Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 | Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

जैसा की हम सभी को मालूम है की हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 का प्रारंभ हुई है । इस योजना के द्वारा से राज्य के नोजवानो  को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJANA 2021-22 के तहत सरकार के माध्यम से रेल कौशल विकास योजना 2021 शुरुआत की गई है । रेल कौशल विकास योजना 2021-22 के द्वारा से नोजवानो को व्यवसाय निर्भर कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा | हम आप लोगो को आज अपने इस उल्लेख के द्वारा रेल कौशल विकास योजना 2021-22 से जुडी पूरी सुचना देंगे ।

जैसा की रेल कौशल विकास योजना का लक्ष्य , फायेदे , खूबियाँ, योग्यता, जरूरी कागजात , ऑनलाइन निवेदन, पंजीकरण स्टेटस इत्यादि । आगर आप RAIL KAUSHAL VIKAS YOJANA  से जुडी पूरी जानकारी चाहते है तो तो सभी लोगो से विनती है कि आप हमारे इस उल्लेख को आखिरी तक जरुर पड़े |

Rail Kaushal Vikas Yojana 2021-2022

रेल कौशल विकास योजना को भारत सरकार के मध्य से शुरू किया है। Rail Kaushal Vikas Yojana 2021 के द्वारा से देश के नोजवानो को व्यवसाय निर्भर कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसकी वजह से वह आजीविका पाने में सक्षम बन जायेंगे ।

रेल कौशल विकास योजना राज्य के नोजवानो के कौशल को बढावा और स्वयं निर्भर बन्ने में बहुत मदद करेगी और प्रभावी साबित होगी। कौशल विकास योजना के द्वारा से राज्य के नोजवान अपनी पढाई पूरी करके फ्री कौशल प्रशिक्षण पा सकते है और नए व्यवसायों में रोजगार के बढ़िया मौके प्राप्त करने में सक्षम बन जायेंगे ।

इसके सिवा युवा राष्ट्र निर्माण के तरीके में साझीदार भी बन जायेंगे। बनारस रेल इंजन उद्योगशाला का तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र यह निश्चित करेगा कि रेल कौशल विकास योजना के तहत नोजवानो को सक्षम बनाने में सारे तरह की सहूलियतें दी जा रही है या फिर नहीं। कौशल विकास योजना का नेतृत्व रेल मंत्रालय के माध्यम से  किया जाएगा।

तकरीबन 50000 नोजवानो  को रेल कौशल विकास योजना के द्वारा से प्रशिक्षण दिया जाएगा। रेल कौशल विकास योजना के द्वारा से तकरीबन 100 घंटे की कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने  के पश्चात नोजवानो  को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अनेक प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा से दिया जाएगा।

रेल कौशल योजना का शुरुआत

17 September 2021 को रेल कौशल योजना 2021-22 का शुरुआत हो गई है । रेल कौशल विकास योजना के द्वारा से 18 से 35 वर्ष   के नोजवानो  को रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में व्यवसाय से जुडी कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना के तहत  75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों पर लोगो  को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वक्त -वक्त पर इन 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से  उम्मीदवारों से आवेदन निमंत्रित किए जाएंगे और चुनाव किया जाएगा। रेल कौशल विकास योजना के तहत  उपलब्ध हुआ प्रशिक्षण रेलवे में रोजगार प्राप्त का कोई अधिकार नहीं है।

रेल कौशल योजना की प्रारंभ रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के माध्यम से  की गई है। रेल कौशल विकास योजना के तहत  दिया जाने वाला प्रशिक्षण 100 घंटे का होता है । शुरुआत में रेल कौशल विकास योजना के तहत  1000 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और 3 वर्ष  के समय  में रेल कौशल विकास योजना के तहत  50 हजार लोगो  को ट्रेनिंग दी  जाएगी।

इन सभी क्षेत्रों का भी दिया जाएगा प्रशिक्षण

इस योजना  के तहत  ट्रेनिंग 4 ट्रेड में दी जाती है कि Fitter, Welder, Machining and Electrician है। आने वाले वक्त में रेल कौशल विकास योजना के तहत  Instrumentation, Singing से सम्बंदित कार्य, कंकरीट मिक्सिंग, Road Vending, Concrete Testing, Electronic Card Replacement जैसे ट्रेड भी add किये जाएंगे। रेल कौशल विकास योजना के तहत  प्रशिक्षण केंद्र रिमोट एरिया में उपस्थित होंगे। यह योजना स्वंमनिर्भर देश की तरफ में भी सहयोग देगी। इस कार्यसूची के लिए पाठचर्या Banaras Locomotive Works के माध्यम से  प्रगत किया जाएगा। Banaras Locomotive Works ही रेल कौशल विकास योजना का नोडल उत्पाद इकाई है। जो कि मूल्यांकन को स्वीकृत करेगा और प्रभारियों के केंद्रीकृत डेटाबेस को बनाए रखेगा। सारे प्रशिक्षुओं को एक स्वीकृत मूल्यांकन से बीतना होगा और कार्यसूची खत्म होने पर संस्थान के माध्यम से  वितरित व्यवसाय में प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य

Rail Kaushal Vikas Yojana का प्रमुख उद्देश्य देश के नोजवानो  को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे कि राज्य के युवा कार्य पाने में सक्षम बन सकते है । यह कौशल प्रशिक्षण व्यवसाय निर्भर होगा। रेल कौशल विकास योजना के द्वारा से देश के नोजवानो  का कौशल को बढावा और वह स्वंमनिर्भर भी बनेंगे। रेल कौशल विकास योजना के नेतृत्व से देश की बेरोजगारी दर में भी कमी हो जाएगी । रेल कौशल विकास योजना के तहत  कौशल प्रशिक्षण फ्री  दिया जाएगा। यह योजना देश के लोगो  के जीवन श्रेणी में उद्धार करने के लिए भी प्रभावी प्रमाणित होगी। इसके सिवा देश के जवान  राष्ट्र संरचना का  तरीका में भी भागीदार बन पाएंगे।

Rail Kaushal Vikas Yojana Key Highlights  2022

योजना का नाम रेल कौशल विकास योजना 2022
किसने शुरू की भारत सरकार
लाभार्थी भारत के जवान
लक्ष्य कौशल प्रशिक्षण देना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
वर्ष 2021-2022
कितने नोजवानो  को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा 50 हजार
कितने घंटे तक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा 100 घंटे

रेल कौशल विकास योजना 2022 कौशल प्रशिक्षण के स्थान

  • इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • मशीनिस्ट
  • वेल्डर

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के फायेदे और खुबिया

  • Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 को इंडियन गवर्नमेंट के माध्यम से शुरू कर दिया गया है ।
  • रेल कौशल विकास योजना के द्वारा से देश के नोजवानो को व्यवसाय निर्भर कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • रेल कौशल विकास योजना के नेतृत्व से देश के जवान रोजगार पाने में सक्षम बन सकते है ।
  • यह योजना देश के नोजवानो का कौशल एवं स्वंमनिर्भर बनाने में प्रभावी प्रमाणित होगी।
  • देश के नोजवानो को रेल कौशल विकास योजना के द्वारा से फ्री  कौशल प्रशिक्षण दिया जा रही है ।
  • देश के जवान व्यवसायों में आजीविका के बेहतरीन मौका प्राप्त करने में भी सक्षम बन सकते है ।
  • रेल कौशल विकास योजना के द्वारा से युवा राष्ट्र सर्जना की तरीका में भी भागीदार बनेंगे।
  • रेल मंत्रालय के माध्यम से रेल कौशल विकास योजना का नेतृत्व किया जाएगा।
  • 50 हजार नोजवानो को रेल कौशल विकास योजना 2022 के द्वारा से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
  • कौशल प्रशिक्षण का समय 100 घंटे रखा गया है ।
  • प्रशिक्षण देने के पश्चात नोजवानो  को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
  • कौशल प्रशिक्षण नवजवानों को कई प्रशिक्षण केंद्रों के द्वारा से दिया जा रहा है ।

रेल कौशल विकास योजना की प्रमुख वास्तविकता

  • रेल कौशल विकास योजना 2021-22 का फायेदा पाने के लिए युवा की आयु 18 से 35 वर्ष के अन्दर या 35 वर्शु होनी चाहिए और युवा हाईस्कूल पास कर चूका हो ।
  • नोजवानो को हाई स्कूल के मार्क्स के प्रति शत से मेरिट के बेस पर ट्रेड के आप्शन मुताबिक चुनाव किया जाएगा।
  • CGPA को परसेंटेज में चेंज करने हेतु 5 से multiply किया जाता है ।
  • यह प्रशिक्षण पाने के पश्चात विद्यार्थी कार्य या कंपनियों में कार्य पाने में सक्षम हो पायेगा ।
  • अभ्यार्थी रेलवे में नौकरी का कोई अधिकार नहीं कर सकता।
  • Rail Kaushal Vikas Yojana 2021-22 के तहत किसी भी तरह का कोई आरक्षण नहीं दिया जायेगा ।
  • अभ्यार्थी को प्रशिक्षण के लिए 75% हाजिरी आवश्यक है।
  • प्रशिक्षण का समय 100 hours या 3 week निश्चित किये गए है ।
  • प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात अभ्यार्थी को एक परीक्षा में भाग लेना पड़ेगा उस परीक्षा में लिखित प्रश्न में मिनिमम 55% marks और प्रैक्टिकल परीक्षा में मिनिमम 60% मार्क्स आने आवश्यक होंगे।
  • रेल कौशल विकास योजना के तहत दिए जाने वाला प्रशिक्षण फ्री  है परन्तु प्रशिक्षु को अपने रहने, खाने-पीने, आने जाने की प्रबंध अपने खर्चे पे करना होगा ।
  • प्रशिक्षु को किसी भी तरह का कोई भत्ता नहीं दिया जाता ।

Rail Kaushal Vikas Yojana की योग्यता

  • आवेदक करता भारत का स्थाई वासी इस योजना के लिए eligibile है ।
  • आवेदक करता की उम्र 18 से 35 वर्ष के अन्दर हो या 35 वर्ष की होनी चाइये।
  • आवेदन करता के पास दसवीं कक्षा पास होने के सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Rail Kaushal Vikas Yojana Important Documents

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आमदनी प्रमाण पत्र
  • उम्र का प्रमाण
  • दसवीं कक्षा का certificate
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • मोबाइल नंबर

Rail Kaushal Vikas Yojana 2021-22 Online Application

  • सबसे पहले आप रेल कौशल विकास योजना 2021-22 की official Website पर जाये।
  • official Website पर जाने के बाद होम पेज खुलेगा ।
  • होम पेज खुलने के बाद Apply Here के आप्शन को क्लिक करे ।
  • Apply Here के आप्शन को क्लिक करने के पश्चात Signup के आप्शन को क्लिक करे ।
  • Signup के आप्शन को क्लिक के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा ।
  • आवेदन फॉर्म खुलने के पश्चात आवेदन फॉर्म में निचे लिखी सारी जानकारी डालनी पड़ेगी ।
  • नाम
  • ईमेल
  • मोबाइल नंबर
  • डेट ऑफ बर्थ
  • आधार नंबर
  • पासवर्ड
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Signup के आप्शन को क्लिक करे ।
  • Signup के आप्शन को क्लिक करने के बाद Complete Your Profile के आप्शन क्लिक करे ।
  • आप्शन क्लिक करने के बाद लॉगइन क्रैडेंशियल्स सबमिट करके लॉग इन कर ले ।
  • सबमिट करने के बाद पूछी गई जानकारी सबमिट कर दे ।
  • सबमिट करने के बाद सभी जरुरी कागजात को सेलेक्ट करके upload करके सबमिट कर दे ।
  • आप इस तरह Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत  ऑनलाइन निवेदन कर पाएंगे ।

Rail Kaushal Vikas Yojana ऑफलाइन अनुरोध करने की तरीका

  • ऑफलाइन अनुरोध करने के लिए प्रथम आप आवेदन पत्र Download कर ले उसके बाद print out निकाले ।
  • print out निकलने के बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जरुरी जानकारी जैसा कि नाम, मोबाइल नंबर, Email ID इत्यादि सबमिट करे ।
  • सबमिट करने के बाद आप जरूरी कागजातों को निवेदन पत्र के साथ अटैच करे ।
  • अटैच करने के बाद आप आवेदन पत्र संबंधी विभाग में सबमिट कर दे ।
  • सबमिट करने के बाद आप इस तरह Rail Kaushal Vikas Yojana 2021-22 के तहत ऑफलाइन निवेदन कर सकेंगे ।

Rail Kaushal Vikas Yojana Portal पर Login करने का तरीका

  • सबसे पहले आप रेल कौशल विकास योजना 2021-22 की official Website पर जाये।
  • official Website ओपन करने के बाद के बाद होम पेज खुलेगा ।
  • होम पेज खोलने के बाद आप Sign In के आप्शन को क्लिक करे ।
  • Sign In के आप्शन को क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा ।
  • नया पेज खुलने के बाद आप ईमेल और पासवर्ड सबमिट करे ।
  • सबमिट करने के बाद आप Login के आप्शन को क्लिक करे ।
  • Login के आप्शन को क्लिक करने के बाद इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे ।

प्रशिक्षण केंद्रों की तालिका देखने का तरीका

  • सबसे पहले आप रेल कौशल विकास योजना 2021-22 की official Website पर जाये।
  • official Website ओपन करने के बाद के बाद होम पेज खुलेगा
  • होम पेज खुलने के बाद आप Institute के आप्शन को क्लिक करे ।
  • Institute के आप्शन को क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा ।
  • नया पेज पर सारे Institute की तालिका आपको मिल जाएगी ।

Rail Kaushal Vikas Yojana ट्रेड से जुडी सूचना देखने का तरीका

  • सबसे पहले आप रेल कौशल विकास योजना 2021-22 की official Website पर जाये।
  • official Website ओपन करने के बाद के बाद होम पेज खुलेगा
  • होम पेज खुलने के बाद ट्रेड्स के आप्शन को क्लिक करे ।
  • क्लिक करने के बाद ट्रेड का चुनाव करे ।
  • चिनहित ट्रेड से जुडी सभी जानकारी स्क्रीन पर खुलेगी ।

Rail Kaushal Vikas Yojana Application Status चेक करने का  तरीका

  • सबसे पहले आप रेल कौशल विकास योजना 2021-22 की official Website पर जाये।
  • official Website ओपन करने के बाद के बाद होम पेज खुलेगा
  • होम पेज खुलने के बाद आप एप्लीकेशन स्टेटस के आप्शन को क्लिक करे ।
  • आप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगइन क्रैडेंशियल्स सबमिट करके लॉग इन करे ।
  • लॉग इन करने के पश्चात आप एप्लीकेशन नंबर सबमिट करे |
  • सबमिट करने के बाद सर्च के आप्शन को क्लिक करे ।
  • सर्च के आप्शन को क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस आप कंप्यूटर स्क्रीन पर देख पाएंगे ।

ट्रेनिंग की प्रोग्रेस चेक करने का  तरीका

  • सबसे पहले आप रेल कौशल विकास योजना की Website railkvy.indianrailways.gov.in पर जाये।
  • official Website ओपन करने के बाद के बाद होम पेज खुलेगा
  • होम पेज खुलने के बाद आप ट्रेनी के आप्शन को क्लिक करे
  • आप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगइन क्रैडेंशियल्स सबमिट करके लॉग इन करे ।
  • सबमिट करने के बाद अब आपको ट्रेनिंग प्रोग्रेस के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात संबंधी सूचना आपकी स्क्रीन पर खुलेगी ।

सारी आवश्यक डाउनलोड करने का  तरीका

  • सबसे पहले आप रेल कौशल विकास योजना 2021-22 की official Website पर जाये।
  • official Website ओपन करने के बाद के बाद होम पेज खुलेगा
  • होम पेज खुलने के बाद  आप डाउनलोड के आप्शन को क्लिक करे
  • डाउनलोड के आप्शन के क्लिक करने के बाद निचे लिखे विकल्प खुलेंगे ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म English
  • एप्लीकेशन फॉर्म Hindi
  • मेडिकल सर्टिफिकेट परफॉर्मा
  • एफिडेविट फॉरमैट
  • जरुरत के अनुसार आप्शन को क्लिक करे ।
  • आप्शन को क्लिक करने के पश्चात फॉर्म डिवाइस में डाउनलोड होने लग जायेगा ।

संपर्क वर्णन देखने का  तरीका

  • सबसे पहले आप रेल कौशल विकास योजना 2021-22 की official Website railkvy पर जाये।
  • official Website ओपन करने के बाद के बाद होम पेज खुलेगा
  • होम पेज खुलने के बाद  आप Contact Us के आप्शन को क्लिक करे
  • Contact Us के आप्शन को क्लिक के बाद एक नया पेज खुलेगा ।
  • नए पेज पर आप Contact List देख सकेंगे ।

हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोग भी आपकी मदद से इस योजना का फायेदा उठा सके और इस योजना की अगर कोई अपडेट के बारे में कोई भी सुचना मिलती है तो हम आप लोगो को अपनी वेबसाइट www.yojanasamachar.com, www.pmyojana.news के द्वारा से जल्द से जल्द बताएँगे |

Leave a Comment