NPR के तहत पूछे जाने वाले प्रश्नों की लिस्ट‌: NPR प्रमुख 21 सवाल

NPR Registration Question List National Population Register प्रश्नों की लिस्ट‌ | एनपीआर सवालों की लिस्ट‌| NPR के तहत पूछे जाने वाली सूचना| NPR Question List

NPR ( राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ) पीएम नरेंद्र मोदी की सदारत में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल में जुड़ी अफसरों के माध्यम से  भारत देश की जनगणना-2021 की प्रोसेस आरंभ करने एवं National Population Register (एनपीआर) को अपडेट करने की मंजूरी प्रदान कर दी है | National Population Register के अंतर्गत भारत देश में रहने वाली जनसंख्या  की  जनगणना  होगी इस जनगणना द्वारा  गवर्नमेंट को स्पष्ट रूप से पता चले कि कितने नागरिक भारत देश में कितने वक्त से रह रहे हैं । इस प्रोसेस के तहत कुछ नये सवाल  जोड़े गए हैं ।

NPR Question List- National Population Register 2022

एनपीआर को प्रथम साल 2010 में प्रस्तुत कर दिया गया था साल 2010 के रजिस्टर में भारत देश की आबादी की जनगणना में लोगों से 15 सूचना (भारत की जनगणना 2010 के रजिस्टर में लोगों से 15 जानकारियां मांगी गई थीं)मांगी गयी थी | इस वर्ष 2020 में तत्पश्चात से एनपीआर अपडेट होने जा रहा है ।इसमें व्यक्ति के माता -पिता कहां पैदा हुए थे यह सूचना भी देने को बोला जाएगा । साल 2010 में केवल 15 सवालों का जवाब देना था जबकि New Register  में अनेक नये सवाल तरफ जोड़े गए हैं । गवर्नमेंट हर बार अद्यतन सूचना प्राप्त देने के लिए  कुछ नवीन जानकारियां एकत्र करती है जिसमें अच्छी योजना प्रस्तुत की जा पाए | प्यारे भारत वासियो आज हम अपने इस लेख द्वारा  आप सभी को NPR के अंतर्गत अपडेट किये गए नये सवालों की लिस्ट‌ आपके साथ-साथ शेयर करने जा रहे है | अतः हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़े

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) का मकसद

इस प्रोसेस का प्रमुख मकसद भारत के समस्त निवासियों के निजी ब्योरे का इकट्ठा (Collecting personal details of all residents ) करना | इस प्रकिया के आरंभ होने से भारत के  लोगों तरफ गवर्नमेंट के बीच ट्रांसपेरेंसी आएगी | राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अपडेशन में असम को छोड़कर भारत की बाकी आबादी को सम्मिलित कर दिया जायेगा | साल 2021 की जनगणना के लिए घर घर जाकर एनपीआर के तहत लोगों की राष्ट्रीयता के साथ साथ 21 सवाल पूछे जायेगे | इस रजिस्टर में नाम सबमिट करवाना हर निवासी के लिए जरूरी है |

National Population Register प्रमुख 21 सवाल

साल 2010 में एनपीआर के तहत पूछे गए 15 सवालों की लिस्ट‌(List of 15 questions) एवं साल 2020 में एनपीआर में अपडेट किये गए अन्य 6 सवालों की लिस्ट‌ (Updated list of other 6 questions) | National Population Register में पूछे जाने वाले केवल 21 सवालों की लिस्ट‌  हमने नीचे दी हुई है इस लिस्ट‌ को आप विस्तारपूर्वक पढ़े |

  • व्यक्ति का नाम
  • घर के मुखिया से रिश्ता
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • पति का नाम (अगर विवाहित है)
  • लिंग
  • जन्म की तिथि
  • वैवाहिक हालात
  • जन्म स्थान
  • राष्ट्रीयता (घोषित के रूप में)
  • सामान्य आवास का मौजूदा पता
  • मौजूदा पते पर रहने की समय
  • स्थायी आवास पता
  • उद्योग / गतिविधि
  • अकादमिक पात्रता

साल 2020 में एनपीआर में अपडेट किये गए अन्य 6 सवालों की लिस्ट‌

  • पिता एवं माता के जन्म का स्थान
  • आवास का फाइनल स्थान
  • बेस संख्या
  • वोटर आईडी कार्ड नंबर
  • मोबाइल फोन नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर

Important Download

  • Official Website

Leave a Comment