PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA): ऑनलाइन फॉर्म

PMGDISHA Online Apply | PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan निवेदन फॉर्म | प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान In Hindi | Gramin Digital Saksharta Abhiyan पीएम ऑनलाइन निवेदन

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan की शुरुआत हमारे भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से  लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए की गयी है  । इस अभियान के तहत केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  ग्रामीण क्षेत्रो  के लोगों को कंप्यूटर व डिजिटल उपकरणों जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन इत्यादि की प्रशिक्षण (कंप्यूटर और डिजिटल उपकरणों जैसे टैबलेट, स्मार्टफोन आदि पर नागरिकों को प्रशिक्षण देना), ईमेल ट्रान्सफर व रिसीव करना, इंटरनेट चलाना, इंटरनेट से गवर्नमेंट सुविधाओं का फायदा उठाना, इंटरनेट पर सूचना ढूँढना व ऑनलाइन भुगतान करना इत्यादि (Training will be provided to send and receive emails, run internet, avail government facilities from internet, search information on internet and make online payment etc.) की प्रशिक्षण दे दी जाएगी  ।

PMGDISHA 2022

इस अभियान को भारत के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों के लिए लागू कर दिया गया है  ।इस PMGDISHA 2022 का फायदा ग्रामीण क्षत्रो के उन सभी लोगों को प्रदान कर दिया जाएगा  । जिनके परिवार का कोई सदस्य डिजिटल तरीके से साक्षर ना हो और  जिस परिवार में किसी को भी कंप्यूटर की (सदस्य डिजिटल रूप से साक्षर नहीं होना चाहिए और उस परिवार में किसी को भी कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है) सूचना ना हो । एक परिवार में घर का मुखिया, उनकी पत्नी, बच्चे व माता-पिता आते हैं । इस योजना के तहत एक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर सम्बन्धी प्रशिक्षण (एक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा) दे दी जाएगी  । जिन सभी लोगों को PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2022 के अंतर्गत प्रशिक्षण हासिल करना चाहते है तो उनको प्रथम इस योजना के अंतर्गत निवेदन करना होगा  ।

Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2022 का मकसद

जैसे की आप नागरिक जानते है कि भारत के ग्रामीण लोग या फिर तो अनपढ़ होते है या फिर तत्पश्चात कम पढ़े लिखे होते है साल 2014 में नेशनल सैंपल सर्वेक्षण ऑफिस (NSSO) के माध्यम से  शिक्षा पर किये गए सर्वेक्षण के मुताबिक भारत देश में सिर्फ 6 % ग्रामीण लोगों के आसपास घर में एक कंप्यूटर हैं । जिसका मतलब है 15 करोड़ से अधिक लोगों के आसपास कंप्यूटर नहीं है  ।इस समस्त बातो को नज़र में रखते हुए केंद्र गवर्नमेंट ने ग्रामीण लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan की शुरुआत कर दी है इस योजना के द्वारा भारत के ग्रामीण एरिया के लोगों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देना है । इस  Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2022  के अंतर्गत ग्रामीण लोगों के एक सदस्य को स्वयंनिर्भर बनाना एवं सशक्त बनाना  ।

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan की खूबियाँ

  • इस योजना के अंतर्गत, 31 March 2020 तक भारत के लगभग 40 % ग्रामीण लोगों में से कम से कम एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने की योजना है ।
  • इस योजना के अंतर्गत भारत केकरीबन 6 करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षरता प्रदान कर दी जाएगी |PMGDISHA के अंतर्गत 2020 तक लगभग 5 लाख नागरिकों को आईटी (IT) प्रशिक्षण प्रदान कर दी जाएगी  |
  • |इस योजना के लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों और ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ-साथ मिल कर की जाती है ।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2022 के फायदा

  • इस अभियान का फायदा भारत के ग्रामीण एरिया के प्रतियेक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर की प्रशिक्षण प्रदान कर दी जाएगी   ।
  • एक परिवार को एक ईकाई के रूप में परिभाषित कर दिया गया है, जिससे सम्मिलित हैं परिवार के मुख्य, पति या फिर पत्नी, बच्चे एवं माता-पिता । ऐसे समस्त घरों में जहां परिवार का किसी भी सदस्य डिजिटल साक्षर नहीं है, उनको इस योजना के तहत योग्य घर माना जाएगा  ।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2022 के अंतर्गत कौशलपूर्ण लोगों को कंप्यूटर , टेबलेट स्मार्ट फ़ोन , जैसे डिजिटल उपकरणों के परिचालन में कुशल बनाया जायेगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग हासिल करके नागरिक अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का इस्तेमाल करके लोग की सेवाओं , स्वास्थ्य सेवा , वित्तीय सेवाओं को फायदा उठा सकेंगे ।
  • ग्रामीण लोगों को ऑनलाइन बुकिंग के नये नये तरीको के बारे में बताया जायेगा ।
  • Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2022 के अंतर्गत गैर स्मार्टफोन ,उपयोगकर्ता, अंत्योदय परिवार, कालेज छोड़ चुके व्यक्ति, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के प्रतिभागी को प्राथमिक दी जायेगा  ।
  • क्लास 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी-छात्राएं जिनको डिजिटल साक्षरता नहीं है व उन सभी के विद्यालय में भी कंप्यूटर प्रशिक्षण की सहूलियत मुहैया नहीं है,
  • जिसके इसके साथ ही अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), औरतों, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाती है ।
  • इस योजना के लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों और ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ-साथ मिल कर कर दी जाएगी   ।

 

Pradhanmantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2022 के कागजात (योग्यता )

  • निवेदक भारतीय रहवासी होना चाहिए ।
  • निवेदक की उम्र 18 से 60 साल एक बीच होनी चाहिए ।
  • निवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटो

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA) में निवेदन किस प्रकार करें?     

ग्रामीण क्षेत्रो के जो नागरिक इस योजना के अंतर्गत निवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए  ।

  • सबसे पहले निवेदक कोआधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा  । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा  । इस वेबपेज पर आप सभी को Direct Candidate का विकल्प दिखाई देगा  ।
  • आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आगे का पेज खुलेगा  । इस पेज पर आप सभी को Login फॉर्म खुलेगा  ।
  • इस लॉग इन फॉर्म के नीचे आप सभी कोRegister का ऑप्शन दिखाई देगा  । आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा  । इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने registration form खुलेगा।
  • इस पंजीकरण फॉर्म में आप सभी को पूछी गयी समस्त सूचना जैसे UIDAI Number ,Student Name , Gender , Date of Birth ,  इत्यादि भरना होगा एवं नीचे दिए गए आदेश को पढ़कर सही के निशान पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात Add पर क्लिक करना होगा ।इसके पश्चात आगे के पेज पर आप सभी को अगला स्टेज ई – केवाईसी है जोकि या फिर तो फिंगरप्रिंट स्कैन करके या फिर आँखों को स्कैन करके या फिर मोबाइल फोन में ओटीपी सत्यापित करके कर दिया जा सकेगा । जिनके आसपास फिंगरप्रिंट स्कैनर या फिर रेटीना स्कैनर नहीं है, तो वे तीसरे ऑप्शन को चुन पाएंगे जोकि मोबाइल फोन ओटीपी सत्यापन है ।
  • जिसके लिए आप सभी को वैलिड मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा, जिससे ओटीपी भेजा जायेगा । सही ओटीपी इंटर करने के पश्चात आप सभी को ‘वैलिडेट ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा ।
  • तत्पश्चात आप स्टूडेंट टैब में जाकर अपनी समस्त सूचना की परीक्षण कर पाएंगे । एक बार पंजीकरण हो जाने के पश्चात विद्यार्थी उसमें यूजर आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करके अपना न्यू खाते खोल पाएंगे । ।

Pradhanmantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan का सर्टिफिकेट

PMGDISHA सर्टिफिकेट आप सभी को प्रशिक्षण के पश्चात मिलता है । प्रशिक्षण के पश्चात ऑनलाइन टेस्ट किया जाता है । इस ऑनलाइन टेस्ट में 25 सवाल पूछे जाते हैं, उनमें से यदि 7 का सही उत्तर दे दिया जाए, तो उम्मीदवार इम्तिहान आसपास कर जाता है व उसको PMGDISHA सर्टिफिकेट दे दिया जायेगा  ।

PMGDISHA प्रशिक्षण सेंटर किस प्रकार खोलें

  • भारत के जो इच्छुक लाभार्थी अपना खुल का प्रशिक्षण सेंटर खोलना चाहते है तो आप सभी को प्रथम CSC-SPV प्रशिक्षण पार्टनर बनना पड़ता है ।
  • प्रशिक्षण पार्टनर किसी भी NGO, प्रतिष्ठान या फिर कंपनी हो सकती है । पार्टनर बनने के लिए कुछ मानदंड हैं जो पूरे होने चाहिए । जैसे एक प्रशिक्षण पार्टनर को भारत देश में रजिस्टर्ड एक संगठन होना चाहिए,
  • तीन वर्ष से ज्यादा वक्त तक शिक्षा/आईटी साक्षरता के एरिया में उद्योग का परिचालन करना एवं परमानेंट खाते नंबर (PAN) एवं कम से कम पूर्व तीन सालों के खातों का परीक्षित विवरण (audit) होना ।

PMGDISHA Grievance Redressal करने की प्रोसेस

अगर आप सभी को ग्रीवेंस रिड्रेसल फ़ाइल करना है तो आप सभी को कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है । आप सभी को सिर्फ एक ईमेल ट्रान्सफर होगा जिससे आप सभी को ग्राइवेंस से सम्बंधित सूचना आप सभी को लिखनी होगी । यह ई-मेल आप सभी को grievances@pmgdisha.in पर ट्रान्सफर होगा ।

RD Installation User Manual Download करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को प्रशिक्षण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी कोआरडी इंस्टॉलेशन यूजर मैनुअल के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने मैनुअल फॉर आरडी इंस्टॉलेशन खुलेगा ।
  • आप इसे डाउनलोड कर कर आरडी इंस्टॉल कर पाएंगे ।

TC Locator App Download करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को प्रशिक्षण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को टीसी लोकेटर ऐप के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे यह ऐप डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा ।
  • जब यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा आप इसे इंस्टॉल कर पाएंगे ।

DISHA Registration App Download करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को प्रशिक्षण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को दिशा पंजीकरण ऐप के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे यह ऐप डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा ।
  • जब यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा आप इसे इंस्टॉल कर पाएंगे ।

PMGDISHA Learning App Download करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को प्रशिक्षण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को पीएमजीदिशा लर्निंग ऐप के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे यह ऐप डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा ।
  • जब यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा आप इसे इंस्टॉल कर पाएंगे ।

PMGDISHA हेल्पलाइन नंबर

PMGDISHA से सम्बन्धी अगर किसी व्यक्ति को कोई सवाल है या फिर कोई समस्या है तो आप 1800 3000 3468 इस नंबर पर फ़ोन कर के जान पाएंगे या फिर helpdesk@pmgdisha.in पर ईमेल भी कर पाएंगे ।एवं अपनी समस्या एवं अपने सवाल का जवाब हासिल सकेंगे |

Leave a Comment