Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Delhi
शिक्षा क्षेत्र में उद्धार करने के केंद्र और प्रदेश सरकारों के माध्यम से अनेक तरह की कोशिश की जाती है । इसी तरह दिल्ली सरकार के माध्यम से Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana की शुरुआत की है। इस परियोजना द्वारा राज्य के विद्यार्थी को वित्तीय मदद जी जाएगी । इस उल्लेख के माध्यम से हम आपको दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का पूर्ण जानकारी दी है । इसी प्रकार लेख को पढ़कर इस योजना के तहत आवेदन किस तरह कर सकते है इसकी भी जानकारी हमने अपने लेख में दी है। इसके अलावा आपको इस परियोजना से जूडी अन्य जानकारी जैसे कि दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का लक्ष्य, खूबियाँ, योग्यता, जरुरी कागजात इत्यादि भी दी जाएगी। तो अगर आप इस योजना का फायदा उठाने के योग्य है तो हमारे लेख के माध्यम से दी गई पूर्ण जानकारी अच्छे से और ध्यान पूर्वक पढ़े ।
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना 2022
सीएम अरविंद केजरीवाल जी के माध्यम से दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरुआत की है । इस योजना द्वारा दिल्ली के विद्यार्थी को वित्तीय मदद दी जाएगी । वह सारे विद्यार्थी जिन बच्चो ने 9वी और 10वीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लायें है उनको ₹5000 दिए जायेंगे और 11वीं और 12वीं क्लास में 60% से ज्यादा मार्क्स लाने वाले विद्यार्थी को ₹10000 दिए जाएंगे। इस योजना द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ये योजना शुरू की गई है । साल 2020-21 मैं इस योजना द्वारा 10100 छात्राओं को फायदा पहुँचायेगी। सरकार के माध्यम से योजना के लिए बजट 150 करोड़ रखा गया है। इस योजना के नेतृत्व के लिए सरकार के माध्यम से योग्यता को भी निर्धारित किया गया है ।
दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार सदैव से शिक्षा में वृद्धि के लिए अनेक प्रकार के कदम उठाते रहे है.
यह एक कारन भी है कि केजरीवाल सरकार दुबारा बहुत बड़ी जीत और काफी अच्छी बहुमत जीती , और केजरीवाल जी को एक बार फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बन्ने के मौका मिला. सीएम बनने के पश्चात केजरीवाल सरकार का प्रथम बजट 23 March को लाया गया था, जिस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, धनहीन, कारोबारी, बुजुर्ग सारो के लिए बड़ी घोषणा की गई . दिल्ली सरकार ने शिक्षा को एक नई ऊंचाई पहुचाने के लिए Mukhyamantri Vidhyarthi Pratibha Yojana की ऐलान किया है. तो दोस्तों आइये इस नई योजना के बारे में विस्तार में जानते है इस योजना से विद्यार्थियों की क्या मिलने वाला है –
Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana का उद्देश्य
इस योजना का प्रमुख लक्ष्य दिल्ली के वित्तीय रूप से अस्थिर विद्यार्थियों को वित्तीय मदद देना है ।
इस योजना द्वारा सरकार के माध्यम से 9वी और 10वीं क्लास में 50% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ₹5000 दिए जाएंगे और 10वीं और 11वीं क्लास में 60% से ज्यादा मार्क्स लाने वाले को ₹10000 मिलेंगे । यह योजना दिल्ली के विद्यार्थियों के तहत शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने में असरदार प्रमाणित होगी। इसके सिवा इस दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना 2022 के द्वारा से दिल्ली के छात्रों की आर्थिक मदद होगी। दिल्ली के अस्थिर वर्ग के छात्रों पर फीस का बोज भी इस योजना के परिचालन से इसमें कमी आयेगी ।
Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana 2022
नाम | मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना |
राज्य | दिल्ली |
किसके माध्यम से | केजरीवाल सरकार |
लाभार्थी | 9th से 12th कक्षा छात्र |
आवेदन का तरीका | अभी आरंभ नहीं की गई |
Desh Ke Mentor Delhi initiative
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के प्रमुख बिंदु –
- उद्देश्य –इस योजना का प्रमुख लक्ष्य प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देना के लिए सरकार ने ये योजना आरंभ की है| सरकार की इस योजना को आरंभ करने का यही उद्देश है कि अधिक से अधिक छात्र शिक्षा के प्रति उत्साहित हो, एवं परिपालक भी अपने बच्चों को वियालय भेज पाएं.
- योजना में छात्राओं को विद्यार्थियों सहायता दी जा रही है, जिससे अस्थिर श्रेणी के लोगों पर फीस का ज्यादा बोज नहीं होगा एवं छात्र बिना रुकावट के बेहतरीन शिक्षा ले सकेंगें.
- 9वीं और 10वीं के छात्रों को वित्तीय मदद–सरकार ने घोषणा की है की 9वीं और 10वीं के विद्यार्थी जिन्होंने पिछली क्लास में मिनिमम 50प्रतिशत अंक लाये है, उन्हें उस वर्ष 5000 रूपए की सरकार की ओर से वित्तीय मदद मिलेगी.
- 11वीं और 12वीं के छात्रों को वित्तीय मदद–11वीं और 12वीं के जिन विद्यार्थियों के पिछली क्लास में कम से कम 60% अंक आये है उन बच्चो को 10 हजार सालाना छात्र वृत्ति देने का ऐलान केजरीवाल सरकार ने किया है.
- बजट –सरकार से इस परियोजना हेतु 150 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है, ताकि अधिक से अधिक छात्र इस योजना का लाभ ले पाएं.
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना पात्रता –
- केवल दिल्ली स्थाई लोग –योजना का फायदा उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जो दिल्ली प्रदेश में स्थाई नागरिक है .
- लाभार्थी श्रेणी – योजना का फायदा उन्ही को मिलगा जो अनु सूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ी जाती की श्रेणी में आने वाले लोग और अल्पसंख्यक (SC/ST/OBC and Minority) श्रेणी के लोग आते है. इसके सिवा इस योजना का फायदा किसी और श्रेणी को नहीं मिलेगा .
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना महत्वपूर्ण कागजात –
- बैंक खता जानकारी –योजना का फायेदा लेने हेतु विद्यार्थी को बैंक खता की जानकारी देना जरुरी है.
- मूल रहवासी पत्र –विद्यार्थियों को अपना मूल निवासी पत्र सबमिट करना पड़ेगा.
- आधार कार्ड –सारे विद्यार्थियों को आधार कार्ड देना अनिवार्य है.
- जाति प्रमाण पत्र –लाभार्थी छात्रों के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरुरी है.
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना आवेदन पात्र प्रक्रिया –
दिल्ली सरकार ने योजना हेतु आवेदन अभी आरंभ नहीं किये है, इससे सम्बंधित अभी किसी प्रकार की जानकारीअभी साझा नहीं की है. इस योजना से जुडी कोई भी जानकारी मिलने पर हम आपको अपने लेख के माध्यम से जरूर अवगत करेंग। दिल्ली सरकार की शिक्षा सम्बन्धी जानकारी edudel.nic.in पर मिल जाएगी।
वही सरकार दूसरी योजना जैसे ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक बड़ा कदम लिया है . केंद्र सरकार की PM Jan Arogya Ayushman Bharat Yojana को दिल्ली में लागु करने का निर्णय लिया है.
3 thoughts on “Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Delhi 2022 (Apply for ₹10,000)”