PM Digital Health Mission | National Digital Health Mission Registration

PM Digital Health Mission

27 September 2021 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने Video Conferencing के द्वारा  से Ayushman Bharat Digital Mission का शुभारम्भ किया । इस मिशन को शुरू करने का प्रोग्राम प्रभात 11:00 बजे से प्रधानमंत्री कार्यालय से आयोजित होगा । इस प्रोग्राम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के माध्यम देश के लोगो को संबोधित भी होगा । इस योजना के Pilot Project की उद्घोषणा 15 August 2020 को कर दी थी । इस वक्त इस प्रोग्राम को 6 केंद्र शासित राज्य  में Pilot Project के रूप में शुरू किया जा रहा है। Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana  की तीसरी सालग्रह पर इस मिशन का राष्ट्रीय Rollout किया जा रहा है। यह योजना National Health Authority के माध्यम से संचालित होगी ।

National Digital Health Mission के तहत क्या-क्या सहूलियतें दी जाएंगी?

  • Health ID बनाना
  • Health Insurance से जुडी सुचना प्राप्त करना
  • कौनसेंट मैनेज करना
  • Health Records देखना
  • Health Records को Health ID से लिंक करना

National Digital Health Mission (NDHM) के द्वारा से ध्यान देने योग्य बातें

  • Health ID System -,जिसमे लोगो की Health ID बनायीं जा सकेगी ।
  • Digital Doctor – जिसमे सारे डॉक्टरों का Unique ID होगी और सारी सुचना होगी।
  • Health Facility Registry जिसमे सारे अस्पताल ,क्लिनिक , लैब जुड़ पाएंगे और Unique ID भी ले पाएंगे
  • इसके साथ के साथ अपनी सुचना अपडेट कर पाएंगे ।
  • Personal Health Records जहा पर नागरिक अपनी हेल्थ से जुडी सुचना अपडेट कर पाएंगे ।

PM Digital Health Mission Health ID के तहत कुछ प्रमुख चीज़े

  • इस कार्ड के तहत नागरिकों की स्वास्थ्य से जुडी सुचना जैसे ब्लड ग्रुप, रिपोर्ट, डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन और दवाइयों से जुडी इत्यादि सुचना होगी।
  • Digital Health Card 14 अंको का होगा।
  • इस कार्ड पर एक Unique QR code होगा।
  • देश के नागरिको के सिवा भी डॉक्टर, सरकारी और गैर सरकारी हॉस्पिटल,क्लीनिक, डिपेंसरी इत्यादि सबको जोड़ा जायेगा।
  • बिना यूज़र की सुचना के डिटेल्स नहीं देखी जा पायेगी उनके पास सिक्योर पासवर्ड एवं OTP होना अनिवार्य है ।

Pradhanmantri Digital Health Mission Health ID Card खूबियाँ

  • PM Modi Digital Health ID Card 2021 के द्वारा से सारे मरीज का Data Digital Store होगा ।
  • इस योजना के द्वारा से अब नागरिको को अपने मेडिकल रिपोर्ट हर जगह साथ रखनें की की आवशकता नहीं होगी ।
  • उनकी medical reports इस ID में store होगी जिसे डॉक्टर access कर सकेंगे ।
  • इस योजना की उद्घोषणा हमारे देश के Prime Minister Narendra Modi द्वारा Indepence Day के मौके पर की गई है।
  • PM Digital Health Mission द्वारा से किसी भी तरह का Medical Data कभी भी नागरिकों के पास से नहीं खो पायेगा ।
  • Health ID Card के द्वारा से वक्त की भी बचत होगी।
  • इस योजना हेतु सरकार माध्यम रुपए 500 करोड़ का Budget निश्चित हो गया है।
  • PM Digital Health Mission 2021 के तहत मरीजो के डाटा को पूर्ण प्रकार से गोपनीय रखेंगे।
  • इस योजना के द्वारा से हॉस्पिटल , क्लिनिक और मरीज एक Central server द्वारा जुड़े होंगे।
  • यह Health ID Card चिकित्सक स्थान में एक काफी अद्भुत क्रांति लाएगा।
  • इस योजना के तहत ID Card लेने वाले लोगो को एक Unique ID प्रदान की जाएगी। उस ID द्वारा वह System में login कर सकेंगे ।
  • सरकार माध्यम हॉस्पिटल तथा लोगो को यह आप्शन दिया है कि वह अपनी इच्छा के मुताबिक Health Card ले पाएंगे
  • अगर वे चाहें तो वह हेल्थ कार्ड नहीं ले। Health Card बनवाना कोई आवश्यक नहीं है।
  • Health ID Card का विस्तारीकरण Medical Store और Health Insurance Company तक होगा ।

PM Digital Health Mission Health ID Card के प्रमुख तथ्य

  • पीएम मोदी Health ID Card में एक QR Code होगा जिसे scan करके अस्पताल और क्लीनिक मरीज से जुडी सुचना ले पाएंगे ।
  • यह सुचना लेने के लिए अस्पताल और क्लिनिकों को Health ID Card और OTP की जरूरत होगी जिसके बिना सुचना नहीं देखी जा सकेगी ।
  • PM Modi Health ID Card में ब्लड ग्रुप, दवाई, रिपोर्ट और डॉक्टर से जुडी सारी सुचना दर्ज होगी ।
  • इस ID Card पर 14 अंको का एक नंबर होगा यह अंक मरीज की unique ID होगी।
  • Health ID Card को Aadhaar से लिंक करना अनिवार्य है।
  • इस परियोजना का काम वाहन National Health Authority के पास है।
  • यह परियोजना Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के तहत आती है।

Digital Health Mission Health ID Card के कागजात (योग्यता )

  • इस योजना का फायदा उठाने के लिए निवेदक को भारत का स्थायी वासी होना ज़रूरी है।
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

PM Digital Health Mission के तहत Health ID Card 2021 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पहले आपको National Digital Health Mission की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के पश्चात Home Page खुलेगा
  • Home Page पर Creative Health ID के विकल्प को क्लिक करें|
  • वहाँ Creative Your Health ID Now के विकल्प को क्लिक करे
  • अगर आपको Aadhaar Card के माध्यम से Health ID Generate करना चाहते हैं
  • तो Generate Via Aadhaar Card से लिंक के विकल्प को क्लिक करे
  • अगर आप Mobile Number के द्वारा Health ID Generate करना हैं
  • तो आप Generate via Mobile के लिंक को क्लिक करे ।
  • आपने Aadhaar Card Select किया है तो आपको अपना Aadhaar Number डालना पड़ेगा
  • अगर आपने अपने Mobile Number Select किया है तो आपको अपना Mobile Number दर्ज करना होग।
  • दर्ज करने के पश्चात आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा ।
  • आपको यह OTP , OTP Box में दर्ज करना पड़ेगा।
  • अब आपके सामने Form खुलेगा जिसमें मांगी गई सारी सुचना आपको ध्यान से दर्ज करनी पड़ेगी।
  • दर्ज करने के पश्चात Submit कर दे और Health ID Generate हो जायेगा।

Health ID Card में Health ID number से Login करने का तरीका

  • पहले आपको National Digital Health Mission की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के पश्चात Home Page खुलेगा।
  • Home Page पर Creative Health ID के विकल्प को क्लिक करे।
  • वहाँ Creative Health ID के विकल्प को क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Login के विकल्प को क्लिक करना है।
  • Login के विकल्प को क्लिक करने के पश्चात Health ID number सबमिट करना होगा।
  • अब OTP को OTP Box में सबमिट कर दे और Login हो जाये।

DG Doctor ID Create करने का तरीका

  • पहले आपको National Digital Health Mission की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के पश्चात Home Page खुलेगा
  • Home Page पर Creative Health ID के विकल्प को क्लिक करें।
  • अब आप DG Doctor के तहत दिए Register के विकल्प को क्लिक करे।
  • उसके पश्चात Enroll के विकल्प को क्लिक करे।
  • Enroll के विकल्प को क्लिक करने बाद नया पेज खुलेगा उसमे आप Register via Adhaar के विकल्प को क्लिक करे।
  • उसके पश्चात Aadhaar card number भरे एवं Decalaration को भी Tick करके सबमिट करे दे।
  • अब OTP आपके मोबाइल पर प्राप्त होने के बाद OTP Box में डाले।
  • इसके बाद नया Form खुलेगा।
  • आपको इस Form में मांगी गई सारी जरुरी सुचना भरके सबमिट करे।
  • अब DG Doctor ID Create Generate हो जाएगी।

Mobile APP Donwload करने का तरीका

  • पहले आपको National Digital Health Mission की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के पश्चात Home Page खुलेगा।
  • Home Page पर नीचे Scroll करे ।
  • इसके बाद Get it On Google Play के विकल्प को क्लिक करे ।
  • इस पर क्लिक करने के पश्चात Google Play Store आपके मोबाइल में खुल जायेगा ।
  • उसके पश्चात Install के विकल्प को क्लिक करे और App आप के मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा ।

Stakeholder Feedback देने का तरीका

  • पहले आपको National Digital Health Mission की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के पश्चात Home Page खुलेगा
  • Home Page पर आप Stakeholder Feedback के Section में जाए ।
  • इसके बाद अपनी Category के मुताबिक लिंक का चुनाव करे ।
  • सारी Category कुछ इस तरह है ।
  • हेल्थ फैसिलिटी
  • प्राइवेट आई टी/सॉफ्टवेयर ऑडिटर्स
  • स्टेट गवर्नमेंट
  • डेवलपमेंट पार्टनर्स
  • इंश्योरेंस कंपनीज
  • लाइसेंस अथॉरिटी
  • डॉक्टर्स, मेडिकल एसोसिएशन एवं स्टेट मेडिकल काउंसिल
  • अपनी Category के मुताबिक आप्शन का चुनाव करने के पश्चात नया पेज खुलेगा
  • जहाँ आपको Declaration को Tick करे और Next के विकल्प को क्लिक करे ।
  • उसके पश्चात आपके सामने Form खुलेगा ।
  • Form में मांगी गई सारी सुचना जैसे कि आपका नाम, Email ID, फोन नंबर, पता इत्यादि ध्यान से भरके सबमिट कर दे ।
  • इस तरह आप Feedback दे सकेंगे ।

Grievance Submit करने का तरीका

  • पहले आपको National Digital Health Mission की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के पश्चात Home Page खुलेगा
  • Home Page पर Register your Grievance /IT Incident के विकल्प को क्लिक करे और नया पेज खुलेगा ।
  • नए पेज पर आपको निचे लिखी सुचना भरनी होगी ।
  • ग्रीवेंस बाय

Enrolled under Ayushman Bharat Digital Health Mission

  • नाम
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • राज्य
  • जिला
  • एड्रेस
  • ग्रीवेंस रिलेटेड टू
  • ग्रीवेंस डिस्क्रिप्शन
  • अब आप Supporting Documents Upload करके सबमिट कर दे ।
  • इस तरह आप Grievance Submit कर सकेंगे ।

Grievance Status Check करने का तरीका

  • पहले आपको National Digital Health Mission की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के पश्चात Home page खुलेगा
  • Home page पर Track Your Grievance के विकल्प को क्लिक करे और नया पेज खुलेगा ।
  • इसके पश्चात आप Application Number/Mobile Number/Email ID सबमिट करे ।
  • अब Search के आप्शन को क्लिक करके Grievance Status Check कर पाएंगे ।

Contact करने का तरीका

  • पहले आपको National Digital Health Mission की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के पश्चात Home Page खुलेगा
  • Home Page पर कांटेक्ट अस के विकल्प को क्लिक करे और form खुल जायेगा
  • इस Form में आप नाम, Email ID,  Mobile Number, Captcha Code और Message Type करे ।
  • Message Type करने के पश्चात सबमिट कर दी ।
  • इस तरह आप Contact कर सकेंगे ।

Ayushman Bharat Digital Health Mission Helpline Number

इस लेख के द्वारा हमने आपको सारी जरुरी सुचना देने का प्रयास किया है । अगर अभी भी किसी तरह की दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो आप National Digital Health Mission के Helpline Number पर Contact कर सकते या फिर आप उन्हें Email भी कर सकते है । हम आशा करते हैं कि कांटेक्ट करने के पश्चात आपकी परेशानी का निवारण हो जाए|

National Digital Health Mission की Email IDऔर Toll Free Number नंबर कुछ इस तरह है।

  • Email Id- ndhm@nha.gov.in
  • Toll-Free Number- 1800114477
  • Address – National Health Authority
    9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building,
    Connaught Place, New Delhi – 110 001

Conclusion

भाइयो हमने अपने इस उल्लेख के द्वारा से PM Modi Health ID Card 2021 से जुडी सारी जरुरी सूचनाये आपको दे दी है। अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप हमारे से comments में पूछ सकते है । आप का comments हमारे लिए बहुत अधिक जरुरी है। हम आपकी परेशानी का समाधान करने की पूर्ण प्रयत्न करेंगे। yojanasamachar.com

1 thought on “PM Digital Health Mission | National Digital Health Mission Registration”

Leave a Comment