रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल: सबमिट करें पेंशन संबंधी शिकायतें

रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल Kya Hai, Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal पर कंप्लेंट कैसे सबमिट करें @ rakshapension.desw.gov.in, कंप्लेंट की हालात देखे

जरूरतमंद नागरिकों के लिए हमारे भारत में अनेक प्रकार की पेंशन स्कीम चलाई जाती है । वृद्धावस्था पेंशन, Widow Pension जैसी कितनी प्रकार की पेंशन स्कीम होती है । जिनका फायदा लोगों को दिया जाता है । रिटायर हुए सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए भी सरकार के माध्यम से  पेंशन योजना चलाई जाती है । परन्तु यदि पेंशन मिलने में या फिर इसमें किसी अन्य प्रकार की परेशानी होती है तो ऐसी परिस्थिति में कोम्प्लैंट्स को दूरस्थ करने के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एक ऑनलाइन पोर्टल को आरंभ किया है ।

जिसका नाम Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal हैं । इस पोर्टल द्वारा  रिटायर हो चुके सैनिक एवं उनके आश्रितों के लिए पेंशन से सम्बंधित दिक्कतों को दूरस्थ और उनका समाधान किया जायेगा । आज हम आपको इस लेख द्वारा  रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध करायेंगे । इस लिए आपकों यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना होगा ।

Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal

पेंशन से सम्बंधित कोम्प्लैंट्स को उपाय करने के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एक ऑनलाइन पोर्टल को आरंभ किया है । इस पोर्टल का नाम Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal हैं । Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal द्वारा  रिटायर हो चुके सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए पेंशन से सम्बंधित दिक्कतों को दूरस्थ किया जायेगा । रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पोर्टल की उद्घोषणा ‘Armed Forces Veterans Day’ पर की है । श्री राजनाथ सिंह ने बताया कि उसके पश्चात पहले सैनिक अपनीं कंप्लेंट सीधे-सीधे इस पोर्टल द्वारा  पहले सेनानी उत्थान विभाग (DESW) के सामने सबमिट करा पाएंगे ।

Social Media Platform पर रक्षा मंत्री ने बताया कि रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल बनने की उद्घोषणा करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है । जिसका उद्देश्य पीएसएम की पारिवारिक पेंशन से सम्बंधित कोम्प्लैंट्स एवं उनके आश्रितों की कोम्प्लैंट्स का समाधान करना है । इसके साथ ही इस पोर्टल की मदद से मौजूदा एवं भविष्य में भी पेंशन भोगियों को मदद मिल पाएगी ।

Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal  2022 Key Highlights

योजना नाम रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल
आरंभ कर दिया गया रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के माध्यम से
मकसद सैनिकों एवं उनके आश्रितों की कोम्प्लैंट्स का समाधान करना
लाभार्थी भारत के सैनिक
केटेगरी केंद्र सरकार योजना
वर्ष 2022
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://rakshapension.desw.gov.in/

रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल का मकसद

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के माध्यम से  Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal को आरंभ करने का प्रमुख मकसद सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए पेंशन से सम्बंधित परेशानियों का समाधान करना है । इस पोर्टल द्वारा  पहले सैनिक अपनी कंप्लेंट सीधे-सीधे पहले सेनानी उद्धार विभाग के सामने सबमिट करा पाएंगे । इस पोर्टल द्वारा  पेंशन भोगियों को मदद हासिल होगी ।

Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal के फायदा और खूबियाँ

  • रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल को भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों की संबंधी कोम्प्लैंट्स सहित पारिवारिक पेंशन एवं समाधान के लिए इस पोर्टल को विकसित कर दिया गया है ।
  • यह पोर्टल सीधे-सीधे भूतपूर्व सैनिक उद्धार विभाग के पास आवेदकों को अपनीं कंप्लेंट सबमिट कराने में प्रवीण बनाएगा ।
  • Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal का फायदा हासिल करने के लिए पहले सैनिक का मोबाइल फ़ोन नंबर पंजीकृत होना चाहिए ।
  • पोर्टल पर आवेदन करने पर आवेदकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन नंबर पर ईमेल एवं एसएमएस के माध्यम से चल रही कार्यवाही की सूचना निवेदक को दे दी जाएगी ।
  • इस पोर्टल पर निवेदक के माध्यम से कोम्प्लैंट्स के निर्माण की क्वालिटी में संशोधन लाने के मकसद से फीडबैक भी दिया जा सकता है ।
  • भारत के तकरीबन 25 लाख सैन्य पेंशन भोगी इस पोर्टल की सेवाओं का फायदा हासिल कर पाएंगे ।

रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल के लिए योग्यता

  • Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal का फायदा हासिल करने के लिए पहले सैनिक होना चाहिए ।
  • जिसके लिए सैनिक का मोबाइल फ़ोन नंबर पंजीकृत होना चाहिए ।

Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal पर कंप्लेंट सबमिट करने की प्रोसेस

  • प्रथम आपकों Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal कीअधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने वेबसाइट का होम पेज़ खुल जायेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंLodge Your Grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने ग्रीवेंस पंजीकरण फॉर्म के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे ।
    • क्या कंप्लेंट भूतपूर्व सैनिक से सम्बन्धित है?
    • क्या कंप्लेंट पेंशन मामलों से सम्बन्धित है?
  • आपकों अपनीं इच्छा मुताबिक विकल्प का चुनाव कर Yes के विकल्प पर क्लिक कर Continue करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने कंप्लेंट पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा ।
  • उसके पश्चात आपकों इस फॉर्म में पूछी गई समस्त जरुरी सूचना ध्यान पूर्वक सबमिट करनी होगी ।
  • समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आपकों टाइप ऑफ सेवानिवृत्ति के विकल्प का चयन करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपकों अपनीं कंप्लेंट सबमिट करनी होगी ।
  • कंप्लेंट सबमिट करने के पश्चात आपकों नीचे दिया गया कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • सारी प्रोसेस पूरा करने के पश्चात आपकों Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरहRaksha Pension Shikayat Nivaran Portal पर तुम्हारी कंप्लेंट करने की प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।
  • आपकें रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन नंबर पर ईमेल एवं एसएमएस द्वारा कंप्लेंट के समाधान की सूचना दे दे दी जाएगी ।

रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल पर अपनीं कंप्लेंट की हालात देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपकों रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल कीअधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने वेबसाइट का होम पेज़ खुल जायेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंView Your Grievance Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने View Status का पेज़ खुल जायेगा ।
  • इस पेज़ पर आपकों अपना पंजीकरण नंबर, मोबाइल फ़ोन नंबर एवं कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों सूचना सबमिट करने के पश्चात Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने कंप्लेंट की हालात का पेज़ खुल जायेगा ।
  • इस पेज़ पर आप अपने के माध्यम से की गई कंप्लेंट को देख पाएंगे ।

Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal पर फीडबैक देने की प्रोसेस

  • प्रथम आपकों रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल कीअधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने वेबसाइट का होम पेज़ खुल जायेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंFeedback के विकल्प को क्लिक करना है ।
  • फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज़ पर आपकों अपना पंजीकरण नंबर, मोबाइल फ़ोन नंबर और दिया गया कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आपकों Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज़ पर आप अपना फीडबैक दे पाएंगे ।

Leave a Comment