Himachal Pradesh Shagun Yojana | हिमाचल प्रदेश शगुन योजना आवेदन

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि सरकार के माध्यम से पुत्रियों के लिए समय-समय पर कई परियोजनाएँ चलाई जाती है जिनके अंतर्गत पुत्रियों  की शिक्षा से लेकर उनके शादी  तक अनेक आर्थिक मदद दी जाती है । आज की इस लेख में हम एक ऐसी ही नयी परियोजना के विषय  में समझेंगे । हम बात कर रहे है Himachal Pradesh Shagun Yojana  2021 के विषय में। थोड़े दिन पहले हिमाचल प्रदेश सरकार के माध्यम से पुत्रियों  के शादी  हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्‍य से इस योजना को पूर्ण राज्य में प्रारंभ कर चुके है । इस परियोजना के अंतर्गत  बीपीएल परिवार की पुत्रियों के शादी  हेतु सरकार के माध्यम से आर्थिक मदद दी जाएगी ।

यदि आप हिमाचल प्रदेश के वासी है तो HP Shagun Yojana के विषय  में संपूर्ण जानकारी जैसे योजना की योग्यता, लाभार्थी, कागजात  व निवेदन का तरीका आदि हासिल करने के लिए उल्लेख को आखिरी तक जरुर पड़े ।

Himachal Pradesh Shagun Yojana  क्‍या है?

प्रदेश  के मुख्‍यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के माध्यम से थोड़े दिन पहले वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते वक्त हिमाचल प्रदेश शगुन योजना का ऐलान किया गया था। इस योजना के अंतर्गत  प्रदेश  बीपीएल परिवारो से आने वाले माँ-बाप या संरक्षक और खुद लड़की को शादी  हेतु ₹ 31,000 की आर्थिक मदद दी जाएगी । यदि बेटी का शादी  किसी ऐसे लड़के के साथ होता है जो कि हिमाचल का वासी नही है तो उस परिस्थिति में भी परियोजना का फायदा दिया जायेगा । क्योंकि आप सभी को मालूम है कि ज्यादातर लोगो की वितीय हालत इतनी अस्थिर होती है कि वो अपनी पुत्री की शादी  करने में असहाय होते है। ऐसे में HP Shagun Yojana के तहत प्रदेश के सभी बीपीएल गरीब परिवार की पुत्रियों  को विवाह के लिए वितीय सहायता दी जाएगी। HP Shagun Yojana शॉर्ट विवरण (हिमाचल प्रदेश शगुन योजना Highlights)

परियोजना का नाम Himachal Pradesh Shagun Yojana
किसके के माध्यम से शुरू हिमाचल प्रदेश सरकार
कब आरंभ  की गई 1 April 2021
परियोजना का लक्ष्य बेटी के शादी  हेतु अनुदान देना
परियोजना के लाभार्थी प्रदेश  के बीपीएल परिवार की पुत्रियाँ
अनुदान की धनराशि ₹ 31,000
निवेदन का प्रकार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों
ऑफिसियल वेबसाइट शगुन योजना

Also read:-

Swarna Jayanti Vidyarthi Yojana Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना के लिए धनराशि कितनी राखी गई है

इस महत्वाकांक्षी परियोजना को राज्य में लडकियों व पुत्रियों को सन्मान देने के लिए आरंभ कर दिया है । सरकार के माध्यम से इस परियोजना में योग्य लाभार्थीयो को अनुदान धनराशि दी जाएगी। इसके लिए HP सरकार के माध्यम से परियोजना के तहत 50 करोड़ रूपये खर्च कर दिए जायेंगे । इस परियोजना की उद्घोषणा प्रदेश  के मुख्‍यमंत्री के माध्यम से बजट के समय की थी।

Himachal Pradesh Shagun Yojana  के अंतर्गत  निवेदन फॉर्म 2021

इस परियोजना के अंतर्गत  प्रदेश  के अनु सूचित जाति/जनजाति, सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के सारे बीपीएल लोगो को अपनी पुत्री की शादी  के वक्त पर राज्य सरकार के माध्यम से अनुदान के रूप में ₹ 31 हजार रूपये दिए जायेंगे । इस परियोजना के अंतर्गत  1 अप्रैल से निवेदन फॉर्म स्वीकृत करना शुरू कर चुके है। परियोजना के अंतर्गत  जिला बिलासपुर के विकासखण्‍ड झंडूता से 16 लड़कियों ने अपने शादी  हेतु अनुदान का फायदा लेने के लिए परियोजना के अंतर्गत  निवेदन कर दिया है। यदि आप Himachal Pradesh के बीपीएल परिवार से है तो आप इस परियोजना का फायदा ले सकते है। परियोजना का फायदा लेने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश शगुन योजना  2021 के अंतर्गत  निवेदन करना होगा। Shagun Yojana  में निवेदन के पश्चात सारे प्रमाण पत्रो की  अनुसंधान की जाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत  अनुदान की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में स्थानांतरण कर दी जाएगी।

Shagun Yojana  Himachal Pradesh 2021 का आरंभ

हिमाचल प्रदेश सरकार के माध्यम से अपने बजट में प्रदेश की लड़कियों के लिए औरतो के सशक्तिकरण और उनको सम्मान देने के लिए करोड़ो रूपये का प्रावधान किया गया है। इसके लिए Himachal Pradesh सरकार सारे बीपीएल लोगों को अपनी पुत्री के शादी  हेतु ₹ 31,000 की वितीय सहायता दी जाएगी। सरकार के माध्यम से बेटीयो को शादी  अनुदान धनराशि प्रदान करने हेतु 1 अप्रैल 2021 से HP Shagun Yojana का शुभांरभ किया गया है। इस परियोजना के अन्‍तर्गत आर्थिक सहायता के के माध्यम से प्रदेश  के गरीब परिवारो को अपनी बेटी के शादी  की चिंता नही खाएगी।

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना

जैसा कि हम सभी को मालूम है की इस परियोजना को HP के BPL लोगों की पुत्रियों को शादी  हेतु वित्तीय  मदद देने के लक्ष्य से आरंभ किया गया है | इस परियोजना के अंतर्गत  कन्या के माँ -बाद अथवा परिपालक को ₹ 31,000 की शादी  अनुदान धनराशि दी जाएगी। प्रदेश सरकार के माध्यम से जीवन यापन के लिए खर्चे को देखते हुए भविष्य में अनुदान की धनराशि को बढ़ाया भी जा सकेगा। हिमाचल प्रदेश शगुन योजना के अंतर्गत  दी जाने वाली यह मदद राशि सीधे निवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाएगी।

Himachal Pradesh Shagun Yojana  का लक्ष्य

अकसर देखा जाता है कि जो लोग गरीबी में अपना जिंदगी जीते है उन्हें अपनी पुत्री के विवाह की चिंता बनी रहती है उनके पास इतना पैसा  नहीं होता है कि वो पुत्रियों का विवाह कर पाए। ऐसे में गरीब लोगो को अपनी पुत्री के शादी  हेतु इधर-उधर से उधार लेना पड़ता है। ऐसे में ऐसे BPL लोगो को अपनी पुत्री के शादी  हेतु अनुदान मदद देने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश शगुन योजना 2021 का शुरू किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत  BPL श्रेणी में आने वाले माँ -बाप या फिर परिपालक को अपनी पुत्री के शादी  हेतु 31,000 रुपये का अनुदान मिलेगा। वही यदि पुत्री के माँ-बाप वर्तमान मे जीवित ना हो या गुम है तब खुद लड़की को यह अनुदान धनराशि दी जाएगी।

Himachal Pradesh Shagun Yojana  के क्‍या फायदा /खूबियाँ

  • इस परियोजना की प्रारंभ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के साल 2021-22 का Budget पेश करने के समय की थी ।
  • 1 April 2021 से Shagun Yojana को पूर्ण प्रदेश में लागू कर चुके है ।
  • Himachal Pradesh Shagun Yojana 2021 के अंतर्गत BPL परिवार को पुत्री के शादी  हेतु  31 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा ।
  • यदि लड़की की शादी किसी ऐसे लड़के से होती है जो कि Himachal Pradesh का स्थायी वासी नहीं है उस परिस्थिति में भी परियोजना का फायदा मिलेगा ।
  • शादी हेतु अनुदान का फायदा लेने के लिए आप परियोजना में निवेदन कर पाएंगे ।
  • यह परियोजना प्रदेश के महिला और बाल विकास विभाग के माध्यम से शुरू की जा रही है।
  • इस परियोजना पर राज्य सरकार के माध्यम से कुल 50 करोड़ रूपये खर्च करने प्रावधान किया जा चूका है ।
  • राज्य के जो भी BPL लोग HP Shagun Yojana के अंतर्गत  आर्थिक मदद का फायदा लेना चाहते है उन्‍हे परियोजना के अंतर्गत  निवेदन करना पड़ेगा ।
  • परियोजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक मदद की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में (Direct Benefit Transfer – DBT) द्वारा स्थानांतरण होगी ।
  • संबंधित जिले का जिला कार्यक्रम अफसर परियोजना के अंतर्गत शादी  अनुदान धनराशि स्वीकार करने हेतु सक्षम अधिकारी होगा।
  • हिमाचल प्रदेश शगुन योजना के अंतर्गत यदि कन्या की शादी  पहले ही गई हो तो शादी  होने के 6 महीने के भीतर परियोजना में निवेदन किया जा सकता है।

Himachal Pradesh Shagun Yojana  हेतु क्‍या योग्यता चाहिए

जो लोग पुत्री का विवाह हेतु Himachal Pradesh Shagun Yojana   का फायदा प्राप्त करना चाहते है उन्‍हे निचे दी गई योग्य की जानकारी का पूर्ण ध्यानपूर्वक से पड़े ।

  • इस परियोजना के अंतर्गत निवेदक HP का स्थायी वासी होना जरूरी है।
  • Shagun Yojana के अंतर्गत  निवेदन हेतु पुत्री के माँ-बाप या परिपालक BPL Category का हो।
  • शादी हेतु कन्या की आयु 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा हो ।

HP Shagun Yojana   के लिए जरूरी कागजात

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना  के अंतर्गत  आर्थिक मदद का फायदा लेने के लिए निवेदक के पास निवेदन हेतु निचे दिए गए कागजात होंगे चैये ।

  • निवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार का BPL कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ का फोटो
  • वैध मोबाइल नबंर
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • शादी की प्रस्तावित तारीख सबंधी दस्तावेज
  • शादी प्रमाण पत्र (पहले शादी  हो जाने पर)

HP Shagun Yojana में ऑनलाइन आवेदन का तरीका

इस परियोजना में ऑनलाइन निवेदन करने के लिए आपको इन चरणों को ध्यानपूर्वक पालन करें –

  • Himachal Pradesh E-District Portal की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर citizen login पर क्लिक करें ।
  • उसके पश्चात New Registration पर क्लिक करके Registration Form खुलेगा ।
  • Registration Form में मांगी सारी जानकारी को अच्छे से चेक करके भर ले |
  • उसके पश्चात पासपोर्ट आकर फोटो और ID प्रूफ की फोटो कॉपी भी upload कर दे |
  • Upload करने के पश्चात Register पर क्लिक करके सबमिट कर दे |
  • HP Shagun Yojana में निवेदन के लिए आपको User ID और Password की सहायता से आप Citizen Login करे ।
  • Login होने के पश्चात Himachal Pradesh Shagun Yojana के अप्‍लाई के विकल्प को क्लिक करें ।
  • इसके पश्चात आपको Shagun Yojana का निवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा ।
  • इस प्रकार से आप Shagun Yojana Himachal Pradesh में ऑनलाइन निवेदन कर पाएंगे ।

Himachal Pradesh Shagun Yojana  2021 में निवेदन का तरीका |

यदि आप पुत्री के शादी  हेतु Himachal Pradesh Shagun Yojana  का फायदा उठाना चाहते है तो उसके लिए आपको परियोजना के अंतर्गत  ऑफलाइन निवेदन करना पड़ेगा –

  • निवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश शगुन योजना Form PDF डाउनलोड करना पड़ेगा ।
  • Shagun Yojana निवेदन फॉर्म Download करने हेतु प्रथम महिला और बाल विकास विभाग की official website को खोले ।
  • उसके पश्चात Schemes Section में जाकर Shagun Yojana के विकल्प को क्लिक करे ।
  • अगर आप सबको इस परियोजना का निवेदन फॉर्म खोजने में किसी प्रकार कीसमस्या ना आये इसके लिए हमने निम्न दिए निवेदन फॉर्म PDF का लिकं दिया है । HPSY Application Form PDF
  • Application PDF में डाउनलोड होने के पश्चात उसका प्रिंटआउट निकलवा ले ।
  • प्रिंटआउट में सारी मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
  • भरे हुवे निवेदन form के साथ सरे मांगे गए कागजात लगाए और संबंधित बालविकास योजना अफसर/अधिकारी नारी सेवा सदन और बालिका आश्रम अधीक्षक को सबमिट कर दे ।
  • निवेदन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात निवेदन फॉर्म का सत्यापन अधिकारी दुवारा किया जायेगा ।
  • इस प्रकार Himachal Pradesh Shagun Yojana ऑफलाइन निवेदन कर पाएंगे ।

Shagun Yojana में निवेदन की परिस्थिति कैसे चेक करें|

  • निवेदन की परिस्थिति जानने के लिए ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट को खोले ।
  • वेबसाइट खुलने के बाद citizen corner में Track Application के लिंक को क्लिक करे ।
  • उसके बाद निवेदन संख्या और अन्य सूचना भरके सबमिट कर दे और स्थिति आपके सामने खुल जाएगी |

हमने इस उल्लेख के द्वारा  उत्तर प्रदेश प्रमुख Himachal Pradesh Shagun Yojana  के बारे में सारे जरुरी सुचना देने की कोशिश की है । उम्मीद करते हैं की आप सब को ये सुचना लाभदायक लगी होगी। यदि अभी भी हम से कुछ छुट गया है या फिर आप को कुछ पूछना हैं या इस बारे में ज्यादा जानकारी चाइये तो नीचे दिए गए comment Box के द्वारा  आप हमसे पूछ सकते हैं। हम आप के सारे सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। इसी प्रकार के दूसरी सुचना व परियोजनाओं  की जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट www.yojanasamachar.com से जुड़ सकते हैं।

1 thought on “Himachal Pradesh Shagun Yojana | हिमाचल प्रदेश शगुन योजना आवेदन”

Leave a Comment