Jharkhand Guruji Credit Card Yojana 2022-23

Jharkhand Guruji Credit Card Yojana 2022-23 (फायदा, लाभार्थी, निवेदन फॉर्म, पंजीकरण, अप्लाई, योग्यता, लिस्ट‌, स्टेटस, कागज़ात, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबपेज़, टोल मुफ्त हेल्पलाइन नंबर, आखरी तिथि ) झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply)

Jharkhand Guruji Credit Card Yojana

भारत देश के अलग-अलग प्रदेशों के माध्यम से  अपने प्रदेश में आवास करने वाले होनहार छात्रों के लिए अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं का परिचालन करा जा रहा है एवं लगातार नवीन योजनाएं अलग-अलग खासताओं के साथ-साथ लांच की जा रही है । इसी क्रम में उसके पश्चात झारखंड गवर्नमेंट ने भी अपने प्रदेश के पढ़ाई में होनहार छात्रों के लिए एक बहुत ही शानदार योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम गवर्नमेंट के माध्यम से  Jharkhand Guruji Credit Card Yojana रखा गया है ।

झारखंड गवर्नमेंट के माध्यम से  इस योजना की शुरुआत झारखंड प्रदेश के होनहार छात्रों को पढ़ाई में मदद देने के लिए ऋण मुहैया करवाने के मकसद से कर दी गई है । यदि आप सभी झारखंड प्रदेश के रहवासी हैं एवं पढ़ाई कर रहे हैं तो आप सभी को “Jharkhand Guruji Credit Card Yojana क्या है” एवं “Jharkhand Guruji Credit Card Yojana में निवेदन किस प्रकार करें” की पूर्ण सूचना होनी चाहिए ।

झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना

परियोजना का नाम:    Jharkhand Guruji Credit Card Yojana  
किसने शुरू की:    झारखंड गवर्नमेंट  
लाभार्थी:    झारखंड के विद्यार्थी  
मकसद : शिक्षा हासिल देने के लिए लोन उपलब्ध कराना    
ऑफिसियल वेबपेज़:    तुरंत लॉन्च कर दी जाएगी
प्रदेश:      झारखंड
वर्ष:      2022
निवेदन का तरह: ऑनलाइन/ऑफलाइन  

Jharkhand Ambedkar Awas Yojana

झारखंड सरकार के माध्यम से  Guruji Credit Card Yojana झारखंड प्रदेश में आरंभ कर दी गई है । गवर्नमेंट के माध्यम से  झारखंड प्रदेश के होनहार छात्रों को इस योजना के तहत शिक्षा हासिल देने के लिए ऋण मुहैया करवा दिया जायेगा । झारखंड सरकार के माध्यम से  इस योजना को आरंभ करने की उद्घोषणा वित्तीय साल 2022-2023 के बजट के दरमियान कर दी गई थी ।

इस बजट के दरमियान गवर्नमेंट के माध्यम से  लगभग 26 करोड़ 13 लाख रुपए का प्रावधान प्रचलित कर दिया गया था । प्रावधान के तहत झारखंड प्रदेश में Jharkhand Guruji Credit Card Yojana की शुरुआत कर दी जाएगी  । इस योजना के तहत झारखंड प्रदेश के गरीब छात्रों को बैंक से बिना मोरगेज के ऋण की भुगतान मुहैया करवाई जाएगी । इस योजना के तहत हासिल ऋण का उपयोग उच्चतर शिक्षा हासिल देने के लिए छात्रों के माध्यम से  कर दिया जायेगा ।

झारखंड गवर्नमेंट का यह प्रयास है कि वह इस योजना के तहत झारखंड प्रदेश में शिक्षा के लेवल में बेहतरीन संशोधन करिए । योजना के अंतर्गत झारखंड प्रदेश का हर व्यक्ति शिक्षा हासिल करेगा इसके साथ ही साथ-साथ शिक्षा हासिल करके उसे रोजगार हासिल करने में भी आराम होगी । झारखंड के होनहार छात्रों के लिए यह योजना बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होगी

Guruji Credit Card Yojana का मकसद

झारखंड गवर्नमेंट के माध्यम से  इस योजना को लेकर के अनेक मकसद रखे गए हैं । गवर्नमेंट चाहती है कि योजना के तहत प्रदेश में आवास करने वाले एवं पढ़ाई में अव्वल छात्र ऋण हासिल कर पाएं एवं वह आगे की पढ़ाई भी प्रचलित रख पाएं और अपनी पढ़ाई पूर्ण करके अपने सपनों की मंजिल को हासिल कर पाएं ।

झारखंड प्रदेश में ऐसे अनेक छात्र हैं, जिनके परिवार की वित्तीय हालात सही नहीं है । ऐसी अवस्था में वह सही तरह से शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते हैं । इस वजह से ऐसे समस्त छात्रों के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  इस योजना की शुरुआत ऋण मुहैया करवाने के लिए कर दी गई है ।

योजना के तहत हासिल ऋण का उपयोग छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने के कर पाएंगे एवं इस तरह से झारखंड के कुशाग्र बुद्धि वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा हासिल देने के लिए किसी पर भी डिपेंड रहने की आवशयकता नहीं पड़ेगी । इस योजना के अंतर्गत ऋण हासिल होने पर छात्र अपनी आगे की पढ़ाई प्रचलित रख पाएंगे इसके साथ ही स्वयंनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे ।

Jharkhand Guruji Credit Card Yojana के फायदा/खूबियाँ

  • Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ झारखंड गवर्नमेंट के माध्यम से झारखंड प्रदेश में कर दिया गया है ।
  • झारखंड के पढ़ाई में होनहार छात्रों को इस योजना के तहत गवर्नमेंट के माध्यम से ऋण मुहैया करवा दिया जायेगा ।
  • झारखंड गवर्नमेंट के माध्यम से इस योजना को आरंभ करने की उद्घोषणा वित्तीय साल 2022-2023 के बजट के दरमियान कर दी गई थी, इसके तहत  26 करोड़, 13 लाख रुपए का प्रावधान भी शिक्षा के लिए कर दिया गया था ।
  • प्रावधान के तहत झारखंड के गरीब छात्रों को बैंक के माध्यम से बिना मोरगेज के ऋण की भुगतान मुहैया करवाई जाएगी ।
  • योजना के अंतर्गत हासिल ऋण का उपयोग छात्र शिक्षा हासिल देने के लिए कर पाएंगे ।
  • गवर्नमेंट के माध्यम से इस योजना के तहत झारखंड प्रदेश में शिक्षा के लेवल को सुधारने का उद्देश्य भी रखा गया है ।
  • यह योजना रोजगार मुहैया करवाने में भी काफी सहायक सिद्ध होगी ।

झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना हेतु योग्यता [Eligibility]

  • योजना के लिए केवल झारखंड के नागरिक ही योग्य होंगे ।
  • योजना में केवल छात्र ही निवेदन कर पाएंगे ।
  • ऐसे ही छात्रों को योजना का लाभ मिल पाएगा जिनके माध्यम से जरुरी कागज़ात मुहैया करवाए जाएंगे ।

Jharkhand Guruji Credit Card Yojana हेतु कागज़ात [Documents]

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • उम्र का प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि

झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना रजिस्ट्रेशन

1: ‌ Jharkhand Guruji Credit Card Yojana में निवेदन देने के लिए प्रथम आप सभी को कोई भी ब्राउज़र में Jharkhand Guruji Credit Card Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ को ओपन कर लेना है । ऑफिसियल वेबपेज़ का लिंक नीचे तैयार कर दिया गया है ।

विजिट वेबपेज़: sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in

2: ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाने के बाद आप सभी को Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का लिंक ढूंढना है एवं लिंक हासिल जाने पर लिंक को दबा दे ।

3: उसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर एक पीडीएफ फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा । आप सभी को डबल क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है एवं इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है ।

4: प्रिंट आउट निकालने के बाद आप सभी को एप्लीकेशन फॉर्म के भीतर मांगी जा रही समस्त सूचनाओं को उनकी निश्चित जगह में सबमिट करना है ।

5: समस्त सूचनाओं को सबमिट करने के बाद आप सभी को जरुरी कागज़ात की फोटोकॉपी को भी साथ-साथ में अटैच करना है ।

6: उसके पश्चात आप सभी को एप्लीकेशन फॉर्म के भीतर निश्चित जगह में अपने सिग्नेचर भी करने हैं एवं अंगूठे का निशान भी लगाना है ।

7: उसके पश्चात आप सभी को इस फॉर्म को ले जाकर के बैंक के ऋण डिपार्टमेंट के मुलाज़िमों के आसपास सबमिट कर देना है ।

बैंक के ऋण डिपार्टमेंट के मुलाज़िमों के माध्यम से  आपके एप्लीकेशन फॉर्म एवं जरुरी कागज़ात की पड़ताल कर दी जाएगी  एवं सब कुछ सही पाया जाता है तो आप सभी को ऋण प्रदान कर दिया जायेगा ।

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर

गवर्नमेंट के माध्यम से  अभी तक इस योजना से जुड़ी किसी भी हेल्पलाइन नंबर प्रचलित नहीं कर दिया गया है । इसीलिए अभी हम आप सभी को योजना का हेल्पलाइन नंबर बता पाने में असमर्थ हैं ।

जैसे ही गवर्नमेंट के माध्यम से  इस योजना से जुड़ी किसी भी टोल मुफ्त नंबर प्रचलित होता है वैसे ही टोल मुफ्त नंबर को लेख में सम्मिलित कर दिया जायेगा जिससे आप अपनी परेशानी का निवारण हासिल कर पाएं या फिर तत्पश्चात योजना के बारे में कोई भी तरह की सूचना हासिल कर सकें ।

Jharkhand Guruji Credit Card Yojana FAQ:

Q: Guruji Credit Card Yojana कौन से प्रदेश में चल रही है?

ANS: झारखंड

Q: Guruji Credit Card Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ANS: तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा ।

Q: Jharkhand Guruji Credit Card Yojana के तहत क्या होगा?

ANS: होनहार छात्रों को ऋण देंगे ।

Q: Jharkhand Guruji Credit Card Yojana के लिए कौन से कागज़ात लगेंगे?

ANS: लेख में लिस्ट‌ दी गई है ।

1 thought on “Jharkhand Guruji Credit Card Yojana 2022-23”

Leave a Comment