Kusum Yojana Online Registration | Rajasthan Kusum Yojana 2022

Rajasthan Kusum Yojana 2022

Rajasthan Kusum Yojana 2022 को प्रारंभ करने का प्रमुख लक्ष्य किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले Solar Pump प्रदान करना है Rajasthan Kusum Yojana  के अंतर्गत केंद्र सरकार व राजस्थान प्रदेश सरकार 3 करोड़ पेट्रोल  तथा डीजल सिचाई पम्पो को सोर ऊर्जा पम्पो में बदलेगी | देश के जो कृषक सिचाई पम्पो को डीज़ल या पेट्रोल की मदद से चलते है अब उन Pumps को इस Kusum Yojana Online Registration के तहत सोर ऊर्जा से चलाया जायेगा | Rajasthan Kusum Yojana  के प्रथम स्थिति में देश के 1 .75 लाख Pump जो डीजल तथा पेट्रोल से चलते है उन्हें Solar Panel की मदद से चलता है |

Kusum Yojana 2021-22 New Update

Rajasthan Kusum Yojana  के तहत प्रदेश सरकार के माध्यम से 17.5 लाख डीज़ल पम्पो तथा 3 करोड़ खेती फायदेमंद Pumps को आगे आने वाले 10 सालो में Solar Pumps में परिवर्तित किये जाने का उद्देश्य निश्चित किया गया है। ये  राजस्थान के किसानो के लिए आवश्यक योजना है । सरकार के माध्यम से प्रदेश के किसानों के खेतों में Solar Pump लगाने तथा सोलर उत्पादनों को बढ़ावा देने के लिए आरंभिक बजट 50 हजार करोड़ रुपयों का आवंटन (To mount solar pumps and indorse solar products, an early budget of Rs.50 thousand crores were allocated.) किया गया है। Rajasthan Kusum Yojana  के तहत बजट 2021-22 में प्रदेश के 20 लाख किसानो को  Solar Pump लगाने में मदद की जाएगी।

Kusum Yojana Online Registration

Kusum Yojana के तहत ऑनलाइन तथा Offline दोनों साधनों से निवेदन किया जा जाता है। Rajasthan Kusum Yojana  के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापन हेतु और जमीन लीज पर देने के लिए निवेदन किया जा सकेगा । वह सभी निवेदन कर्ता जिन्होंने अपनी जमीं लीज पर देने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया लिया है उनकी तालिका RRC के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर दिखेगी । वे सारे लोग जो सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु जमीन लीज पर लेना चाहते हैं वह निवेदक की तालिका RRC की वेबसाइट से ले सकते है उसके बाद वह रजिस्ट्रेशन  निवेदाको से कांटेक्ट करके संयंत्र लगाने हेतु निवेदन कर सकते हैं।

अगर आवेदक के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रीकरण किया गया है तो आवेदक को Application ID मिलेगी। आवेदनकरता को ऑनलाइन निवेदन की परिस्थिति में निवेदन पत्र के प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास संभालकर रखना होगा। अगर आवेदनकरता  के माध्यम से ऑफलाइन निवेदन किया गया है तो आवेदनकर्ता को एक रिसीप्ट दी जाएगी जो की आवेदनकर्ता को सुरक्षित रखनी होगी। निवेदन करने के लिए आवेदक के माध्यम से सभी जरुरी कागजात जमा करने पड़ेंगे ।

कुसुम योजना आवेदन शुल्क (Kusum Yojana Online Registration)

Rajasthan Kusum Yojana  के तहत निवेदक को सौर ऊर्जा प्लांट के लिए निवेदन करने के लिए पांच हजार प्रति मेगावाट और GST की दर से निवेदन मूल्य का भुगतान करना होगा। यह प्रतिदान प्रबंध निर्देशक Rajasthan Akshay Urja Nigam के नाम से Demand Draft के वेष में किया जाएगा। अनुरोध करने के लिए 0.5 Megawatt से 2 Megawatt तक हेतु निवेदन कुछ इस तरह है।

Megawatt आवेदन शुल्क
0.5 मेगावाट ₹ 2500+ जीएसटी
1 मेगावाट ₹5000 + जीएसटी
1.5 मेगावाट ₹7500+ जीएसटी
2 मेगावाट ₹10000+ जीएसटी

Kusum Yojana 2022 Highlights

योजना का नाम Kusum Yojana 2022
इनके के माध्यम से लॉन्च की गयी वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी के मध्यम से
कैटेगरी Central Govt. Yojana
लक्ष्य रियायती कीमत पर सौर सिंचाई Pump प्राप्य कराना
Official Website http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx

वित्तीय संसाधनों का अंदाजा

  1. i) किसान के माध्यम से प्रोजेक्ट लगाने पर
सौर ऊर्जा प्लांट की क्षमता 1 मेगावाट
अनुमित निवेश Rs. 3.5 से 4.00 Crore प्रति मेगावाट
अनुमित सालाना विद्युत उत्पादन 17 लाख यूनिट
अनुमानित टैरिफ ₹3.14 प्रति यूनिट
कुल अनुमित सालाना आमदनी ₹5300000
अनुमानित सालाना खर्च ₹500000
अनुमानित सालाना फायदा ₹4800000
25 साल की मोहलत में कुल अनुमित आमदनी 12 करोड़ रुपया
  1. ii) किसान के माध्यम से भूमि लीज पर देने पर
1 मेगावाट के लिए जमीं की जरुरत 2 हेक्टेयर
प्रति मेगावाट बिजली उत्पादन 17 लाख यूनिट
स्वीकृति लीज Rent 1.70 लाख से 3.40 लाख

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana

Pradhan Mantri Ujjawala Yojana

Kusum Yojana  February Update

18 February 2021 को PM Narendra Modi के माध्यम से बजट प्रावधानों के प्रभावशाली कार्यान्वयन पर एक webinar संयोजित किया गया है। उन्होंने इस Webinar में यह सुचना दी कि पीएम कुसुम योजना ने अन्नदाता को पावर दाता में बदल दिया है। प्रधानमंत्री जी के के माध्यम से यह बताया गया है कि Rajasthan Kusum Yojana  के तहत सरकार का लक्ष्य कृषि क्षेत्रों में छोटे बिजली संयंत्र स्थापित करके 30 गीगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करना है।

अब तक कुसुम योजना के माध्यम से 4 गीगावॉट ऊर्जा की क्षमता हासिल की गई है तथा जल्द 2.5 गीगावॉट की क्षमता को तथा जोड़ा जाएगा। अगले 1 से 1.5 साल में सरकार के माध्यम से Rajasthan Kusum Yojana  के माध्यम से 40 गीगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन किया जाएगा। यह सौर ऊर्जा उत्पादन रूफटॉप्स सौर परियोजनाओं के माध्यम से हासिल किया जाएगा। आने वाले समय में बिजली क्षेत्र को मजबूत करने का प्रयास सरकार के माध्यम से किया जाएगा।

PM Kusum Yojana 2021-22 का लक्ष्य

जैसा की हम सब जानते है की भारत में कई ऐसे प्रदेश हैं, जहां बारिश की कमी की वजह से सूखा पड़ता है और वंहा कृषकों को सूखे की कारण से  काफी हानि उड़ानी पड़ती है । इस बात पर गौर करते हुवे केंद्र सरकार ने कुसुम योजना 2021  को आरंभ कर दिया है Rajasthan Kusum Yojana  का प्रमुख लक्ष्य देश के कृषकों को फ्री में विद्युत् प्रदान करना है | Rajasthan Kusum Yojana  के अंतर्गत कृषकों को सिचाई के लिए Solar Panel की सहूलियत देना है जिससे वह अपने खेतों कि उत्तम से सिचाई कर पाएं| इस Rajasthan Kusum Yojana  2022 के माध्यम से कृषक को दुगना लाभ होगा तथा उनकी आये भी बढेगी | दूसरा अगर किसान ज्यादा विदुत  बनाकर ग्रिड को भेजते है। तो उनको विद्युत् की कीमत भी मिलती है ।

Rajasthan Kusum Yojana  मूल्य और आमदनी

आने वाले वक्त में Rajasthan Kusum Yojana  के तहत तकरीबन 20 लाख कृषकों को कवर किया जाना है । इसके द्वारा से सरकार का वर्ष 2022 तक कृषकों की आमदनी दोगुनी करने का उद्देश्य पूरा हो सकेगा । प्रथम  Kusum Yojana  के तहत 17.5 लाख कृषकों को कवर करने का उद्देश्य बनाया गया था । Rajasthan Kusum Yojana  का फायेदा उठाने के लिए कृषकों को सिर्फ 10% कुल शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा ।

सरकार के माध्यम से 30% धनराशि कृषकों को सब्सिडी के रूप में दी जाएगी और 30% धनराशि कर्ज के रूप में कृषकों को दी जाएगी। Rajasthan Kusum Yojana  के द्वारा से अगले 25 सालो में सौर ऊर्जा plant लगाने से जमीन मालिक को Rs. 60 हजार से लेकर Rs. 1 लाख हर साल की आमदनी मिल सकती है। Rajasthan Kusum Yojana  के द्वारा से ना सिर्फ विद्युत की ही बचत नहीं होगी बल्कि 30,800 मेगावाट अधिक  विद्युत का उत्पाद भी हो सकेगा।

Rajasthan Kusum Yojana  में हो रहा कृषकों को फायेदा

सरकार की इस Rajasthan Kusum Yojana  के द्वारा से कृषकों को काफी फायेदा  मिल  रहा है। Rajasthan Kusum Yojana  के माध्यम से  प्रदेश के कृषक अपने खेतों में Solar System लगाकर सौर ऊर्जा से पंपसेट चलाकर  दिन के वक्त ही उत्तम से सिचाई कर पा रहे है जिससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो रही है सरकार की यह Rajasthan Kusum Yojana  कृषकों के लिए फायेदा कारी योजना है जिससे प्रदेश के सभी कृषकों की खेतों में सिचाई के लिए विद्युत् की परेशानी दूर हो पाई है। कृषकों की Rajasthan Kusum Yojana  में 30 % राशि का  अनुदान केंद्र सरकार के माध्यम से किया जा रहा है तथा 30 % अनुदान प्रदेश सरकार के माध्यम से किया जा रहा है और 30 % राशि NABARD  के माध्यम से बांटी जा रही है।  शेष 10 % धनराशि कृषक को जमा करवा कर Solar System लगवाए जा रहे है।

Rajasthan Kusum Yojana  के तहत 3 से 7. 5 HP के पम्पसेट लगाए जा रहे है 3 HP के लिए 20,000 549 रुपए, 5 HP के 33,749 रुपए और  7.5 HP के लिए 46,687 रुपए की रकम डिमांड के रूप में कृषक को जमा करवानी होगी। तभी वह अपने खेतों में सिचाई के लिए पम्पसेट लगवा सकते है। Rajasthan Kusum Yojana  के तहत प्रदेश के जो कृषक अपने खेतों में Solar Urja System लगाने के लिए कर्ज  ले रहे है वह दिए गए कर्ज  का भुगतान  नगद नहीं कर सकते है सौर ऊर्जा से विद्युत् उत्पाद कर प्रदेश के कृषक अन्य कृषक या फिर  सरकार को Grid पर देकर अधिक आय कर कर्ज की सारी किश्ते को भी चुका सकते है।

Rajasthan Kusum Yojana  की नई अपडेट

देश के लाखो कृषकों को तथा अधिक फायेदा  पहुंचाने के लिए 13 November को ऊर्जा मंत्रालय और केंद्र सरकार के के माध्यम से Rajasthan Kusum Yojana  के मंडलों को बढ़ा दिया गया है। इस मंडलों के तहत देश के कृषकों को नया अलॉटमेंट जारी किया जायेगा। जिससे पश्चात कृषक भाई अपना विद्युत् प्लांट आरंभ कर सकेंगे । ऊर्जा मंत्रालय की इस घोषणा के तहत अब बंजर, परती, कृषि भूमि, चारागाह तथा दलदली जमीन पर भी सौर विद्युत् प्लांट लगाए जा सकते हैं। मंत्रालय के बयान के अनुसार योजना का फायेदा  छोटे कृषक भाई भी उठा सकते है छोटे कृषकों की मदद के लिए 500 किलोवाट की कम क्षमता वाली परियोजनाओ को प्रदेश सरकार के माध्यम से मंजूरी दी जा सकती है

Rajasthan Kusum Yojana Registration 2022

Rajasthan Kusum Yojana  के अंतर्गत खेती की सिंचाई करने वाले पम्पो को सोर ऊर्जा वाले पम्प बनाया जायेगा | Rajasthan Kusum Yojana  उन राज्यों में कृषकों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो सूखे से प्रभावित होते हैं तथा इससे उनकी फसल को कम हानि होगी। Kusum Yojana 2021-22 के तहत 2022 तक लक्षित 3 करोड़ Solar Urja Plant की गठन की कुल मूल्य Rs. 1.4 लाख करोड़ होगी। जिसमे से 48,000 करोड़ रूपये का सहयोग Central Government करेगी तथा जबकि इतनी ही रकम प्रदेश सरकार भी देगी | इस कुसुम योजना 2021-22 के अंतर्गत देश के कृषकों को सिर्फ कुल लागत का 10 % ही देना पड़ेंगे जबकि 48000 करोड़ का व्यवस्था बैंक कर्ज  से होगा।

Rajasthan Kusum Yojana  के तहत सौर ऊर्जा प्लांट स्थापना की अवधि

Kusum Yojana के तहत निवेदन  करने के पश्चात सम्बन्धी विभाग के माध्यम से एसपीजी को सौर ऊर्जा प्लांट गठन करने के लिए Letter of Authorization जारी किया जाएगा। यह Letter of Authorization जारी करने की तारीख से 9 माह के समय में Solar Urja Plant संस्थापित करना जरुरी है। अगर इस समय में Solar Urja Plant संस्थापित नहीं किया गया तो Penalty का भुगतान करना होगा। यह Penalty PPA की शर्तों के मुताबिक उगाह की जाएगी। PPA के समय के दौरान Solar Urja Plant के माध्यम से  मिनिमम  15% सालाना Capacity Utilization Factor बनाए रखना जरुरी है। अगर Capacity Utilization Factor 15% से कम होता है तो इस परिस्थिति में मुआवजा देनी होगी। अगर SPG के माध्यम से जमा किए गए कागजात गलत पाए जाते हैं तो निवेदन किसी भी श्रेणी पर अवैध किया जा सकता है।

Kusum Yojana राजस्थान में संस्थापित किये गए ऊर्जा प्लांट

Rajasthan Kusum Yojana  के तहत प्रदेश के कृषकों को सेकड़ो Solar Urja Plant वितरित किए गए हैं। राजस्थान देश का प्रथमं प्रदेश है जिसने कृषकों की चयन तरीका पर्याप्त कर ली गई है राजस्थान Akshay Urja Nigam के अध्यक्ष और  मुख्य शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने बताया कि निगम के माध्यम से Rajasthan Kusum Yojana  के पहले  चरण में वितरण निगमों के 33.11 KV सब-स्टेशनों पर कृषकों से विकेन्द्रीकृत Solar Urja Plant संस्थापित करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे, जिसके अंतर्गत प्रदेश के कृषकों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया तथा कुल 674 कृषकों ने 815 मेगावॉट क्षमता के आवेदन दिए। जिसमें से 623 कृषकों को 722 मेगावॉट क्षमता के Solar Urja Plant  संस्थापित करनेे की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है |

Rajasthan Kusum Yojana  के कॉम्पोनेंट्स

राजस्थान कुसुम योजना के चार कॉम्पोनेंट है जो कि कुछ इस प्रकार हैं।

  • सौर पंप वितरण:Rajasthan Kusum Yojana  के प्रथम चरण के दौरान केंद्र सरकार के विभागों के साथ मिलकर विद्युत् विभाग, Solar Urja Plant  संचालित पंप के सफल वितरण करेगी।
  • Solar Urja Plant कारखाने का निर्माण: Solar Urja Plant  कारखानों का निर्माण किया जाएगा जोकि पर्याप्त मात्रा में विद्युत् का उत्पाद  करने की क्षमता रखते हैं।
  • ट्यूबवेल की स्थापना:सरकार के माध्यम से ट्यूबवेल की स्थापना की जाएगी जो कि कुछ निश्चित मात्रा में विद्युत् उत्पाद  करेंगे।
  • वर्तमान Pumps का आधुनिकरण:वर्तमान Pumps का आधुनिकरण भी किया जाएगा कथा पुराने Pumps को नए सौर पंपो से बदला जाएगा।

राजस्थान कुसुम योजना के प्रथम  ड्राफ्ट के तहत यह प्लांट्स बांझ क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जोकि 28000 मेगावाट विद्युत् उत्पाद  में सक्षम है। प्रथम चरण में सरकार के माध्यम से 17.5 लाख Solar Urja से चलने वाले पंप कृषकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बैंक कृषकों को कर्ज  के रूप में कुल खर्च का 30% अधिक प्रदान करेगी। कृषकों को केवल अग्रिम लागत ही खर्च करनी होगी।

Rajasthan Kusum Yojana  के तहत जमीन की लीज

राजस्थान कुसुम योजना के तहत अगर Solar Urja Plant  की स्थापना विकासकर्ता के माध्यम से की जाती है तो इस स्थिति में जमीन के मालिक और विकासकर्ता के माध्यम से लीज रेट किराया तय किया जाएगा। इसके बाद विकासकर्ता को जमीन के मालिक को यह रेंट देना होगा। रेंट की रकम सीधे जमीन के मालिक के खाते में पहुंचाई जाएगी। यह रेंट रुपए प्रति एकड़ और  जमीन से उत्पादित विद्युत् की रुपए प्रति यूनिट के रूप में निश्चित किया जाएगा। लीज रेंट विकासकर्ता और  जमीन के मालिक के माध्यम से आपसी सहमति से निश्चित किया जाएगा। अगर विकास करता के माध्यम से लीज रेंट नहीं दिया जाता है तो वितरण निगम उक्त अनुबंध की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Rajasthan Kusum Yojana  धरोहर रकम और  प्रोजेक्ट निष्पादन बचाव रकम

अगर राजस्थान कुसुम योजना  के तहत आवेदक के माध्यम से स्वयं की पूंजी से Solar Urja Plant  लगाया जाता है तो इस स्थिति में आवेदक के माध्यम से धरोहर रकम ₹100000 प्रति मेगावाट की दर से जमा की जाएगी। यह रकम प्रबंध निर्देशक,  अध्यक्ष ऊर्जा निगम के पक्ष में एक डिमांड ड्राफ्ट और  बैंक गारंटी के रूप में देनी होगी। इस  Bank Guarantee की अवैधता मिनिमम  6 माह होनी चहिये ।

सफल निवेदाको के PPA साइन करने के 15 दिन पश्चात इस रकम को लौटा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त Solar Urja Plant  लगाने के लिए एसपीजी को Rs. 5 Lakh प्रति megawatt की दर से प्रोजेक्ट निष्पादन सुरक्षा रकम सबमिट  करनी पड़ेगी । यह रकम प्रबंधक निर्देशक अध्यक्ष निगम के पक्ष में Bank Guarantee के रूप में सबमिट की जाएगी। इस रकम की अवैधता 15 मासों होगी। इस रकम को project चालू होने के 30 दिनों पश्चात लौटा दिया जाता है ।

Rajasthan Kusum Yojana  के कार्यान्वयन के तहत राजस्थान प्रथम  नंबर पर

जैसा की हम सभी जानते है Rajasthan Kusum Yojana  को कृषकों की आमदनी में बढाने के लिए प्रारंभ किया गया था। यह योजना दिन में विद्युत् प्राप्त करवाने तथा Solar Urja को बढ़ावा देने में फायदेमंद साबित हुई है। राजस्थान देशभर में Rajasthan Kusum Yojana  के कार्यान्वयन में प्रथम जगह पर हैं। Rajasthan Kusum Yojana  के तहत विद्युत् उत्पाद  की सहूलियत प्रारंभ हो गई है। राजस्थान Akshay Urja Nigam के माध्यम से संचालित Pradhan mantri Kusum Component yojana के तहत जयपुर के जिले Kotputli तहसील में भालोजी गांव में पहला Solar Urja Plant  संस्थापित किया गया है। जिसके लिए तक़रीबन 3.70 करोड़ रुपए मूल्य लग गए हैं। इस योजना को 3.50 एकड़ जमीन पर कृषक देवकरण यादव के माध्यम से संस्थापित किया गया है।

राजस्थान सरकार का Rajasthan Kusum Yojana  के तहत हर साल उद्देश्य

Rajasthan Kusum Yojana  के तहत अन्य प्रोजेक्टों में भी जल्द Solar Urja Plant  उत्पाद  राजस्थान सरकार के माध्यम से प्रारंभ किया जाएगा। Rajasthan Kusum Yojana  के तहत सरकार के माध्यम से लगभग 17 लाख यूनिट प्रति वर्ष उत्पाद  का लक्ष्य निश्चित किया गया है। अब तक राजस्थान में Rajasthan Kusum Yojana  के तहत 623 कृषकों का चयन किया जा चुका है और  722 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के लिए कृषकों को लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया जा चुका है। इन 623 कृषकों में से 201 कृषक परियोजना सुरक्षा रकम जमा करवा चुके हैं और 170 ने विद्युत क्रम एमओयू भी साइन किया है।  राजस्थान सरकार के माध्यम से Rajasthan Kusum Yojana  के तहत 2600 Megawatt उत्पाद  का आरंभिक उद्देश्य की उद्घोषणा 2021–22 के budget में की गई है।

Rajasthan Kusum Yojana  के लाभार्थी

  • किसान
  • कृषकों का समूह
  • सहकारी समितियां
  • पंचायत
  • कृषक उत्पादक संगठन
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन

कुसुम सोलर पम्प स्कीम 2022

वित् मंत्री के माध्यम से 2021-22 बजट पेश करते हुए कहा कि 15 लाख कृषकों ग्रिड से जुड़े Solar Pump लगाने के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अंतर्गत कृषकों को अपनी बंजर जमीन पर Solar Urja Plant  परियोजना लगाने के उपरान्त उन्हें अधिक विद्युत् ग्रिड को बेचने का विकल्प दिया जाएगा ।राजस्थान के जो इच्छुक कृषक इन सभी सहूलियतों का फायेदा  उठाना चाहते है तो वह जल्द से जल्द आवेदन करे तथा योजना का फायेदा  उठाये ।

Kusum Yojana 

Rajasthan Kusum Yojana  के तहत राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को जयपुर के निकट झोटवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में कापड़ियावास गांव में 7.5 HP क्षमता के प्रथम  अनुदानित Solar Urja Pump प्लांट का शुभारंभ किया। राजस्थान में प्रथम  बार 7.5 HP क्षमता का अनुदानित प्लांट संसंस्थापित किया गया है।Rajasthan Kusum Yojana  में जिन कृषकों के पास सिंचाई के लिए कृषि विद्युत कनेक्शन नहीं है तथा डीजल पर निर्भर है। ऎसे जल बचत प्लांट या उन्नत उद्यानिकी संरचनाएं संस्थापित करने वाले कृषकों को अनुदान पर 3 HP से 7.5 HP कुशल तक के Solar Urja Pump प्लांट मुहैया किये जा रहे हैं।

Rajasthan Kusum Yojana  से सम्बन्धी कुछ आवश्यक जानकारियां

  • Kusum Yojana की एक खास बात यह है कि Rajasthan Kusum Yojana  के तहत प्लांट की कुल लागत का 30% रकम केंद्र सरकार देगी, 30% रकम प्रदेश सरकार देगी इसके अतिरिक्त 30% रकम कृषि उपभोक्ताओं को कर्ज  के रूप में NABARD  या अन्य बैटिंग संस्थान के माध्यम से फाइनेंस करवाए जाएंगे।
  • इसका मतलब यह है कि कृषकों को केवल 10% रकम ही देनी होगी।
  • इसके अतिरिक्त अधिक विद्युत् उत्पाद होने पर बची हुई विद्युत् को कृषक के माध्यम से बेचा भी जा सकता है।
  • आवेदक के पास आवेदन के समय आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरुरी है।
  • सरकार के माध्यम से निवेदक के अकाउंट में सब्सिडी की रकम ट्रान्सफर की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त किसान, डिस्कॉम और बैंक के साथ थर्ड पार्टी एग्रीमेंट साइन किया जाएगा। कृषक के माध्यम से बेची गई विद्युत् की कमाई को दो हिस्सों में बांटा जाएगा।
  • पहला हिस्सा उपभोक्ता का और दूसरा हिस्सा कर्ज  की किस्त का होगा।
  • Rajasthan Kusum Yojana के द्वारा से कृषकों तक विद्युत् पहुंचेगी और बंजर जमीन से पैसे कमाए जा सकेंगे।

राजस्थान कुसुम Solar Pump विशेषताएं

राजस्थान प्रदेश कि अक्षय ऊर्जा निगम के माध्यम से Rajasthan Kusum Yojana  के तहत 0.5 मेगा वाट से लेकर 2 मेगा वाट तक के Solar Pump वितरित किए जाएंगे| योजना के तहत जो कृषक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या आवेदन पत्र भरकर ऑफलाइन माध्यम से Rajasthan Kusum Yojana  के तहत Solar Pump लेना चाहते हैं वह हमारे के माध्यम से बताए गए पूर्व रजिस्ट्रीकरण तरीके को भली भाती पढ़ें|

Rajasthan Kusum Yojana  2022 के फायेदा (Kusum Yojana Online Registration)

  • Rajasthan Kusum Yojana का फायेदा  देश के सभी कृषक उठा सकते है |
  • रियायती कीमत पर Solar Sinchai Pump प्राप्त करना |
  • 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि Pumps का सोलराइजेशन |
  • Rajasthan Kusum Yojana 2022 के अंतर्गत प्रथम  चरण में डीजल से चल रहे 5 लाख सिंचाई Pumps को Solar Urja से चलाया जाएगा| जिससे डीजल खपत कम होगी।
  • अब खेतों को सिंचाई करने वाले पंप Solar Urja से चलेंगे कृषकों की खेती में बढ़ावा होगा |
  • इस योजना से मेगावाट अधिक विद्युत् का उत्पाद   होगा |
  • इस योजना केतहत Solar Panel  लगाने के लिए सरकार की ओर  से कृषकों को 60% केंद्र सरकार की ओर  से वित्तीय मदद दी जायेगी व बैंक 30% ऋण की  मदद दी जाएगी तथा केवल कृषक को 10 % का शुल्क भरना होगा |
  • Rajasthan Kusum Yojana उन कृषकों के लिए फायदेमंद होगी जहाँ के प्रदेश सूखाग्रस्त होगा व जहाँ  विद्युत् की परेशानी रहती हो |
  • सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे विद्युत् रहेगी | जिसकी वजह से कृषक अपने खेतों में आसानी से सिचाई कर सकते है |
  • Solar Panel से जो अधिक  विद्युत् बनेगी कृषक उस विद्युत् को सरकारी या गैर सरकारी विद्युत् विभागों में बेच सकता है जहाँ से कृषक को 1 माह की  6000 रूपये की मदद मिल सकती है |
  • Rajasthan Kusum Yojana के तहत जो भी Solar Panel  लगाये जायेंगे वो बंजर जमीन में लगाये जायेंगे जिससे की बंजर जमीन का भी प्रयोग हो जायेगा,व बंजर जमीन से आमदनी मिलेगी ।

Kusum Yojana की पात्रता

  • निवेदक भारत का स्थाई वासी हो ।
  • Rajasthan Kusum Yojana के तहत 5 मेगावाट से 2 मेगावाट क्षमता तक के Solar Urja Plant  प्लांट के लिए आवेदक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
  • निवेदक के माध्यम से अपनी जमीं के अनुपात में 2 Megawatt क्षमता या फिर वितरण निगम के माध्यम से अधिसूचित क्षमता के लिए अनुरोध कर सकता है।
  • प्रति megawatt के लिए तक़रीबन 2 Hector जमीन की जरुरत होगी।
  • Rajasthan Kusum Yojana के तहत खुद के निवेश से Project के लिए किसी भी तरह की आर्थिक क्षमता की जरुरत नहीं है।
  • अगर निवेदक के माध्यम से किसी विकासकर्ता के द्वारा से Project  उन्नत किया जा रहा है तो उन्नति कर्ता की net worth 1 crore रुपए प्रति megawatt होनी जरुरी है।

Rajasthan Kusum Yojana  जरुरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पंजीकरण की कॉपी
  • Letter of Authorization
  • भूमि की जमाबंदी की फोटो कॉपी
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से जारी Net worth certificate (विकासकर्ता के द्वारा से प्रोजेक्ट उन्नत करने की परिस्थिति में)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता वर्णन
  • पासपोर्ट आकार फोटो
राजस्थान Kusum Yojana Online Registration आवेदन की प्रक्रिया

प्रदेश के जो लोग Rajasthan Kusum Yojana  के अंतर्गत निवेदन करने के इच्छुक है तो वह निम्र दिए गए प्रणालियाँ का पालन करे |

  • प्रथम आप Rajasthan Kusum Yojana की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके homepage पे आये |
  • homepage खुलने के पश्चात ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के आप्शन को क्लिक करे  और निवेदन form में मांगी गई सारी सुचना व जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर ,मोबाइल इत्यादि भर दे |
  • निजी जानकारी भरने के पश्चात सबमिट के विकल्प को क्लिक कर दे और successful रजिस्ट्रीकरण के पश्चात आप चुनिंदा लाभार्थियों को Solar Pump Set की 10% कीमत विभाग के माध्यम से अनुमोदित आपूर्ति निर्माताओं को सबमिट करने हेतु निर्देशित किया जायेगा ।
  • इसके पश्चात थोड़े ही दिनों में आपके खेतों में Solar Pump लग जायेगा |
उत्तर प्रदेश Kusum Yojana Online Registration करने की प्रक्रिया
  • प्रथम आप Kusum Yojana की Official Website  को ओपन करके homepage पे आये |
  • homepage पे आने के पश्चात Programme के आप्शन को क्लिक करे और Solar Energy Program के आप्शन को क्लिक करे
  • Solar Energy Program के पश्चात आप को Kusum Yojna   के Option को क्लिक करे और नए पेज जैसे ही खुलेगा आप रजिस्ट्रीकरण के आप्शन को क्लिक करे और उसके पश्चात रजिस्ट्रीकरण form खुलेगा ।
  • रजिस्ट्रीकरण form में मांगी गई सभी जानकारी आप उस form में भर दे सबमिट कर दे और सभी आवश्यक कागजात लगाके upload करे ।
  • Upload करने पश्चात आप Register के आप्शन को क्लिक करे और क्लिक करने बाद आप Kusum Yojana के तहत रजिस्ट्रीकरण कर पाएंगे ।
महाराष्ट्र Kusum Yojana Online Registration करने की प्रक्रिया
  • प्रथम आप Kusum Yojana की Official Website  को ओपन करके homepage पे आये |
  • homepage पे आने के पश्चात Apply for Kusum Yojana के आप्शन को क्लिक करे और निवेदन form खुलेगा ।
  • निवेदन form में मांगी गई साडी सुचना व जानकारी भरके सबमिट कर दे और सारे आवश्यक कागजात को अपलोड कर दे ।
  • अपलोड करने के पश्चात आप सबमिट के आप्शन को क्लिक करे ।
  • इस तरह आप Maharashtra Kusum Yojana 2021-22 के तहत निवेदन कर पाएंगे ।
हरियाणा Kusum Yojana Online Registration करने की प्रक्रिया
  • प्रथम आप Kusum Yojana की Official Website  को ओपन करके homepage पे आये |
  • homepage पे आने के पश्चात Apply for Kusum Yojana के आप्शन को क्लिक करे और निवेदन form खुलेगा
  • निवेदन form में मांगी गई साडी सुचना व जानकारी भरके सबमिट कर दे और सारे आवश्यक कागजात को अपलोड कर दे ।
  • अपलोड करने के पश्चात आप सबमिट के आप्शन को क्लिक करे ।
  • इस तरह आप Haryana Kusum Yojana 2021-22 के तहत निवेदन कर पाएंगे

Kusum Yojana की राज्य वार डायरेक्ट लिंक

 आंध्र प्रदेश  यहां क्लिक करें
 अरुणाचल प्रदेश  यहां क्लिक करें
 आसाम  यहां क्लिक करें
 बिहार यहां क्लिक करें
 छत्तीसगढ़ यहां क्लिक करें
 गोवा यहां क्लिक करें
 गुजरात यहां क्लिक करें
 हरियाणा यहां क्लिक करें
 हिमाचल प्रदेश यहां क्लिक करें
 झारखंड यहां क्लिक करें
 कर्नाटका यहां क्लिक करें
 केरला यहां क्लिक करें
 मध्य प्रदेश यहां क्लिक करें
 महाराष्ट्र यहां क्लिक करें
 मणिपुर यहां क्लिक करें
 मेघालय यहां क्लिक करें
 मिजोरम यहां क्लिक करें
 नागालैंड यहां क्लिक करें
 ओडीशा यहां क्लिक करें
 पंजाब यहां क्लिक करें
 राजस्थान यहां क्लिक करें
 सिक्किम यहां क्लिक करें
 तमिल नाडु यहां क्लिक करें
 तेलंगाना यहां क्लिक करें
 त्रिपुरा यहां क्लिक करें
 उत्तर प्रदेश यहां क्लिक करें
 उत्तराखंड यहां क्लिक करें
 वेस्ट बंगाल यहां क्लिक करें
 अंडमान एंड निकोबार आईलैंड यहां क्लिक करें
 चंडीगढ़ यहां क्लिक करें
 दादर एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दिउ यहां क्लिक करें
 दिल्ली यहां क्लिक करें
 जम्मू एंड कश्मीर यहां क्लिक करें
 लद्दाख यहां क्लिक करें
 लक्षदीप यहां क्लिक करें
 पुदुचेरी यहां क्लिक करें

हेल्पलाइन नंबर (Kusum Yojana Online Registration)

हमने अपने इस उल्लेख  में Kusum Yojana  से सम्बन्धी सभी आवश्यक सुचना आपको दी है। अगर आप किसी भी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप Kusum Yojana  की Helpline Number पर कांटेक्ट करे जो कि कुछ इस तरह है।

  • Contact Number- 011-243600707, 011-24360404
  • Toll-Free Number- 18001803333

1 thought on “Kusum Yojana Online Registration | Rajasthan Kusum Yojana 2022”

Leave a Comment