Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana

Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana

यूपी  सरकार के माध्यम से  प्रदेश के किसानों को वित्तीय फायदा पहुँचाने के लिए जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश  krishak durghatna kalyan yojana की शुरुआत की जाएगी, इस परियोजना के तहत सरकार प्रदेश के उन सारे कृषको के परिवारों को फायदा प्रदान करेगी जिनकी दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उनके आश्रित घर वालो को वित्तीय  परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे सारे घर वालो को सरकार सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से  योजना के तहत हरजाना देगी, आज हम अपने उल्लेख के द्वारा से उत्तर प्रदेश  सरकार के माध्यम से  जल्द शुरुआत की जाने वाली इस परियोजना से सम्भंदित सारे सुचना जैसे mukhyamantri krishak durghatna kalyan yojana क्या है ?

UP Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana

यूपी  के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से  उत्तर प्रदेश  Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana की भेंट जल्द ही प्रदेश के कृषको को दी जाएगी , इसके लिए सरकार के माध्यम से  21 January 2020 को हुई सभा में परियोजना को चालू करने हेतु स्वीकृति दे दी गई, लेकिन इसमें कई परिवर्तन किये गए जिसके पश्चात परियोजना को दोबारा चालू करने के लिए, सरकार के माध्यम से  परियोजना के शुरुआत हेतु इस साल 600 करोड़ रूपये का बजट भी लाया गया है,

Krishak Durghatna Kalyan Yojana के तहत अगर आवेदक कृषक की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उनके परावलंबी घर वालो को सरकार 5 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति देने के साथ ही 60 % या इससे ज्यादा निर्बलता से गमगीन किसानों को भी सरकार 2 लाख तक की वित्तीय  मदद दिया करती  है। प्रदेश के सारे पात्र कृषक परियोजना के चालू होते ही इसके फायदा हेतु निवेदन कर सकेंगे, इसके लिए सरकार परियोजना के निवेदन हेतु जल्द ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट भी चालू करेगी, जिससे प्रदेश के 2 करोड़ कृषको को परियोजना द्वारा  लाभान्वित कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना जानकारी

जो कृषक या उनके उत्तराधिकारी दुर्घटना की वजह से 1 Aprilसे 1 September समय में , मौत या दिव्यांगता का शिकार हुए और परियोजना के अंतर्गत अभी तक कोई बीमा का नहीं लिया और ना ही पेश कर पाएं हैं , वो अब November महिना 2021 तक इसके लिए निवेदन कर सकते हैं। आप को जानकारी दें की इस परियोजना के अंतर्गत दुर्घटना होने के 45 दिनों के भीतर बीमा हेतु निवेदन या दावा पेश करना पड़ता है। परन्तु यूपी सरकार ने इस बार Covid 19  संक्रमण की अगली लहर को चिंतन में रखकर इस समय को 75 दिवसों के लिए बढ़ा दिया है। से Aprilसे September के भीतर जो नागरिक दावा नहीं कर पाए थे वो नागरिक अब 15 November तक दावा पेश कर सकेंगे

Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana उत्तर प्रदेश  लक्ष्य

जैसा की हम सभी को मालूम है, की यूपी  सरकार प्रदेश के किसानों की परिपरिस्थिति में उद्धार लाने और उन्हें कृषि क्षेत्र में फायदा पहुँचाने हेतु नई परियोजनाओं  के माध्यम से  वित्तीय फायदा दिया करती  है, जिससे इनकी परेशानियों को कम किया जा सकता है । उत्तर प्रदेश  Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana भी सरकार के माध्यम से  किसानों के लिए जल्द चालू की जाने वाली एक बीमा परियोजना है, जिसके द्वारा  सरकार Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana के माध्यम से  प्रदेश के उन सारे किसानों को परियोजना का फायदा प्रदान करेगी जिनकी आकस्मक दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उनके आश्रित घर वालो पर वित्तीय  कष्ट छा जाता है और उनके घर वालो को जिंदगानी यापन करने हेतु बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे सारे परिवारों को सरकार परियोजना के द्वारा लाभ पहुचाकर कर उन्हें वित्तीय  सहायता दिया करती  है।

यूपी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

परियोजना का नाम उत्तर प्रदेश कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
किनके के माध्यम से  चालू की गई मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी के माध्यम से
साल 2021
परियोजना के लाभार्थी प्रदेश के किसान
उद्देश्य किसानों को दुर्घटना बिमा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट जल्द चालू की जाएगी

यूपी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के फायदा और खूबियाँ

कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से जुड़े फायदा एवं खूबियों की सुचना निवेदक यहाँ से ले सकते हैं।

  1. यूपी Durghatna Kalyan Yojna 2021 का फायदा प्रदेश के सारे वर्गों के कृषक प्राप्त कर सकेंगे ।
  2. इस परियोजना के तहत सरकार प्रदेश के किसानों की दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उनके घर वालो को वित्तीय सहायता के रूप में 5 लाख रूपये राशि दिया करती है।
  3. परियोजना का फायदा लेकर निवेदक कृषक के घर वालो की वित्तीय परिपरिस्थिति में कल्याण लाया जा सकता है ।
  4. Durghatna Kalyan Yojana के तहत आवेदक कृषक की मौत के45 दिन के अन्दर निवेदक परिवारों को परियोजना के फायदा हेतु निवेदन करना होगा, जिसके पश्चात उन्हें परियोजना का फायदा प्रदान किया जाएगा।
  5. Krishak Durghatna Kalyan Yojana 2021का फायदा प्रदेश के2 करोड़ किसानों को दिया जाएगा।
  6. कृषक दुर्घटना कल्याण योजना 2021के शुरुआत के लिए सरकार के माध्यम से  परियोजना में 600 करोड़ रूपये का Budget लाया गया है।
  7. Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana के अंतर्गत उन सारे किसानों को जिनके पास अपनी कृषि जमीन है, उनके साथ-साथ बटाई या किराये पर खेती करने वाले किसानों को भी सरकार के माध्यम से परियोजना का फायदा दिया जाएगा।
  8. कृषक दुर्घटना कल्याण योजना 2021 का संचालन जिला अफसर के माध्यम से किया जाएगा।
  9. परियोजना के तहत 60 % निर्बलता से गमगीन किसानों को सरकार के माध्यम से 2 लाख तक का हरजाना दिया जाएगा।
  10. Mukhyamantri कृषक दुर्घटना कल्याण जयोना के तहत मिलने वाली वित्तीय मदद
क्षतिपूर्ति के लाभार्थी मदद राशि
अनहोनी  में मौत हो जाने वाले कृषक के परिवार 5 लाख रूपये
60 प्रति शत  लाचारी वाले कृषक 2 लाख रूपये
दुर्घटना में आँखें चले जाने की वजह से 5 लाख रूपये
एक हाथ और 1 पैर में नुकसान होने वाले कृषक 5 लाख रूपये
दोनों हाथ दोनों पैर खोने वाले कृषक 5 लाख रूपये

Uttar Pradesh Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana में सम्मिलित दुर्घटनाएँ

उत्तर प्रदेश  Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana के तहत सरकार के माध्यम से  बहुत सी दुर्घटनाओं को सम्मिलित किया गया है जैसे :-

प्राकृतिक विपत्तियों और अन्य के वजहों से होने वाली दुर्घटनाएँ

  • बिजली गिरना
  • बाढ़ में बह जाना
  • सफर के समय होने वाली घटना
  • पेड़ गिरना
  • भूस्लखन की वजह से
  • बिजली से करंट लगने की वजह से
  • आग में जलने जाने पर
  • जीव-जंतु के काट खाने पर
  • आतंकवादी हमला
  • लूट-पाट से होने वाली हत्या
  • मारपीट में हुयी मौत
  • चेम्बर में गिरने की वजह से
  • मकान के नीचे दब जाने पर हुई मृत्यु

Uttar Pradesh Mukhyamantri Krishak Durghatna Yojana से सम्भंदित योग्यता

उत्तर प्रदेश  Mukhyamantri Krishak Durghatna Yojana के तहत निवेदन करने के लिए निवेदक कृषकों को परियोजना की पात्रता को पूर्ण करना अनिवार्य है, जिसकी सुचना वह यहाँ से ले सकते हैं।

  • उत्तर प्रदेश Mukhyamantri Krishak Durghatna Yojana के तहत निवेदन करने वाले कृषक यूपी के स्थाई वासी होने चाहिए।
  • परियोजना के तहत 14 September 2019के पश्चात अनहोनी में शिकार हुए किसानों के परिवारों को भी परियोजना का फायदा प्रदान किया जाएगा।
  • निवेदक कृषक जिनकी उम्र18 से 70 साल के भीतर है, वह सारी परियोजना के निवेदन के लिए योग्य होंगे।
  • परियोजना के तहत आवेदक कृषक की अनहोनी में मौत हो जाने के पश्चात उसके परिवार केमाँ-पिता, बीवी, बहू, पुत्र, पुत्री, पोता और पोती को सरकार के माध्यम से वित्तीय मदद दिया जाएगा।
  • परियोजना के तहत प्रदेश के वह कृषक जिनके पास अपनी कृषि जमीन नहीं है एवं वह बटाई या किराए पर खेती का काम करते हैं, वह भी परियोजना के तहत निवेदन कर सकेंगे ।
  • UP Mukhyamantri Krishak Durghatna Yojana का फायदा 60 %या उससे ज्यादा निर्बलता से गमगीन कृषक ही प्राप्त कर सकेंगे गे।
  • निवेदन करने वाले कृषक का बैंक में खाता होना आवश्यक है।
  • यूपी कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत अन्य प्रदेश के कृषक परियोजना में निवेदन हेतु योग्य नहीं होंगे।

यूपी कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के जरूरी कागजात

  • निवेदक कृषक का आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • कृषि जमीन के कागजात
  • राशन कार्ड
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पास बुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकर फोटोग्राफ

यूपी कृषक दुर्घटना कल्याण योजना ऑफलाइन निवेदन

यूपी कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत ऑफलाइन निवेदन करने हेतु निवेदक कृषक की मौत 45 दिवसों के भीतर ही घर वालो को अपने नजदीकी जिला कलेक्टर के दफ्तर में जाकर एक निवेदन पत्र देना होगा, जिसमें उन्हें अनहोनी की सारे सुचना भरनी होगी, जिसके पश्चात यह पत्र तालुका में जमा किया जाएगा, निवेदन चिट्ठी का पूर्ण प्रमाणीकरण हो जाने के पश्चात अफसर के माध्यम से  पत्र में दर्ज घटना की जाँच किये जाने के पश्चात निवेदक के घर वालो को परियोजना के तहत मदद रकम दी जाएगी।

UP Mukhyamantri Krishak Durghatna Yojana की ऑनलाइन निवेदन तरीका

Uttar Pradesh Mukhyamantri Krishak Durghatna Yojana के फायदा हेतु ऑनलाइन निवेदन करने के लिए निवेदक कृषकों को थोड़ा इंतज़ार करना पडेगा, परियोजना को चालू करने की तत्काल घोषणा ही की गई है, जिसका शुरुआत सरकार के माध्यम से  तुरंत ही किया जाएगा। जैसे ही सरकार परियोजना को चालू करने हेतु कोई ऑफिसियल सूचना चालू करती है, उसकी जानकारी हम आपको अपने लेख के द्वारा दे देंगे इसके लिए आप हमसे सम्भंदित रह सकते हैं, परियोजना के शुरुआत होते ही इसके ऑनलाइन निवेदन हेतु ऑफिसियल  पोर्टल भी चालू कर दिया जाएगा जिसकी जानकारी आपको तुरंत ही दे दी जाएगी।

Uttar Pradesh Mukhyamantri Krishak Durghatna Yojana से संबंधित सवाल/जवाब

यूपी कृषक दुर्घटना कल्याण योजना क्या है ?

Uttar Pradesh Mukhyamantri Krishak Durghatna Yojana यूपी  सरकार के माध्यम से  प्रदेश के किसानों को वित्तीय सहायता  देने के लिए चालू की जाने वाली परियोजना है, जिसके तहत आक्समिक दुर्घटना में मौत हो जाने वाले किसानों के परिवारों को सरकार परियोजना के द्वारा  हरजाना के तौर पर 5 लाख रूपये की वित्तीय  मदद दिया करती  है।

इस योजना के तहत प्रदेश के कौन से वर्ग के कृषक निवेदन कर सकेंगे गे ?

योजना के तहत प्रदेश के सारे वर्गों के कृषक परियोजना में निवेदन कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Krishak Durghatna Yojana को शुरुआत करने हेतु सरकार का प्रमुख  लक्ष्य क्या है ?

योजना को चालू करने हेतु सरकार का प्रमुख  लक्ष्य प्रदेश में अनहोनी के शिकार होने वाले किसानों के परिवारों को वित्तीय  सहायता प्रदान करना है, जिससे ऐसी संकट की घडी में इनके परिवारों की वित्तीय  परेशानियों को कम किया जा सकता है ।

इस योजना के तहत निवेदन हेतु आवेदक कृषक की क्या आयु सीमा निर्धारित की गई है ?

योजना के तहत प्रदेश के 18 से 70 वर्ष के भीतर की आयु वाले कृषक ही परियोजना में निवेदन कर सकेंगे गे।

Uttar Pradesh Krishak Durghatna Yojana  में निवेदन हेतु निवेदक कृषको को किन-किन कागजातों  की जरूरत पड़ेगी ?

CM Krishak Durghatna Yojana  में निवेदन हेतु निवेदक के पास उनका आधारकार्ड, आवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्रक, कृषि जमीन के कागजात, राशन कार्ड, उम्र प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट की पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट आकार फोटो इत्यादि कागजात होना जरूरी है।

CM Krishak Durghatna Yojana   को चालू करने के लिए सरकार के माध्यम से इस साल कितना बजट लाया गया है ?

योजना को चालू करने के लिए सरकार के माध्यम से  इस साल 600 करोड़ रूपये की वित्तीय  मदद धनराशी दी गई है।

सरकार के माध्यम से  योजना में कौन-कौन सी अनहोनी योजना सम्मिलित की गई है ?

सरकार के माध्यम से  परियोजना में बिजली गिर जाने से, बाढ़ में बहने से , सफर के समाये होने वाली घटना, पेड़ गिर जाने से , भूस्लखन की वजह से , बिजली करंट की वजह से , आग लग जाने से, जीव-जंतु के काट खाने से, आतंकवादी हमला, लूट-पाट में हुई मृतक
मारपीट में हुई अनहोनी , चेम्बर ऊपर गिरने से, मकान के नीचे दब जाने से इत्यादि को सम्मिलित किया गया है।

इस योजना को कब चालू किया जाएगा और इसका निवेदन तरीका कब से चालू हो जायेगा ?

CM Krishak Durghatna Yojana   को सरकार के माध्यम से  जल्द ही चालू किया जाएगा, जिसके पश्चात इसके ऑनलाइन निवेदन के लिए सरकार शीर्घ ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट चालू करने वाली है , जिसमे निवेदक आराम से निवेदन कर सकेंगे ।

हमने इस उल्लेख के द्वारा  उत्तर प्रदेश प्रमुख CM Krishak Durghatna Yojana   के बारे में सारे जरुरी सुचना देने की कोशिश की है । उम्मीद करते हैं की आप सब को ये सुचना लाभदायक लगी होगी। यदि अभी भी हम से कुछ छुट गया है या फिर आप को कुछ पूछना हैं या इस बारे में ज्यादा जानकारी चैये तो नीचे दिए गए comment Box के द्वारा  आप हमसे पूछ सकते हैं। हम आप के सारे सवालो का जवाब देने की कोशिश करेंगे। इसी प्रकार के दूसरी सुचना व परियोजनाओ  की जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट www.yojanasamachar.com से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment