प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना Online Apply 2022 | PM Gramin Awas Yojana ऑनलाइन निवेदन किस प्रकार करें | PMAY Gramin Status Check @ pmay.nic.in |
भारत में आज भी अनेक लोग ऐसे हैं जो अपनी वित्तीय हालात कमजोर होने की वजह से खुद का घर बनवाने में और पुराने घर की मरम्मत करवाने में सक्षम नहीं हैं । ऐसे समस्त लोगों के लिए केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से PM Gramin Awas Yojana का शुभारंभ कर दिया गया है । ग्रामीण आवास योजना को हमारे भारत के PM Shri Narendra Modi जी के माध्यम से साल 2015 में लांच कर दिया गया था । इस योजना द्वारा ग्रामीण एरिया के लोगों को घर की मरम्मत करवाने और घर बनवाने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध करवाई जाती है । यह वित्तीय मदद समतुल्य ज़मीन के लिए ₹120000 और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए ₹130000 है । इस आर्टिकल द्वारा आप सभी को पीएमएवाई ग्रामीण योजना से जुड़ी पूर्ण सूचना प्रदान कर दी जाएगी ।
PM Gramin Awas Yojana
इस योजना के तहत लगने वाली केवल लागत 130075 करोड़ रूपये है PMAY Gramin के अंतर्गत लगने वाली केवल लागत का वहन केंद्र गवर्नमेंट और प्रदेश गवर्नमेंट के बीच 60 :40 के शेयर क्षेत्रो में की जानी है और पहाड़ी क्षेत्रो के लिए 90 :10 के बीच शेयर की जानी है| ग्रामीण आवास योजना 2022 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में पक्का घर निर्माण का कार्य साल 2022 तक पूर्ण कर दिया जाएगा | PMAY Gramin के तहत कमज़ोर वर्ग के लोगों को पक्का घर बनाना के लिए दी जाने वाली राशि लाभार्थी के सीधे-सीधे बैंक खाता में ट्रांसफर की जाएगी | PMAY Awas Yojana सूची से जुड़ी ज्यादा सूचना के लिए क्लिक करिए
PM Gramin Awas Yojana के अंतर्गत पंजाब की 35.28 करोड़ रुपए की लंबित पैसे कर दी जाएगी प्रचलित
केंद्रीय पंचायत राज प्रदेश मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने 23 August मंगलवार के दिन पंजाब को PM Gramin Awas Yojana 2022 के अंतर्गत लंबित 35.28 करोड़ की पैसे प्रचलित करने के निर्देश दे दिए हैं । एक अधिकृत बयान के मुताबिक पाटिल ने यह आदेश तब दिया जब वह पंजाब में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे एवं जिस कार्यक्रम में पंजाब के ग्रामीण प्रसार मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने उनको इस योजना के अंतर्गत लंबित कोष के बारे में जानकारी दी ।
मंत्री कुलदीप सिंह जी ने मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल जी से बोला है कि ग्रामीण प्रसार से जुड़ी उन सभी के केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं का धन केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के आसपास रुका पड़ा है । यह समस्त जानकारियां हासिल होने के पश्चात पाटिल जी ने पंजाब में 10654 नये घर निर्माण एवं 7293 निर्माणाधीन घरों का कार्य पूर्ण देने के लिए 35.28 करोड़ रुपए की पैसे प्रचलित करने के निर्देश दे दिए हैं ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: आसाम में 5 लाख लाभार्थियों को प्रदान कर दिया जायेगा योजना का फायदा
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय ग्रामीण प्रसार एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के माध्यम से 20 May 2022 को PM Gramin Awas Yojana के तहत असम के 5 लाख लोगों को योजना का फायदा देने का निर्णय दिया गया । जिससे से 12 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए । इस प्रसंग पर मुख्यमंत्री जी के माध्यम से यह सूचना प्रदान कर दी गई कि इस योजना के तहत घर प्रदान करने की प्रोसेस जोरहाट से शुरू कर दी जाएगी एवं पूरे प्रदेश में संचालित कर दी जाएगी ।
साल 2014 में केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से असम के लिए 27000 करोड रुपए के वित्तीय परिव्याय के साथ-साथ 19 लाख घरों को मंजूरी प्रदान कर दी गई थी । जिससे से सात लाख घर निर्माण के अनेक चरणों में है और अन्य 5 लाख का निर्माण 20 May 2022 से शुरू हो जाएगा । जिससे 7739.50 करोड़ रुपए का वित्तीय पर्याय सम्मिलित है । प्रथम किस्त के रूप में लाभार्थियों को 1657.50 करोड़ रुपए की पैसे वितरित कर दी गई । जोरहाट जनपद के 12000 लाभार्थियों में से 4000 लाभार्थी बागान समुदाय के हैं ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: वर्चुअल माध्यम से कर दिया जायेगा 5 लाख घरों में गृह प्रवेश
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से ग्रामीण आवास योजना का परिचालन होता है । इस योजना द्वारा लाभार्थियों को अपने घर का निर्माण करवाने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है । हमारे भारत के PM Narendra Modi जी के माध्यम से 29 March 2022 को 5.21 लाख मध्य प्रदेश में स्थित घरों का गृह प्रवेश वर्चुअल माध्यम से कर दिया जायेगा । जिसके सिवाय इस प्रसंग पर उत्सव का प्रबंध भी कर दिया जायेगा । जिससे योजना के तहत निर्माणित घरों को फूल, लैंप और रंगोली द्वारा सजाया जाएगा ।
उसके पश्चात तक इस योजना द्वारा 24.10 लाख घरों का निर्माण कर दिया जा चुका है । साल 2021- 22 में 5.41 लाख घरों का निर्माण पूरा कर दिया गया है । इस योजना को 1 अप्रैल 2016 को मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट के माध्यम से शुरू कर दिया गया था । PM Gramin Awas Yojana द्वारा घर का निर्माण करवाने के लिए ₹120000 से लेकर ₹130000 रुपया की पैसे तीन बराबर किस्तों में दी जाती है ।
Breif Summary प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना
परियोजना का नाम | PM Gramin Awas Yojana |
संबंधित डिपार्टमेंट | ग्रामीण प्रसार मंत्रालय |
योजना शुरू की तारीख | साल 2015 |
ऑनलाइन निवेदन की तारीख | Available Now |
योजना का तरह | Central Govt. Scheme |
निवेदन का तरह | ऑनलाइन |
लाभार्थी | SECC-2011 Beneficiary |
मकसद | House For all |
ऑफिसियल वेबपेज़ | https://pmay.nic.in/ |
PM Gramin Awas Yojana का 3 सालों के लिए कर दिया गया प्रसार
8 December को केंद्रीय मंत्रिमंडल के माध्यम से अगले 3 सालों के लिए ग्रामीण आवास योजना को प्रचलित रखने की मंजूरी प्रदान की गई है । इस बात की सूचना केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी के माध्यम से एक मीडिया ब्रीफिंग द्वारा प्रदान कर दी गई है । PM Gramin Awas Yojana का प्रसार March से March 2024 तक कर दिया गया है । उसके पश्चात ग्रामीण एरिया में रहने वाले योग्य शेष लोगों इस योजना द्वारा पक्का घर हासिल हो पाएगा । इस योजना का प्रसार करने के बाद शेष 155.75 लाख घरों के निर्माण कर दिए जाएंगे । जिसमें कि 2.95 करोड़ घरों के निर्माण के उद्देश्य को हासिल करने में मदद हासिल होगी । 155.75 लाख घरों के निर्माण में गवर्नमेंट के माध्यम से 198581 करोड़ रुपए व्यव कर दिए जाएंगे ।
मध्य प्रदेश में सवा लाख लोगों का करवाया गया गृह प्रवेश
PMAY Awas Yojana के तहत सन 2022 तक हमारे भारत के PM Narendra Modi जी के माध्यम से समस्त आवासहीन लोगों को पक्का मकान देने का उद्देश्य निश्चित कर दिया गया था । इसके तहत तकरीबन 2.95 करोड़ आवास बनाए जाने हैं । इस योजना के तहत 1 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मकान उसके पश्चात तक पूरे भारत देश में बनाए जा चुके हैं । मध्यप्रदेश में भी इस योजना के तहत मकान निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है । 18 March को मध्यप्रदेश में डिजिटल माध्यम से सवा लाख ग्रामीण लोगों का अपने खुद के मकान में गृह प्रवेश कराया गया है । इस प्रसंग पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी भी तैयार थे ।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के माध्यम से डिजिटल माध्यम से पीएम ग्रामीण आवास योजना के 5 लाख लाभार्थियों को इस मौके पर 2000 करोड़ रुपए की पैसे सिंगल क्लिक द्वारा प्रदान कर दी गई है ।
- उसके पश्चात तक मध्य प्रदेश में 28 लाख आवासों का आवंटन कर दिया जा चुका है । इनमें से 18.26 लाख आवास का निर्माण का काम पूरा हो गया है । इन आवासों का निर्माण करवाने के लिए केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से 16,528 करोड रुपए प्रचलित किये गए है।
- मध्य प्रदेश इस योजना के कार्यान्वित में दूसरे स्थान पर है । प्रति साल मध्यप्रदेश में 25 लाख आवास इस योजना के तहत बनवाए जाते हैं ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: महा Gramin Awas Yojana
महाराष्ट्र गवर्नमेंट के माध्यम से महा आवास योजना का शुरू कर दिया गया है । इस योजना के तहत महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले 100 दिनों में 8.82 लाख घर बनवाए जाएंगे । यह 100 दिन 20 नवम्बर 2020 से 28 February तक होंगे । महा आवास योजना ग्रामीण का परिचालन महाराष्ट्र के ग्रामीण प्रसार महकमा के माध्यम से कर दिया जायेगा । महा आवास योजना के तहत बनाए गए घरों में शौचालय एवं अन्य जरुरी सुविधाएं सम्मिलित होंगी । इस योजना के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से 4000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर दिया गया है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस योजना के शुभारंभ के समय यह दिलासा दिया है कि इस योजना के लिए धन की गिरावट नहीं होगी । महा आवास योजना के तहत February के आखिर तक केवल 8,82,135 घर बनवाने का गवर्नमेंट के माध्यम से उद्देश्य निश्चित कर दिया गया है । इस योजना के तहत उन सभी समस्त नागरिकों को घर प्रदान कर दिया जायेगा जिनके आसपास घर नहीं है ।
PM Gramin Awas Yojana का मकसद
हमारे भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले वित्तीय रूप से कमज़ोर वर्ग के नागरिक जो अपना खुद का पक्का घर बनाना चाहते है परन्तु वित्तीय हालात कमज़ोर होने के कारण नहीं बना पाते परन्तु उसके पश्चात PM Gramin Awas Yojana 2022 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के कमज़ोर वर्गों के लोगों स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से वित्तीय मदद देना और गरीब लोगों के स्वयं का पक्का बनाने का सपना साकार करना | इसके साथ ही पक्का शौचालय बनाने के लिए 12000 रूपये की मदद भी दे दी जाएगी |
EWS |
LIG | MIG आई | MIG II | |
ज्यादा होम ऋण पैसे | रु. 3 लाख तक | रू 3 से 6 लाख | 6 से 12 लाख रू | रू 12 से 18 लाख |
ब्याज़ सब्सिडी | 6.50 प्रतिशत | 6.50 प्रतिशत | 4.00 प्रतिशत | 3.00 प्रतिशत |
ज्यादा ब्याज़ सब्सिडी पैसे | रु. 2,67,280 | रु. 2,67,280 | 2,35,068 रू | रु. 2,30,156 |
ज्यादा कारपेट क्षेत्र | 30 Sq. m. | 60 Sq. m. | 160 Sq. m. | 200 Sq. m. |
ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी
- वित्तीय रूप से कमजोर वर्ग
- महिलाएं कोई भी जाति या फिर धर्म की
- मध्यम वर्ग 1
- मध्यमवर्ग 2
- अनुसूचित जाति
- अनुसूचित जनजाति
- कम इनकम वाले नागरिक
Gramin Awas Yojana Pradhan Mantri 2022 की खूबियाँ
- इस योजना के तहत 1 करोड़ आवास निर्माण के लिए वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी ।
- Gramin Awas Yojana2022 के तहत आवास निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया जायेगा इसमें रसोई हेतु एरिया भी सम्मिलित है ।
- इस योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्रो में परिमाण मदद 20 लाख रूपये है एवं पर्वतीय क्षेत्रो में परिमाण मदद 1.30 लाख रूपये है ।
- इस योजना की केवल लागत 1 ,30 075 करोड़ रूपये है जो केंद्र गवर्नमेंट एवं प्रदेश सरकारों के माध्यम से 60 :40 के अनुपात में वहन कर दी जाएगी ।
- ग्रामीण क्षेत्रो के परिवार का निर्धारण SECC 2011 के आकड़ो के बेस पर कर दिया जाएगा ।
- किसी प्रदेश में दुर्गम एरिया का वर्गीकरण प्रदेश सरकारों को करना होगा । इस प्रकार का वर्गीकरण किसी अन्य प्रावधान के तहत प्रदेश में वर्तमान वर्गीकरण के बेस पर एवं मापदंड पर आश्रित कार्यप्रणाली का प्रयोग करते हुए कर दिया जाएगा ।
- हिमाचल प्रदेश – जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड को भी इस केटेगरी में सम्मिलित कर दिया जाएगा ।
PM Gramin Awas Yojana से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण सूचना
- शौचालय कोग्रामीण आवास योजना का एक अभिन्न अंग बना दे दिया गया है । शौचालय के निर्माण के बाद ही घर को पूरा माना जाएगा । गवर्नमेंट के माध्यम से शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 की पैसे स्वच्छ भारत देश मिशन के तहत मुहैया करवाई जाएगी ।
- जिसके सिवाय मनरेगा के तहत मकान निर्माण हेतु 90/95 व्यक्ति दिन अकुशल श्रमिक मजदूरी का प्रावधान भी निश्चित कर दिया गया है ।
- PM Gramin Awas Yojana के तहत निर्माणित घरों में विद्युत मंत्रालय की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना/ सौभाग्य योजना द्वारा विद्युतीकरण कर दिया जायेगा ।
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की पीएम उज्जवला योजना द्वारा फ्री एलपीजी कनेक्शन भी प्रदान कर दिए जाएंगे ।
- जिसके सिवाय जल जीवन मिशन के तहत पाइप से जल पूर्णता मुहैया कराने का भी प्रयास कर दिया जायेगा ।
- विधवा, अविवाहित एवं अलग व्यक्ति को छोड़कर मकान का आवंटन पति पत्नी के नाम में संयुक्त रूप से कर दिया जायेगा ।
- 31 March तक ग्रामीण औरतों के नाम पर 68 % आवास या फिर तो अकेले या फिर संयुक्त रूप से स्वीकृत किये गए है।
- मकान निर्माण की बेहतर क्वालिटी सुनिश्चित करने के मकसद से स्थानीय लेवल पर मुहैया उपकरण का इस्तेमाल करके ग्रामीण राजमिस्ट्रियो को कौशलपूर्ण देने के लिए ट्रेनिंग एवं प्रमाणन कार्यक्रम पूरे भारत देश में आरंभ कर दिया गया है ।
- 8 अप्रैल तक 18 लाख ग्रामीण राजमिस्त्रीयो को कौशलपूर्ण कर दिया जा चुका है ।
- कोविड-19 लॉकडाउन के समय इस योजना के तहत मकान निर्माण का काम 45 से 60 दिन में पूरा कर दिया गया है जो कि पहले 125 दिनों में पूरा कर दिया जाता था ।
Gramin Awas Yojana की निगरानी
- इस योजना की निगरानी और टू और ई गवर्नेंस मॉडल एमआईएस आवास सॉफ्ट एवं आवास ऐप द्वारा कर दी जाएगी ।
- PMAY Awas Yojana के समस्त महत्त्वपूर्ण काम जिससे लाभार्थी की पहचान से लेकर निर्माण से जुड़ी मदद देना सम्मिलित है, एमआईएस आवाससॉफ्ट पर कर दिए जाएंगे ।
- लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा पेमेंट कर दिया जायेगा ।
- इस योजना का सोशल ऑडिट सामाजिक भागीदारी द्वारा कर दिया जायेगा ।
- जिसके सिवाय दिशा समिति की सभा सांसद की सदारत में कर दी जाएगी ।
ग्रामीण आवास योजना Statistics
MoRD Target | 2,28,22,376 |
Registered | 1,91,07,740 |
Sanctioned | 1,79,29,088 |
Completed | 1,22,43,308 |
Fund Transferred | 1,73,456.25 crore |
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: योग्यता
- निवेदक भारतीय रहवासी होना चाहिए ।
- पीएम ग्रामीण आवास योजना 2022के अंतर्गत ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 साल की उम्र का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
- स्त्री मुखिया वाले लोगों जिनमे 16 से 59 साल की उम्र का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
- ऐसे परिवार इसमें 25 साल से ज्यादा उम्र का कोई साक्षर वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: ज़रूरी कागजात
- आधार कार्ड
- निवेदक का पहचान पत्र
- निवेदक का बैंक अकाउंट |बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
ग्रामीण आवास योजना 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किस प्रकार करें ?
इस योजना के तहत वही ग्रामीण एरिया के नागरिक निवेदन सकेंगे जिनका नाम 2011 सामाजिक वित्तीय जाति जनगणना सूचि में होगा |यदि आपका नाम इस सूचि में है तो आप क्षेत्रीय पंचायत से आप सभी को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए यूज़रनाम और पासवर्ड दे दिया जायेगा | PMAY Gramin 2022 के अंतर्गत आप इस यूज़र नाम और पासवर्ड से निवेदन फॉर्म भर सकतें है एवं निवेदन करके ग्रामीण एरिया के कमज़ोर वर्ग के नागरिक इस योजना का फायदा उठा सकेंगे एवं अपना पक्का घर बनाने का सपना पूर्ण सकेंगे | ग्रामीण आवास योजना 2022 के तहत निवेदन तीन चरणो में पूर्ण कर दिया जाएगा |
पहला स्टेज
- सबसे पहले आपपीएम ग्रामीण आवास योजना की ओफिसिअल वेबपेज़ पर जाये इसे पश्चात ओफिसिअल वेबपेज़ के Home Page खलेगा वेबपेज पर आप सभी को DATA ENTRY का ऑप्शन दिखाई देगा |
- जिसके पश्चातDATA ENTRY पर क्लिक कर दीजिये क्लिक करने के पश्चात PMAY Rural ऑनलाइन निवेदन लॉग इन लिंक खुल जाएगा | जिसके पश्चात पंचायत और ब्लॉक लेवल से मिला हुआ Username, Paasword की सहायता से रजिस्ट्रेशन लॉगइन कर दे | Login होने के पश्चात अपनी सहूलियत मुताबिक यूज़र नाम पासवर्ड को बदल दे |
- जिसके पश्चात आप सभी को PMAY Online Login पोर्टल पर 4 ऑप्शन दिखाई देंगे first PMAY G ऑनलाइन निवेदन ,second आवास आप के माध्यम से खींची गयी फोटो का सत्यापन ,third स्वीकृति पत्र Download करना ,FOURTH FTOके लिए ऑर्डर शीट प्रस्तुत करना |
- इन चारो ऑप्शन में से पहले वाले PMAY G ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर Click करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ओपन कर लीजिये |
दूसरा स्टेज
- PMAY G के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को Open करने के पश्चात् रजिस्ट्रेशन फॉर्म में चार तरह डिटेल्स First Personal Details, Second Bank A/C Details, Third Convergence Details ,Fourth Details From Concern Office भरनी होंगी|
- रजिस्ट्रेशन के सबसे पहले भाग में लाभार्थी रजिस्ट्रेशन की समस्त जानकारीएं भर दीजिये और मुखिया का चयन करके मुखिया की समस्त सूचना मुहैया कराये|
तीसरा स्टेज
- तीसरे स्टेज में ग्रामीण आवास योजना के निवेदन फॉर्म को परिशोधित देने के लिए के पोर्टल को यूज़र पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करिए और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को परिशोधित देने के लिए Registration Form पर क्लिक करिए |
- इस प्रकार आप PM Gramin Awas Yojana में निवेदन फॉर्म भर कर निवेदन सकेंगे एवं इस योजना का फायदा उठा सकेंगे |
PM Gramin Awas Yojana आवेदन फॉर्म
Gramin Awas Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थियों का चयन 2011 सामाजिक ,वित्तीय जाति जनगणना (SECC)के आकड़ो के मुताबिक कर दिया जाएगा | प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 के तहत इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन निवेदन भी सकेंगे | इस योजना की Official Website http://pmay.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन सकेंगे और क्षेत्रीय पंजायत और जनसेवा केंद्र (CSC) द्वारा भी ऑनलाइन निवेदन सकेंगे |
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: बेनिफिशियरी डिटेल देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को PM Gramin Awas Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को स्टेकहोल्डर्स के Tab पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोआई ए वाई/पीएमएवाईजी बेनेफिशरी के लिंक पर Click करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक New Page खुल कर आएगा जिससे आप सभी को अपना पंजीकरण नंबर सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- बेनेफिशरी डिटेल तुम्हारी Computer Screen पर होंगी ।
पीएम ग्रामीण आवास ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को PM Gramin Awas Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Mobile App Download करने की लिंक मिल पाएगी ।
- अगर आप एंड्रॉयड यूज़र है तो आपगूगल प्ले स्टोर वाली Link पर क्लिक करे एवं अगर आप आईफोन यूजर है तो आप ऐप स्टोर वाली लिंक पर Click करे ।
- जैसे ही आप लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने ऐप खुलेगा ।
- उसके पश्चात आप इसे Download कर पाएंगे ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: FTO ट्रैकिंग करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को PM Gramin Awas Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को आवाससॉफ्ट के Tab पर Click करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोFTO ट्रैकिंग के Link पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को अपना FTO नंबर या फिर PFMS ID और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- सम्बंधित सूचना तुम्हारी Computer Screen पर होगी ।
पीएम ग्रामीण आवास योजना: ई भुगतान करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को ग्रामीण आवास योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने Home Page खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को आवाससॉफ्ट के टैब पर Click करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोई भुगतान के Link पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने एक New Page खुल कर आएगा जिससे आप सभी को Mobile Number और OTP सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Login के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप E Payment कर पाएंगे ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: परफॉर्मेंस इंटेक्स देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को PM Gramin Awas Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने Home Page खुलेगा ।
- जिसके पश्चात उसके पश्चात आप सभी को आवास सॉफ्ट के Tab पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोperformance-index के Link पर Click करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे आप सभी को Mobile Number या फिर Email ID और OTP सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Login के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप performance-index देख सकेंगे ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: एसईसीसी फैमिली मेंबर डिटेल देखने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को PM Gramin Awas Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Stakeholders के Tab पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी कोएसईसीसी फैमिली मेंबर डिटेल के Link पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपने प्रदेश का चयन करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को अपनी PMAY ID सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को Get परिवार Member Details के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- SECC परिवार Member Details तुम्हारी Computer Screen पर होंगी ।
पीएम ग्रामीण आवास योजना: ग्राम पंचायत लॉग इन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोStakeholders के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोग्राम पंचायत के लिंक पर Click करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिससे आप सभी कोFinancial Year का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपना Username, Paasword पता Captcha Code सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Login के बटन पर Click करना होगा ।
- इस तरह आप ग्राम पंचायत लॉगइन कर सकेंगे ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: ब्लॉक पंचायत लॉगइन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Stakeholders के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोब्लॉक पंचायत के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Financial Year का चयन करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Login के बटन पर क्लिक करना होगा ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: डीआरडीए/जेड पी लॉग इन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Stakeholders के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी कोडीआरडीए/जेड पी के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने एक New Page खोलकर आएगा जिससे आप सभी को Financial Year का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Username, Paasword और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप Login कर सकेंगे ।
ग्रामीण आवास योजना: स्टेट(SNO) लॉग इन प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Stakeholders के Tab पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को State से लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी कोस्टेट (SNO) के लिंक पर Click करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिससे आप सभी को Financial Year का चयन करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को Usernsme, paasword और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Login के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप लॉग इन कर सकेंगे ।
OTHER लॉग इन प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को ग्रामीण आवास योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Stakeholders के Tab पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को स्टेट पर Click करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी कोआदर के Link पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Financial Year का चयन करना होगा एवं यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को Login के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप लॉग इन कर सकेंगे ।
सेंटर लॉगइन प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को PM Gramin Awas Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Stakeholders के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोसेंटर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने एक New Page खोलकर आएगा जिससे आप सभी को Financial Year का चयन करना होगा एवं Username , Paasword और Captcha Code सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के बटन पर क्लिक करना करना होगा ।
- इस तरह आप Login कर सकेंगे ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को PM Gramin Awas Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Awassoft के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी कोरिपोर्ट्स के Link पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक New Page खुलेगा जिससे समस्त तरह की प्रतिवेदन की लिस्ट होगी ।
- आप अपनी आवशयकता मुताबिक Report पर क्लिक करके सूचना हासिल कर पाएंगे ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: डाटा एंट्री करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Awassoft के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोडाटा एंट्री के लिंक पर Click करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने एक New Page खोलकर आएगा जिससे तीन Option होंगे जो कि इस तरह है ।
- एमआईएस डाटा एंट्री
- FTO डाटा एंट्री/वेरीफाई मोबाइल फोटो
- डाटा एंट्री फॉर आवास
- आप अपनी आवशयकता मुताबिक Link पर क्लिक कर पाएंगे ।
- जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे आप सभी को पूछी गई सूचना सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप Data Entry कर सकेंगे ।
ग्रामीण आवास योजना: फीडबैक देने की प्रोसेस
- सबसे आप सभी को ग्रामीण आवास योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोफीडबैक के Link पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने Feed Back Form खुलेगा जिससे पूछी गई सूचना जैसे कि आपका नाम, Email ID , Mobile Number इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप Feedback दे सकेंगे ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: ग्रीवेंस सबमिट करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने Home Page खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोग्रीवेंस के Link पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोलॉज पब्लिक ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात अगर आप पहले से Portal पर रजिस्टर्ड है तो आप सभी को लॉगइन करना होगा नहीं तो आप सभी को पोर्टल पररजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात आप सभी को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Grievance Formभरना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप ग्रीवेंस सबमिट कर सकेंगे ।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को प्रशासनिक संशोधन एवं लोक कंप्लेंट महकमा कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोव्यू स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक Form खुलेगा जिससे आप सभी को Registration Number, Email और सिक्योरिटी कोड सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप को Submit कर बटन पर क्लिक करना होगा ।
- Grievance Status तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा ।
पीएम ग्रामीण आवास योजना निवेदन फॉर्म भरने के गाइडलाइन
गाइडलाइन पढ़िए
निवेदन पत्र भरते वक्त निवेदक को समस्त दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है । अगर निवेदक के माध्यम से दिशा निर्देशों का पालन नहीं होता है तो इस हालात में निवेदन पत्र रद्द कर दिया जा सकेगा । निवेदक को गाइडलाइन पढ़ने के पश्चात समस्त महत्त्वपूर्ण जानकारियां सबमिट करनी होंगी । यह जानकारियां भी निवेदक को बहुत ध्यान पूर्वक सबमिट करनी होगी । जिसमें कि कोई भी तरह की गलती ना हो । सूचना भरने के पश्चात निवेदन पत्र को एक बार देखना भी अति जरुरी है ।
ऑफिसियल वेबपेज़ पर करिए निवेदन
निवेदक को निवेदन पत्र भरते वक्त इस बात का ध्यान रखना अति जरुरी है कि उस वेबपेज़ पर वह निवेदन कर रहे हैं वह ऑफिसियल वेबपेज़ है या फिर नहीं । अनेक बार काफी सारी फेक वेबपेज़ भी इंटरनेट पर होती है । जोकि फ्रॉड होती हैं । इन वेबपेज़ द्वारा पैसों की वसूली की जाती है । आप को निवेदन पत्र भरते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि वेबपेज़ भरोसेमंद हो ।
निवेदन पत्र में कोई भूल ना करिए
निवेदन पत्र भरते वक्त आप सभी को इस बात का ध्यान रखना है कि आप से कोई भी तरह की कोई भूत ना हो । अगर तुमने किसी भी गलती करा दी है तो आप सभी को उसे फौरन ठीक करना होगा । अगर तुमने गलती ठीक किए बिना फॉर्म को दर्ज किया तो आपका निवेदन स्वीकार नहीं कर दिया जायेगा । अनेक सारे ऐसे फॉर्म होते हैं जिससे निवेदन पत्र सबमिट करने के पश्चात करेक्शन कर दिया जा सकेगा । परन्तु अनेक सारे फॉर्म ऐसे होते हैं जिससे एक बार निवेदन पत्र सबमिट करने के पश्चात उसमें कोई भी तरह का सुधार नहीं कर दिया जा सकता । इस वजह से आप सभी को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपके निवेदन पत्र में कोई भी तरह की भूल की गुंजाइश ना हो ।
रेफरेंस नंबर हासिल करिए
फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आप सभी को एक निवेदन पत्र प्रदान होता है आप सभी को इस निवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक संभाल कर रखना होगा जिसमें कि आप इस नंबर द्वारा आप अपना कर पाएंगे और द्वारा तरह की सूचना दी जा सकती है
निवेदन पत्र की लें प्रति
निवेदन पत्र भरने के पश्चात आप सभी को अपने आसपास निवेदन पत्र की फोटो कॉपी संभाल कर रखना अति जरुरी है । इस निवेदन पत्र की कॉपी का भविष्य मैं जरूरत पड़ सकती है । जरूरत के वक्त आप सभी को किसी गवर्नमेंट कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें इस हालात में आप को निवेदन पत्र की प्रति को संभाल कर रखना जरुरी है ।
अनावश्यक सूचना ना सबमिट करिए
तुमसे आपके निवेदन पत्र में जितनी सूचना पूछी गई है आप सभी को सिर्फ उतनी ही सूचना सबमिट करनी है । आप सभी को कोई भी तरह की अनावश्यक सूचना सबमिट करने की जरूरत नहीं है । अगर आप कोई भी तरह की अनावश्यक सूचना सबमिट करते हैं तो इस हालात में आपका निवेदन पत्र आस्वीकार कर दिया जा सकेगा ।
अनिवार्य सूचना करिए सबमिट
आप को निवेदन पत्र में पूछी गई समस्त तरह की अनिवार्य सूचना सबमिट करना अनिवार्य है । समस्त तरह की अनिवार्य सूचना अधिकतर स्टार से मांग होती है । आप सभी को ऐसी समस्त सूचना सबमिट करनी होगी जिसमें कि आप सभी को आगे किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े । अगर आप समस्त तरह की अनिवार्य सूचना ध्यान पूर्वक सबमिट करते हैं तो आप के निवेदन पत्र स्वीकार होने की संभावना बढ़ जाती है ।
डॉक्यूमेंट अपलोड करिए
निवेदन पत्र में मांगे गए समस्त तरह के डॉक्यूमेंट आप सभी को अपलोड करना अनिवार्य है । अधिकतर निवेदन पत्र मैं आप सभी को फोटो और सिगनेचर अपलोड करने होते हैं । आप सभी को डॉक्यूमेंट अपलोड करते वक्त डॉक्यूमेंट अपलोड करने के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है । अनेक बार डॉक्यूमेंट अपलोड देने के लिए फ़ाइल साइज और फ़ाइल टाइप पहले से ही निश्चित होती हैं । आप सभी को सही फ़ाइल टाइप और फ़ाइल साइज अपलोड करना होगा । अगर आप सही फ़ाइल टाइप और फ़ाइल साइज अपलोड करेंगे तो आपका निवेदन पत्र स्वीकार कर दिया जायेगा
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: Helpline Number
हमने अपने इस आर्टिकल में PM Gramin Awas Yojana से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना आप सभी को दे दी है । अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप सभी को परेशान होने की आवशयकता नहीं है । आप टोल मुफ्त नंबर पर कांटेक्ट करके अपनी परेशानी का निवारण कर पाएंगे या फिर तत्पश्चात आप ई-मेल लिख कर भी अपनी परेशानी का निवारण हासिल कर पाएंगे । टोल मुफ्त नंबर और ईमेल आईडी कुछ इस तरह है ।
- Toll-Free Number- 1800116446
- Email Id-support-pmay@gov.in
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना: Important Download
- First PMAY- G Registration User Manual User Manual
- Second User Guidelines PMAY Gramin in Hindi
- User manual for mobile application