Pashudhan Bima Yojana Haryana 2022 Online

“Pashudhan Bima Yojana Haryana” के तहत पशुओ के बीमे के लिए Rs. 25 से लेकर Rs.100 तक का प्रीमियम भुक्तान करना पड़ेगा। प्रीमियम भुक्तान करने के पश्चात जानवरों को तीन वर्ष के लिए बीमित कर दिया जायेगा। इसका फायदा अनुसूचित जातियों को मुफ्त में प्रदान किया जायेगा।

Haryana Pashudhan Bima Yojana Application Form

हमारे देश में कई सारे लोगो हेतु पशुपालन एक आमदनी का उपकरण है। कई मर्तबा किसी प्रदेश में ऐसा होता है की किसी पशु की निधन होने के पस्चात पशु पालने वाले लोगो को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए हरियाणा सरकार के माध्यम से हरियाणा पशु धन बीमा योजना का आरंभ कर दिया है । Haryana Pashudhan Bima Yojana 2022 के द्वारा पशुओ को बीमा दिया जायेगा।

आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से पशुधन बीमा योजना से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी आपको देने जा रहे है । ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है Haryana Pashudhan Bima Yojana क्या है?, इसके फायदे , लक्ष्य , खूबियाँ , योग्यता , जरूरी कागजात, आवेदन का तरीका इत्यादि । यदि आप सभी दोस्तों को भी हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 से जुड़ी सारी जरूरी सुचना एवं जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आप सभी दोस्त हमारे पूर्ण उल्लेख को आखिरी तक ज़रूर पढ़े।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022

हरियाणा प्रदेश में पशुपालन और दुग्ध डिपार्टमेंट हरियाणा सरकार के माध्यम से Pashudhan Bima Yojana Haryana को आरंभ कर दिया गया है। हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 को सरकार के माध्यम से 29 July 2016 को आरंभ कर दिया गया था। हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 के दारा पशुओ को बीमा आवरण दिया जायेगा। जिसके तहत Rs. 25 से लेकर Rs.100 तक का प्रीमियम भुक्तान करना पड़ेगा ।

यह प्रीमियम भुक्तान करने के पश्चात सारे जानवरों को तीन वर्ष के लिए बीमा कवर दिया जायेगा। यदि किसी पशुओ को पलने वाले लोगो की इस तीन वर्ष वक्त के समय पशु का निधन हो जाता है तो इन्सुरांस कंपनी के माध्यम से पशु का मुआवजा देगी । हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 का फायदा अनुसूचित जातियों को मुफ्त में प्रदान किया जायेगा। हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 के अंतर्गत लगभग 1,00,000/- जानवरों को बीमा कवर करने का उदेश्य निश्चित कर दिया गया है। Haryana Pashudhan Bima Yojana 2022 के तहत पशुओ का निधन होने पर पशु पालने वाले लोगो को होने वाला नुकसान से बचाया जा सकेगा|

हरियाणा पशुधन बीमा योजना  2022 का लक्ष्य

जैसा की हम ने आपको अपने उल्लेख में ऊपर जानकारी दी की हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 का प्रमुख लक्ष्य पशुओ को बीमा कवर देना है। हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 के तहत यदि किसी पशुपालक के जानवर का निधन हो जाता है तो बीमा कंपनी के माध्यम से उस पशु के मरने पे उसको मुआवजा बिमा कंपनी देगी । Haryana Pashudhan Bima Yojana 2022 के द्वारा से हर एक पशुपालको को बहुत ज्यादा होने वाली हानि से बचाया जा सकेगा |   हरियाणा पशुधन बीमा योजना  2022  की सबसे बढ़िया यह बात भी है की सिर्फ एक समय पर प्रीमियम देने पर 3 वर्ष के समय के लिए बिमा कवर दिया जा रहा है । हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 के द्वारा से सरकार के माध्यम से लगभग 1,00,000 पशुओ को बिमा कवर दिया जायेगा।

पशुधन बीमा योजना में किन हालातों में मिलेगा फायदा ?

  • पशु की विद्युत लगने के कारण मृत्यु हो जाने पर
  • पशु को पानी या नहर में डूब जाने पर बिमा कवर
  • बाढ़ के कारण पशु की मृत्यु होने जाने पर
  • किसी भी वाहन से दुर्घटना हो जाने के कारण मृत्यु हो जाने पर
  • बीमारी के कारण मृत्यु होने पर
  • या फिर किसी भी कारण एक्सीडेंट की परिस्थिति में निधन हों जाने पर

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 की प्रमुख खूबियाँ

नाम Haryana Pashudhan Bima Yojana 2022
किस के माध्यम से Haryana Government
लाभार्थी कौन होंगे हरियाणा के लोग
योजना का लक्ष्य पशुओं को बीमा कवर देना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 
साल 2022

 

पशुधन बीमा योजना मुआवजा की धनराशी

पशु का प्रकार धनराशी
भैंस ₹88,000
गाय ₹80,000
घोड़ा ₹40,000
भेड़ ₹5,000
बकरी ₹5,000
सूअर ₹5,000

Pashu Kisan Credit Card

 

Haryana Pashudhan Bima Yojana के फायदे और खूबियाँ

  • हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 को हरयाणा सरकार के द्वारा शुरु किया गया है।
  • हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 को 29 July 2016 को आरंभ कर दिया गया ।
  • पशुधन बीमा योजना हरियाणा 2022 के द्वारा पशुओ को बीमा कवर दिया जाता है ।
  • सरकार के माध्यम से बीमा कवरगौ, भैंस, बैल, ऊंट, भेड़, बकरी और सुअर इत्यादि के लिए दिया जायेगा ।
  • पशुधन बीमा योजना हरियाणा 2022 हेतु पशु पलने वाले लोगो को प्रीमियम भुक्तान करना पड़ेगा ।
  • इस प्रीमियम की धनराशी को 25 रूपये से लेकर 100 रूपये तक राशी देनी होगी ।
  • लोगो को इस साल प्रीमियम का भुक्तान करने पर3 वर्ष की समय अवधि हेतु बीमा कवर दिया जा रहा है ।
  • यदि इस समय अवधि के दौरान किसी वजह से जानवर कीमृत्यु हो जाती है तो बिमा कंपनी के माध्यम से पशु पालने वाले व्यक्ति को एक मुआवजा के तौर पर राशी दी जाएगी ।
  • पशुधन बीमा योजना हरियाणा 2022 का फायदा देश के अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मुफ्त में दिया जा रहा है ।
  • पशुधन बीमा योजना के द्वारा से अभी तक 1,00,000 पशु को बीमा के अंतर्गत कवर किया जायेगा।
  • हरियाणा सरकार के माध्यम से आरंभ की गई Haryana Pashudhan Bima Yojana 2022 के द्वारा से पशु का निधन हो जाने पर पशुपालको को होने वाली आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकेगा ।
  • सरकार माध्यम से Haryana Pashudhan Bima Yojana 2022 के द्वारा पशुपालको की वित्तीय परिस्थिति में उद्धार होगा ।

Haryana Pashudhan Bima Yojana  की योग्यता

  • निवेदक को हरियाणा का वासी होना अनिवार्य चाहिए।
  • सिर्फगाय, भैंस, बैल, ऊंट, भेड़, बकरी एवं सूअर जैसे ही जानवर ही कवर होंगे ।
  • Haryana Pashudhan Bima Yojana 2022 का फायदा देश के अनुसूचित जातिओ के लोगो को मुफ्त में मिलेगा ।

Pashudhan Bima Yojana में निवेदन करने के लिए जरुरी कागजात

  • निवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आवास का प्रमाण पत्र
  • आमदनी का प्रमाण पत्र
  • जाति का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • बैंक अकाउंट खाता बुक

Haryana Pashudhan Bima Yojana में निवेदन करने का तरीका

  • सबसे पहले निवेदक को इस पशुधन बीमा योजना हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट  को खोल कर वेबसाइट पर जाये ।
  • वेबसाइट पर जाने के पस्चात नए पेज पर पशुधन बीमा योजना हरियाणा के विकल्प को क्लिक करके खोल ले ।
  • दुबारा एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको डाउनलोड के विकल्प को खोजकर निवेदन पत्र के विकल्प को क्लिक करे |
  • उसके पश्चात निवेदन पत्र PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होकर खुल जायेगा ।
  • निवेदन पत्र का प्रिंट आउट कर ले और मांगी गई साडी जानकारी उसमे अच्छे से भर दे और एक एक दी गई जानकारी अच्छे से जांच ले ।
  • जांचने के बाद मांगे गए सभी जरुरी कागजात भरे हुवे फॉर्म के साथ लगा ले ।
  • फॉर्म की भरने की प्रक्रिया कम्पलीट करने के बाद आवेदन पत्र सम्बंधित डिपार्टमेंट में जमा करा दे ।
  • इस तरह आप बड़े आराम से पशुधन बीमा योजना हरियाणा 2022में निवेदन कर सकेंगे ।

Contact Information

हेल्लो दोस्तों हमने आपको अपने पूर्ण उल्लेख में  Haryana Pashudhan Bima Yojana सम्बंधित जानकारी सभी जरुरी जानकारी दे दी अगर हमसे कुछ बताना छुट गया है तो कृप्या कमेंट बिक्स में लिख कर हमसे पूछ सकते  है यदि आपको किसी भी तरह की कोई कठिनाई होती है तो तो आप पशुधन बीमा योजना हरियाणा 2022 के हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट भी कर सकते है या फिर आप ईमेल भी भेजकर अपनी परेशानी का समाधान भी कर सकते है ।

हेल्पलाइन कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी इस तरह है।

  • Helpline Number- 0172-2714001
  • Email Id- dg.ahd@hry.nic.in

2 thoughts on “Pashudhan Bima Yojana Haryana 2022 Online”

Leave a Comment