पीएफएमएस भुगतान स्टेटस Online Check 2022 @ pfms.nic.in | पीएमएस पोर्टल पर भुगतान स्टेटस किस प्रकार चेक करिए | PFMS Bank Balance Check
भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से भारत के लोगों के लिए समस्त चीजों को एवं अच्छी करने का प्रयत्न करा जा रहा है । जिससे घर पर बैठे-बेठे ऑनलाइन सर्विस द्वारा भारत के लोग कोई भी गवर्नमेंट परियोजनाओं से जुड़े फायदा एवं इससे सम्बंधित सूचनाओं को आराम से हासिल कर पाएं । इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए गवर्नमेंट के माध्यम से पीएफएमएस भुगतान पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है । भारत देश गवर्नमेंट के वित्त मंत्रालय के एक्सपेंस डिपार्टमेंट के महालेखा नियंत्रक के माध्यम से गवर्नमेंट की परियोजनाओं, कार्यक्रमों और कोई भी गवर्नमेंट परियोजनाओं के राशि सीधे-सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पहुंचाने के लिए Public Financial Management System (PFMS) PFMS Payment Portal को विकसित कर दिया गया है । अब हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप PFMS पोर्टल का उपयोग कर पाएंगे और किस प्रकार पीएफएमएस भुगतान स्टेटस देख पाएंगे । इस वजह से आप को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा ।
PFMS Payment Status
Public Financial Management System (PFMS) को हिंदी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधक सेवा के नाम से भी जाना जाता है । इस पोर्टल पर गवर्नमेंट के माध्यम से दी जाने वाली सब्सिडी एवं केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से दी जाने वाली सहायक पैसे समस्त का लेखा जोखा इस पोर्टल पर आया किया जाता है । इस पोर्टल पर DBT द्वारा राशि को सीधे-सीधे ही लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पहुंचाया जाता है । जिसके सिवाय आप गवर्नमेंट के माध्यम से दी जाने वाली राशि को भी ऑनलाइन घर पर बैठे-बेठे आराम से देख पाएंगे । व इसका प्रिंट आउट निकाल पाएंगे ।
Key Highlights Of PFMS Payment Status Portal
लेख का नाम | पीएफएमएस भुगतान स्टेटस |
पोर्टल की शुरूआत | 2016 |
संबंधित डिपार्टमेंट | वित्त मंत्रालय भारत देश |
मकसद | ऑनलाइन भुगतान स्टेटस देखने की सहूलियत देना |
भुगतान स्टेटस देखने की प्रोसेस | ऑनलाइन |
अधिकृत वेबपेज़ | https://pfms.nic.in/ |
PFMS पोर्टल के फायदा
- PFMS पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह फंड को DBT के माध्यम से डायरेक्ट बैंक खातों में ट्रांसफर करता है । जिसमें नागरिकों को सीधा फायदा मिलता है । एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगती है ।
- समस्त गवर्नमेंट परियोजनाओं के स्कॉलरशिप के फंड ट्रांसफर करने में ट्रांसपेरेंसी आई है ।
- लाखों-करोड़ों बैंक खातों में PFMS द्वारा एक साथ-साथ पैसे को ट्रांसफर कर दिया जा सकेगा ।
- डिजिटल प्रोसेस की वजह से पेपर वर्क से भी छुटकारा मिला है ।
पीएफएमएस भुगतान स्टेटस किस प्रकार चेक करिए?
- प्रथम आप सभी को पब्लिक फाइनेंशियल प्रबंधन सिस्टम (PFMS) कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोKnow Your Payments के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को पूछी गई सूचना सबमिट करनी होगी । जैसे बैंक का नाम, खाते नंबर, कंफर्म खाते नंबर सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को Send OTP on Registered Mobile No के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात आपके माध्यम से पंजीकृत किए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा । OTP आ आने के पश्चात आप सभी को मांगे गए स्थान पर सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने PFMS भुगतान स्टेटस आ जाएगा ।
NSP Payment Track करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को PFMS कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोTrack NSP Payments के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को बैंक का नाम खाते नंबर एवं NSP आवेदन आईडी और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने NSP Payment Status आ जाएगा ।
- इस तरह आप आराम से पीएफएमएस भुगतान स्टेटस NSP ट्रैक कर पाएंगे ।
PFMS Portal पर फीडबैक सबमिट करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को पीएफएमएस कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को बायीं तरफFeedback का विकल्प दिखाई देगा । आप सभी को जिस पर क्लिक करना होगा ।
- फीडबैक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को फीडबैक फॉर्म में मांगी गई सूचना सबमिट करनी होगी ।
- जैसे आपका नाम, तुम्हारी ईमेल आईडी, विषय और कैटेगरी का चयन करना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को टिप्पणी सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप को दिए गए कैप्चा कोड को सबमिट करना होगा ।
- समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप आराम से पीएफएमएस पोर्टल पर अपनी इच्छा मुताबिक फीडबैक सबमिट करके अपने सुझाव दे पाएंगे ।
MGNREGA FTO Status जानने की प्रोसेस
- मनरेगा FTO Status जाने के लिए प्रथम आप सभी को PFMS पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर बायी तरफ नीचे की ओर आप सभी कोKnow MGNREGA FTO Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को FTO नंबर, रिफरेंस नंबर, ट्रांजैक्शन नंबर सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को वेरिफिकेशन कोड सबमिट करना होगा । समस्त प्रोसेस पूर्ण करने के पश्चात आप सभी को Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने मनरेगा FTO का स्टेटस दिखाई देगा ।
- इस तरह आप आराम से मनरेगा FTO का स्टेटस देख पाएंगे ।
पीएफएमएस पोर्टल पर GSTN Tracker किस प्रकार देखें?
- प्रथम आप सभी को पब्लिक फाइनेंशियल प्रबंधन सिस्टम (PFMS) की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को तरफ नीचे की ओरGSTN Tracker का विकल्प दिखाई देगा । आप सभी को जिस पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने न्यू पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को अपना GSTN नंबर, खाते नंबर और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- आखिर में आप सभी को View Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा । इसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर GSTN की प्रतिवेदन आ जाएगी ।