश्चित कर दी गई है ।
Haryana Kanyadan Yojana
इस योजना का शुभारंभ “अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग उद्धार महकमा” हरियाणा गवर्नमेंट के माध्यम से कर दिया गया है । हरियाणा कन्यादान योजना में अनुसूचित जाति / जनजाति व गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले वर्ग के साथ विधवाओं की लड़कियों को भी फायदा (अनुसूचित जाति/जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे की लड़कियों के साथ-साथ विधवाओं को भी लाभ प्रदान किया जाएगा.) प्रदान कर दिया जाएगा । प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी अपनी बेटी की शादी के लिए इस शादी शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा गवर्नमेंट के माध्यम से वित्तीय मदद हासिल करना चाहते है तो उनको प्रथम इस योजना के अंतर्गत निवेदन करना होगा । इस राशि के द्वारा प्रदेश के गरीब नागरिक अपनी बेटी की शादी अच्छे से कर सकेंगे ।
Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana
Haryana Shaadi Shagun Yojana को लिंक कर दिया गया परिवार पहचान पत्र से समस्त योग्य लोगों को हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत उसके पश्चात प्रतीक्षा करने की आवशयकता नहीं पड़ेगी । हरियाणा गवर्नमेंट के माध्यम से इस योजना को प्रो एक्टिव मोड में लागू कर दिया गया है । इसके तहत विवाह रजिस्ट्रेशन के वक्त पीपीपी डाटा के बेस पर फायदा हस्तांतरण द्वारा अपने आप ही मदद हासिल हो जाएगी । हरियाणा कन्यादान योजना द्वारा लाभार्थियों को ₹51000 की वित्तीय मदद प्रदान की जाती थी । जिसको हरियाणा गवर्नमेंट ने बड़ा कर ₹71000 किया था । उसके पश्चात निवेदन हासिल करने, निवेदन की पड़ताल करने और मदद प्रचलित करने में देर नहीं होगी और लोगों को वक्त से पैसे मुहैया करवाई जाएगी । Shaadi Shagun Yojana का फायदा गरीबी रेखा से पतित जीवन निर्वाह कर रहे अनु सूचित जाति, जनजाति और टपरिवास संप्रदाय के लोगों की बेटियों की शादी पर प्रदान होता है ।
हरियाणा कन्यादान योजना Highlights
परियोजना का नाम | Haryana Kanyadan Yojana |
इनके माध्यम से आरंभ की गयी | हरियाणा गवर्नमेंट के माध्यम से |
लाभार्थी | प्रदेश की लड़किया |
मकसद | बेटियों को शादी के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना |
आधिकारिक वेबपेज़ | haryanascbc.gov.in |
Haryana Kanyadan Yojana के तहत बढ़ाई गई वित्तीय मदद की पैसे
शादी शगुन योजना को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और टपरीवास समुदाय की गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों की कन्याओं की शादी पर वित्तीय मदद प्रदान देने के लिए शुरू कर दिया गया है । अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उद्धार महकमा के माध्यम से प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक तरह की योजनाएं और कार्यक्रमों का परिचालन होता है । गवर्नमेंट के माध्यम से योग्य लोगों को दी जाने वाली शगुन की पैसे में वृधि करने का निर्णय दिया गया है । उसके पश्चात गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले अनु सूचित जाति/ जनजाति और तपरोवास समूह के लोगों को कन्यादान के रूप में 51000 रुपए की स्थान पर 71000 रुपए प्रदान कर दी जाएगी ।
शगुन के तौर पर हरियाणा कन्यादान योजना के तहत 66 हजार रुपए की पैसे शादी के प्रसंग पर और ₹5000 की पैसे शादी का पंजीकरण करवाने के पश्चात प्रदान कर दी जाएगी । इसी तरह इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को प्रदान की जाने वाली पैसे में भी वृधि कर दी गई है । उसके पश्चात गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलने वाली शगुन की पैसे बढ़ाकर ₹31000 कर दिया गया है । जो कि पहले ₹11000 थी । इसमें से ₹28000 की पैसे शादी पर कन्यादान के तौर पर और ₹3000 की पैसे शादी के पश्चात रजिस्ट्रेशन करवाने पर प्रदान कर दी जाएगी ।
1 साल की समय में पहुँचा 2003 लोगों को करनाल ज़िले में फायदा
Haryana Kanyadan Yojana को गवर्नमेंट के माध्यम से वित्तीय मदद प्रदान देने के लिए शुरू कर दिया गया हैl इस योजना द्वारा विवाहित जोड़ों को 51000 रुपया की वित्तीय मदद दी जाती हैl इस योजना के तहत करनाल ज़िले में 1 अप्रैल 2020 से 31 March 2021 के बीच 2003 लोगों को फायदा की पैसे दी जा चुकी हैl इन 2003 लोगों को 6 करोड़ 30 लाख रुपये की पैसे उन सभी के अकाउंट में वितरित कर दी गई हैl गवर्नमेंट के माध्यम से इस योजना में सुधार भी कर दिया गया हैl उसके पश्चात इस योजना के तहत समस्त वर्गों के परिवार निवेदन कर पाएंगे । वह समस्त परिवार जो अभी तक हरियाणा कन्यादान योजना में सम्मिलित नहीं थे वह अपने विवाह की तारीख के 30 दिन के भीतर विवाह का रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे एवं इस योजना का फायदा हासिल कर पाएंगे ।
- रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात उद्धार महकमा के माध्यम से शगुन के तौर पर मिठाई का डिब्बा और 1100 रुपये नक़द विवाहित जोड़ों को दिए जाएंगे ।
- जिसके सिवाय गवर्नमेंट के माध्यम से यह भी निर्णय दिया गया है कि वह समस्त योजनाएं जो उद्धार महकमा के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है उन्हें परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जाएगा । लोगों के माध्यम से नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा यह परिवार पहचान पत्र बनवाया जा सकेगा ।
- परिवार पहचान पत्र में परिवार की वित्तीय हालात के साथ-साथ अनेक अन्य विवरण जैसे की उम्र, जाती, शिक्षा, इत्यादि जैसी जानकारियां सम्मिलित होंगी । समस्त गाँवों, नगरपालिका और नगर निगमों में यह परिवार पहचान पत्र बनवाए जा रहे हैं ।
पूर्व 2 साल में प्रदान कर दिया गया 4284 लाभार्थियों को फायदा
इस योजना को बालिका की शादी पर वित्तीय मदद प्रदान देने के लिए शुरू कर दिया गया है । हरियाणा कन्यादान योजना द्वारा बालिका की शादी पर ₹51000 की वित्तीय मदद योग्यता की शर्तें पूर्ण करने पर दी जाती है । इस योजना का परिचालन समाज उद्धार महकमा के माध्यम से होता है । सन 2019-20 और सन 2020-21 में इस योजना द्वारा 14 करोड़ 19 लाख 91 हजार रुपए की पैसे 4284 लाभार्थियों के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी गई । सन 2019-20 में 7 करोड़ 20 लाख रुपए की पैसे 2190 लाभार्थियों के अकाउंट में और सन 2020-21 में 6 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपए की पैसे 2094 लाभार्थियों के अकाउंट में पहुंचाई गई । Haryana Kanyadan Yojana का फायदा हासिल देने के लिए लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए ।
अगर विवाहित जोड़े के माध्यम से विवाह के 6 महीने के भीतर भीतर निवेदन नहीं कर दिया गया तो इस योजना का फायदा नहीं प्रदान कर दिया जायेगा । समस्त योग्य लाभार्थियों को 46 हजार रुपए की पैसे पहले दी जाती है और शेष 5 हजार रुपया की पैसे विवाह रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात दी जाती है । इस योजना द्वारा अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति और टपरिवास जाति के बीपीएल लोगों को भी ₹51000 की वित्तीय मदद दी जाती है । इस योजना के तहत निवेदन अंत्योदय या फिर आसान केंद्र द्वारा कर दिया जा सकेगा |
रेवड़ी जनपद में 10 जोड़ों को प्रदान किए गए 2.5 लाख रुपए
रेवाड़ी जनपद में हरियाणा गवर्नमेंट के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल के माध्यम से 7 June 2021 को एक कार्यक्रम का प्रबंध कर दिया गया । इस कार्यक्रम द्वारा Haryana Kanyadan Yojana के तहत 10 अंतर्जातीय विवाहित जोड़ों को 2.5 लाख रुपए की पैसे प्रदान कर दी गई है । यह पैसे लाभार्थी को संयुक्त सावधि सबमिट के रूप में प्रदान कर दी गई है । इस पैसे को विवाहित जोड़े के माध्यम से 3 साल के पश्चात निकाला जा सकेगा । हरियाणा कन्यादान योजना द्वारा समस्त अंतर्जातीय नवविवाहित जोड़ों को सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान कर दी जाएगी । इस मौके पर जिलाध्यक्ष हुकुम चंद, जनपद उद्धार अधिकारी दीपिका सारसर, तहसील उद्धार अधिकारी अनिल कुमार एवं एयर सिंह, आर्टिकलपाल निशा यादव, यशवंत भारद्वाज इत्यादि उपस्थित थे ।
Haryana Kanyadan Yojana 1118 लाख लाभार्थियों को पहुंचा फायदा
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं Haryana Kanyadan Yojana के तहत योग्य लाभार्थियों को लड़की की शादी के लिए ₹51000 शगुन के रूप में दिए जाते हैं । यह पैसे योग्यता की सारी शर्तें पूर्ण करने पर लाभार्थी को दी जाती है । इस योजना के तहत इस वित्त साल में 1118 योग्य लाभार्थियों को 3 करोड़ 72 लाख ₹49000 तक की पैसे प्रदान कर दी गई है । यह पैसे सीधे-सीधे उन सभी के अकाउंट में डाली गई है । इस योजना का कार्यान्वित हरियाणा गवर्नमेंट के माध्यम से होता है । इस योजना का फायदा उठाने के लिए विवाह के 6 महीने के भीतर भीतर निवेदन करना अनिवार्य है । हरियाणा कन्यादान योजना का फायदा उठाने के लिए लड़की की उम्र 18 साल या फिर उससे ज्यादा एवं लड़के की उम्र 21 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए ।
हरियाणा कन्यादान योजना में योग्यता शर्तो पर दी जाने वाली राशि
जैसे की आप समस्त जानते है कि हरियाणा कन्यादान योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति और टपरीवास जाति के बीपीएल लोगों कि बेटियों कि शादी के लिए 51 हज़ार की राशि दी जा रही है । उन्ही प्रकार उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार जी ने बोला है कि यदि कोई अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति और टपरीवास जाति का व्यक्ति है परन्तु वह बीपीएल नहीं है मगर उनकी सालाना इनकम एक लाख रुपये से कम है या फिर ढ़ाई एकड़ से कम उन सभी के आसपास भूमि है तो उन सभी लोगों की लड़की की शादी के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से 11 हजार रुपये की मदद पैसे दे दी जाएगी एवं कोई भी जाति और बिना इनकम वाली खिलाडी महिलाओ की शादी के लिए 31 हजार रुपये की मदद पैसे भी गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी ।
Vivah Shagun Yojana नवीन अपडेट
हरियाणा गवर्नमेंट के माध्यम से शादी शगुन योजना के अंतर्गत एक नई उद्घोषणा की है इस योजना का फायदा उसके पश्चात प्रदेश के दिव्यांगों को भी प्रदान कर दिया जाएगा । यह सूचना अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उद्धार मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दी । इस योजना के तहत विवाहित दंपति में पत्नी एवं पति दोनों के दिव्यांग होने पर प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से 51 हज़ार रूपये की मदद राशि प्रदान कर दी जाएगी । एवं अगर दोनों दम्पति में से कोई एक विकलांग है तो उनको गवर्नमेंट के माध्यम से 31 हज़ार रूपये की मदद राशि प्रदान कर दी जाएगी । ऐसे दिव्यांग शादी के एक साल तक स्कीम का फायदा ले पाएंगे । इसमें सक्षम प्राधिकरण से पंजीकरण, योग्यता के लिए दिव्यांगता 40 % व इससे ज्यादा होनी चाहिए ।
Haryana Kanyadan Yojana में दी जाने वाली अनुदान राशि
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदान की जाने वाली राशि लाभार्थियों को अनेक किश्तों में प्रदान कर दी जाएगी । इस योजना के अंतर्गत अलग अलग वर्ग के मुताबिक ये राशि प्रदान जाएगी ।जो हमने नीचे दी हुई है ।
- विधवा महिलाओं को बेटियों की शादी के लिए –इस योजना के अंतर्गत विधवा महिलाओ की बेटियों की शादी के लिए 51000 रूपये की राशि प्रदान कर दी जाएगी । यह राशि किश्तों में दे दी जाएगी जैसे 46000 रूपये लड़की के विवाह से पहले या फिर उसकी शादी पर जिसके पश्चात शादी का प्रमाण पत्र सबमिट करने पर शादी के 6 महीने के भीतर 5000 रूपये की राशि दे दी जाएगी ।
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन, विधवा / तलाकशुदा / निराश्रित स्त्री, अनाथ एवं निराश्रित लड़कियों के लिए धन पैसे –इस योजना के तहत इन श्रेणियों की बेटियों को 41000 रूपये की राशि दे दी जाएगी जो 36 हजार रुपये शादी के वक्त एवं 5 हजार रुपये शादी के 6 महीने तक विवाह रजिस्ट्रेशन-पत्र सबमिट करवाने पर दिए जाएंगे ।
- बीपीएल परिवार, सामान्य / अनुसूचितजाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग परिवार में 5 एकड़ से कम कृषि ज़मीन एवं एक लाख रुपये से कम इनकम के लिए राशि – इन केटेगरी की बेटियों को 11 हज़ार रूपये की पैसे दे दी जाएगी इसमें 10000 रुपये विवाह से पहले या फिर विवाह के वक्त बाकि 1000 रूपये विवाह के पश्चात 6 महीने के भीतर विवाह का प्रमाण पत्र तैयार करने के पश्चात ।
- खिलाडी औरतों को मिलने वाली राशि – इस योजना के तहत 31 हजार रुपये की राशि दे दी जाएगी ।
हरियाणा कन्यादान योजना का मकसद
जैसे की आप नागरिक जानते है कि प्रदेश के जो नागरिक वित्तीय रूप से गरीब है राशि न होने की वजह से अपने बेटियों की शादी नहीं कर पाते । इस परेशानी को नज़र में रखते हुए प्रदेश गवर्नमेंट ने Haryana Kanyadan Yojana की शुरुआत कर दी है । इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 51000 रूपये की वित्तीय मदद देना । इस राशि के द्वारा प्रदेश के नागरिक अपनी बेटियों की शादी आराम से सकेंगे ।विवाह शगुन योजना में अनुसूचित जाति / जनजाति व गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले वर्ग के साथ विधवाओं की लड़कियों को भी फायदा प्रदान कर दिया जाएगा ।
हरियाणा कन्यादान योजना का फायदा हासिल देने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण शर्तें
- निवेदक श्रमिक के आसपास 1 साल की स्थाई सदस्यता होनी अनिवार्य है ।
- जुड़ी अधिकारी से शादी का कार्ड और निवेदन पत्र का प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य है ।
- निवेदक के माध्यम से एक उद्घोषणा तैयार कर दी जाएगी जिससे निवेदक के माध्यम से यह उद्घोषणा कर दी जाएगी कि उसने यह मदद किसी अन्य गवर्नमेंट महकमा से ना हासिल की है ना आने वाले वक्त में हासिल करेगा ।
- इस योजना के लाभार्थी को यह उद्घोषणा करने भी अनिवार्य होगी कि वह 6 महीने की समय में विवाह का प्रमाण पत्र तैयार कर देगा । यह प्रमाण पत्र सहायक निर्देशक के कार्यालय में तैयार कर दिया जायेगा । अगर लाभार्थी विवाह प्रमाण पत्र वक्त से तैयार नहीं कर पाता है तो भविष्य में उसे कोई भी गवर्नमेंट कल्याणकारी योजना का फायदा नहीं प्रदान कर दिया जायेगा ।
- दूल्हा और दुल्हन कि स्वयं प्रमाणित उम्र के प्रमाण की प्रतियां भी दावा फॉर्म के साथ-साथ तैयार कर दिया जाना अनिवार्य है ।
- इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए दूल्हे की उम्र न्यूनतम 21 साल होनी चाहिए और दुल्हन की उम्र न्यूनतम 18 साल होनी चाहिए ।
Haryana Kanyadan Yojana की योग्यता
- निवेदक हरियाणा का स्थायी रहवासी होना चाहिए ।
- इस योजना के अंतर्गत विवाह करने वाली लड़की की आयु 18 वर्ष या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए ।
- लड़के की आयु 21 वर्ष या फिर उससे ज्यादा हो ।
- किसी भी विधवा / तलाकशुदा स्त्री जिसने पहले इस योजना फायदा नहीं दिया हो । वो स्त्री भी इस Haryana Kanyadan Yojana का फायदा हासिल कर सकती हैं ।
- Vivah Shagun Yojana (विवाह शगुन योजना) का फायदा लेने के लिए निवेदक व्यक्ति के परिवार की सालाना इनकम 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए ।
- हरियाणा प्रदेश में एक परिवार की दो लड़कियाँ ही इस योजना का फायदा हासिल कर सकती हैं ।
- किसी भी विधवा या फिर तलाकशुदा स्त्री इस योजन के अंतर्गत पुनर्विवाह के लिए इस योजना का फायदा के सकती है ।
हरियाणा कन्यादान योजना के कागजात
- आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- इनकम प्रमाण पत्र
- शादी प्रमाण पत्र
- बैंक खाते पासबुक
- दुल्हन और दूल्हे का जन्म प्रमाण पत्र
- तलाक शुदा होने का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
Haryana Kanyadan Yojana में निवेदन किस प्रकार करें?
- सबसे पहले निवेदक को हरियाणा वेलफेयर की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना होगी । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने“वेलफेयर स्कीम प्रबंधन सिस्टम” (Welfare Schemes Management System) का पेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी को ऑनलाइन पंजीकरण का फॉर्म दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा ।
- इस पंजीकरण में आप सभी को पूछी गयी समस्त सूचना जैसे बेटी का नाम ,आयु ,विवाह की तारीख इत्यादि भरनी होगी ।सभी सूचना भरने के पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- उत्तीर्ण रजिस्ट्रेशन के पश्चात आप सभी को लॉग इन करना होगा ।लॉगिन देने के लिए आप सभी को यूजरनाम एवं पासवर्ड डालकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा ।इस प्रकार आपका निवेदन पूर्ण हो जायेगा ।
User Login करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Haryana Kanyadan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को यूजर लॉगइन का विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को यूजरटाइप का चयन करना होगा ।
- उसके बाद आप सभी को यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप यूजर लॉगइन कर सकेंगे ।
User Manual Download करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Haryana Kanyadan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को e-services के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को ग्रीवेंस रिड्रेसल के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को यूजर मैनुअल के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप यूजर मैनुअल के विकल्प बटन दबाएँगे यूजर मैनुअल तुम्हारी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा ।
Citizen Charter Download करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Haryana Kanyadan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को मिसलेनियस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को सिटीजन चार्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप सिटीजन चार्टर का विकल्प बटन दबाएँगे आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को दोबारा सिटीजन चार्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने सिटीजन चार्टर पीडीएफ फॉर्मेट में खुल कर आएगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह सिटीजन चार्टर तुम्हारी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा ।
हरियाणा कन्यादान योजना पॉलिसी डाउनलोड करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Haryana Kanyadan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को पॉलिसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिससे समस्त पॉलिसी की लिस्ट होगी ।
- आप सभी को अपनी आवशयकता मुताबिक विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में फ़ाइल खुल कर आएगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप पॉलिसी डाउनलोड कर सकेंगे
हरियाणा कन्यादान योजना उद्घोषणा पत्र डाउनलोड करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को यहां दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को नीचे स्क्रॉल करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को डाउनलोड अंडरटेकिंग का विकल्प दिखाई देगा ।
- आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने उद्घोषणा पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उद्घोषणा पत्र आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा ।
Work Slip Download करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को यहां दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा । इस पेज पर आप सभी को नीचे स्क्रॉल करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को डाउनलोड वर्क स्लिप का विकल्प दिखाई देगा ।
- आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने जेपीजी फॉर्मेट में कार्य परची खुलेगी ।
- जिसके बाद आप सभी को राइट क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को सेव इमेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप कार्य परची डाउनलोड कर सकेंगे ।
Registration/Renewal Granted Dashboard देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को लेबर डिपार्टमेंट हरयाणा की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को BRAP के टैब अपर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को पंजीकरण/रिन्यूअल ग्रांटेड डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप इस विकल्प बटन दबाएँगे आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप पंजीकरण/रिन्यूअल ग्रांटेड डैशबोर्ड देख पाएंगे ।
Inspection Dashboard देखने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को लेबर डिपार्टमेंट हरयाणा की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को BRAP के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को इंस्पेक्शन डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे आप इंस्पेक्शन डैशबोर्ड देख पाएंगे ।
BRAP–यूसेज डैशबोर्ड देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को लेबर डिपार्टमेंट हरयाणा की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को BRAP के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को BRAP –यूसेज डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिससे आप सभी को ACT टाइप और तारीख का चयन करना होगा ।
- जैसे ही आप यह चयन करेंगे आपके सामने सम्बंधित सूचना खुलेगी ।
Digital Seva Connect से लॉग इन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को लेबर डिपार्टमेंट हरयाणा की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को लॉगइन विद डिजिटल सेवा कनेक्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपना यूजरनेम और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप डिजिटल सेवा कनेक्ट से लॉग इन कर सकेंगे ।
डिपार्टमेंट लॉग इन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को Haryana Kanyadan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को डिपार्टमेंट लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को लॉगइन अनुछेद में यूजर टाइप का चयन करना होगा जो कि कुछ इस तरह है ।
- एडमिन
- डिपार्टमेंट/बोर्ड
- सेस डेडक्शन अथॉरिटी
- उसके पश्चात आप सभी को यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप डिपार्टमेंट लॉग इन कर सकेंगे ।
ग्रीवेंस सबमिट करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Haryana Kanyadan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को e-services के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को ग्रीवेंस रिड्रेसल के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को ऐड शिकायत के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने फॉर्म खुल कर आएगा ।
- आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना जैसे कि विषय, आपका पता, जनपद का नाम, तहसील, गांव का नाम, आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप ग्रीवेंस सबमिट कर सकेंगे ।
ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को Haryana Kanyadan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को ई सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को ग्रीवेंस रिड्रेसल के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को अपनी कंप्लेंट संख्या सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को ट्रक के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप ग्रीवेंस स्टेटस देख सकेंगे ।
संपर्क करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को Haryana Kanyadan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को हेल्प के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को एक्ट और प्रॉब्लम टाइप का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को विषय, नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, डॉक्यूमेंट, कमेंट इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को दर्ज के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप संपर्क कर सकेंगे ।
Contact us
- Department Address
- The welfare of Scheduled Castes and Backward Classes Department 30 Bays Building, 1st Floor, Sector 17 C, Chandigarh – 160017 Haryana, India.
- Tel: 01722704244, ext. 0221
- Email: dbcharyana@gmail.com