यूपी आसान किस्त योजना Apply Online, Uttar Pradesh Saral Kist Yojana ऑनलाइन पंजीकरण एवं Uttar Pradesh Asan Kist Scheme Application Form फायदा व योग्यता और गाइडलाइन
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं हमारे भारत में काफी सारे ऐसे परिवार हैं जो वित्तीय रूप से कमजोर है एवं इसी वित्तीय कमजोरी के कारण से वह वह विद्युत का बिल भरने में असमर्थ है । ऐसे समस्त नागरिकों के लिए उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने Uttar Pradesh Saral Kist Yojana 2022 का शुरू कर दिया है । अब हम आपको इस आर्टिकल द्वारा बताएंगे कि आप किस प्रकार Uttar Pradesh Saral Kist Yojana में निवेदन कर पाएंगे । इसी के साथ-साथ हम आप सभी को यह भी बताएंगे की यूपी आसान किस्त योजना योजना क्या है? इस योजना के क्या मकसद है? इस योजना में निवेदन करने की क्या योग्यता है इत्यादि । अगर आप Uttar Pradesh Saral Kist Yojana के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आप से आवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ।
UP Asan Kist Yojana
Uttar Pradesh Saral Kist Yojana 2022 यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शुरू कि है । यूपी आसान किस्त योजना के तहत वह समस्त उत्तर प्रदेश के नागरिक जो वित्तीय कमजोरी के कारण से विद्युत का बिल सबमिट करने में असमर्थ हैं तो वह नागरिक किस्तों में विद्युत का बाकी; शेष बिल सबमिट कर पाएंगे । इस योजना के तहत शहरी कंज़्यूमरों के लिए 12 किस्तों में बाकी; शेष बिल की पेमेंट कर दिया जायेगा एवं ग्रामीण कंज़्यूमरों के लिए 24 किस्तों में बाकी; शेष बिल की पेमेंट कर दिया जायेगा ।
Uttar Pradesh Aram Kist नवीन अपडेट
प्रदेश के जिन सभी लोगों ने इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पश्चात बाकी; शेष किश्तों को सबमिट नहीं कर दिया है उन सभी कंज़्यूमरों के कनेक्शन को काट दे दिया जायेगा । महकमा के मुताबिक डिवीजन एरिया के नगर में इस योजना के लिए 3035 व ग्रामीण एरिया में 14050 कंज़्यूमरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जिनके पश्चात महकमा ने इन बाकी; शेषदार कंज़्यूमरों के बाकी; शेष की पैसे को किस्तों में किया था लेकिन कुछ कंज़्यूमरों के माध्यम से इन प्रतिमाह किस्तों को सबमिट नहीं कर दिया गया है इसी को नज़र में रखते हुए महकमा ने डिफाल्टर कंज़्यूमरों से वसूली के इसके साथ ही कनेक्शन के लिए अभियान आरंभ करने की तयारी की जा रही है ।
यूपी आसान किस्त योजना 2022 Key Highlights
लेख किसके बारे में है | Uttar Pradesh Saral Kist Yojana |
किस ने लांच की स्कीम | यूपी गवर्नमेंट |
लाभार्थी | यूपी के लोग |
मकसद | बाकी; शेष विद्युत के बिल की पैसे को सरल किस्तों में बांधना |
अधिकारिक वेबपेज़ | https://www.upenergy.in/uppcl |
वर्ष | 2022 |
स्कीम मुहैया है या फिर नहीं | मुहैया |
Uttar Pradesh Saral Kist Yojana किसके लिए हैं एवं इस योजना के तहत कितने पैसों की पेमेंट करना होगा?
उत्तर प्रदेश आसाम किस्त योजना समस्त घरेलू शहरी एवं ग्रामीण 4 किलोवाट तक के लोड वाले कंज़्यूमरों के लिए है । Uttar Pradesh Saral Kist Yojana के तहत मूल धन पैसे का 5 फ़ीसदी या फिर न्यूनतम 1500 रुपए के साथ-साथ बिल की पेमेंट करना होगा । अगर मूल धन पैसे का 5 फ़ीसदी 1500 रुपए से कम है उपभोक्ता को कम से कम 1500 रुपए सबमिट करने होंगे । किस्त की पैसे के साथ-साथ उपभोक्ता को मौजूदा बिल की पेमेंट भी करना होगा ।
यूपी आसान किस्त योजना में कब रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जायेगा?
Uttar Pradesh Saral Kist Yojana के तहत अगर कोई रजिस्टर्ड व्यक्ति किसी महा पर किस्त एवं मौजूदा बिल की पेमेंट ना कर पाए तो उसे अगले माह दो किस्त एवं दो बिल की पेमेंट करना होगा । अगर वह 2 महीने तक लगातार किस्त का एवं मौजूदा बिल की पेमेंट ना कर पाया तो उससे का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा । इस योजना के तहत कम से कम पांच लाख कंज़्यूमरों को फायदा मिल पाएगा ।
Saral Kist Yojana उत्तर प्रदेश का मकसद
यूपी गवर्नमेंट ने Uttar Pradesh Saral Kist Yojana का शुरू समस्त प्रदेश के वित्तीय रूप से कमजोर नागरिकों के लिए कर दिया है । जो वित्तीय तंगी की वजह से विद्युत का बिल सबमिट नहीं कर पाते हैं । इस Uttar Pradesh Asan Kist Yojana 2022 के तहत समस्त घरेलू शहरी और ग्रामीण एरिया के कंज़्यूमरों को सरल किस्तों में बिल की पेमेंट करने की सहूलियत प्रदान कर दी जाएगी ।
यूपी आसान किस्त योजना के प्रमुख बिंदु
- Uttar Pradesh Asan Kist Yojana 2022 के तहत समस्त घरेलू शहरी व ग्रामीण कंज़्यूमरों को किस्तों में बिल की पेमेंट करने की सहूलियत प्रदान कर दी जाएगी ।
- इस योजना के तहत उपभोक्ता राशि का 5 प्रतिशत या फिर न्यूनतम रु 1500 के साथ-साथ मौजूदा बिल की पेमेंट कर पाएंगे ।
- शहरी इलाकों के कंज़्यूमरों के लिए 12 किस्त बनाई जाएंगी अथवा ग्रामीण एरिया के कंज़्यूमरों के लिए 24 किस्ते बनाई जाएंगी ।
- प्रतिमाह किस्त कम से कम पैसे 1500 रुपए होगी ।
- अगर कंज़्यूमरों ने सारी किस्ट वक्त से सबमिट की है तो सर चार्ज मूल रूप से माफ किया जाएगा ।
- अगर किसी उपभोक्ता ने दो महीने तक किस्त और मौजूदा बिल की पेमेंट नहीं कर दिया है तो उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा ।
- वह समस्त उपभोक्ता जिन सभी का रजिस्ट्रेशन निरस्त हो गया है उनको सर चार्ज में कोई छूट नहीं दे दी जाएगी ।
- हर महा प्रतिमाह किस्त के साथ-साथ मौजूदा बिल देना अनिवार्य होगा ।
Uttar Pradesh Asan Kist Yojana 2022 की योग्यता
- इस योजना का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ता को यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है ।
- इस योजना का फायदा केवल घरेलू 4 किलों वाट के कनेक्शनों को देंगे ।
- अगर उपभोक्ता ने समस्त किश्त और बिल की पेमेंट वक्त से कर दिया है तभी ब्याज माफ कर दिया जायेगा ।
उत्तर प्रदेश सरल किस योजना में निवेदन देने के लिए महत्त्वपूर्ण कागज़ात
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- विद्युत का बिल
- मीटर की संख्या
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
यूपी आसान किस्त योजना से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण सूचना
- Uttar Pradesh Saral Kist Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन के पश्चात समस्त किस्तों की पेमेंट ऑनलाइन कर दिया जायेगा । यह किस्त काउंटर पर सबमिट नहीं की जा सकती है ।
- अगर उपभोक्ता समस्त किस्त एवं बिल वक्त पर सबमिट करता है तो उसका ब्याज माफ किया जाएगा ।
- इस योजना के तहत 31 October 2019 तक ही बिल की पेमेंट कर दिया जायेगा ।
- किस्त के साथ-साथ कंज़्यूमरों को विद्युत का बिल भी सबमिट करना होगा ।
- अगर कोई व्यक्ति किसी कारण से पूर्व महीने का बिल सबमिट नहीं कर पाता है तो उसे पूर्व महीने का का बिल अगले माह सबमिट करना होगा ।
- इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के वक्त 1500 रुपए की पेमेंट करना होगा ।
- Uttar Pradesh Saral Kist Yojana के तहत बिल की पेमेंट किस्तों में कर दिया जायेगा । शहरी कंज़्यूमरों को 12 किस्तों में बिल की पेमेंट करना होगा और ग्रामीण कंज़्यूमरों को 24 किस्तों में बिल की पेमेंट करना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन के वक्त इस योजना के तहत 5 प्रतिशत विद्युत के बिल की पेमेंट करना अनिवार्य है । इसी के साथ-साथ मौजूदा वक्त के बिल की पेमेंट करना भी अनिवार्य है ।
Uttar Pradesh Saral Kist Yojana में रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस
अगर आप Saral Kist Yojana में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को पालन करिए ।
Rural
Old Registration
- सबसे पहले आप सभी को Uttar Pradesh Power Corporation Limited कीअधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को बिल भुगतान अनुछेद में जाकरपंजीकरण फॉर्म Saral Kist Yojana रूरल पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी कोलॉग इन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चातआप अपने खाते नंबर एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन कर पाएंगे ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने Registration फॉर्म खुल जायेगा।
- पंजीकरण फॉर्म में समस्त पूछी गई सूचना जैसे कि खाते नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि सबमिट करना होगा एवं रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आपका Uttar Pradesh Saral Kist Yojana में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।
New Registration
- सबसे पहले आप सभी को Uttar Pradesh Power Corporation Limited कीअधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- तत्पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को बिल भुगतान अनुछेद में जाकर पंजीकरण फॉर Saral Kist Yojana रूरल पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को रजिस्टर नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा एवं अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड क्रिएट करना होगा ।
- उसके बाद आप सभी के सामने Registration फॉर्म खुल जायेगा ।
- पंजीकरण फॉर्म में समस्त पूछी गई सूचना जैसे कि खाते नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि सबमिट करना होगा एवं रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आपका Uttar Pradesh Saral Kist Yojana में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।
Urban
Old Registration
- सबसे पहले आप सभी को Uttar Pradesh Power Corporation Limited कीअधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- तत्पश्चात आप सभी को बिल भुगतान अनुछेद में जाकरपंजीकरण फॉर Saral Kist Yojana अर्बन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी कोलॉग इन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- तत्पश्चात आप अपने खाते नंबर एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन कर पाएंगे ।
- जिसके पश्चात उसके पश्चात आप सभी के सामने Registration फॉर्म खुल जायेगा ।
- पंजीकरण फॉर्म में समस्त पूछी गई सूचना जैसे कि खाते नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि सबमिट करना होगा एवं रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आपका Uttar Pradesh Saral Kist Yojana में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।
New Registration
- सबसे पहले आप सभी को Uttar Pradesh Power Corporation Limited कीअधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके पश्चात उसके पश्चात आप सभी को बिल भुगतान अनुछेद में जाकर पंजीकरण फॉर Saral Kist Yojana अर्बन पर क्लिक करना होगा।
- उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को रजिस्टर नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा एवं अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड क्रिएट करना होगा ।
- जिसके पश्चात उसके पश्चात आप सभी के सामने Registration फॉर्म खुल जायेगा ।
- पंजीकरण फॉर्म में समस्त पूछी गई सूचना जैसे कि खाते नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि सबमिट करना होगा एवं रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आपका Uttar Pradesh Saral Kist Yojana में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।
यूपी आसान किस्त योजना पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोलॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिससे आप सभी को यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- उसके बाद आप सबको को login के बटन को क्लिक करना पड़ेगा ।
- इस तरह आप लॉग इन कर सकेंगे
टेंडर डाउनलोड करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को टेंडर के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोटेंडर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को फिल्टर कैटेगरी का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को तारीख सबमिट करनी होगी ।
- जिसके बाद आप को शो के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- टेंडर की लिस्ट तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।
- आप अपनी जरुरत के हिसाब से लिंक पर क्लिक करके टेंडर डाउनलोड कर पाएंगे ।
शिकायत सबमिट करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोरजिस्टर शिकायत के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा इसमें आप सभी को पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसे कि उपभोक्ता तरह, उपभोक्ता का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ग्राहक अकाउंट संख्या, नजदीकी पहचान की जगह इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को सेव के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने शिकायत फॉर्म खुलेगा ।
- आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप शिकायत सबमिट कर सकेंगे ।
शिकायत स्टेटस देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोट्रैक शिकायत के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोस्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे आप सभी को मोबाइल नंबर और शिकायत नंबर सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को सर्च शिकायत के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- शिकायत स्टेटस तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा ।
यूपी आसान किस्त योजना फीडबैक देने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को संपर्क अस के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोफीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिससे आप सभी को अपना नाम, ईमेल आईडी, पोस्टल ऐड्रेस, फोन नंबर इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप फीडबैक दे सकेंगे ।
यूपी आसान किस्त योजना Contact Information
हमने अपनी इस आर्टिकल द्वारा आप सभी को Uttar Pradesh Saral Kist Yojana से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है । अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट करके अपनी परेशानी का निवारण कर पाएंगे । हेल्पलाइन नंबर कुछ इस तरह है ।
- Toll-Free Number- 1912
- PUVVNL- 18001805025
- MVVNL- 18001800440
- PVVNL- 18001803002
- DVVNL- 18001803023