Swarna Jayanti Vidyarthi Yojana Himachal Pradesh 2022

Swarna Jayanti Vidyarthi Yojana 2022 in हिंदी | Swarna Jayanti Anushikshan Yojana Apply Online 2021 | स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना ऑनलाइन पंजीकरण | हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना आवेदन फॉर्म

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना 2022

हेल्लो भाइयो जैसे की सभी को मालूम है की हमारे काफी विद्यार्थी ऐसे है हो अपनी उच्च स्तर की शिक्षा लेना तो चाहते है मदर वित्तीय तंगी की वजह से पढाई करने से वंचित हो जाते है। यह सब देखते हुए विद्यार्थियों के लिए सरकार के माध्यम से अनेक तरह की योजनाओं का आयोजन किया जाता है। जिसके द्वारा देश का कोई भी विद्यार्थी अपनी शिक्षा लेने से वंचित नहीं होगा । जैसा की हम सभी को मालूम है की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों मिलकर विद्यार्थी को अनेक प्रकार के फायदा देती है।

जैसा की  आज हम हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई योजना से जुडी सूचना देने जा रहे है जिसका नाम Swarna Jayanti Anushikshan Yojana  है। इस योजना द्वारा राज्य के गरीब बच्चो को फ्री  कोचिंग उपलब्ध  कराई जाएगी। हमारे इस उल्लेख को पढ़कर आपको इस परियोजना से जुडी सभी जरुरी जानकारी मिलेगी ।

स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना  हिमाचल प्रदेश 2022

Swarna Jayanti Anushikshan Yojana  को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल द्वारा  5 सितंबर 2021 को आरंभ की गई है। इस योजना द्वारा राज्य के सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग को कॉलेज में दाखिला लेने के लिए नीट एवं जेईई  फ्री  कोचिंग उपलब्ध  होगी । इस योजना का फायदा प्रदेश  के 9वी से लेकर 12वीं  क्लास के विद्यार्थी ले पाएंगे । छात्रों के परिजन को इस योजना का फायदा लेने के लिए किसी तरह का अतिरिक्त खर्चा या कोचिंग इंस्टिट्यूट की फीस जमा की कोई जरुरत नहीं है इस योजना का नेतृत्व दो भागो में किया है।

शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया यह प्लेट फार्म अब हर घर पाठशाला के तहत यह निशुल्क  कोचिंग दी जाएगी। शनिवार एवं रविवार को  9 से 12 वीं तक विद्यार्थियों का इस कोचिंग में भाग लेना अनिवार्य होगा। इस कोचिंग को देने हेतु वीडियो शिक्षा विभाग के स्टेटस ग्रुप को प्रस्तुत किया जायेगा। इसी के साथ साथ सरकारी संस्था से भी सहायता लेंगे ।

Swarna Jayanti Anushikshan Yojana  हिमाचल प्रदेश के चरण

इस  Swarna Jayanti Anushikshan Yojana  का आरंभ मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा बजट घोषणा के समय किया था । सरकार द्वारा इससे कोचिंग के प्रथम पडाव में विज्ञान एवं गणित की फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसी के साथ साथ नीट के पेपर में किस प्रकार के सवाल आते है,जेईई का पेपर किस तरह का होता है एवं अभ्यास करने के लिए किस तरह किताबो की जरुरत होनी चाहिए ,सिलेबस के बारे में की किया होना चाहिए इत्यादि से  सम्बंधित सुचना विद्यार्थियों को दी जाएगी। जब विद्यार्थी 11 वीं क्लास उत्तीर्ण करने के पश्चात 12वी में दाखिला लेंगे तो उन विद्यार्थियों का टेस्ट होगा । इस टेस्ट को उत्तीर्ण करने वाले 10% विद्यार्थियों का चुनाव फाइनल कोचिंग करने हेतु होगा । विद्यालय के टीचरो की इस परियोजना के नेतृत्व के लिए एक मुख्य किरदार होगा ।

विद्यार्थियों को वीडियो देखने के पश्चात उनके मन में उत्पन्न हुए प्रश्न के उत्तर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा दिया जायेगा । सरकार द्वारा सारे विद्यालय के शिक्षकों यह आदेश दिए गए है हर शिक्षकों इन सारे विषय को लेकर हमेशा  uptodate रहे। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस परियोजना का परिचालन करने हेतु 5 करोड़ का बजट निश्चित किया है। ,

Key Highlights Swarna Jayanti Vidyarthi Yojana

योजना Himachal Pradesh Swarna Jayanti Anushikshan Yojana
आरंभ हिमाचल प्रदेश सरकार के माध्यम से
लाभार्थी हिमाचल प्रदेश के छात्र
मुख्य उद्देश्य जेईई एवं नीट की परीक्षा हेतु फ्री कोचिंग उपलब्ध करना।
अधिकारिक  वेबसाइट जल्द ही लॉन्च होगी
वर्ष 2021
बजट निश्चित 5 करोड़ रुपए
प्रदेश हिमाचल प्रदेश
निवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

 

Swarna Jayanti Vidyarthi Yojana  लक्ष्य

जैसा की हमने ऊपर हमने जानकारी दी है की इस योजना का प्रमुख लक्ष्य सरकरी विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के लिए प्रस्तुत किया गया है । वह सारे बच्चे जब वित्तीय रूप से अस्थिर है तो वह विद्यार्थी इस योजना द्वारा फ्री  नीट और जेईई के लिए कोचिंग को ले सकते है। Himachal Pradesh  Swarna Jayanti Anushikshan Yojana  द्वारा राज्य के अधिक से अधिक से विद्यार्थी शिक्षा को लेने में सक्षम बन पाएंगे । इसी के साथ साथ इस योजना के द्वारा रोज़गार में बढोतरी करने में भी कारगर होगी। अब राज्य का हर एक विद्यार्थी कोचिंग इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिला लेने के लिए समर्थ बन पायेगा । सरकारी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी को इस परियोजना सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी ।

स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के फायदा और खुबिया

  • इस योजना का आरंभ सरकार द्वारा 5 सितंबर 2021 किया गया था ।
  • इस योजना द्वारा सरकारी विद्यालयों में पड़ने वालो बच्चो को इंजीनियर और मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने हेतु नीट और जेईई फ्री कोचिंग दी जाएगी।
  • इस योजना का फायदा राज्य में क्लास 9 से 12 तक के विद्यार्थी ले पाएंगे ।
  • विद्यार्थियों के परिजन को इस योजना का फायदा लेने के लिए किसी भी तरह की अन्य खर्च या कोचिंग सेंटर की फीस सबमिट करने की कोई जरुरत नहीं है।
  • सरकार द्वारा योजना का नेतृत्व दो भागो में होगा ।
  • शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया यह प्लेट फार्म हर घर शिक्षा द्वारा फ्री कोचिंग दी जाएगी।
  • विद्यार्थियों को इस योजना में शनिवार और रविवार को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
  • राज्य के विद्यार्थी योजना के तहत 9वी से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थी के लिए है ।
  • वीडियो शिक्षा विभाग द्वारा स्टेट रिसोर्स ग्रुप के माध्यम से प्रस्तुत होगा ।
  • SJAY scheme मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी द्वारा आरंभ की गई है।
  • प्रथम पडाव में विज्ञानं और गणितकी फ्री  कोचिंग दी जाएगी।
  • जो विद्यार्थी अपनी 11वीं क्लास पास करने के पश्चात् 12 वी क्लास में दाखिला लेने प्रथम उनका एक टेस्ट होगा ।
  • इस योजना के तहत टेस्ट को उत्तीर्ण करने वाले केवल 10% विद्यार्थियों को फाइनल कोचिंग को ही लिया जायेगा ।
  • इस योजना हेतु सरकार के5 करोड़ का बजट निश्चित कर दिया गया है।

Swarna Jayanti Anushikshan Yojana  की योग्यता

  • निवेदक को इस योजना का फायदा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश का वासी होना जरुरी है ।
  • सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही इस योजना का फायदा ले सकते है।
  • सिर्फ 9 से लेकर 12 क्लास तक के विद्यार्थियों को योजना का फायदा मिल सकेगा । ,

Swarna Jayanti Anushikshan Yojana  जरुरी दस्तावेज

  • Adhar Card
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आमदनी प्रमाण पत्र
  • उम्र का प्रमाण
  • Marksheet
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number

स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना निवेदन करने की तरीका

यदि आप भी इस Swarna Jayanti Anushikshan Yojana  का फायदा लेना चाहते है तो आपको थोड़ा समय के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा क्युकि सिर्फ अभी सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करने की उद्घोषणा की है। जल्द ही सरकार द्वारा इस योजना के तहत निवेदन करने से जुडी प्रक्रिया जारी करेगी । सरकार द्वारा जैसे ही इस योजना के तहत  निवेदन करने से जुडी जानकारी दी जाएगी आपको हम अपने इस उल्लेख द्वारा जरूर जानकारी देंगे ।

2 thoughts on “Swarna Jayanti Vidyarthi Yojana Himachal Pradesh 2022”

Leave a Comment