Ladli Samajik Suraksha Bhatta Haryana [PDF Form Download]

Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana” के अंतर्गत प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा एवं उसके पश्चात प्रदेश में जिसके यहाँ भी लड़की का जन्म होगा उन सभी के माँ बाप को इस योजना के अंतर्गत पेंशन देने का प्राबधान रखा गया है ।

Ladli Samajik Suraksha Bhatta Haryana

हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना पीडीऍफ़ फॉर्म 2022 :- हरियाणा गवर्नमेंट ने अपने प्रदेश के लोगों के लिए हमेशा कोई ना कोई नवीन योजना चलाती रहती है जिसमें प्रदेश के लोगों को जिस योजना का लाभ हो पाए । इसी प्रकार हरियाणा गवर्नमेंट ने अपने प्रदेश में एक नवीन योजना की शुरुआत की है जिसका नाम “Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana” है, इसके अंतर्गत प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लोगों को प्रेरित कर दिया जाएगा एवं उसके पश्चात प्रदेश में जिन सभी भी लड़कियों का जन्म होगा उन सभी के माँ बाप को इस योजना के अंतर्गत पेंशन देने का प्राबधान रखा गया है ।

लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना पीडीऍफ़ फॉर्म के अंतर्गत प्रदेश में हो रहे भ्रूण हत्या को घटाने का प्रयास कर दिया जाएगा एवं इसके साथ ही उन सभी माँ बाप को इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्रदान कर दी जाएगी  जिनके घर में वेटी का जन्म होगा । इस लेख में हम आप सभी को इस “Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana PDF Form” के बारे में समस्त सूचना देगे एवं इसके साथ ही यह भी बतायेंगे कि आप किस तरह इस योजना का फायदा ले सकते है ।

What is Ladli Social Security Allowance Scheme? | हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना क्या है 2022

लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना पीडीऍफ़ फॉर्म योजना हरियाणा प्रदेश में लड़कियों पर हो रहे अत्याचार को घटाने के लिए की गयी है । इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगों को भ्रूण हत्या से जुड़ी सूचना के बारे में बताया जायेगा एवं ऐसे परिवार जिनके घर में कोई भी पुत्र नही है एवं केवल पुत्री है ऐसे माँ बाप को उन सभी के 45 वर्ष का होने पर हर महीने पेंशन प्रदान कर दी जाएगी  ।

इस योजना के अंतर्गत लड़की के माँ बाप को मिलने वाली पेंशन की राशि 1600 रूपये प्रति महीने होगी । इस मिलने वाली राशि से लड़की के माँ बाप अपने घर का खर्चा चला सकेगे एवं अपना जीवन यापन भी कर सकेगे । Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana PDF Form के अंतर्गत लड़की के माँ बाप को मिलने वाली राशि उन सभी के 60 साल के होने तक दे दी जाएगी । यदि आप इस योजना के बारे में एवं सूचना लेना चाहते है तो इस लेख को अतं तक पढ़े

लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना का फायदा लेने के लिए योग्यता

इस योजना का फायदा देने के लिए गवर्नमेंट ने कुछ आवश्यक योग्यता तय की है, जो भी लोग इन पत्रताओ को पालन करेगा उन्ही को इस Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana पीडीऍफ़ का फायदा दे दिया जायेगा । समस्त आवश्यक योग्यता की लिस्ट‌ नीचे दी जा ही है ।

  • इस योजना का फायदा सिर्फ उन सभी लोगों को दे दिया जायेगा जिनके परिवार में केवल लड़की है एवं कोई लड़का नही है ।
  • Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana PDF Form का फायदा सिर्फ हरियाणा के मूल रहवासी लोगों को ही दे दिया जायेगा, इस लिए निवेदक का हरियाणा का रहवासी होना अनिवार्य है ।
  • इस योजना में जो भी लोग निवेदन कर कर रहे है उनकि आयु 45 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए ।
  • लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना पीडीऍफ़ फॉर्म के अंतर्गत निवेदक को मिलने वाली पेंशन बच्ची के माता के अकाउंट में आयेगी, बच्ची के माता ना होने के आभाव में यह राशि बच्ची के पिता के अकाउंट में भेज दे दी जाएगी ।
  • इस योजना का फायदा सिर्फ उन सभी लोगों को दे दिया जायेगा जिनकी सालाना इनकम दो लाख रुपये से कम होगी ।
  • हरियाणा गवर्नमेंट की इस योजना का फायदा लेने के लिए निवेदक का बैंक में अकाउंट होना भी आवश्यक है क्योंकि पेंशन की राशि सीधे-सीधे उसके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी ।

Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Documents

यदि आप Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana PDF Form में निवेदन करना चाहते है तो आपके आसपास कुछ आवश्यक कागजात होने अनिवार्य है जिसके पश्चात ही आप इस योजना का फायदा ले सकते है । इस योजन के लिए समस्त आवश्यक कागजात की लिस्ट‌ नीचे दी जा रही है ।

  • इस Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana का फायदा लेने के लिए निवेदक के आसपास उसका उसकी बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
  • इस योजना में निवेदन देने के लिए बच्ची के माँ बाप के आसपास उसका आधार कार्ड या फिर तत्पश्चात कोई एवं पहचान पत्र होना भी आवश्यक है ।
  • Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana का फायदा सिर्फ हरियाणा के लोगों को ही दे दिया जायेगा, इस वजह से निवेदक के आसपास अपना हरियाणा का मूल आवास प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है ।
  • इस योजना का फायदा सिर्फ वित्तीय रूप से कमजोर लोगों को ही दे दिया जायेगा, इस वजह से निवेदक के आसपास उसका इनकम प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है ।
  • लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना पीडीऍफ़ फॉर्म के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन सीधे-सीधे लड़की के माँ बाप के बैंक अकाउंट में आएगी, इस वजह से उन सभी के आसपास अपने बैंक अकाउंट की पासबुक होनी भी आवश्यक है ।
  • निवेदन फॉर्म में बच्ची एवं उसके माँ बाप का पासपोर्ट भी लगेगा, इस वजह से उन सभी के आसपास अपने पासपोर्ट साइज़ फोटो होने भी आवश्यक है ।

Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana में निवेदन किस प्रकार करें? |

यदि आप इस योजना में निवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिए जा स्टेप्स को पालन करके इस योजना में अपना निवेदन सकेंगे एवं लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना पीडीऍफ़ फॉर्म का फायदा उठा सकेंगे ।

  • Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana में अपना निवेदन देने के लिए निवेदक को प्रथम हरियाणा गवर्नमेंट की Department of Social Justice and Empowerment की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • यदि आप चाहे तो इस दिए गये लिंक “www.socialjusticehry.gov.in” परक्लिक करके इस वेबपेज़ पर विजिट सकेंगे ।
  • इस वेबपेज़ पर विजिट करने के पश्चात आप सभी को इस वेबपेज़ के होमपेज पर “फॉर्म” के आप्शन पर क्लिक करना होगा, इस आप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को “Application form for Ladli Social Security Allowance” के आप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा, इसमें आप सभी को Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana का पीडीऍफ़ फॉर्म दिखाई देगा, आप सभी को इस फॉर्म को डाउनलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात जिसके पश्चात आप सभी को इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकलना होगा एवं इसमें पूछी गयी समस्त सूचना भरना होगा एवं समस्त आवश्यक कागज़ात इस निवेदन फॉर्म के साथ-साथ सलग्न करने होगे ।
  • उसके पश्चात आप सभी को इस निवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी समाजिक उद्धार महकमा में इस निवेदन फॉर्म को सबमिट कर प्रदान करना होगा एवं जिसके पश्चात आप सभी को इस योजना का फायदा दे दे दिया जायेगा ।

Pashudhan Bima Yojana Haryana

Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana से जुड़ी प्रश्न उत्तर

What is Ladli Social Security Allowance Scheme?

यह योजना हरियाणा गवर्नमेंट के माध्यम से  अपने प्रदेश में भ्रूण हत्या को घटाने एवं लड़कियों की हालात को अच्छी बनाने के लिए आरंभ की गयी है ।

Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana का फायदा किसको मिल पाएगा?

इस योजना का फायदा प्रदेश के उन सभी लोगों को मिल पाएगा इसमें किसी माँ बाप का कोई लड़का नही है जिनके केवल लड़की है ।

Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana के अंतर्गत कितनी पेंशन मिल पाएगी?

इस योजना के अंतर्गत लड़की के माँ बाप को प्रतिमाह 1600 रुपये की पेंशन प्रदान कर दी जाएगी  ।

Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana का टोल मुफ्त नंबर क्या है?

इस योजना के लिए हरियाणा गवर्नमेंट के माध्यम से  एक टोलफ्री नंबर प्रचलित कर दिया गया है जो 1800229090 है । आप इस नंबर पर call करके किसी भी सहायता या फिर सूचना हासिल सकेंगे ।

Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana का निवेदन फॉर्म कहाँ सबमिट करना होगा?

इस योजना का निवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आप सभी को अपने जनपद के स्त्री एवम बाल प्रसार महकमा में सबमिट करके इस योजना का फायदा ले सकते है ।

निष्कर्ष

आज हमने आप सभी को इस लेख में Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana PDF Form | हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना पीडीऍफ़ फॉर्म को शेयर कर दिया हैं । हम उम्मीद करते है कि आप सभी को इस लेख इस योजना के बारे में पूर्ण सूचना मिल गयी होगी एवं आप योजना में निवेदन कर चुके होंगें ।

Leave a Comment