Ration Card Delhi Online Download 2022-23

Delhi Ration Card

राशन कार्ड एक कागज़ात है जो Department of Food, Supplies and Consumer Supplies के माध्यम से  प्रदान होता है एवं इसका मकसद भारत के लोगों को रियायती मूल्यों पर भोजन एवं आपूर्ति देना है ।

Delhi Ration Card दिल्ली एवं पूरे भारत में पहचान के प्रमाण के लिए एक महत्त्वपूर्ण कागज़ात के रूप में भी कार्य करता है । इस आर्टिकल का मकसद योग्यता मानदंड, जरुरी कागज़ात, निवेदन प्रोसेस के साथ आपके वर्तमान राशन कार्ड के विवरण जैसे नाम या फिर पता बदलने की प्रोसेस के बारे में सूचना देना है ।

Ration Card Delhi 2022

लिस्ट‌ की पड़ताल के लिए, आवेदकों को गवर्नमेंट के कार्यालय का दौरा करने की आवशयकता नहीं है । वे Website पर जा पाएंगे एवं राशन कार्ड की लिस्ट‌ की पड़ताल करने के लिए नीचे दी गई प्रोसेस का पालन करें ।

  • मेन्यू बार पर दिए गए ” e-Services ” ऑप्शन को चुनें ।
  • ” e-Ration card ” लिंक बटन दबाएँ ।
  • ” Village list” टैब चुनें ।
  • सम्बंधित district, Taluk, Gram Panchayat, Village की पड़ताल करिए एवं ” Go ” बटन दबाएँ ।
  • चयन कृत गांव के समस्त राशन कार्डों की लिस्ट‌ तुम्हारी डिस्प्ले पर दिखाई देगी ।

दिल्ली राशन कार्ड योग्यता

राशन कार्ड आवश्यकताएं
गरीबी रेखा से नीचे राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे के नागरिकों को दिया जाता है ।
एपीएल राशन कार्ड उन सभी नागरिकों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर एवं मध्यम वर्ग के नीचे हैं ।
एएवाई यह राशन कार्ड अंत्योदय योजना के अंतर्गत एवं ऐसे नागरिकों के लिए दिया जाता है जो वित्तीय रूप से अन्य वर्ग के नागरिकों से कमजोर हैं ।
एवाई अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत नागरिकों को यह राशन कार्ड दिया जाता है एवं वे प्रतिमाह 10 किलों चावल फ्री में पाने के हकदार होंगे । व्यक्ति की उम्र 65 साल से ज्यादा होनी चाहिए एवं उसके पास इनकम का कोई स्रोत नहीं होना चाहिए ।

Delhi Ration Card के लिए आवेदन  देने के लिए जरुरी कागज़ात

दिल्ली में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन  देने के लिए, निवेदक को नीचे लिखे कागज़ात सबमिट करने होंगे:

  • Gazette Officer के माध्यम से attested परिवार के प्रतियेक सदस्य का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • Telephone Bill
  • बैंक पासबुक
  • विद्युत के बिल
  • House rent रसीद

दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन किस प्रकार करें?

ऑफलाइन आवेदन प्रोसेस

कोई भी व्यक्ति जो दिल्ली के रहवासी है एवं नये राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

  • आवेदक को ऑफिसियल Website पर जाना पड़ेगा एवं तत्पश्चात न्यू राशन कार्ड निवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा एवं उसका प्रिंट-आउट लेना होगा ।
  • एक बार प्रिंट-आउट लेने के पश्चात, उसे जरुरी विवरण के साथ-साथ निवेदन पत्र भरना होगा ।
  • आवेदकों को तब सत्यापन के लिए जरुरी दस्तावेजों के साथ-साथ राशन कार्ड निवेदन पत्र सबमिट करना होगा ।
  • एक बार निवेदन सबमिट हो जाने के पश्चात, एक संदर्भ संख्या दे दी जाएगी जिसका इस्तेमाल नये राशन कार्ड की पड़ताल के लिए कर दिया जायेगा ।

ऑनलाइन निवेदन प्रोसेस

  • Food Department, Delhi Government के ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं ।
  • Website के Food Security section बटन दबाएँ एवं निवेदन पत्र खुल जायेगा ।
  • सही प्रारूप में समस्त जरुरी विवरण एवं निवेदक के माध्यम से  सहायक कागज़ात अपलोड कर दे ।
  • समस्त कागज़ात अपलोड होने एवं निवेदन पत्र भरने के पश्चात दर्ज बटन दबाएँ ।
  • राशन कार्ड निवेदन संख्या को नीचे ले जाया जायेगा एवं राशन कार्ड की निवेदन स्थिति को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।

राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन किस प्रकार जांचें?

निवेदक नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपने राशन कार्ड निवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख पाएंगे:

  • Department of Food, Supplies and Consumer goods की ऑफिसियल Website पर जाएं ।
  • डिस्प्ले के दाईं तरफ ”Citizen’s Corner’ के अनुभाग की परीक्षण करिए ।
  • विकल्पों की लिस्ट‌ में से ‘ Track Food Security Application ‘ बटन दबाएँ ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने पर, निवेदक के माध्यम से  अनेक विवरण दिए जाने चाहिए जैसे:
    • आधार संख्या
    • न्यू राशन कार्ड नंबर
    • एनएफएस निवेदन आईडी एवं ऑनलाइन लोग आईडी
    • पुराना राशन कार्ड नंबर

Delhi Ration Card Download किस प्रकार करें?

Website से e-ration card Download करने के लिए, आप सभी को नीचे लिखे चरणों का पालन करना होगा:

  • Food Dept., Supplies & Consumer Affairs, Delhi Government की ऑफिसियल Website पर जाएं ।
  • होमपेज पर “Citizen Corner” अनुभाग की में देखिये ।
  • जनरेट ई-कार्ड ऑप्शन का बटन दबाएँ ।
  • Ration card Number, परिवार के मुखिया की आधार संख्या/एनएफएस आईडी, परिवार के मुखिया, परिवार के मुखिया की जन्म तारीख एवं रजिस्ट्रेशन के वक्त दिया गया रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जैसे जरुरी विवरण सबमिट करिए ।
  • ‘सबमिट’ बटन दबाएँ ।
  • एक बार हो जाने के पश्चात, ई-राशन कार्ड डिस्प्ले पर प्रदर्शित होगा एवं इसे ‘डाउनलोड’ ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर दिया जा सकेगा ।

Delhi Ration Card में कोई संशोधन किस प्रकार करें?

अगर आपके राशन कार्ड में कोई बदलाव करने की आवशयकता है, तो निवेदक को Website पर कंप्लेंट करनी होगी निचे दी गई प्रोसेस का पालन करें :

  • विभाग की ऑफिसियल Website पर जाएं ।
  • होमपेज पर कंप्लेंट अनुभाग बटन दबाएँ ।
  • गांव का नाम, कंप्लेंट केटेगरी, निवेदक का पता, निवेदक ईमेल आईडी, पंचायत का नाम इत्यादि जैसे विवरण भरें ।
  • एक बार हो जाने के पश्चात, टिप्पणी अनुभाग में परेशानी का वर्णन करिए एवं सम्बन्धित संलग्न करिए ।
  • ‘रजिस्टर’ बटन दबाएँ ।
  • कंप्लेंट संख्या आप सभी को भेजी जाएगी जिसका इस्तेमाल तुम्हारी कंप्लेंट की स्थिति  को ट्रैक करने के लिए करा जा सकेगा।

FAQs दिल्ली राशन कार्ड पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. नया राशन कार्ड बनाने में कितना समय लगता है?

सभी सहायक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करने के बाद, जो कि offline or online किया जा सकता है, दस्तावेजों के सफल सत्यापन के पश्चात 15 दिनों के अन्दर नया राशन कार्ड जारी किया जाएगा।

  1. राशन कार्ड हेतु कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी?

New Delhi Ration Card के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Pan Card, Passport Size Photo और Adhaar Card.

  1. Delhi Ration Card के लिए आवेदन करने के लिए दिल्ली सरकार के खाद्य विभाग की Official Website क्या है?

Ration Card के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक को आवेदन पत्र Download करने के लिए Official Website यानी www.nfs.delhi.gov.in खोलना होगा।

  1. यदि किसी के पास Delhi Ration Card नहीं है, तो वह सब्सिडी वाले भोजन प्राप्त करने के लिए उत्तरदायी है?

Delhi Government ने Ration Card नहीं रखने वाले शहर के लोगों के लिए Subsidy वाले खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं प्रदान करने के लिए एक विशेष योजना की घोषणा की है।

Leave a Comment