यूपी पंख पोर्टल Login & Registration @ uppankh.in, Uttar Pradesh Pankh Portal क्या है, ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें, Uttar Pradesh Career Portal, यूपी पंख पोर्टल App Download
भारत सरकार भारत की जनता को बहुत सी सहूलियतों के लिए पोर्टल व परियोजनाओं का निर्माण एवं परिचालन करती रहती है । जिसके सिवाय प्रदेश सरकार भी उसी तरह की योजना एवं पोर्टल का निर्माण एवं परिचालन करती रहती है जिससे प्रदेश के लोगों का प्रसार हो सकें एवं अनेक तरह की सुविधायें प्रदान कर भविष्य में सहायता की जा सकें । इसी प्रकार यूपी सरकार के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा के लेवल को बेहतर बनाने के लिए एक नये पोर्टल का शुरू किया गया है । जिसका नाम Uttar Pradesh Pankh Portal हैं ।
यूपी पंख पोर्टल को खास कर विद्यार्थियों मद्दे नज़र में रखकर बनाया गया है । इस पोर्टल द्वारा समस्त उत्तर प्रदेश बोर्ड के छात्रों को फायदा हासिल होगा । क्लास 9 से 12 वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए इस पोर्टल पर करियर संबंधी सूचना उपलब्ध की गई है । जिससे विद्यार्थी अपना मार्गदर्शन कर पाएंगे । इस पोर्टल का फायदा सिर्फ उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी ही उठा पाएंगे । इसके लिए विद्यार्थी छात्राओं को ऑफिसियल पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा । आज हम आपको इस लेख द्वारा यूपी पंख पोर्टल से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध करायेंगे ।
UP Pankh Portal
यूपी के छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मध्यवर्ती शिक्षा विभाग यूपी सरकार के माध्यम से एक पोर्टल की शुरूआत की गई है । जिसका नाम Uttar Pradesh Pankh Portal है । इस पोर्टल द्वारा प्रदेश के क्लास 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थी-छात्राएं करियर से सम्बन्धित फायदा हासिल कर पाएंगे । यूपी पंख पोर्टल विद्यार्थी छात्राओं को करियर के लिए उनको काउंसलिंग की सुविधा प्रदान करेगा ।
जिसके सिवाय समस्त छात्र करियर से सम्बन्धित अपनी कोई भी समस्या या फिर शंकाओं का हल हासिल कर पाएंगे । घर पर बैठे-बेठे ही ऑनलाइन द्वारा सुविधा का फायदा हासिल किया जा सकता है । इसके लिए छात्रों को Uttar Pradesh Pankh Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा । छात्रों को सरकार पंख पोर्टल द्वारा पेशेवर काउंसलिंग प्रदान करवाएगी । अपनी रूचि के मुताबिक विद्यार्थी छात्राएं अपने करियर का चुनाव कर पाएंगे । जिसके सिवाय कोई भी परेशानी सूचना के बारे में पेशेवर काउंसलिंग ऑनलाइन हासिल कर पाएंगे ।
Uttar Pradesh Pankh Portal Key Highlights
लेख का नाम | यूपी पंख पोर्टल |
सम्बन्धित बोर्ड का नाम | मध्यवर्ती शिक्षा विभाग |
मकसद | क्लास 9 से क्लास 12 तक के विद्यार्थी-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग की ऑनलाइन सुविधा |
लाभार्थी | यूपी के क्लास 9 से 12 तक के विद्यार्थी-छात्राएं |
प्रदेश | यूपी |
आवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन |
अधिकृत वेबसाइट | https://uppankh.in/ |
उत्तर प्रदेश पंख पोर्टल का मकसद
यूपी सरकार के माध्यम से Uttar Pradesh Pankh Portal को आरंभ करने का प्रमुख मकसद क्लास 9 से क्लास 12 तक के विद्यार्थी-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग की ऑनलाइन सुविधा देना है । ज्यादातर देखा जाता है कि छात्रा बोर्ड की इम्तिहान सफल करने के पश्चात अपने भविष्य में क्या करेंगे, कौन सा पाठ्यक्रम चुने या फिर किस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाए गए इन समस्त चीजों के बारे में अपने माता-पिता या फिर अभिभावकों से विचार करने में हिचकिचाते हैं या फिर उनके घर में पढ़ा लिखा यह समझाने वाला व्यक्ति नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी अपना मार्गदर्शन नहीं कर पाते हैं । इसी परेशानी को दूरस्थ करने के लिए यूपी सरकार के माध्यम से Uttar Pradesh Pankh Portal की शुरूआत की गई है ।
उत्तर प्रदेश पंख पोर्टल द्वारा विद्यार्थी अपने करियर से सम्बंधित सूचना, वोकेशनल पाठ्यक्रम से सम्बंधित सूचना, कौशल से सम्बन्धित सूचना, छात्रवृत्ति एवं इम्तिहान से सम्बंधित सूचना इत्यादि हासिल कर पाएंगे । एवं कोई भी अच्छे पाठ्यक्रम को जिसमे विद्यार्थी की लिस्ट है अपनी पात्रता मुताबिक उसमें अपना करियर बना पाएंगे । Uttar Pradesh Pankh Portal द्वारा विद्यार्थियों को अच्छा मार्गदर्शन मिल पाएगा । हालांकि कोई भी विद्यार्थी का भविष्य उसके अच्छे मार्गदर्शन पर निरभर करता है । इस पोर्टल द्वारा विद्यार्थी अपना भविष्य उज्जवल बना पाएंगे ।
यूपी पंख पोर्टल पर छात्राओं के लिए उपलब्ध सेवाएं
- UP Pankh Portal पर विद्यार्थियों के लिए कैरियर संबंधी सूचना उपलब्ध होगी ।
- विद्यार्थी-छात्राएं इस पोर्टल द्वारा कोई भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर पाएंगे । इसके लिए विद्यार्थी-छात्राओं को छात्रवृत्ति की योग्यता पूर्ण करनी होगी ।
- पंख पोर्टल द्वारा कालेज का चुनाव कर पाएंगे एवं किसी अच्छे कालेज में छात्र दाखिला भी ले पाएंगे ।
- इस पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए इम्तिहान का विकल्प भी है । कोई भी इम्तिहान की तैयारी करके विद्यार्थी इम्तिहान दे पाएंगे ।
- यूपी पंख पोर्टल द्वारा विद्यार्थी अपने करियर से सम्बंधित सूचना, वोकेशनल पाठ्यक्रम से सम्बंधित सूचना, कौशल से सम्बन्धित सूचना, छात्रवृत्ति एवं इम्तिहान से सम्बंधित सूचना इत्यादि हासिल कर पाएंगे ।
- विद्यार्थियों के लिए पंख पोर्टल पर बहुत सी सेवाएं उपलब्ध कराई गई है जैसें कौशल प्रसार से सम्बन्धित सेवाओं में भी विद्यार्थी अपना भविष्य बना पाएंगे ।
यूपी पंख पोर्टल के लिए योग्यता
- UP Pankh Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत हो ।
- इस पोर्टल के लिए सिर्फ यूपी के छात्र ही योग्य होंगे ।
- उत्तर प्रदेश बोर्ड से पढ़ने वाले विद्यार्थी-छात्राएं ही इस पोर्टल के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे ।
- क्लास 9 से लेकर क्लास बारहवीं तक के विद्यार्थी-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी होगा ।
Uttar Pradesh Pankh Portal पर पंजीकरण कैसे करें?
- प्रथम आपको UP Pankh Portal कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- जिसके पश्चात आपकें सामने वेबसाइट का होम पेज़ खुल जायेगा ।
- होम पेज़ पर आपकोप्रवेश का विकल्प दिखाई देगा ।
- आपको प्रवेश के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपको कुछ इस प्रकार का पेज़ दिखाई देगा ।
- जहाँ पर आपकोलॉगिन करें का विकल्प दिखाई देगा ।
- आपको Career Dashboard पर जाने के लिए लॉगइन प्रोसेस को पूर्ण करना होगा ।
- जिसके लिए आपको विद्यार्थी unique id एवं पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
- विद्यार्थी unique id एवं पासवर्ड के लिए आपको अपने प्रधानाचार्य से कांटेक्ट करके सबमिट करना होगा ।
- सबमिट करने के पश्चात आपकोलॉगिन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात आपकें सामने करियर का पेज़ खुल जायेगा ।
- इस पेज़ पर आप अनेक तरह करियर संबंधी विकल्प को देख पाएंगे ।
- आप इन विकल्प में से अपनी रुचि मुताबिक कोई भी एक विकल्प पर क्लिक कर करियर क्षेत्र से सम्बन्धित सूचना हासिल कर पाएंगे ।
- जिसके सिवाय आप उस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उसमें आगे की शिक्षा हेतु अच्छी कालेज एवं दाखिला संबंधी सूचना भी प्राप्त कर पाएंगे ।
- आपको एवं भी विभिन्न सुविधायें इस पोर्टल द्वारा हासिल होगी ।
- जिनका फायदा आप पंख पोर्टल पर लॉगइन करके उठा पाएंगे ।