Bhavishya Portal लांच हुआ, सेवानिवृत्त आराम से पेंशन ट्रैक कर पाएंगे

भविष्य पोर्टल Registration & Login @ bhavishya.nic.inBhavishya Portal पर सेवानिवृत्त पेंशन धारी पेमेंट ट्रैकिंग किस प्रकार करें और अन्य सूचना किस प्रकार हासिल करिए

भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से केंद्रीय कार्मिक, लोक कंप्लेंट एवं पेंशन मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने पेंशन धारियों के लिए पोर्टल लॉन्च कर दिया है । जिसका नाम Bhavishya Portal 9.0 है । इज ऑफ लिविंग बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र गवर्नमेंट के पेंशन धारियों के लिए ऐसा कर दिया गया है । Bhavishya Portal पर सेवानिवृत्ति फंड के बैलेंस की इलेक्ट्रॉनिक प्राइस इन रियल टाइम ट्रैकिंग की जा पाएगी । जिसके सिवाय रिटायर हुए नागरिकों की सभी सूचना और पेंशन की फ़ाइल आप सभी को इस पोर्टल पर दिखेगी । यदि आप सभी गवर्नमेंट के माध्यम से  लॉन्च किए गए भविष्य पोर्टल से सम्बंधित सूचना हासिल करना चाहते हैं । तो आप सभी को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा ।

Bhavishya Portal

18 October 2022 को केंद्रीय प्रदेश मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रदेश मंत्री पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, पीएम कार्यालय एवं कार्मिक, लोक कंप्लेंट एवं पेंशन मंत्रालय ने भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से एकीकृत पेंशन भोगियों के लिए Bhavishya Portal लॉन्च कर दिया है । इस सेवानिवृत्ति फंड के बैलेंस की इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेसिंग रियल टाइम ट्रैकिंग होगी । समस्त रिटायर हुए पेंशन धारियों की पेंशन पेमेंट एवं ट्रैकिंग पद्धति के लिए एसबीआई के पेंशन सेवा पोर्टल के साथ-साथ Bhavishya Portal को एकीकृत करा जा रहा है । यह पोर्टल पेंशनभोगियों को एकल लॉग इन के साथ-साथ समस्त सूचनाओं सेवाएं हासिल करने में एक ही स्थान पर सक्षम बनाएगा । भविष्य पोर्टल पर पेंशन आबंटन करने वाले सभी 16 बैंकों से सूचना सम्मिलित करके रखी जाएगी ।

UP

Key Highlights Of Bhavishya Portal 2022

पोर्टल का नाम भविष्य पोर्टल
लॉन्च कर दिया गया केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से
लाभार्थी भारत के समस्त पेंशनभोगी
मकसद पेंशन भोगियों के लिए जीवन सुगमता बनाना
वर्ष 2022
निवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
अधिकृत वेबपेज़ https://bhavishya.nic.in/

Bhavishya Portal पर मिल पाएगी समस्त सर्विसेस

केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  लॉन्च किए गए Bhavishya Portal पर पेंशन भोगियों को सारी सूचना मुहैया होगी । गवर्नमेंट सेवाओं से सेवानिवृत्त होने वाले मुलाज़िमों के लिए Bhavishya Portal गवर्नमेंट सेवा में रिटायर होने वाले गवर्नमेंट अफसरों के लिए उन सभी के तजुरबा का रिकार्ड तोड़ने के लिए एक मंच एवं पेंशनर्स के लिए पोर्टल बनाया गया है । जिसमें कि पेंशनर्स के लिए सारी सूचना एक ही जगह एक पोर्टल पर सम्मिलित की जा पाएगी । भविष्य पोर्टल पर नागरिक पेंशन आबंटन से जुड़ी समस्त सूचना देख पाएंगे । इस पोर्टल पर पेंशन आबंटन करने वाले सभी 16 बैंकों से सूचना सम्मिलित करके रखी जाएगी । जिसके सिवाय पेंशन भुगतान ट्रैकिंग पद्धति के लिए भी यहां पर ईपोर्टल होगा । जिससे पेंशनर्स को एक ही स्थान पर जाकर एक लॉगइन के साथ-साथ सारी सर्विस देने की योग्यता होगी ।

भविष्य पोर्टल का मकसद

भारतीय स्टेट बैंक की मदद से Bhavishya Portal को लॉन्च करने का प्रमुख मकसद पेंशन भोगियों के लिए जीवन सुगमता बनाना है । और पेंशनर को Bhavishya Portal पर एकल लॉग इन के साथ-साथ सारी सूचना मुहैया कराना है । गवर्नमेंट सेवाओं से रिटायर होने वाले मुलाज़िमों के लिए उन सभी के तजुरबा का रिकार्ड तोड़ने के लिए एक मंच एवं पेंशनर्स के लिए इस पोर्टल को बनाया गया है । जिसमें कि पेंशनर्स के लिए सारी सूचना एक जगह सम्मिलित की जा पाए । इस पोर्टल पर सेवानिवृत्ति फंड के बैलेंस की इलेक्ट्रॉनिक प्राइस इन रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकती है ।

Bhavishya Portal पर रिटायर नागरिक कर पाएंगे ये कार्य

पेंशन भुगतान ऑर्डर ट्रैकिंग पद्धति के लिए Bhavishya Portal एसबीआई के पेंशन सेवा पोर्टल के साथ-साथ एकीकृत करा जा रहा है । भविष्य पोर्टल द्वारा  रिटायर नागरिक एक बैंक एवं शाखा का चयन कर ऑनलाइन पेंशन अकाउंट खोल पाएंगे । एवं इसके साथ ही अपनी प्रतिमाह पेंशन परची, फॉर्म 16 जीवन प्रमाण पत्र की हालात इत्यादि की पड़ताल कर पाएंगे । एवं जिसके सिवाय भविष्य द्वारा  पेंशन देने वाले अपने बैंक को भी बदल पाएंगे ।

भविष्य पोर्टल सिंगल विंडो पोर्टल

भारत देश गवर्नमेंट के समस्त सेवा पोर्टल में Bhavishya Portal को राष्ट्रीय गवर्नर्स सर्विस डिलीवरी एसेसमेंट के माध्यम से  तीसरे सर्वश्रेष्ठ पोर्टल के रूप में दर्जा दे दिया गया है । डॉ सिंह ने बोला है कि पेंशनभोगी उद्धार महकमा ने इस और टू और डिजिटाइज्ड पोर्टल को भविष्य के साथ-साथ एकीकरण देने के लिए बेस पोर्टल के रूप में चुना है । जो समस्त केंद्र गवर्नमेंट के पेंशन भोगियों के लिए एक सिंगल विंडो में मिल पाएगा । Bhavishya Portal को नीचे लिखे पोर्टल के साथ-साथ मिला दे दिया गया है । जैसे-

  1. CPENGRAMS
  2. ANUBHAV
  3. ANUDAAN
  4. SANKALP &
  5. PENSION DASHBOARD

भविष्य पोर्टल 2022 के फायदा और खूबियाँ

  • केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से लांच किए गए Bhavishya Portal से भारत भर के करोड़ों पेंशनर्स को बड़ी सौगात मिल पाएगी ।
  • इस पोर्टल पर सेवानिवृत्ति फंड के बैलेंस की इलेक्ट्रॉनिक प्राइस इन रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकती है ।
  • एवं जिसके सिवाय रिटायर हुए नागरिकों की पेंशन की फ़ाइल एवं सभी सूचना आप इस पर देख पाएंगे ।
  • भविष्य पोर्टल पर आप सभी को सारी सूचना हासिल होगी ।
  • पेंशन आबंटन से जुड़ी सभी सूचना आप इस पोर्टल पर आराम से देख सकेंगे ।
  • इस पोर्टल पर पेंशन आबंटन करने वाले सभी 16 बैंकों से सूचना सम्मिलित करके रखी जाएगी ।
  • पेंशन भुगतान ट्रैकिंग पद्धति के लिए भी ई पोर्टल होगा जिससे पेंशनर्स को एक लॉगइन के इसके साथ ही एक ही जगह पर सारी सर्विस देने की योग्यता होगी ।
  • भविष्य पोर्टल द्वारा रिटायर नागरिक एक बैंक एवं शाखा का चयन कर ऑनलाइन पेंशन अकाउंट खोल पाएंगे ।
  • इसके साथ ही अपनी प्रतिमाह पेंशन परची, फॉर्म 16 जीवन प्रमाण पत्र की हालात इत्यादि की पड़ताल कर पाएंगे ।
  • जिसके सिवाय भविष्य द्वारा पेंशन देने वाले अपने बैंक को भी बदल पाएंगे ।

Portal पर पंजीकरण देने के लिए जरुरी कागज़ात

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड
  • जो कार्य कर चुके हैं उसकी सूचना से जुड़ा प्रमाण पत्र

Bhavishya Portal पर पंजीकरण करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को Bhavishya Portal कीअधिकृत वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोREGISTRATION का विकल्प दिखाई देगा ।
  • आप सभी को Registration Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गई समस्त जरुरी सूचना ध्यान पूर्वक सबमिट करनी होगी । जैसे-
  • अपना नाम, जन्मतिथि, सेवानिवृत्ति की तारीख सबमिट करनी होगी ।
  • आप सभी को Ministry, Department, Attach Office/Subordinate, Division/Office का चयन करना पड़ेगा ।
  • तत्पश्चात आप सभी को ऑफिस Details, State, District, City, Pin Code, Phone Number, Email ID सबमिट करनी होगी ।
  • आखिर में आप सभी को Security Code सबमिट करना होगा ।
  • समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह तुम्हारी Bhavishya Portal के अंतर्गत Registration करने की प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।

भविष्य पोर्टल 2022 के अंतर्गत लॉगइन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को Bhavishya Portal कीअधिकृत वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को LOGIN के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने लॉगइन पेज खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को इस पेज पर Login ID/User ID एवं Security Code सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह तुम्हारी लॉगइनकरने की प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।

नोडल ऑफिसर सूची देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को Bhavishya Portal कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोNodal Officers List का विकल्प दिखाई देगा ।
  • आप सभी को जिस पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नोडल ऑफिसर की सूची आ जाएगी ।
  • उसके पश्चात आप इस सूची में Organization Name, Office Name, Designation, Contact No. देख पाएंगे ।
  • इस तरह तुम्हारी Bhavishya Portal के अंतर्गत नोडल ऑफिसर सूची देखने की प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।

Leave a Comment